Anirudh Ravichander Networth

Anirudh Ravichander Networth: अगर आप संगीत सुनते है तो Anirudh Ravichander का आवाज पूरे हिंदुस्तान मे सर चढ़कर बोलता हुआ दिखाई देता है। वह ज्यादातर तमिल इंडस्ट्री में काम करते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में ही साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवीस अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड्स को भी हासिल किया है। आज के इस पोस्ट मे हम Anirudh Ravichander Networth, लाइफस्टाइल और बायोग्राफी के बारे में जानेंगे।

Anirudh Ravichander Networth
Anirudh Ravichander Networth

Anirudh Ravichander कौन है ?

इनका जन्म 16 अक्टूबर 1990 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ। वर्ष  2023 के अनुसार इनकी उम्र 32 वर्ष है।इंडियन नेशनलिटी और हिंदू धर्म रखने वाले अनिरुद्ध का होमटाउन चेन्नई तमिलनाडु है।  

उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई चेन्नई स्कूल से की जबकि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई लोयोला कॉलेज चेन्नई मीडिया इंस्टीट्यूट से मुकम्मल की। एजुकेशन क्वालीफिकेशन में नीरज ने बैचलर ऑफ़ कॉमर्स और साउंड इंजीनियरिंग का कोर्स किया है। Anirudh Ravichander पेशे से म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोजर और गायक है। इनका पूरा नाम है अनिरुद्ध रविचंद्र है।  

कैरियर

Anirudh Ravichander सुपरस्टार रजनीकांत के भतीजे है। वह 10 साल के ही थे जब उन्होंने म्यूजिक को कंपोज करना शुरू किया। इसके अलावा  उन्होंने 21 वर्ष के उम्र में  म्यूजिक कंपोजर के तौर पर तमिल फिल्म में काम किया। वह म्यूजिक में ए आर रहमान से बहुत ज्यादा प्रेरित है और उन्हें अपना गुरु मानते हैं। अपने स्कूल के दिनों में ही अनिरुद्ध ने म्यूजिक पेज रियलिटी शो ओ लाला में हिस्सा लिया था। 

Anirudh Ravichander ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक लंदन से क्लासिकल पियानो का कोर्स भी करके कर आ चुके हैं। साल 2011 जो कि उनके करियर के लिए सबसे ज्यादा सफल साबित हुआ। इसी वर्ष उनका गाना “व्हाई दिस कोलावेरी डी” ब्लॉक बस्टर साबित हुआ। यह पहला भारतीय गाना था जिसको यूट्यूब पर 100 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया था। इस गाने के लिए उन्हें यूट्यूब ने ”मोस्ट पॉपुलर गोल्ड मेडल” अवार्ड और ट्रेडिंग ”सिल्वर मेडल” अवार्ड से भी नवाजा था। 

सोशल मीडिया के अनुसार उन्होंने शाहरुख खान की मूवी जवान में भी म्यूजिक कंपोज किया है। जिसके लिए उन्होंने लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा चार्ज किए हैं। जिसके बाद उन्होंने ए आर रहमान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। क्योंकि ए आर रहमान एक मूवी का म्यूजिक कम्पोज़ करने के लिए 8 करोड रुपए चार्ज करते हैं। 

Anirudh Ravichander का परिवार  

इनके पिता का नाम रविचंदर “रवि” राघवेंद्र है जो की एक्टर है। जबकि उनकी मां का नाम है लक्ष्मी और वह पेशे से डांसर थी। अनिरुद्ध की एक बहन है जिसका नाम वैष्णवी है। 

Anirudh Ravichander अफेयर

अनिरुद्ध अभी सिंगल है। लेकिन सोशल मीडिया मे ये अफवाह है की वो किर्ति सुरेश को डेट कर चुके है। 

Anirudh Ravichander Networth

उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ”जवान” में म्यूजिक कंपोज करने के लिए लगभग 100 करोड़ से भी ज्यादा चार्ज किया था और दूसरी फिल्मों मे भी म्यूजिक कंपोज करने के लिए लगभग 10 से 20 करोड रुपए चार्ज करते हैं.। 2023 के हिसाब से उनकी नेट वर्थ है 6 मिलियन डॉलर है। अनिरुद्ध का होम टाउन चेन्नई है और इन्होंने अपना घर भी यही बनाया है। इनका चेन्नई में एक आलीशान बँगला है, जिसमें दुनिया की हर सुख सुविधा मौजूद है। 

Anirudh Ravichander Car Collection

अनिरुद्ध के पास एक फोर्ड मुस्तांग जीटी है जो की बहुत लग्जरी कार है। इसके अलावा उनके पास एक ऑडी कार भी है जिसकी किमत 4 करोड रुपए है। 

Anirudh Ravichander Interview

तो दोस्तों यह थी Anirudh Ravichander Networth से जुड़ी सारी जानकारी।आप कौन से सेलिब्रिटी पर देखना चाहते हैं हमें कमेंट में जरूर बताइएगा और साथ यह भी बताइएगा कि आपको Anirudh Ravichander का कौन सा गाना सबसे ज्यादा पसंद है।

इन्हे भी पढे:

Leave a Comment