Comedy Story in Hindi

नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है कुछ नए मजेदार कहानियों के साथ। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट Comedy Story in Hindi आपको जरूर पसंद आएगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।

कवि डाकू

Comedy Story in Hindi

Comedy Story in Hindi
Comedy Story in Hindi

एक कवि बड़ा ही गरीब था। गरीबी से परेशान होकर वो डाकू बनने का फैसला किया। इसके बाद वो बैंक लूटने बैंक चला गया। उसने हवा में बंदूक लहराया और बोला

“अर्ज़ किया है तकदीर में जो हैं, उतना ही मिलेगा तकदीर में जो है, उतना ही मिलेगा।

हाथ ऊपर! अपनी जगह से कोई नहीं हिलेगा।

कैशियर के पास जाकर बोला –

“अपने कुछ ख़्वाब मेरी आँखों से निकाल लो अपने कुछ ख़्वाब मेरी आँखों से निकाल लो,

जो भी है तुम्हारे पास जल्दी से इस बैग में डाल दो !!

बैंक डकैती के बाद जब डाकू जाते जाते बोला

भुला दे मुझे, क्या जाता है तेरा भुला दे मुझे, क्या जाता है तेरा

मैं गोली मार दूंगा खबरदार जो किसी ने पीछा किया मेरा !!

विष्णु जी को लेटर

Comedy Story in Hindi

Comedy Story in Hindi
Comedy Story in Hindi

एक बच्चे ने साइकिल के लिए अपने मां बाप से जिद किया। उसके मां बाप ने उसे मना कर दिया।
फिर उसको एक उपाय सूझा की क्यूं ना भगवान से साइकिल के पैसे मांग लूं?
उसने एक लेटर लिखा और पोस्ट आफिस के बॉक्स में डाल आया। उसने लिखा था

क्षीर सागर
बैकुंठ धाम

विष्णु जी को चरण स्पर्श। वैसे तो आपकी कृपा से सब कुछ है। लेकिन अगर आप 4000 रुपए भेज दे तो आपकी बड़ी मेहरबानी होगी।

आपका टुन्नु

जब ये लेटर पोस्ट ऑफिस वालो ने देखा तो उनको बड़ा ही दुख हुआ। पोस्ट ऑफिस वालों ने आपस में पैसा इकट्ठा किया लेकिन सिर्फ तीन हजार ही इकठ्ठा हुआ। उस लड़के को मनी ऑर्डर कर दिया।

मनी ऑर्डर पाकर लड़का अत्यंत प्रसन्न हुआ। कुछ समय बाद उसने फिर से एक लेटर लिखा भगवान के नाम।

“क्षीर सागर
बैकुंठ धाम

विष्णु जी को मेरा चरण स्पर्श ! प्रभु ! जो पैसे अपने भेजे थे वो मुझे मिल गया है। बहुत बहुत धन्यवाद।

वैसे तो अपने पूरे चार हजार भेजे होंगे , लेकिन इन पोस्ट ऑफिस वालों ने मेरे हजार रुपए चुरा लिए।

आपका टुन्नु

मरवा दिया पठान ने !

Comedy Story in Hindi

Comedy Story in Hindi
Comedy Story in Hindi

एक बार की बात है एक पठान अपने ट्रक में अनाज की बोरी लादकर शहर जा रहा था। वो अभी घर से थोड़ी ही दूर गया था की उसका ट्रक पलट गया। पठान जैसे तैसे ट्रक को सीधा करने का प्रयास कर रहा था।

पास में ही एक वृक्ष के नीचे राहगीर बैठा होता है। वो आवाज देता है की भाई तुमसे अकेले ट्रक सीधा नहीं होगा। आओ पहले खाना खा लेते है फिर साथ में कोशिश करेंगे

पठान: जी शुक्रिया , लेकिन मैं अभी आपके साथ खाना नही खा सकता। मेरा दोस्त शेरशाह गुस्सा हो जायेगा ।

राहगीर: भाई तुमसे अकेले ट्रक नहीं उठेगा । तुम आ जाओ खाना खा लेते है फिर दोनों साथ में उठाएंगे।

पठान: नहीं भाई ,शेरशाह बहुत नाराज हो जायेगा ।

राहगीर: अरे भाई अब आओ भी।

पठान: ठीक है आप इतना जोर दे रहे है तो खाना खा ही लेता हूं।

फिर दोनो ने पेट भर खाना खाया। उसके बाद पठान ने कहा – अब चलिए दोनो लोग साथ में ताकत लगाते है। शेरशाह गुस्सा हो रहा होगा।

राहगीर ने मुस्कुराते हुए कहा, “अच्छा ठीक पर तुम अपने दोस्त से इतना क्यों डर क्यों रहे हो? शेरशाह कहा होगा ?”

पठान: अभी तो वो गाड़ी के नीचे दबा हुआ है ।

इनामी रकम

Comedy Story in Hindi

Comedy Story in Hindi
Comedy Story in Hindi

रतन को तैरना नहीं आता था। उसने बहुत प्रयास किया था लेकिन वो अच्छे से तैर नही पाता था। फिर एक दिन उसने कसम खाया की जब तक वो अच्छे से तैरना सीख नही जायेगा वो पानी में कदम नहीं रखेगा।

सावन का महीना था और सारी नदियों में पानी खूब भरा था। रतन के मित्र गणेश ने उससे बोला – चलो रतन आज तुमको तैरना सिखाता हूं। इस पर रतन ने बोला की जब तक मैं अच्छे से तैरना नहीं सिख जाऊंगा मैं पानी में पैर नही रखूंगा ऐसा मैने कसम खाई है।
फिर गणेश ने बोला अरे भाई ये क्या बात हुई तुम बिना पानी में कदम रखे तैरना कैसे सीखोगे ? अब जिद छोड़ो और चलो पानी में तैराकी सीखने।

रतन को लेकर गणेश नदी के पास पहुंचा और बोला – वो बोर्ड देखो – बोर्ड पर लिखा था जो भी कोई डूबते वाले को बचाएगा उसे 500 मिलेंगे। आज्ञा से जिलाधिकारी।

अब तुम पानी में जाओ और जोर जोर से चिल्लाना बचाओ बचाओ उसके बाद मैं तुमको पानी के बाहर निकलूंगा और जो इनाम मिलेगा हम दोनो आपस में बांट लेंगे।

रतन को ये आइडिया बहुत पसंद आया और वो पानी में चला गया और घुटने तक पानी में जाते ही चिल्लाने लगा मुझे बचाओ मैं डूब रहा हूं।

इस पर गणेश ने बोला – चुप हो जा भाई । कोई भला घुटने भर पानी में डूबता है ?और अंदर जाओ। इनाम चाहिए या नहीं?

रतन जैसे तैसे डरते डरते आगे बढ़ा और गले तक पानी में जाकर बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा।

गणेश ने कहा – और आगे डरते क्यूं हो? मुझ पर भरोसा नहीं है क्या?

इस तरह गणेश के बार बार बोलने पे रतन पानी में बहुत अंदर चला गया और सच में डूबने लगा।

रतन जोर जोर से चिल्लाने लगा मैं सच में डूब रहा हूं। मुझे बचा लो।

लेकिन गणेश ने कुछ नहीं बोला और किनारे पे खड़ा होकर मुस्कुरा रहा था। अब रतन की सांस फूलने लगी।
वो जोर जोर से चिल्ला रहा था – अरे मुर्ख! हंस क्यों रहा है मुझे बचा ले ….. तुम्हें 500 रुपए नही चाहिए क्या?

गणेश ने अपनी उंगली से बोर्ड के तरफ इशारा किया –
बोर्ड के दूसरी तरफ लिखा था – तैरती लाश को निकालने वाले को 1000 इनाम मिलेगा। आज्ञा से – जिलाधिकारी।

अद्भुत मेंढक

Comedy Story in Hindi

Comedy Story in Hindi
Comedy Story in Hindi

एक समय की बात है एक औरत गोल्फ खेल रही थी। उसने एक जोरदार शॉट मारा और गेंद उड़ कर बगल के जंगल में चली गई। वो गेंद को लेने के लिए जंगल में गई तभी वहां उसे एक सुनहरा मेंढक दिखा जो जाल में फंसा हुआ था। मेंढक ने उस औरत से कहा की अगर वो उसे जाल से मुक्त कर देगी तो मेंढक उसकी तीन इच्छाएं पूरी कर देगा।

इतना सुनते ही औरत ने मेंढक को तुरंत जाल से आजाद कर दिया।

आजाद होकर मेंढक बहुत खुश हुआ और औरत से बोला की बताओ तुम्हारी तीन इक्क्षाये क्या है? परंतु एक शर्त है तुम जो भी मांगोगी तुम्हारे पति को उसका 10 गुना मिलेगा।

महिला ने कहा “ठीक है कोई बात नहीं!”

उस महिला की पहली इच्छा ये थी की वो दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बन जाए। इतना सुनते ही मेंढक ने उससे कहा की इससे तो तुम्हारा पति दुनिया का सबसे सुंदर आदमी बन जायेगा और लाखो औरते उसे चाहने लगेंगी।

महिला ने बोला ” ठीक तो है अगर मैं दुनिया की सबसे सुंदर औरत रहूंगी तो वो सिर्फ मुझे ही चाहेगा।

मेढक ने कुछ मंत्र पढ़ा और वो महिला दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बन गई।

महिला की दूसरी इच्छा ये थी की वो दुनिया की सबसे अमीर औरत बन जाए।

इतना सुनते ही मेंढक ने कहा इससे तो तुम्हारा पति दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन जायेगा और तुमसे 10 गुना रईस हो जायेगा।

इस पर महिला ने कहा – कोई बात नही जो मेरा है वो उनका है और जो उनका है वो मेरा है।

मेंढक ने फिर मंत्र पढ़ा और वो महिला सबसे अमीर महिला बन गई।

मेंढक ने अब तीसरी इच्छा पूछा ?

महिला ने बोला ” मुझे एक छोटा सा हार्ट अटैक आए।

आज की ये पोस्ट Comedy Story in Hindi आपको कैसी लगी आप हमें कमेन्ट करके बता सकते है। ऐसे ही मजेदार कहानियाँ आपके लिए हमेशा लेकर आते रहेंगे।

इन्हे भी पढे :

Leave a Comment