नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से आप के लिए एक Emotional Hindi Kahani लेकर आए है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।
ससुराल सिमरन का
सिमरन अपनी शादी के बाद अपने पति के साथ ससुराल पहुंची। उसके परिवार में सिर्फ वह खुद उसका पति और उसकी सास ही थी। सिमरन का मायका भी पास वाले गांव में ही था। मायका और ससुराल दोनों ही आसपास के गांव में थे , इसलिए सिमरन अक्सर ही अपने मायके का चक्कर लगाती रहती थी। कुछ दिनों तक तो सब ठीक-ठाक चलता रहा। लेकिन महीना बितते बीतते सिमरन और उसकी सांस में खटपट होने लगी। सिमरन की सास को सिमरन का हर दूसरे दिन मायके जाना पसंद नहीं था। वह कहती सिमरन सुनो शादी के बाद ससुराल ही तेरा असली घर है। तू हर दूसरे दिन मायके जाएगी तो तेरे पति का और मेरा ख्याल कौन रखेगा?
Emotional Hindi Kahani
समय बीतने के साथ-साथ सास बहू के संबंध सुधरने की बजाय और भी बिगड़ने लगे थे। सिमरन अपने मायके जाने की आदत से बाज नहीं आ रही थी और सासू मां उसे हर बात पर रोकने से नहीं मानती थी। एक दिन तो नौबत मारपीट तक आ गई। पति घर पर नहीं था सास बहू में खूब हाथापाई हो गई। जब पड़ोसियों ने आकर बीच बचाव किया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। गुस्से में आकर सिमरन अपने मायके चली गई उसने सोच लिया था कि अब जो भी हो जाए वह अपनी सास से बदला लेकर ही रहेगी। यही सोचकर वह अपनी मायके गांव में एक वेद के पास पहुंची।
सिमरन ने वेद से कहा – वेद जी मैं अपनी सास से बहुत परेशान हूं, मैं जो भी काम करती हूं उसे वह अच्छा ही नहीं लगता। मेरे हर काम में कमी निकालना और मुझे ताने मारना बस यही उसे आता है। सिमरन ने बोलना जारी रखा वेद जी आप किसी भी तरह मुझे उस चुड़ैल जैसी सास से छुटकारा दिलवा दो बस। सिमरन बहुत गुस्से में थी वेद जी बोले – बेटी क्योंकि तुम्हारे पिता मेरे बहुत ही करीबी और बहुत ही खास दोस्त थे इसीलिए मैं तुम्हारी मदद जरूर करूंगा।पर तुम्हें एक बात का खास ध्यान रखना होगा । मैं जैसा कहूंगा ठीक वैसा ही करना वरना तुम मुसीबत में फस जाओगी।
सिमरन बोली आप फिक्र ना करें जैसा आप बताएंगे मैं बिल्कुल वैसा ही करूंगी बिना किसी गलती के आप तो बस मुझे उपाय बताइए। जल्दी से वेद जी अंदर गए और कुछ देर बाद जड़ी बूटियां का एक डिब्बा लेकर वापस आए और सिमरन के हाथ में वह डब्बा थमाते हुए बोले – सुन सिमरन तू अपनी सास को खत्म करने के लिए किसी तेज जहर का इस्तेमाल नहीं कर सकती, क्योंकि उससे सारा शक तुम ही पर जाएगा और तुम पकड़ी जाओगी। यह डब्बा लो इसके अंदर कुछ ऐसी जड़ी बूटियां है, जो धीरे-धीरे इंसान के अंदर जहर पैदा करती हैं और 7- 8 महीने में उसकी मौत हो जाती है।
Emotional Hindi Kahani
वेद जी ने आगे बोला – अगर तुम हर रोज अपनी सास के लिए कुछ ना कुछ पकवान बनाकर और चुपके से यह जड़ी बूटी उसमें मिला दो तो तुम्हें मुसीबत से छुटकारा मिल जाएगा। लेकिन ध्यान रहे इस दौरान तुम्हें अपनी सास से अच्छी तरह पेश आना है। उसकी हर बात को मानना है ताकि मौत के बाद किसी का शक तुम पर न जाए। अब तुम अपने ससुराल में वापस जाओ और अच्छे से अच्छा व्यवहार कर। वेद जी ने अपनी बात पूरी कर दी सिमरन खुशी-खुशी अपने ससुराल लौट गई।
सिमरन ने बिल्कुल वैसा ही किया जैसा वेद जी ने कहा था। अब वह अपनी सास की हर बात मानने लगी। रोज उनके लिए नए-नए व्यंजन बनाते ना थकती थी। अब उसकी सास घर-घर घूम कर सिमरन की ही तारीफ करती रहती थी। इधर सिमरन भी अपने अच्छे होने का नाटक करते-करते सचमुच में ही बदलने लगी थी। उसे अपनी सास में अब अपनी मां नजर आने लगी। घर का माहौल इतना शांत और इतना खुशनुमा हो चुका था कि पूरा परिवार सुख के साथ रहने लगा।
अब सिमरन को अपने सास की मौत का डर सताने लगा। एक दिन वह बहाना बनाकर अपने मायके गई और सीधे वेद जी के पास पहुंची । सिमरन ने कहा वेद जी मेरी मदद कीजिए – अब मैं अपनी सास को मारना नहीं चाहती। वह तो एकदम बदल गई है और मुझे बहुत ही प्यार करने लगी है। मैं भी उनमें अपनी सास नहीं बल्कि अपनी मां को ही देखने लगी हूं। यह बोलते बोलते सिमरन रोने लगी और सिमरन ने आगे कहा – कुछ भी करके उसे जहर की कोई काट मुझे दीजिए। जिससे कि वह जहर का असर खत्म हो जाए और मेरी सास की मौत ना हो।
वेद जी बोले – बेटी चिंता की कोई बात नहीं है दरअसल मैं तुम्हें कभी जहर दिया ही नहीं था। उस डिब्बे में तो बस साधारण सी जड़ी बूटियां ही थी। जिसका कोई नुकसान नहीं होता जहर तो बस तुम्हारे नजरिए में था। लेकिन मैं खुश हूं कि तुमने अपनी सास की सेवा की और उन्हें जो प्यार दिया उससे वह जहर खत्म हो गया। सिमरन खुशी से झूमने लगी और वापस अपने परिवार के साथ बहुत ही खुशहाली से रहने लगी।
आपको आज की Emotional Hindi Kahani कैसी लगी यह हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा। मुझे पूरा यकीन है कि आपको यह Emotional Hindi Kahani जरूर अच्छी लगी होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे। हम ऐसे ही मजेदार कहानियाँ आपके लिए हमेशा पोस्ट करते रहेंगे।
इन्हे भी पढे: