नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है सुविचार (Suvichar)। हम उम्मीद करते है की आपको इस पोस्ट की Suvichar Images पसंद आयेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरुर शेयर करेंगे।
हम परेशान क्यों है दो ही कारण है एक हमे तकदीर से ज्यादा चाहिये
और दूसरा हमे वक़्त से पहले चाहिये।

किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार हैं
और किसी क प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।
गुणों के सहारे ही व्यक्ति सफल हो पाता है
मगर विनय और विवेक साथ हो तो शिखर छु जाता है।
अच्छे काम को करने में धन की आवश्यकता कम पड़ती है,
अच्छे ह्रदय और संकल्प की अधिक
प्रथम अभिवादन करने वाला व्यक्ति
अधिक सम्माननीय होता है
मुस्कुराओ क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं,
जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है।
हमेशा अपनी छोटी – छोटी गलतियों से बचने की कोशिश करो,
क्योकि इंसान पहाड़ों से नहीं अक्सर छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है।
सुख व्यक्ति के अहंकार की परीक्षा लेता है जबकि दुःख व्यक्ति के धैर्य की,
दोनो परीक्षाओं में उत्तीर्ण व्यक्ति का जीवन ही सफल जीवन है।
कोई बेबस कोई बेताब कोई चुप कोई हैरान,
ऐ जिंदगी तेरी महफ़िल के तमाशे खत्म नहीं होते।
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें लेकिन ये भी सत्य है कि,
वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे। बेहतर करें ।
Hindi Suvichar
दुःख को सुख में बदलते रहिये धीरे धीरे ही सही मगर चलते रहिये,
जहाँ आप कुछ नही कर सकते वहां एक चीज़ पक्का कीजिये।

कामयाबी के सफर में धूप का बड़ा महत्व होता हैं!
क्योंकि छांव मिलते ही कदम रुकने लगते है।
सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालों की कमी नहीं है,
मुस्कराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं हैं।
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है,
प्रोत्साहित करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं
सच्चा व्यक्ति ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है,
सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है।
छोटी छोटी बातें दिल में रखने से,
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं।
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत,
बात तो उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती है।
निंदा उसी की होती है जो जिंदा हैँ,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है।
जहाँ तक रिश्तों का सवाल है तो आज कल लोगो का आधा वक्त तो अनजान लोगों को इम्प्रेस और अपनों को इग्नोर करने में चले जाते है।
आज चीज़े बदल रही है कल तू भी बदल जायेगा
फिर एक दिन वो भी बदल जायेगा जिसके लिए तू बदल रहा है।
Hindi Suvichar Images
हर रोज़ गिर कर भी हम मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ ज़िन्दगी देख मेरे होंसले तुझसे कितने बड़े हैं।

समय वह है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं,
पर जिसे हम सबसे गलत तरीके से उपयोग करते हैं।
जमीन और मुकद्दर की एक ही फितरत है,
जो बोया है वो निकलना तय है।
सच्चाई वो कीमती दिया है जिसे अगर पहाड़ पर भी रख दो
तो बेशक रोशनी कम करे पर दिखाई बहुत दूर से भी देता है।
ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से होड़,
मेरी अपनी मंजिलें मेरी अपनी दौड़।
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है लेकिन असफलता
हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है यही जीवन है।
जिंदगी में चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से नहीं आती,
क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालो को ही आजमाती है।
लगन एक छोटा सा शब्द है लेकिन,
जिसे लग जाती है उसका जीवन बदल देती है।
वो इन्सान कभी तुम्हारी कदर नहीं करेगा,
जिसके सामने तुम हर बार झुकोगे।
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता है,
फिर चाहे वह नींदnसे हो या अहम से या फिर वहम से हो।
Suvichar in Hindi
आप अनुभव पैदा नहीं कर सकते
आप को उससे होकर गुजरना पड़ता है।

क्या सफलता पाएगा वो जो रहता निर्भर गैरों पर
मंजिल तो उसके कदमों में हैं जो चलता अपने पैरों पर।
जो आपकी-खुशी के लिए अपनी हार मान लेता हो,
उससे आप कभी भी नहीं जीत सकते।
जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है बिता हुआ सुख,
करनी है तो कोशिश ऐसी करो कि हारते हारते कब जीत जाओ इसका भी पता ना चले।
ऊपरवाला जिन्हे खून के रिश्ते में बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे मित्र बनाकर अपनी भूल सुधार देता है।
मरने वाले को रोने वाले हज़ारो मिल जाएंगे,
मगर जो ज़िंदा है उसे समझने वाला एक भी नही मिलता।
गति के लिए चरण और
प्रगति के लिए आचरण बहुत जरूरी है।
खूबी और खामी दोनो ही होती है लोगों में,
आप क्या तलाशते हो ये महत्वपूर्ण है।
सोचने से कहाँ मिलते है तमन्नाओं के शहर,
चलने की जिद भी जरुरी है मंजिल पाने के लिए।
हकदार बदल जाते है किरदार बदल जाते है ये दुनिया है साहेब,
यहाँ मन्नत पूरी ना हो तो भगवान बदल दिये जाते है।
Suvichar in Hindi
सम्पर्क और संवाद नियमित रूप से बनाए रखें क्यों कि,
अज़नबियों के शोर से ज्यादा अपनों की चुप्पी परेशान करती है।

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो लेकिन
हर दिन में कुछ अच्छा जरूर होता है।
विकल्प बहुत है बिखरने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए।
हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते थक जाएगी।
खामोश रहने का अपना ही मजा है,
नींव के पत्थर कभी बोला नहीं करते।
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते है।
हर सुबह आपको असल दें हर फूल आपको मुस्कान दें,
हाँ दुआ करते हैं कि खुदा आपको नए सवेरे के साथ
कामयाबी का नया आस्मां दे।
जो बांधने से बंधे और तोड़ने से टूट जाये उसका नाम है बंधन,
जो अपने आप बन जाये और जीवन भर ना टूटे
उसका नाम है संबंध।
लोग जब पूछते है आप क्या काम करते है,
तो असल में वो हिसाब लगाते है आप को कितनी इज्जत देनी है।
जिस प्रभात से परमात्मा का स्मरण हो जाये,
वह प्रभात सुप्रभात हो जाता है।
Hindi Suvichar Images
जीवन को सुखद बनाने के लिए केवल थोड़ा सा प्रयास चाहिए,
इसके लिए आपको अपने सोचने का तरीका बदलना होगा।

जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
निकलता है हर सुबह इक नया सूरज यह बताने के लिए कि उजाले बांट देने से उजाले कम नही होते।
अगर निभाने की चाहत दोनों और से हो तो,
जीवन क कोई भी रिश्ता विफल नहीं होता।
दोस्त हमदर्द होना चाहिए सिरदर्द बनने के लिए तो पूरी दुनिया ही तैयार बैठी है।
सभी को सुख देने की क्षमता भले ही आप के न हो,
किन्तु किसी को दुःख न पहुँचे यह तो आप के हाथ में ही है।
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो तरीके बदलो इरादे नहीं
वक्त ख्वाहिशें और सपने हाथ में बंधी घड़ी की तरह होते हैं।
जिसे हम उतार कर रख भी दें तो भी चलती रहती है।
प्रशंसा की भूख अयोग्यता की परिचायक है,
काबिलियत की तारीफ तो विरोधियों के भी दिल से निकलती है।
जिन्दगी में सबसे ज्यादा दुःख,
दिल टूटने पर नहीं यक़ीन टूटने पर होता है।
जो परमात्मा को दिल देते है,
परमात्मा उन्हें दिल से देते है।
घड़ी को देखो मत बल्कि वो करो जो घड़ी करती है बस चलते रहो।
सच्चाई और अच्छाई की तलाश में पूरी दुनियाँ घूम ले,
अगर वो हमारे अंदर नही है तो कहीं नहीं है।
जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं,
लेकिन जो रिश्तें है उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है।
प्रत्येक सुबह आपको ये बताती है कि आपके जीवन का लक्ष्य अभी पूरा नही हुआ है।
अगर आप चाहते हो कि आपके सपने हक़ीक़त में बदले तो सबसे पहले आपको उठना होगा।
ज़िन्दगी एक आइने की तरह है अगर आप इसे देखकर मुस्कुराओगे तो ये भी आप पर मुस्कुराएगी।
बीता कल नही बदला जा सकता पर आने वाला कल अभी भी आपके हाँथ में है।
खुद पर उस मेहनत के लिए गर्व करो।जो तुम कर सकते हो।
आज भी हर समस्या का अंतिम हल माफ़ी ही है,
माफ कर दीजिये या माफ़ी माँग लीजिये।
Suvichar Images
सहारे में भी आस का दामन ना छोड़िए,
पानी की गर तलाश है तो पत्थर निचोड़िये।

एक खूबसूरत लाइन कम रिश्ते बनाइये
और उन्हें दिल से निभाइए।
जिद और जूनून चाहिये जितने के लिये,
हारने के लिये तो आपका डर ही काफी है।
हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है,
पर हर तकलीफ से इंसान सीखता भी बहुत है।
मीठा बोलो नम के चलो सबसे करो स्नेह,
कितने दिन का जीवन है और कितने दिन की देह।
जमाना कुछ भी कहे उसकी परवाह ना कर,
जिसे जमीर ना माने उसे सलाम ना कर।
कीमत अपनी कम ही रखना ताकि अदा हो सके,
अगर अनमोल हो गए तो तन्हा हो जाओगे।
कभी-कभी आप बिना कुछ गलत किये भी बुरे बन जाते हैं
क्योंकि जैसा लोग चाहते थे आप वैसा नहीं करते।
किसी दिन जब आपके सामने कोई समस्या ना आये तो आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
अगर आप अपनी ग़लतियों से सीख लेते है तो ग़लतियाँ आपके लिए सीढ़ी है।
Motivational Suvichar
ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी।

बदलाव ही जीवन का सार है,
जहाँ बदलाव नहीं वहाँजीवन नहीं।
जिंदगी को इतनी सस्ती भी ना बनाओ की दो कोडी के लोग खेल कर चले जाये।
गुस्सा बहुत ही चतुर होता है,
हमेशा कमजोर पर ही निकलता है।
इंसान कोशिश यही करे की वो दुसरो की गलतियों से सिख ले,
क्योकि किसी के भी इतना जीवन नहीं है कि वो गलतियां कर के सीखे।
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है ज़िंदगीbकिसी की कट जाती है।
दर्द भी वही देते हैं जिन्हे हक दिया जाता हो,
वर्ना गैर तो धक्का लगने पर भी माफी माँग लिया करते हैं।
झुक के जो आपसे मिलता होगा,
यकीनन उसका कद आपसे बड़ा होगा।
सही मौके पर खड़े होकर बोलना एक साहस है,
उसी प्रकार खामोशी से बैठकर दूसरों को सुनना भी
एक साहस है।
ज़िन्दगी की क़शमकश अजीब है,
मंज़िल की चाह में सफ़र से इश्क़ हो गया है।
Suvichar Hindi Me
अभ्यास ऐसे करो जैसे तुम कभी जीते नही,
और खेलो ऐसे जैसे तुम कभी हारे नही।

किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो,
ज़िन्दगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।
अपने मित्र को उसके दोषों को बताना मित्रता की सबसे कठोर परीक्षा होती है।
जो आपके साथ दिल से बात करता हो,
उसको कभी दिमाग से जवाब मत देना।
माना कि झूठ नहीं चाहिए किसी को भी,
पर सच्चाई भी हमें कहां पसंद आती है।
कडवे बनो मगर इतने भी नहीं की कोई मुह लगाने से पहले ही उगल दे।
अपनी गलती स्वीकार कर लेने में लज्जा की कोई बात नहीं है।
इससे दुसरे शब्दों में यही प्रमाणित होता है कि बीते हुए कल की अपेक्षा आज आप अधिक बुद्धिमान हैं।
दुनिया की ज्यादातर महत्वपूर्ण चीजें उन लोगों द्वारा प्राप्त की गई हैं,
जो कोई भी उम्मीद नहीं होने के बावजूद भी हमेसा अपने प्रयास में लगे रहते हैं।
“जो मित्रता में से आदर निकाल देता है,
वह मित्रता का सबसे बड़ा आभूषण उतार देता है।
अपनी शरीर की उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से कहीं ज्यादा बेहतर है
कि इसका इस्तेमाल समाधान ढूंढने में किया जाए।
दोषभरी बात यदि यथार्थ है तब भी नहीं करना चाहिए,
जैसे अंधे को अंधा कहने पर तकरार हो जाती है।

यदि आपके पास किसी काम को शुरू करने की हिम्मत है,
तो यही आपकी जीत की भी ताकत है।
इंतजार में अपना समत नष्ट मत करो,
क्योंकि जितना तुम सोचते हो,
ये जिंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।
अहंकार मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है,
जो कि सोने के हार को भी मिट्टी का बना देता है
रिश्ता चाहे कोई भी हो,
पासवर्ड एक ही है “विश्वास”
कुछ तकलीफें हमारा इम्तेहान लेने नहीं,
बल्कि हमारे साथ जुड़े लोगों की पहचान करवाने आती है।
पलट कर जबाव देना बेशक गलत बात है,
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदें भूल जाते हैं।
जज्बात, जेब और जूता हमेशा मजबूत रखिये जनाब,
आजकल इंसान सीधा सुनता नहीं है।
जिंदगी हमेशा एक मौका और देती है,
आसान शब्दों में जिसे आज कहते हैं।
आपकी हर wish पूरी हो जाये खुदा आप पर मेहरबान हो जाये,
हमारी दुआ है इतनी कि आपका हर दिन शुभ दिन हो जाये।
Hindi Suvichar
संसार में सबसे बड़ा आदमी वही कहलाता है जिस से मिलने के बाद
कोई इंसान खुद को छोटा ना समझे।

साझेदारी करो तो किसी के दर्द की करो,
क्योंकि खुशियों के तो दावेदार बहुत हैं।
लोग अक्सर कहते हैं कि रिश्तो में नो सॉरी नो थैंक्यू,
मगर सच तो यह है कि यह दो शब्द कई रिश्ते टूटने से बचा सकते हैं।
जब आप यह सोचते हैं कि कोई भी आपके बारे में कुछ भी सोचे आपको फर्क नहीं पड़ता
तब आप स्वतंत्रता के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाते हैं।
हर रोज किसी ना किसी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान अवश्य लाइए,
मगर किसी ना किसी व्यक्ति में आप को सम्मिलित करना मत भूलिएगा।
जिंदगी सबसे महान शिक्षक है यदि आप कोई पाठ ठीक से नहीं पढ़ते हैं,
तो जिंदगी उसे फिर से रिपीट कर देती है।
तब भी थी अब भी है और हमेशा रहेगी ,
ये तुमसे मोहब्बत है पढ़ाई नही जो पुरी हो जाएगी।
हर इंसान अपनी जुबान के पीछे छुपा हुआ है
अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो ।
शब्दों की ताक़त को कम नहीं आँकिये.. साहब क्योंकि छोटा सा –( हाँ )
और छोटा सा – ( ना ) पूरी ज़िंदगी बदल देता है।
लोग क्या कहेंगे अगर ये सोच के आप कुछ नही कर रहे है,
तो आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गए।
जिंदगी कितनी खूबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है,
जहाँ हम अपनी आंखें खोल ले वहीं हम इसे देख सकते हैं।
इन्हे भी पढे:-