नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल Breakup Sad Shayari in Hindi है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।
तुम पढ़ते हो इसलिए लिख देता हूं वर्ना मै तो
तुम्हें महसूस करके भी जी लेता हूं।

हर रिश्ते ने अपने-अपने तरीक़े से फ़ैसले सुना दिए,
हमने हंसकर हर इक रिश्ते का मान रख लिया।
हर शख्स ने अपने तरीके से इस्तेमाल किया हमें,
और हम समझते रहे कि लोग हमें पसंद करते हैं।
वो आईना भी ख़ुद को ख़ुद-क़िस्मत समझता होगा,
जो हर सुबह सबसे पहले तेरा दीदार करता होगा।
सबका प्यारा सबका दुलारा जिंदगी में अक्सर हमें वही लोग रुलाते हैं ,
जिनकी खुशी के लिए हम अपनी हंसी तक भूल जाते हैं।
दिले ख्वाहिश जनाब कोई Mast भी तो पूछे,
ख्वाहिश में जरुर वो मेरी मौत ही मांगेंगे देखना।
अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का,
की मुझे भूल जाओ तो मानू मोहब्बत है।
Dosti Breakup Sad Shayari in Hindi
ता फिर न इंतज़ार में नींद आये उम्र भर,
आने का अहद कर गये आये जो ख्वाब में।

अपने ही आंखों के सामने भटक गया हुं जैसे कोई लापता,
मजबूरी में उन्हें खोया है कैसे बताए उन्हें नहीं पता
मान जाओ न अब कि चाँद को चाँद देते हैं
तुम्हे तो पता है यार हम तुम पर जान देते हैं
औरों के ऐब को छोड़ तू दर्जी से जा के कह,
इतनी जगह तो रख के गिरेबाँ दिखाई दे।
खुद को हम खुद से जूदा कर देंगे,
इस दर्द की लय को बेइंतहां कर देंगे।
मेरी चाहत थी तुम समझो मुझे,
मैं समझता था तुम समझदार हो।
वो कौन था जो दिन के उजाले में खो गया,
ये चांद किस को ढूंढने निकला है शाम से।
अब क्यूँ तकलीफ होती है तुम्हें इस बेरुखी से,
तुम्हीं ने तो सिखाया है कि दिल कैसे जलाते हैं।
अब ये लफ्ज़ भी तो कितने जहरीले हैं ना,
लगता है सांप भी आपसे उधार लेते होंगे।
Sad Love Breakup Shayari in Hindi
रिश्तों के दलदल से कैसे सपने निकलेंगे,
जब हर साज़िश के पीछे अपने निकलेंगे।

वहम तो उस चाय के कुल्लहड़ का भी टूटता है,
जब लोग उसे चूम कर बेरहमी से फ़ेक देते हैं।
जब ख़ामोश रहना आ जाए तो,
कोई भी छोड़ जाए फर्क नहीं पड़ता।
जाने क्यों बहुत करीब आते हैं वो लोग,
जो बिछड़ने का पहले से इरादा रखते हैं।
संजो कर रखें थे जब कुछ ख़्वाब खाली डिब्बें में,
खुशी में डूबे थे यूं साहब ढक्कन लगाना भूल गए।
गुनाह तो हो गया है अब तो बस सज़ा काट रहे है,
मोहब्बत से मिले दर्द को हम अल्फ़ाजों मे बांट रहे है।
वो हमेशा ही मुझसे पूछती रही आख़िर कब,
मैँ हमेशा ही इस सवाल पे ख़ामोश रह गया।
Sad Shayari in Love Breakup in Hindi
उठ ही न जाए ऐतबार ज़माने का भी,
ऐ मोहब्बत किसी को तो रास आ तू।

मोहब्बत तो सिर्फ मुझे हुई थी,
उसे तो सिर्फ तरस आया था मुझ पर।
आप मुझसे बेहतरीन कर सकते हो,
पर मेरे जैसा नहीं कर सकते हो।
उम्मीदों के सफर में मंजिलों का ठिकाना नही,
बड़े नादान हो तुम हमसफर तलाशते हो।
जरुरी तो नहीं हर पल तेरे पास रहूं जान,
मुहब्बत और इबादत दूर से भी की जाती है।
इस ख़ाक को हिदायत दे मौला,
उस खाक में मिलने से पहले।
बहुत थक चुका हूं दुनिया के खेल से या रब,
अब तेरे काबे को छू कर रोने का दिल करता है।
जिंदगी की हकीकत को जो समझ लिया करते है,
बेहिसाब गमों मैं भी वो मुस्कुरा लिया करते है।
Sad Breakup Shayari Images in Hindi
आपकी बद्दुआ में असर ही नहीं,
मैं बीमार तो होती हूँ मगर मरती नहीं।

है अजीब शहर की जिंदगी न सफर रहा न क़याम है,
कहीं कारोबार सी दोपहर कहीं बद-मिजाज सी शाम है।
दर्द हल्का है साँस भारी है,
जिए जाने की रस्म जारी है।
पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफ़ाई,
बड़ी तरकीब से एक शख्स ने तबाह किया।
एक हफ्ते से बात ही नहीं हुई कहीं,
विवाह तो नहीं हो गया न तेरा।
दिल कह रहा है तुझे बाहों में भरलुं,
बड़े शिद्दत से किया इश्क है आ तुझे निगाहों में भरलुं।

मसरूफियत के दौर में ख़बर ही नहीँ हुई,
उठ कर बड़े क़रीब से क़ुछ रिश्ते चले गये।
के मेरी जुस्तजू मेरी शान है वो लोग कहते हैं की भूला दूं उसे,
पर कैसे भूला दूं यारों मेरी जान को इस सिने में धड़कती हुई जान है वो।
दुनिया का हर शख्स दर्द का तजुर्बा रखता है,
फिर भी वो दूसरे के दुख को नहीं समझता।
अबकी अगर ज़िंदगी मिले उसमें किसी का इंतज़ार न हो,
तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूँ मैं
तुम पसंद आए ये इत्तेफाक था,
तुम ही पसंद रह गए ये इश्क है।
ठुकराया बहुतों को है तेरी खातिर,
तुझसे फासला भी उनकी बद्दुआओं का असर है।
मुझे पाने की ज़िद तू ना कर,
किसी की छोड़ी हुई मोहब्बत हूँ मैं
कुछ शामें कुछ रातें शून्य शांत सी होती हैं,
जिनमें कोई याद नहीं होती बस एक खालीपन होता है मन का।
मेरे अल्फ़ाजों में ढूंढोगे तुम वजूद अपना,
तुमने मुझे ही नहीं, खुद को भी गँवाया है।
सूखे पत्ते की तरह थे हम
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए।
Sad Breakup Shayari Images in Hindi
मेरा गुस्सा दिखता है मेरा शक दिखाता है,
मेरी लड़ाई दिखती है काश तुम्हे मेरा प्यार भी दिखता।

कर पाओ इंतजार तो शिव जी सा कर लेना,
इस जन्म में ना सही तो अगले जन्म में मिल जाना।
प्यार आना तो दूर की बात है,
उसे तरस भी नहीं आता है मुझ पर।
दिल तोड़ने वाला का कुछ नही जाता
लेकिन जिसका दिल टूटता है ना उसका सब कुछ चला जाता है।
मुझे उतने लोग जानते भी नहीं जितने तेरे दीवाने हैं,
तुम परी हो मॉर्डन युग की मेरे ख्यालात अभी पुराने हैं।
उतर रहे हैं नए ख़्वाब मुंडेरों पे मगर ,
ठहर गया है,गया वक़्त मेरे कमरे में।
खुबिया इतनी तो नही किसी का दिल जीत सके
लेकिन कुछ पल ऐसे छोड़ जायेगे की भूलना भी आसान नही होगा।
इतना भी क्या सस्ता होना ए-दर्द
जिसे कुछ नहीं मिलता उसे तू मिलता है।
Very Sad Breakup Shayari in Hindi about Love
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।

बुरी कैसे बन गई यारो,
दर्द लिखती हुँ किसी को देती तो नही।
लोट आये हैं फिर अपनी उसी कैद-ए तनहाई में,
ले गया था कोई अपनी महफिलों का लालच देकर।
किसी की फिलिंग को वक्त रहते समझ लेना चाहिए,
क्योंकि इसकी भी Expiry Date होती है।
इस दौर में इंसान का चेहरा नहीं मिलता,
कब से मैं नक़ाबों की तहें खोल रहा हूँ।
सिमट गया मेरा प्यार चन्द लफ़्हज़ों में,
उसने कहा प्यार तो है पर तुमसे नहीं किसी और से।
यूं पंक्तियों में न ढूंढो खुद को,
मेरा हर शब्द तुमसे ही तो है।
तुम्हारी राह में मिट्टी के घर नहीं आते,
इसलिए तो तुम्हें हम नजर नहीं आते।
Very Sad Breakup Shayari in Hindi
सारी उम्र तो किसी ने जीने की वजह तक नहीं पूछी,
लेकिन मौत वाले दिन सब ने पूछा कि कैसे मरा।

अपनी रूह का लिबास भी तुझे दे दूं,
बस तू मुझमें रहने का फैसला तो कर।
जब भी वो उदास हों तो मेरा जिक्र कर देना,
उसे आदत है मेरी हालत पर मुस्कराने की।
लिख कर कितनी बयां करेंगे हम दास्तां हमारी
जो इस दिल ने सहा है वो दिल ही जानता है।
मेरी तस्वीर बना कर लाए हो मुर्शिद,
यानी अब मैं दीवार पर लगने वाला हूँ।
कांटों को कभी फुलों से नफ़रत नहीं होती,
गर होती तो वो फीर फूलोंको खिलनेही न देते।
खुद के रोने की सिसकियाँ अब सुनाई नहीं देती,
हमनें आँसुओं को भी डांट कर समझा रखा है।
कौन पढ़ता है यूँ बेवजह ही इन शायरियों को भी
कोई इनमें अपना दर्द तो कोई मोहब्बत देखता है।
Sad Shayari Breakup in Hindi
तोहमतें हम पर आती रही एक से एक,
मगर ख़ूबसूरत जो इलज़ाम था वह तेरा नाम था।

सुनो जहा अल्फाज़ो की कोई कीमत नही
वहा खामोशी हि बेहतर है।
आसान नहीं है ज़िंदगी को रफ़ू करना,
बहुत मुश्किल हैं शुरू से शुरू करना।
चाहा है जिसे टूटकर अब मन करता है,
आ जाऊँ उसे कुटकर बात ही नहीं करता कुत्ता कमीना।
तुमने समझा ही नही और ना समझना चाहा
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा।
ख़ुद की सोच पे रहो जनाब,
दुनिया अपकी ख़ोज में रहेंगी।
तेरे दीदार की खातिर आते है तेरे गलियों में,
वरना आवारगी के लिए तो पूरा शहर पड़ा है।
तड़पोगे तुम भी हर दिन ये सोच कर
था कोई जिद्दी चाहने वाला कहा चला गया अब अपनी जिद छोड़कर।
Sad Breakup Shayari in Hindi
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है बस किस्मत में जुदाई थी।

पसंद ना आए कभी साथ मेरा तो बता देना,
इतना पीटूगा के सब अच्छा लगने लगेगा।
तेरे छोड़ जाने का कोई गम नहीं है,
अफ़सोस तो इस बात का है कि तेरी सहेली का भी नम्बर बंद आ रहा है।
सुनो सालो की बाते धरी की धरी रह गई,
दो पल की बहस ने सब खत्म कर दिया।
इस इश्क़ ने भी ना जाने कैसी तबाही मचा रखी है,
आधी दुनिया पागल और आधी शायर बना रखी है।
वक्त का पासा पलटने वाला है,
तुमसे मिलने आऊंगा जरूर।
अजीब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख ही नहीं लगती कुछ खाने के बाद।
ये मंजिलों के कभी ना ख़त्म होने वाले रास्तों में,
चलने में जो सुकून है कहीं मुझे बेवफ़ा ना कर दे।
Breakup Sad Shayari in Hindi
आधा ख्वाब आधा इश्क आधी सी है बंदगी,
मेरे हो पर मेरे नही कैसी है ये जिंदगी।

खुदा सलामत रखे उनकी आँखो की रौशनी,
जिनकी नज़रों को हम चुभते बहुत है।
लेकर मुट्ठी भर रंग तेरे गालों पर मैं रंग लगाऊंगा,
दुनिया सोचेगी कि होली मना रहे है पर मैं तो तुम संग दिल लगाऊंगा।
सोचने दो,जिसने जो सोचना है,
अगर आपका दिल साफ है तो नाज करो खुद पर।
कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए,
कुछ अपने ऐसे मिले जो गैर का मतलब बता गए।
यूं भला कब तक इम्तेहान लोगे तुम,
हम जान कहते हैं तुम्हेतो क्या जान।लोगे तुम।
फासलों में भी तुम्हे अपनी रूह मैं उतार लेंगे,
तुम मुझे महसूस तो करो तुम्हारे रंग मैं उतर जायेंगे।
तुम क्या गए शहर सूना कर गए,
दर्द का आकार दूना कर गए।
इन्हे भी पढे;