Orry Biography in Hindi: आखिर कौन है ये ओरी? जो बॉलीवुड के हर सेलिब्रिटी के साथ स्पॉट किया जाता है। इतना लग्जरियस लाइफस्टाइल जीने के लिए ओरी करते क्या है? ये सवाल सभी के मन मे आता है। इस पोस्ट मे आपको इन्हीं सवालों के जवाब मिलेंगे। आज के इस पोस्ट मे आपको Orry Biography in Hindi से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी।
Orry कौन है?
Orry का पूरा नाम ओरहान अवत्रामणि है। ओरी एक इंडियन सोशल एक्टिविस्ट है जो 2022 में इंडियन एक्ट्रेस जानवी कपूर के चर्चित बॉयफ्रेंड होने के लिए लाइमलाइट में आए थे। ओरहान अवत्रामणि (ओरी) का जन्म मुंबई में 02 अगस्त 1990 में हुआ था। ओरहान अवत्रामणि को प्यार से ओरी (Orry) के नाम से ही जाना जाता है और सब इन्हें ओरी कहकर ही बुलाते हैं।
इन्होंने कोडेकनाल इंटरनेशनल स्कूल तमिलनाडु से पढ़ाई की और 2013 से 2017 तक उन्होंने न्यूयॉर्क के न्यू स्कूल से कम्युनिकेशन डिजाइन में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स किया। उसके बाद उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी ,न्यू यॉर्क यूएसए में पढ़ाई की उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके बाल झड़ने की वजह से उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट करने की जरूरत पड़ी थी।
कैरियर
सितंबर 2017 में ओरी ने रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड मुंबई में स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करना शुरू किया। यही वजह है कि वह मुकेश अंबानी की पार्टी मे भी दिखाई देते है। मुकेश अंबानी के माध्यम से ही इन्हे बॉलीवुड में भी एंट्री मिली। Orry का बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से भी अच्छा बांड है।ओरी ने बहुत समय तक सोशल एक्टिविस्ट के रूप में भी काम किया है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क में पढ़ने के दौरान उन्होंने इंडियन एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी काम किया था।
यह बहुत सारे इंडियन सेलिब्रिटीज जैसे कि जैकलीन फर्नांडीज, ईशा अंबानी, करीना कपूर और काजोल के साथ दोस्ती रखते हैं। अब तो यह बॉलीवुड की प्रत्येक पार्टी में भी दिखाई देते है। इतना ही नहीं ओरी बॉलीवुड स्टार किड्स जैसे कि जानवी कपूर, खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान, आर्यन खान, सुहाना खान के भी पसंदीदा है। ये अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ पार्टी करते हुए देखे जाते हैं। इतना ही नहीं उन्हें हॉलीवुड के टॉप सेलिब्रिटीज के साथ भी पार्टी करते हुए पाया जाता है। ओरी अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं।
सोशल मीडिया सेंसेशन होने के वजह से ही इन्होने बिग बॉस 17 के घर मे वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। यह तो बस Orry के करियर की शुरुआत है और ऐसा देखकर लगता है कि वह बहुत आगे जाएंगे।
Orry का परिवार
सोशल मीडिया के अनुसार इनके पिता का नाम जॉर्ज अवत्रामणि है लेकिन ये गलत है। इनके पिता का नाम सूरज अवत्रामणि है। उनकी मां का नाम है शहनाज अवत्रामणि है। ओरी का एक भाई भी है जिसका नाम कबीर अवत्रामणि है।
Orry का घर
ओरी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। मुंबई मे उनके पास एक आलीशान विला है जिसकी कीमत 50 करोड रुपए से भी ज्यादा है। इसके अलावा ओरी का लंदन, दुबई और मुंबई में भी कई सारे प्रॉपर्टीज हैं। वे अब मुकेश अंबानी जैसे बड़े-बड़े लोगों के साथ काम करते हैं।
Orry Income and Networth
ओरहान अवत्रामणि (ओरी) की टोटल नेटवर्थ का अंदाजा लगाना तो काफी ज्यादा मुश्किल है। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार ओरी का नेटवर्थ लगभग 120 करोड रुपए है। इनकी ज्यादातर कमाई उनके बिजनेस से आती है और वह कई सारे लग्जरियस फैशन ब्रांड से भी जुड़े हुए हैं जैसे कि TomFord, AMERI, GUCCI, PRADA इसके अलावा भी ओरी के पास दुनिया भर में कई सारी प्रॉपर्टीज हैं जिनसे वह अच्छे खासे पैसे कमा लेते हैं।
Orry कार कलेक्शन
ओरी लग्जरियस कार रखना बहुत पसंद है। इनके पास कई सारी एक्सपेंसिव कार मौजूद है। इनके पास MERCEDES G-Wagon है जिसकी कीमत है 2.2 करोड़ है। इनके पास एक BMW की लग्जरियस कार भी है जिसकी कीमत है डेढ़ करोड़ रुपये है। इसके अलावा ओरी के पास AUDY Q7 है जिसकी कीमत ढाई करोड रुपए है।
Orry Interview
दोस्तो, आज की ये पोस्ट Orry Biography in Hindi आपको कैसी लगी ये आप कॉमेंट करके जरूर बताइएगा। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको बहुत पसंद आयी होगी।
इन्हे भी पढे: