नमस्कार दोस्तो,हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल Alone Sad Quotes in Hindi हैं। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
उनकी चाहत मे कुछ यूँ बंधे है,
कि साथ भी नही अकेले भी नही।
बड़े अपने से लगते हो,
अकेले हो क्या।
देखना अकेले में होगी उनको हमारी कदर,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल लगाने के लिए।
शाम इस दहलीज पे अकेले कब आती है,
तेरी यादें दबे पांव साथ चली आती हैं।
मेरी शायरी में दवा भी है दुआ भी है,
अदा भी है मोहब्बत भी है।
चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे।
साफ नियत वालो के साथ,
दुनिया सिर्फ वक्त गुजारती है।
जहा इनकी कदर नही होती,
दुनिया वही जाकर मुंह मारती है।
सारा जमाना तेरे रुखसार पर फिदा है,
बस हम अकेले तेरी रूह के दीवाने है l
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है,
वो साथ भी नही और हम अकेले भी नही।
Alone Sad Quotes in Hindi
एक तेरा ख्याल है वरना,
कौन अकेले में बैठ कर मुस्कुराता है।
सारा जमाना तेरे रुखसार पर फिदा हैं,
बस हम अकेले तेरे रूह के दीवाने हैं !
सुकून और इश्क वो भी दोनो एक साथ,
रहने दो अब कोई अक्ल वाली बात करो।
सुकून और इश्क वो भी दोनो एक साथ,
रहने दो अब कोई अक्ल वाली बात करो।
दुनिया के लिए नही खुद के लिए जिया करो,
अकेले ही चाय बनाकर कर पियो।
तुम मेरे साथ हो ये सच तो नहीं है लेकिन,
मैं अगर झूट न बोलूँ तो अकेला हो जाऊँ।
कोई हो तो आखिर क्यूं हो मुझ जैसा,
मैं अपने मिजाज़ की अकेली हूं।
अब तुमसे तुम्हारा ही प्यार पाने के लिए लड़े हम,
इस से अच्छा तो भीड़ में अकेले खड़े हम।
हमारे लिए भी कोई शायरी लिखता इश्क क्या है ये मेहसूस कराता,
हम भी खो जाते उसके शायरी में मुस्करा देते अकेले में।
लोग तो जा के समुंदर को जला आए हैं,
मैं जिसे फूंक कर आया वो मेरा घर निकला।
Alone Quotes in Hindi
किसी की मुहब्बत का अकेला वारिस होना,
बड़े नसीब की बात है ।
अकेला छोड़ दो मुझे या फिर मेरे हो जाओ,
मुझे अच्छा नहीं लगता कभी पाना कभी खोना।
भले ही भीड़ कितनी हो मेरे पास,
तुम्हारे बिना आज भी अकेले ही है।
काफी अकेला हूं मै,
लेकिन अकेला ही काफी हूं ।
अगर धोखेबाज होता तो भीड़ होती,
वफादार हूँ इसलिए अकेला हूँ।
अकेले खुश हो तुम,
तो उदास हम भी नही।
तुम्हारे ख्यालों की भीड़ लगी है मुझमें,
मैं अकेला होकर भी अकेला नहीं होता।
अकेले जीना सीख लिया है अब,
क्या पता कब कौन साथ छोड़ दे।
नाज है मुझे तेरी नफरतों का मै अकेला वारिस हूँ,
मोहब्बत तो तुम्हे शायद किसी औऱ से है।
वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे चाँद ला कर दो,
मैं उसे एक अकेला आईना दे कर छोड़ आया हु।
Feeling Alone Quotes in Hindi
तुझे अकेले पढूँ कोई हम-सबक न रहे,
मैं चाहता हूँ कि तुझ पर किसी का हक न रहे।
हज़ारों महफिलें हैं लाखो ही मेले हैं,
पर जहां तुम नहीं वहां हम बिल्कुल अकेले हैं।
इश्क नाज़ुक मिजाज़ है बेहद,
अक्ल का बोझ नहीं उठा पाता ।
जब थक जाओ दुनिया की महफ़िल से तुम,
आवाज़ देना हम अक्सर अकेले ही रहते है।
अकेला था तो कलम बस दर्द लिखती थी,
तुम्हारे आने से कलम अब तुम्हे ही लिखती है।
पंसद आने लगे हैं कुछ लोगों को अल्फाज मेरे भी,
मतलब बरबाद अकेले हम ही नहीं हुए हैं मोहब्बत में।
मौत तू जवाब दे लोंगो की भीड़ में अकेली हु,
कम से कम तू तो मेरा हाथ थाम ले।
सहारे ढूंढने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर है।
हमारी मुहब्बत की अकेली वारिस हो तुम,
गुरुर करो अपनी इस ज़ायदाद पर।
मौत तू जवाब दे लोंगो की भीड़ में अकेली हु,
कम से कम तू तो मेरा हाथ थाम ले।
Alone Attitude Quotes in Hindi
तुम मेरे साथ हो ये सच तो नहीं है लेकिन,
मैं अगर झूट न बोलूँ तो अकेली हो जाऊँ।
भटकते रहे हैं बादल की तरह सीने से लगालो आँचल की तरह,
गम के रास्ते पर ना छोड़ना अकेले वरना टूट जाएँगे पायल की तरह।
वही मुझको अकेला कर गयी,
जो दुआ में मुझे माँगती थी कभी।
तमाम उलझनों के साथ रहते हैं
कौन कहता है हम अकेले रहते हैं।
जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशी में जमाना है।
अकेला हो जाता हूँ तुम्हारे साथ भी,
जब तुम किसी और से बातें करती हो।
उनकी चाहत में हम कुछ इस तरह बंधे है,
की वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं।
तुझे क्या खबर थी की तेरी यादो ने किस-2 तरह सताया,
कभी अकेले में हसांया तो कभी महफ़िलो में रुलाया।
अकेला छोड़ दो मुझे या फिर मेरे हो जाओ,
मुझे अच्छा नहीं लगता कभी पाना कभी खोना।
तेरा ख्याल आते ही आ जाती है चेहरे पर मुस्कुराहट
और लोग कहते हैं पागल है अकेले ही हंसते जा रहा है
ये वक्त गुजर रहा है तुम भी कुछ पल चुरा लो,
कब तक अकेले रहोगे मेरी मानो किसी से तुम भी दिल लगा लो।
एक चाहत होती है जनाबअपनों के साथ जीने की,
वरना पता तो हमें भी है कि ऊपर अकेले ही जाना है।
Alone Life Quotes in Hindi
कोई तो होगा टूटा हुआ मेरी तरह ही जो,
जुड़ने की ख्वाहिश लिए जी रहा होगा अकेला कही।
मैं मुसीबत में अकेला हूँ तो यार हैरत कैसी,
हर कोई डूबती हुई क़श्ती से उतर ही जाता है।
वो चांद सी नूरानी में सितारों सा अलबेला,
एक दूजे के बिना पूरा आसमां हैं अकेला।
इश्क मत करना यार बहुत जमेला है,
हस्ते साथ में है और रोते अकेले है।
मैं छोड़ ना सका अंधेरे को अकेला,
पैग़ाम तो बहुत आये थे सूरज के घर से।
बात करने क़ो क़ोई भी नही हैं,
यारो इतने अकेले तो मुर्दे होते हैं न।
मुर्शद ऐसी दिखती हैं वो सहेलियों में,
कच्ची बस्ती में जैसे हो कोई हवेली अकेली।
इश्क़ अकेले ज़ी सकता हैं,
दोस्त अकेले मर जाते हैं।
Alone Motivational Quotes in Hindi
मैंने तमाम बुरे लम्हात अकेले गुजारे,
मैं किसी का शुक्र गुजार नहीं हूँ।
बाज़ार तो अब भी भरे पड़े हैं चीज़ों से लेक़िन,
अकेले की खरीददारी हमें अच्छी नहीं लगती।
ये दिल भी जर्रा जर्रा जल रहा है तेरी यादों की लगाई चिंगारी में,
इतना कुछ होने पर भी अकेला ही गुजार देता हूं रात सारी में।
उसकी आँखों मे ही मेरे लिए फिक्र दिखती है,
भला कैसे उसे मैं अकेला छोड़ दु।
तुझे अकेले पढूँ कोई हम-सबक न रहे,
मैं चाहता हूँ कि तुझ पर किसी का हक न रहे।
चुप्पी का कोई अर्थ नहीं है जीवन के इस मेले में,
सीना तान के मिला करो सोचो मत यूँ ही अकेले में।
मेरी बात सुन पगली अकेले हम ही शामिल नही है इस जुर्म में,
जब नजरे मिली थी तो मुस्कराई तू भी थी।
वो वक़्त अजीब होता है जब तेरे साथ होता हूँ ,
मै तब अकेला नही पूरा होता हूँ।
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला की ,
हर वह शख्स अकेला है जिसने मोहब्बत की है।
सहारे ढूढ़ने की आदत नही हमारी,
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर।
Alone Girl Quotes in Hindi
मैं मुसीबत में अकेला हूँ तो यार हैरत कैसी,
हर कोई डूबती हुई क़श्ती से उतर ही जाता है।
हजार महफिले है लाख मेले है,
पर तू जहाँ नहीं हम अकेले ही अकेले है।
जागता हूँ मैं एक अकेला दुनिया सोती है,
कितनी वहशत हिज्र की लम्बी रात में होती है।
एक तेरा ही तो ख़्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है।
नींद आती नही है मुझे अकेले,
क्या तुम ख्वाब मे आ सकते हो ।
दुनिया विश्वास के काबिल नहीं है मेरे दोस्त अकेला रह और मोज कर,
भूलेंगे नही हम उन लोगों को जिन्होंने वक्त देखकर हमे अकेला छोड़ा है।
सब को दिलासा देने वाला ये सक्स,
अपने दुखो में अकेला खड़ा है।
बात करो रूठे यारों से सन्नाटे से डर जाते है,
इश्क़ अकेला जी सकता है दोस्त अकेले मर जाते है।
जब अकेला होता हूँ अकसर तुम्हे बुलाता हूँ,
जब तुम नहीं आते होटूटकर यादों में खो जाता हूँ।
अपनी लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है,
सैलाब तो उमड़ता है जीत जाने के बाद।
Life Alone Quotes in Hindi
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो और,
सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो।
अकेलेपन को इतना अकेला बनाया मैंने,
अपना किस्सा खुद अपने आप को सुनाया मैंने ।
इम्तेहान में अकेला रह गया मैं,
जिंदगी की परीक्षा में नक़ल भी काम नहीं आती।
लुत्फ़ अब आता नहीं हैं इश्क़ में ,
अब कहाँ जाऊँ अकेला शहर में।
दिलजलों को कौन रखता पास में,
सितमगर हैं बहुत से इस नगर में।
अकेले ही काटना है मुझे जिंदगी का सफर ,
पल दो पल साथ रहकर मेरी आदत ना खराब करो।
न शिकायत किसी से.न किसी से अनबन है ,
बस अब जिंदगी मेंथोड़ा अकेले चलने का मन है।
तुम मुझे अब अकेला छोड तुम्हारे साथ रेह कर ,
बहोत ऊदास रहने लगी हुं अब मुझे खुदमे खुश रहने दो।
आज थक चुके है इस ज़िंदगी से बहुत अकेला कर दिया इसने,
उस्से भी जुदा कर दिया जिसके बगैर जिना मुश्किल है।
Feeling Alone in a Relationship Quotes in Hindi
हमें नहीं आता अपने दर्द का दिखावा करना,
बस अकेले रोते है और सो जाते है।
अब मंजिल नही रही ना रहा कोई अपना अब अकेले ही खुश है हम,
वो बुलाना भी चाहे तो भी उनके पास जाना नही।
प्यार करने पर धोका मिलताहै दोस्ती करने पर मिलतीहै, गद्दारीइसलिए हमेअकेला ही रहना पसंद है।
वो जिद्दी शक्स उस्तादी करके खुद तो सो गया,
पर यार वो आज हमे अकेला कर गया।
हम टूटे नहीं है हमे तोड़ा गया है,
अपना बनाकर अकेला छोड़ा गया है
तुम अक्सर मुझे मेरे ढेरो सवालो के साथ अकेला छोड़ देते हो,
तुम भी एक दिन युँ ही मुस्कुरा कर मेरा दिल तोडदोगे।
प्यार ना सही पर कुछ तो था तेरे मेरे दरमियान,
जो तेरे जाने के बाद जिंदगी यूं तन्हा सी हो गई है।
प्रेम की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
प्रेम तो प्रेम है जब होता है बेहिसाब होता है।
ना पूछिये है दुशवार कितनी यह इश्क़ की नौकरी,
तबादला दिल नहीं चाहता तरक्की वो नहीं देते।
पतंग सी ये जिंदगी कहाँ तक जाएगी ,
रात हो या उम्र एक दिन कट ही जाएगी।
इन्हे भी पढे: