Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

तुम्हारी बेरुख़ी पर भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने,
अगर मेहरबां होते तो हमारा क्या हाल होता।

तुम्हारी बेरुख़ी पर भी लुटा दी ज़िन्दगी हमने,
अगर मेहरबां होते तो हमारा क्या हाल होता।

जितनी मोहब्बत मेरी बात ने की है आपसे,
उससे कहीं ज्यादा मोहब्बत मेरी खामोशी करती है आपसे।

वजह कुछ और थी कुछ और ही बताते रहे,
अपने थे इसलिये कुछ ज्यादा ही सताते रहे।

सीख जाओ वक्त पर किसी की चाहत की कदर करना,
कहीं कोई थक ना जाये तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते।

कहाँ तलाश करोगे तुम मेरे जैसा इंसान
जो,
तुमसे जुदा भी रहे और बेइंतहा मोहब्बत भी करे।

ये शिकायत नहीं तजुर्बा हैं ज़नाब की,
क़द्र करने वालो की कोई क़द्र नहीं होती।

मैं रोनें लगा हूँ अपनीं आदतों पर,
सीख क्यों नहीं पा रहा कि सुधर जाऊँ।

रेल की तरह गुज़र तो कोई भी सकती है,
इंतज़ार में पटरी की तरह पड़े रहना ही असल इश्क़ है।

खूबसूरत मेरी शायरी नही तेरी मोहब्बत है,
जो नूर बन कर झलकती है मेरे लफ़्ज़ों में।

आज-कल के रिश्तें बहुत अटेंशन चाहतें हैं,
इसलिए रिश्तें से जुड़े दोनों ही टेंशन में रहते हैं।

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

दामन को फैलाये बैठे हैं अलफ़ाज़ ए दुआ कुछ याद नही,
माँगू तो अब क्या माँगू जब तेरे सिवा कुछ याद नही।

दामन को फैलाये बैठे हैं अलफ़ाज़ ए दुआ कुछ याद नही,
माँगू तो अब क्या माँगू जब तेरे सिवा कुछ याद नही।

मेरी आँखो ने पकड़ा है उन्हे कई बार रंगे हाथ,
वो इश्क करना तो चाहते है मगर घबराते बहुत है।

शायरो कि दुनिया मे कदम रख तो जाना,
गमो कि महफ़िल भी कमाल जमती है।

लोग दिखावे के दीवाने है और हम है की,
सच्चाई मुंह पर बोल देते है।

शिकवा करें भी तो कैसे उनसे,
मोहोब्बत हमारी है वो तो बेकसूर हैं।

कोई आया था इस टूटे दिल को फिर से बसाने,
वो भी फिर कुछ दिन के हसीन सपने दिखा के चला गया।

जिंदगी जब तक मेरे अंदर सांस लेते रहेगी,
मेरा दिल तुम्हारे लिए धड़कता रहेगा।

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं।

एक मुस्कराती तस्वीर है मेरे पास,
जो मुझे मुस्कराने की वज़ह देती है।

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम और क्या,
कहूँ मेरे लिए सुकून का दूसरा नाम हो तुम।

Relationship Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आकर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।

एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आकर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।

सब कुछ कॉपी हो सकता है
मगर चरित्र व्यवहार संस्कार और ज्ञान नहीं।

सच को तो तमीज़ ही नहीं बात करने की,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है।

हमसफ़र तो हंसाने वाला चाहिए,
रूला तो ज़िंदगी भी रही है।

वहीं छिन लेते है मुस्कान चेहरे की,
जिन्हें बता दिया जाए कि तुम जरुरी हो।

मरने पर रोने वाले तो लाखों है मेरे,
तलाश तो उसकी है जो मेरे रोने पर मर जाए।

ना हक दो इतना की तकलीफ हो तुम्हें,
ना वक्त दो इतना की गुरुर हो उन्हें।

तरक्की होगी तो गिराने वाले भी होंगे,
तुम तैयार रहना आजमाने वाले भी होंगे।

मेरे दर्द का थोड़ा सा हिस्सा ले कर दिखाओ,
जान जाओगे की मैं शायरी क्यों करती हूँ।

उसने तारीफ़ ही कुछ इस अंदाज से की मेरी,
अपनी ही तस्वीर को सौ दफ़े देखा मैंने।

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

तू जैसा है वेसे ही आना, मेरी जिंदगी मे,
मुखोटे मे छिपे चेहरे मुझे रास नहीं आते हैं।

तू जैसा है वेसे ही आना, मेरी जिंदगी मे,
मुखोटे मे छिपे चेहरे मुझे रास नहीं आते हैं।

वो ज़िन्दगी ही क्या है जिसमें गम ना हो,
गम में साथ दूंगा हमेशा खुशी में भले हम ना हों।

दुनिया जिधर जाने से मुझे रोकती रही,
हर बार उधर जाने को दिल चाहता रहा।

किसी को दाग समेत अपना सको,
तो ही उसे अपना चाँद बुलाना।

तेरी याद की फ़ितरत ही तूफानी है जाने कब दिल से हो कर,
रूह में घुस आई,आई भी तेरी याद तो सुनामी बन के आई ।

तुम मंहगे हो जनाब नहीं गिना जा सकता,
और हम कीमती हैं गिनती में ही नहीं आते।

मोहब्बत में शर्त नहीं होती साहब,
ये वो गुनाह है जो बेशर्त किया जाता है।

बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिया,
ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैने खुद को ही खो दिया।

याद आने की वज़ह बहुत अजीब है तुम्हारी,
तुम वो गैर थे जिसे मैंने एक पल में अपना माना।

वक्त कभी ना कभी उनके पास भी ले जाएगा,
जिनके साथ हम चाय पीने की ख्वाइश लिए बैठें है।

Love Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

जिस बात से दिल डरता था वो हो गयी,
कुछ दिन के लिए किस्मत जगी थी अब सो गयी।

जिस बात से दिल डरता था वो हो गयी,
कुछ दिन के लिए किस्मत जगी थी अब सो गयी।

मुझे भी शामिल करो गुनहगारों की महफ़िल में
मैं भी क़ातिल हूँ अपनी हसरतों का मैंने भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है।

पूरी दुनिया के जज्बात एक तरफ,
तुमसे वो पहली मुलाकात एक तरफ।

छोड़ सारे इन किस्सों को इन इरादों को इन,
वादों को तू आईना देख और फिर बता कि।

तुम ख्यालों की बात करते हो ,
हमने रूह में बसा लिया है तुम्हे।

भुलना भुलाना तो दिमाग का काम है,
बेफिक्र हो जाओ तुम दिल में रहते हो।

किसी की बातें बेमतलब सी
तो किसी की ख़ामोशियाँ भी क़हर हैं।

उनकी चाहत में कुछ यूं बधे हैं,
कि न उन से दूर हैं न उनके करीब।

याद आने की वज़ह बहुत अजीब है तुम्हारी,
तुम वो गैर थे जिसे मैंने एक पल में अपना माना।

अब रिश्ता कुछ ऐसा है,
न नफ़रत हैं न इश्क़ पहले जैसा है।

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi 2 Lines

खूबसूरती न सूरत में है न लिबास में,
निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें।

खूबसूरती न सूरत में है न लिबास में,
निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें।

नशा चढ़ता है हम पर तुम्हे सोचने भर से ,
मुलाकात का आलम क्या होगा खुदा खैर करे।

तूफान में किश्तियां डूब जाती है,
अहंकार में हस्तियां डूब जाती है।

जो साथ दो तुम मेरा तो किसी हसीन ख़्वाब से कम नहीं हु मै,
और अगर चाहते हो पल दो पल का साथ तो किसी सपने से कम नहीं हु मै।

हर शब्द समझती हूं हर बात से वाकिफ़ हूं,
न तू मेरी किस्मत में है ना मैं तेरी चाहत में हूं।

मौत से डरते वो हैं जो बुजदिल होते हैं,
इश्क़ मैं फ़ना होने को ही तो जिन्दगी कहते हैं।

सहना कहना रहना बेवजह,
तेरे बिना यूँ जीना बेवजह।

आँखें तकें राहों को मगर,
ऐसे सफ़र का होना बेवजह।

फ़रेब दे गया इस सादगी से वो मुझको,
कि जुर्म सारा ही मजबूरियों के सर आया।

सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है।

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi for Boys

इक रोज़ इक नदी के किनारे मिलेंगे हम,
इक दूसरे से अपना पता पूछते हुए।

इक रोज़ इक नदी के किनारे मिलेंगे हम,
इक दूसरे से अपना पता पूछते हुए।

तुम ख्यालों की बात करते हो ,
हमने रूह में बसा लिया है तुम्हे ।

नज़रें खुबसूरत तो बहुत देखी मगर तेरी आंखों,
में जो प्यार दिखा उसकी बात कुछ और थी।

किस रिश्ते में बांधू तुमको,
हर रिश्ते की महक है तुम में।

दिल उसकी मोहब्बत में परेशान तो होगा,
अब आग से खेलोगे तो नुकसान तो होगा।

वक़्त की मार से गुजर रहे हो,
घबराओ नही तुम निखर रहे हो।

मेरी मोहब्बत ही देखनी है तो गले लगाकर देखो
अगर धड़कन ना रुक गई तो मोहब्बत ठुकरा देना।

चेहरे पर हँसी और आंखों में सुरूर आ जाता है,
जब केहते हो आप मेरे हो मुझे गुरुर आ जाता है।

जरा सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में।

अगर निभाने की चाहत दोनो तरफ से हो ,
तो दुरिया मायने नही रखती।

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi Status

किसी की बातें बेमतलब सी,
तो किसी की ख़ामोशियाँ भी क़हर हैं।

किसी की बातें बेमतलब सी,
तो किसी की ख़ामोशियाँ भी क़हर हैं।

मुझको लम्बी उम्र कि दुआ न दो,
जितनी गुजरी ना गवार गुजरी है।

तुम महज़ मिलने का बहाना ढूंढ लेना,
हम दुनिया में इसे इत्तेफ़ाक़ साबित कर देंगे।

जीवन में अनबन भी ज़रूरी है ए अर्श,
बग़ैर ढलानों के झरनों का संगीत नहीं बनता।

दिखाई न दे लेकिन शामिल ज़रूर होता है,
खुदकुशी करने वालों का भी क़ातिल ज़रूर होता है।

झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नही सिवा तेरे मेरे पास।

हाथ पढ़ने वाले ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे,
लकीरें देख कर बोला तु मौत से नहीं, किसी की याद में मरेगा।

उतर ही आते हैं कलम के सहारे कागज पर,
तेरे ख्याल भी तेरी तरह जिद्दी बहुत हैं ।

मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशे अधूरी हैं,
मगर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमियाँ भी जरूरी हैं ।

मेरे दिल से निकलने का रास्ता भी न ढूंढ सके,
और कहते थे तुम्हारी रग – रग से वाकिफ हैं हम।

Very Sad Heart Touching Quotes in Hindi

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो,
की किसी ओर को चाहने की चाहत ना रहे।

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो,
की किसी ओर को चाहने की चाहत ना रहे।

अफवाहे सुनकर बदनाम मत करना,
समझना है तो मिलकर बात करना।

रिश्ता अगर दिल से हो तो,
उस रिश्ते से कभी दिल नहीं भरता।

कदम-कदम पे नया इम्तहान रखती है,
जिंदगी तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है।

उसने मुझे अपने अंदर छिपाकर,
चाबी फेंक दी गहरे सागर में

मैं बचपन में ही रहता तो अच्छा था ऐ जिन्दगी,
हज़ारों हसरतें बरबाद की मैंने जवान होकर।

यूँ तो कोई सबूत नहीं है कि तुम मेरे हो,
पर ये दिल का रिश्ता तो बस यकीन से ही चलता है।

वो लोग कितने खुशनसीब होंगे,
जो तुम्हें हर रोज़ देखते होंगे।

अपनी चाहत को तेरे नाम लिख दूं,
उम्र भर का साथ तेरे नाम लिख दूं।

वो बातें जो मैं ज़ुबाँ से कह नहीं पाया,
वोही बातें आज मैं तमाम लिख दूं।

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

तुमसे मिलने की जिद्द हमनें कभी कि ही नहीं,
बस बातें रोज हो मैं तो यही चाहताी हूं।

तुमसे मिलने की जिद्द हमनें कभी कि ही नहीं,
बस बातें रोज हो मैं तो यही चाहताी हूं।

मोहब्बत से अब कोसों दूर रखना मुझे ए खुदा,
यूँ बार बार मौत का सामना करना मेरे बस की बात नहीं।

तुमसे सदियों की वफाओं का कोई नाता था,
तुमसे मिलने की लकीरे थी मेरे हाथों में।

चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे।

भीड़ में भी तुम्हें मिल जाऊँगी आसानी से,
खोई खोई हुई रहना है निशानी मेरी।

तुझे कोई क्या अपना कहे, तू लिबास बदलता रहता है,
पूरा होने से पहले तू अपना, हर ख़्वाब बदलता रहता है।

मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा है औरों से,
मुझे तन्हा रह कर भी इश्क़ करना आता है तुम से।

रवैया बहुत खराब है अभी मेरे हालातों का,
लोग बहुत जल्दी बुरा मान जाते हैं मेरी बातों का।

अब इस इश्क पर क्या लिखूं ,
जब भी कुछ लिखती तो मुझे मेरी बर्बादी याद आती है।

जिसके संग सफ़र तय करने की आरज़ूू थी मुझे,
वो नाविक महज़ काग़ज़ की क़श्ती पर सवार था।

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

माना कि इतने बेहतरीन नही है हम ,
लेकिन बात बात पर रंग बदलें इतने रंगीन भी नहीं है हम।

माना कि इतने बेहतरीन नही है हम ,
लेकिन बात बात पर रंग बदलें इतने रंगीन भी नहीं है हम।

प्यार छोड़ो तुम दोस्त बने रहना,
सुना है प्यार मुकर जाता है यार नही।

कुछ तो जादू है तेरे नाम में,
नाम सुनते ही चेहरे पर रंगत आ जाती है।

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई।

निगाह उठे आपकी तो सुबह और झुके तो शाम हो जाए,
जो गर मुस्कुरा दो तो आज कत्लेआम हो जाए।

कुछ तो बात है उसकी आंखों में, जब भी देखता हूं एक अजीब सा नशा हो जाता है।

कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी जिंदगी का कई सार बाकी है।

दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा।

मुझ से क्या उम्मीद रखोगे तुम वफ़ा के सिवा,
मुझे अपनों से मिला भी क्या है सज़ा के सिवा।

दिल पर ना लीजिएगा साहिब,
मगर मेरे दिल से उतर गए है आप।

Love Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

आंखों से मेरी अश्कों की बरसात ना होती,
अच्छा था अगर तुमसे मुलाकात ना होती।

आंखों से मेरी अश्कों की बरसात ना होती,
अच्छा था अगर तुमसे मुलाकात ना होती।

जो बिस्तर तक ले गया उसे प्रेम कहती हो,
जो सीने से लिपटकर रोया फिर वो कौन था।

प्यार ना सही पर कुछ तो था तेरे मेरे दरमियान,
जो तेरे जाने के बाद जिंदगी यूं तन्हा सी हो गई है।

बेवजह न समझ मेरी मौजूदगी अपनी जिंदगी में,
तेरे पिछले जन्म की अधूरी मोहब्बत हूं मैं।

बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने,
वरना मुझ जैसे शख्श में इतनी खामोशी कहा थी।

खलती है गैर-मौजूदगी अक्सर,
इसे फ़िकर कहें या मोहब्बत।

कभी किसी का ख्याल थे हम भी,
गए दिनों में कमाल थे हम भी।

चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे।

एक तू जो बाहों में आये,
और इश्क़ मुकम्मल हो जाए।

प्रेम के बस में तो सब है,
सब के बस में प्रेम नही है।

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi 2 Lines

सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ़।

सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ़।

सारी उम्र एक ही गलती हमने बार बार दोहराई,
अन्धों को आँसू दिखलाये बहरों को आवाज़ लगाई।

ग़म बहुत है मगर खुलासा कौन करें,
मुस्कुरा देती हूँ यूँही तमाशा कौन करे।

मेरे शब्द भी ता’उम्र याद रहेंगे तुम्हें,
हम वो नहीं कहते जो इक पल में भूल जाया जाए।

बड़ी मुद्दतों से मिलता है रूह को चाहने वाला,
और देखो मुझे तुम मिल गए।

ऐसा नही होता की दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती,
बस कुछ अच्छा नहीं लगता जब तुमसे बात नही होती।

ना पूछिये है दुशवार कितनी यह इश्क़ की नौकरी,
तबादला दिल नहीं चाहता तरक्की वो नहीं देते।

पतंग सी ये जिंदगी कहाँ तक जाएगी,
रात हो या उम्र एक दिन कट ही जाएगी।

कुछ लोग ज़रा देर में खुलते हैं किसी से,
पहली ही मुलाक़ात से मायूस न होना।

हम इश्क और मोहब्बत के फरिश्ते है,
अनजानों से भी हमारे अच्छे अच्छे रिश्ते है।

Very Sad Heart Touching Quotes in Hindi

कैसे मैं लफ़्ज़ों में बयाँ कर दूँ,
कि दिल को किस बात ने उदास किया।

कैसे मैं लफ़्ज़ों में बयाँ कर दूँ,
कि दिल को किस बात ने उदास किया।

मुठ्ठी में बंद चंद लकीरों का इतराना तो देखिए,
हाथों में हैं फिर भी हाथ में नहीं।

एक तुम जो मिले तो मुझे लगता है जैसे,
रब ने मुझे मेरी तलब से ज्यादा दे दिया।

जमाना जीतने की ख्वाइश नहीं है मेरी,
तुम पढ़कर मुस्कुरा दो बस यही चाहती हूँ मैं।

वो ढूंढते है इश्क मेरे अल्फाजों के दायरे में,
नहीं समझते कि खामोश मोहब्बत क्या है।

बडे खुशनसीब हैं हम जो तेरे दिल को भा गये,
सुना था तेरा दिल बड़े नखरे बाज है।

प्रेम सब्र है सोदा नहीं,
इसलिए हर किसी से होता नहीं।

मोहब्बत और इज़्ज़त की तमीज़ नही,
और शहर भरा पड़ा है हीर और रांझा से।

माना कि बहुत जल्दबाज हूं मैं पर यकीन मानो,
तुम्हारे खुवाब बड़ी तसल्ली से देखता हूं मैं।

प्यार में मोमोज बर्गर पिज्जा तो सब खिलाते है मेरी जान ,
हम तुम्हे तुम्हारी मम्मी से चप्पल खिलावाएंगे।

स्पर्श वो नहीं जिसने शरीर को पाया हो
स्पर्श वो जिसने आत्मा को गले लगाया हो।

इन्हे भी पढे:

Leave a Comment