Vijay Sethupathi Lifestyle

Vijay Sethupathi Networth: तमिल एक्टर विजय सेतुपति को आज फिल्म इंडस्ट्री में किसी पहचान की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने काफी मेहनत और स्ट्रगल करके फिल्म इंडस्ट्री में एक अच्छी पहचान बनाई है और काफी नाम और शोहरत कमाई है। एक सेल्समैन की नौकरी से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक दमदार  एक्टर बनने का यह सफर इन्होंने अपने दम पर ही तय किया है। आज के इस पोस्ट मे तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दमदार एक्टर विजय सेतुपति की लाइफ स्टाइल और Vijay Sethupathi Networth के बारे में आपको जानकारी मिलेगी। आखिर उन्होने किस तरह मेहनत इस मुकाम को हासिल किया और फिलहाल किस तरह का लाइफस्टाइल जीते हैं?

Vijay Sethupathi Networth
Vijay Sethupathi Networth

कौन है Vijay Sethupathi?

Vijay Sethupathi का जन्म 16 जनवरी 1978 को तमिल नाडु में हुआ था। 2023 के हिसाब से उनकी उम्र है 45 वर्ष है। विजय नेशनलिटी से एक इंडियन है और रिलिजन से एक हिंदू है और वह प्रोफेशन से एक एक्टर प्रोड्यूसर, स्क्रीन रीड, सिंगर और लिरिसिस्ट है।  

Vijay Sethupathi का जन्म तमिलनाडु के बहुत ही गरीब हिंदू परिवार में हुआ था। जहां पर उनके पिता लोगों के घरों में मजदूर का काम करते थे। Vijay Sethupathi पैसों की तंगी से तंग आकर ठीक-ठाक से अपनी पढ़ाई भी नहीं कर पाते थे। रिपोर्ट के अनुसार इन्होंने अपनी पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए कई जगह नौकरी की है। 

इन्होंने शुरुआती अपने स्कूल की पढ़ाई चेन्नई के एमजीआर हायर सेकेंडरी स्कूल से की है। फिर इसके बाद इन्होंने चेन्नई के धनराज वेद जैन कॉलेज में एडमिशन ली जहां से इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।  एक्टर बनने से पहले Vijay Sethupathi एक रिटेल स्टोर में एक सेल्समैन की जॉब की। फिर उसके बाद उनको एक फास्ट फूड शॉप में कैशियर की जॉब मिली थी। लेकिन बाद में इन्होंने उस जब को छोड़ दिया और फिर उन्होंने फोन ऑपरेटर का काम करना शुरू किया।  

Vijay Sethupathi का फिल्मी कैरियर

अगर बात की जाए उनके फिल्मी करियर के बारे में तो आपको बता दें कि इन्होंने सन 2004 में तमिल फिल्म एम कुमारन फिल्म से अपने करियर की शुरुआत किया था। जहां पर उन्होंने बॉक्सिंग चैंपियन का किरदार निभाया था । Vijay Sethupathi एक एक्टर के साथ-साथ एक बहुत ही अच्छे लेखक और प्रोड्यूसर भी है।  इन्होंने सन 2015 में एक फिल्म लिखी थी जिसका नाम था ऑरेंज मिठाई और इन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था। Vijay Sethupathi को आज तमिल फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना एक्टर माना जाता है और इस साल उन्होंने शाहरुख खान के साथ जवान मूवी में अपना डेब्यू भी किया था।  

इनकी कुछ प्रमुख फिल्मे है – Vikram, Master, Sye Raa Narasimha Reddy, Vikram Vedha, Chekka Chivantha Vaanam, Petta, Uppena, Kaathuvaakula Rendu Kaadhal 

Vijay Sethupathi का परिवार

Vijay Sethupathi शादीशुदा है। इन्होंने 2003 में शादी की और उनकी पत्नी का नाम है जेसी है। इनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम है सूर्य और बेटी का नाम श्रीजा है। अपनी पूरी फैमिली के साथ तमिल नाडु में एक सुंदर से अपार्टमेंट में रहते हैं।

Vijay Sethupathi Networth

रिपोर्ट के अनुसार किसी भी फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए विजय सेतुपति 12 से 15 करोड रुपए चार्ज करते हैं। 2023 के हिसाब से उनकी नेटवर्थ 170 करोड रुपए है। उनके पास किलपौक, एन्नोर और उत्तरी चेन्नई में आलीशान संपत्तियां हैं। अभिनेता ने पूरे तमिलनाडु में कई संपत्तियां भी खरीदीं। उनके चेन्नई स्थित घर की कीमत लगभग ₹50 करोड़ है।

Vijay Sethupathi Car Collection

इनके पास एक मर्सिडीज़ बेंज है जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है। इनके पास एक बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज है जिसकी कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपए है। इनके  पास एक बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भी है जिसकी कीमत एक करोड़ 75 लाख  रुपए हैं। 

Vijay Sethupathi Interview

दोस्तों, हम उम्मीद करते है की आज की यह पोस्ट Vijay Sethupathi Networth आपको पसंद आई होगी। अगले पोस्ट मे आप किस सेलिब्रिटी के बारे मे जानना चाहते है हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा। 

FAQ

Vijay Sethupathi का जन्मदिन कब है ?

16 जनवरी

इन्हे भी पढे:

Leave a Comment