कम लागत में ज्यादा कमाई करने वाले 6 बिजनेस आइडिया

New Business Ideas in Hindi: दोस्तो, आज के समय मे हर कोई अमीर होना चाहता है और दुनियाँ मे नाम और शोहरत कमाना चाहता है। लेकिन यह नौकरी से संभव नहीं है इसके लिए आपको बिजनेस करना होगा और बिजनेस के लिए आपके पास एक बेहतर बिजनेस आइडिया होना चाहिए। आज की इस पोस्ट मे हम 6 ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे मे जानेंगे जिसे करके आप महीने का लाखो कमा सकते है। ये ऐसे बिजनेस आइडिया है जो आने वाले अगले 10 से 15 सालों में आपको फाइनेंशली फ्री बना देंगे।

New Business Ideas in Hindi
New Business Ideas in Hindi

1. रेंटल सर्विस (Rental Service)

रेंटल सर्विसेज का मतलब है अपनी जमीन या कोई वस्तु किराए पर देकर उससे महीने का कुछ पैसा कमाना होता है। जैसे कि बिल्डर और प्रॉपर्टी के मालिक अपने खरीदे हुए रियल एस्टेट प्रॉपर्टी को किराए पर देते हैं और हर महीने किराएदारों से उसका किराया लेते हैं। इसमें वह साल का 10 से 15 लाख रुपए तो आराम से कमा लेते हैं। रियल स्टेट में यह समझ आता है पर अगर हमारे पास कोई जमीन नहीं है तो हम किस चीज का रेंटल शुरू कर सकते है।

आज के समय में सिर्फ घर ही नहीं व्हीकल, कैमरा, ड्रेस सेटअप, आर्टवर्क सब किराया पर दिया जा सकता है। आज के समय में आपका खरीदा हुआ कोई भी वस्तु बेकार नहीं होता है। बहुत से लोगों के घरों में एक स्पेयर व्हीकल पड़ा होता है। तो ऐसे में आप उन व्हीकल जैसे – कार, बाइक को Ola, Uber, Rapido जैसे प्लेटफार्म पर किराए पर दे सकते है। जो आपके व्हीकल को रेंट आउट करने पर आपको महीने का अच्छा खासा अमाउंट देते हैं। जिसमें आप महीने का 50,000 तक आराम से कमा सकते हो।

इसी तरह आप अपना कैमरा, अपनी ड्रेस, अपना आर्टवर्क, बुक्स भी किराए पर दे सकते हो और महीने का कम से कम 30 से ₹40 हजार तक आराम से कमा सकते हो। जैसे जैसे आपके पास पैसा आने लगे तो आप इसे और भी बड़ा बना सकते हो। Rento Click एक प्लेटफार्म है जो अपने कस्टमर से कैमरा रेंट करने का ₹400 से ₹13000 तक देता है। तो अपने पास रखे वस्तुओं को काम पर लगाओ और पैसे कमाओ।

2 AI टूल्स से content बनाना

आजकल लोग एक दिन में लगभग 7 से 8 घंटे का कंटेंट कंज्यूम करते हैं और इस कंटेंट में AI चार चांद लगा देता है। कई ऐसे इंडियन क्रिएटर हैं जो AI टूल्स की मदद से अपना कंटेंट बना रहे हैं और साल का अच्छा खासा रेवेन्यू जेनरेट कर रहे हैं। चलिये जानते है ऐसे कुछ अमेजिंग AI टूल्स के बारे –

Voicify.AI

आप ने हाल ही मे सुना होगा की इंस्टाग्राम पर मोदी जी, रोनाल्डो और न जाने कितने अलग-अलग तरह के लोगो का कोलेब बन ररहा हैं। वह सब AI टूल की मदद से हो रहा है। इसमें आपको Voicify की वेबसाइट पर जाना है और वहां पर आप गेट स्टार्टेड में जाओगे तो आपको काफी सारे लोगों की वॉइस मिलेगी। जिसमें आप उनकी आवाज को सेलेक्ट करके उनकी आवाज का इस्तेमाल कर सकते है।आपको जो ऑडियो अपलोड करना है चाहे वह यूट्यूब का लिंक हो या फिर कोई ऑडियो तो यह वेबसाइट आपके ऑडियो को चुने हुए व्यक्ति की आवाज में बदल देगी और उस आवाज में आप अपने लिए कंटेंट तैयार कर सकते है।

Midjourney

यह आपको टेक्स्ट टू इमेज (Text to image) का ऑप्शन देता है। इसमें आपको कुछ प्रॉम्प्ट डालना होता है और यह टूल उसी से रिलेटेड 8 से 10 हाई क्वालिटी इमेज जनरेट करके दे देता है। इसकी मदद से आप अपना कंटेंट और आर्टवर्क बना सकते हो और उसे ऑनलाइन लोगों को शेयर कर सकते हो।इसके लिए यह टूल ₹900 महीने तक चार्ज करता है।

अगर आप एक थंबनेल आर्टिस्ट बनना चाहते हैं या फिर ग्राफिक डिजाइनर बनना चाहते हो तो यह टूल आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि Midjourney आपको असली इमेज चुटकी में बना कर दे देता है। अगर आपको फ्री में इमेज चाहिए तो आप DALLE-E का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Chat Gpt

यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एक फ्री ए टूल है। Chat Gpt से आप किसी भी कंटेंट के लिए एक ढांचा तैयार कर सकते हैं। मैसेज, ईमेल, स्क्रिप्ट्स, ब्लॉग और बड़ी-बड़ी कोडिंग प्रोब्लम को आप चुटकी मे सॉल्व कर सकते हैं।आप इसका इस्तेमाल करके फ्रीलांसिंग के जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Adobe Podcast

अगर आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड करना चाहते हो और सस्ते माइक से भी अच्छी क्वालिटी वही चाहते हो तो आपको सिंपली Adobe Podcast पर जाना है और अपने ऑडियो को अपलोड करके अपनी आवाज को रिकॉर्ड करना है और आपको एक क्लियर वॉइस मिलेगी।

3. ऑनलाइन ट्यूशन (Online Tutoring)

कुछ लोगों को एजुकेशन और नॉलेज देना ज्यादा अच्छा लगता है। लेकिन समस्या यह है की वह एक घर के बिल्डिंग की एक छत दिवारी तक सीमित रह गए हैं। इसलिए अगर आपके पास टीचिंग स्किल है और आप मन से बच्चों को एजुकेशन देना चाहते हो तो ऑनलाइन कोचिंग का स्मॉल बिजनेस शुरू कर सकते हो। एक रिपोर्ट के अनुसार 2024 में ऑनलाइन एजुकेशन का मार्केट 6.7 बिलियन डॉलर तक पहुंचने वाला है।

अगर आपके पास ऐसी क्वालिटी है तो आप खुद की वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल बनाकर अपने क्लासेस को अपलोड कर सकते हो। जिसमें आपको टारगेटेड ऑडियंस पहचानना होगा। एक कक्षा का सेटअप बनाना होगा और एक फॉर्मल बिजनेस प्लान के इसको मैनेज करना होगा। जैसे-जैसे आपके पास स्टूडेंट बढ़ेंगे आप मार्केटिंग करके बच्चों को कोर्स भी बेच सकते हो।

आजकल ऑनलाइन मेथड का इस्तेमाल करके ही एजुकेटर महीने का लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए कमा रहे हैं। एजुकेशन इंडस्ट्री एक ऐसा बिजनेस है जो आज है, कल भी था और हमेशा रहेगा। अगर इसे समय के साथ अपग्रेड कर दिया जाए तो बड़े स्केल पर लोगों का फायदा हो सकता है और एक तगड़ा बिजनेस भी बनाया जा सकता है।

PHYSICS WALLAH, BYJU’S, TOPPER LEARNING, KHAN ACADEMY, Vedantu, testbook, Udemy इसके कुछ उदाहरण है। जिन्होंने छोटे से शुरुआत करके पूरा इको सिस्टम बनाया है और एक छोटे से बिजनेस को मल्टी मिलियन बिजनेस बना दिया है। आप पहले शुरू करो और स्टूडेंट से इंगेज रहो और उन्हें अच्छा वैल्युएबल कंटेंट दो। शुरुआत में तो फ्री में सब कुछ करो फिर बाद में जब लोगों को आप पर भरोसा हो जाए। तब आप उनसे छोटा-मोटा अमाउंट चार्ज कर सकते हो।

4. घर की रसोई (Home Kitchen)

होम किचन का मतलब एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप कुकिंग कर सकते हो और एक रजिस्टर्ड आईडी बनाकर अपना खुद का होम किचन स्विग्गी और जोमैटो जैसे प्लेटफार्म पर लिस्ट करवा सकते हो। इसमें बेसिकली आपको करना क्या होता है कि जैसे आपके घर में दो-चार लोग हैं जो ऐसा खाना बनाते हैं जिसका स्वाद कहीं नहीं मिलता। तो आप उन फैमिली मेंबर्स के साथ एक सेलेक्टेड कस्टमर बेस के लिए मेनू बना सकते हो और उनको घर के खाने का स्वाद दे सकते हो।

इसके साथ ही आप मार्केटिंग के लिए यूट्यूब का भी इस्तेमाल कर सकते हो। यूट्यूब पर काफी सारे ऐसे चैनल है जो टेस्टिंग और फूड रिव्यू से पहले अपना चैनल शुरू करते हैं और फिर बाद में खुद का एक होम किचन शुरू करके बिजनेस बना लेते हैं। इससे उन्हें यूट्यूब पर और होम किचन दोनों सोर्सेस से महीने का 60 हजार से 1 लाख तक आराम से मिल जाता है। ऐसे मे अगर आपके हाथ में कला है तो आप भी अपना होम किचन शुरू कर सकते है।

5. हस्तकला शिल्प (Handmade Crafts)

इंडिया अपनी विविध और जीवंत प्रवेश उद्योग के लिए जाना जाता है। जिनकी वैल्यू और क्वालिटी काफी यूनिक मानी जाती है। हैंडमेड क्राफ्ट के अंदर आप लोकल पदार्थ का इस्तेमाल करके ट्रेडिशनल क्राफ्ट जैसे कि क्लॉथ, ज्वेलरी, होम डेकोर, स्टेशनरी आइटम बना सकते हो। इंडिया में यह हैंडमेड इंडस्ट्री लगभग 26000 करोड़ की है। इस बिजनेस की सबसे खास बात इसकी लगातार डिमांड, सांस्कृतिक विरासत और उत्पादन की कम लागत है। दिल्ली में फरीदाबाद के सूरजकुंड मेला में आप इस इंडस्ट्री की खासियत देख सकते हो।

अगर आपका एक होम डेकोर का क्राफ्ट है तो सबसे पहले आपको अपना एक वेब पेज बनाना होता है जिसमें आप उस प्रोडक्ट्स और उसकी रीजनेबल प्राइसिंग लिस्ट करके एक अच्छी वेबसाइट बना सकते हो। फिर उसके बाद इन प्रॉडक्ट्स को और वेबसाइट को व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हो और अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को लेने की सलाह दे सकते है।

जब आपके पास कुछ आर्डर आना होना शुरू हो जाएंगे तब आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पेज बनाकर उस पर ऐड करवा सकते हो और महीने का 60000 से ₹100000 तक कमा सकते हो। इससे आपका प्रोडक्ट और आपका ऐड ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और उसके बाद आप एक डिलीवरी पार्टनर को रख करके उसे बड़े पैमाने पर इस बिजनेस को बढ़ा सकते है।

6. इवेंट फोटोग्राफी (Event Photography)

आजकल कॉरपोरेट इवेंट्स, सोशल गैदरिंग और डेस्टिनेशन वेडिंग्स का जमाना है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके इवेंट और उसकी वेडिंग को एक अच्छा फोटोग्राफर कैप्चर करें। बहुत से लोगों के पास फोटोग्राफी की स्किल तो है पर उनके पास कोई अच्छा प्लेटफार्म नहीं है। अपने घर वालों की फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट तो कर देते हैं लेकिन अगर आपके पास फोटोग्राफी की स्किल है तो आपको इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करना चाहिए।

इवेंट फोटोग्राफी का बिजनेस इंडिया में आज से नहीं बल्कि कई सालों से चला आ रहा है। प्रोफाइल बिल्डिंग के बाद आप अपनी वेबसाइट बनाकर उसका ऐड रन कर सकते हो। उसके बाद आपको फोटोशूट्स, वेडिंग्स और कॉरपोरेट इवेंट्स का इनविटेशन आना शुरू हो जाएगा। एक जनरल रिसर्च में कुछ लोगों ने बताया कि इस बिजनेस से आप ₹200 से ₹300 तक का पर पोर्ट्रेट चार्ज कर सकते हो और महीने का 70 से 80 हजार तक कमा सकते हैं। इसमें बस आपको एक कैमरा और एक अच्छा सॉफ्टवेयर चाहिए होता है।

दोस्तों, आज की इस पोस्ट मे हमने छ: स्मॉल बिजनेस आइडिया के बारे मे जाना जिनको शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं होती है। इसमें आपको कौन सा बिजनेस आइडिया पसंद आया कमेंट करके जरूर बताएं। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी।

यह भी पढे:

Leave a Comment