Suvichar

नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल सुविचार (suvichar) है। हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट की Suvichar Images आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है।

This post contains huge collection of suvichar in hindi font with high quality of images for your whatsapp and facebook status.

अकेलापन सदैव आपका एक महत्पूर्ण व्यक्ति
से परिचय करवाएगा और व्यक्ति है स्वयं आप

खुद को खोजिए नही तो जीवन भर
आपको दूसरों की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा।

तजुर्बा बता रहा हूं दोस्त दर्द, गम, डर जो भी है
बस तेरे अंदर है खुद के बनाए पिंजरे से निकल के देख,
तू भी एक सिकंदर है।

अगर मार्गदर्शन सही हो तो एक नन्हा सा दीपक भी,
किसी सूरज से कम नहीं।

क़ुबूल कैसे करूँ उन का फ़ैसला कि ये लोग
मिरे ख़िलाफ़ ही मेरा बयान माँगते हैं।

अपने मन को कंट्रोल करो इससे पहले कि मनआपको कंट्रोल करे।

लोगों का मुह बंद करने से अच्छा है।अपने कान बंद कर लो।

तड़फ होनी चाहिए कामयाबी के लिए सोच तो हर कोई लेता है।

जिंदगी में कुछ अरमान बारिश की बूंदों की तरह होते है,
जिन्हें छूने की चाहत में हथेलियाँ तो भीग जाती है
मगर हाथ हमेशा खाली रह जाते है।

Suvichar

सफलता पहले से की गई तैयारी पर निर्भर है,
और बिना तैयारी के असफलता निश्चित है।

सुविचार हिन्दी मे

हमेशा उम्मीद से अधिक करो सफलता आपके कदम चूमेगी।
कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं।

अगर बात करके सुधार हो सकता है,
तो खामोश रहकर रिश्ते मत बिगाड़ो।

दिल में बुराई रखने से बेहतर है की नाराजगी जाहिर कर दो।

पंछी ने जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक उसका ही हो गया आकाश।

न तो इतने कड़वे बनो की कोई थूक दे,
और न ही इतने मीठे बनों की कोई निगल जाए।

क्रोध हवा का वह झोंका है जो बुद्धि के दीपक को बुझा देता है,
जिनकी भाषा में सभ्यता होती है उनके जीवन में सदैव
भव्यता होती है।

लोग आपके रास्ते में गड्ढे करें तो परेशान मत होना,
क्योंकि ये वही लोग हैं जो आपको छलांग लगाना सिखाएंगे।

मन में उतरना और मन से उतरना
केवल आपके व्यवहार पर निर्भर करता है

देने के लिए दान लेने के लिए ज्ञान और
त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ है

Suvichar Hindi

इत्र से कपड़ो का महकना कोई बड़ी बात नही,
मजा तो तब है जब आपके किरदार में खुशबू महके।

This post contains huge collection of suvichar in hindi font with high quality of images for your whatsapp and facebook status.

रिश्तों की कदर भी पैसो की तरह कीजिये जनाब,
दोनों को गंवाना बहुत आसान है और कमाना मुश्किल।

ऊँचा उठने के लिए पंखों कीजरुरत केवल पक्षियों को ही पड़ती है,
मनुष्य तो जितना विनम्रता से झुकता है उतना ही ऊपर उठता है।

मंजिलें भी जिद्दी हैं रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा हौसले भी तो जिद्दी हैं ।

मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !

आपकी आज गवाई हुई नींद,
आपको कल अच्छे से सोने का मौका देगी।

जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए,
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।

जिंदगी में डर की लहरों से भागकर नौका पार नही होती।
अपने सपनों को पाने के लिए लड़ने वालों की कभी हार नही होती।

जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते,
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं।

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।

Suvichar in Hindi

सपने वो नहीं जो आप सोते वक़्त देखें,
सपने वो होते है जो आपको सोने नहीं दें।

हिन्दी सुविचार

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।

टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है।

हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है।

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।

मन के हारे हार है मन के जीते जीत।

मुश्किल वक्त में कुछ लोग खुद टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

यदि सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो सूरज की तरह जलना भी होगा।

तारीफ खुद की करना फिजूल है,
खुशबू खुद ही बता देती है कौन सा फूल है।

Hindi Suvichar

तकदीर ने चाहा जैसे ढल गये हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गये हम।

This post contains huge collection of suvichar in hindi font with high quality of images for your whatsapp and facebook status.

किसी ने विश्वास तोड़ा किसी ने दिल,
और लोगों को लगता है की बदल गये हम।

ख्वाब झूठे ही सही मग़र,
तुमसे मुलाकात तो करवाते हैं।

बहुत मुश्किल है सभी को खुश रखना,
चिराग जलाते ही अंधेरे रूठ जाते हैं।

झूठ बोलने के लिए जुबां चाहिए,
सच कहने के लिए आँखे काफी हैं।

भीड़ में सभी लोग अच्छे नहीं होते,
और अच्छे लोगों की कभी भीड़ नहीं होती।

इंसान कपडे बदलता है घर बदलता है दोस्त बदलता है,
फिर भी परेशान क्यो रहता है? क्यो की इंसान सबकुछ बदलता है मगर खुद को नही बदलता।

हर तमन्ना जब दिल से रुखसत हो गयी,
यक़ीन मानिए फुर्सत ही फुर्सत हो गयी।

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पर भी शक करना,
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था

अगर बात करके सुधार हो सकता है,
तो खामोश रहकर रिश्ते मत बिगाड़ो।

Life Suvichar

खुद को खोजिए नही तो जीवन भर,
आपको दूसरों की राय पर निर्भर रहना पड़ेगा।

सर्वश्रेष्ट सुविचार हिन्दी मे

माना सादगी का दौर नही,
पर सादगी से अच्छा कुछ और नही।

हमेशा खुद को शाँत रखो क्योंकि लोहा जब ठंडा रहता है,
तभी कठोर रहता है और जब गर्म रहता है।तब पिघल जाता है।

परमात्मा ने आप को सबसे अलग बनाया इसलिए,
दुसरो के जैसे बन कर अपनी वास्तिवकता को नष्ट मत करो।

अगर खुद का मूल्य पता लग जाए,
तो दुसरो द्वारा की गई अनावश्यक निंदा तुम्हे छू भी नही सकती।

सबसे बड़ा गुरु मंत्र कभी भी अपने राज,
किसी को न बताए ये आपको बर्बाद कर देगा।

हार आपसे आपका धन छीन सकती है,
लेकिन आपका गौरव कभी नही।

मतलब का वजन बहुत ज्यादा होता है,
तभी तो मतलब निकलते ही रिश्ते हल्के हो जाते है।

मीठा झूठ बोलने से अच्छा है कड़वा सच बोला जाए,
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं।

ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।

Good Morning Suvichar

जो लोग बुद्धि को छोड़कर भावनाओ में बह जाते है,
उन्हें हर कोई मूर्ख बना सकता है।

This post contains huge collection of suvichar in hindi font with high quality of images for your whatsapp and facebook status.

डर से बड़ा कोई वायरस नहीं,
औरहिम्मत से बड़ी कोई वैक्सीन नहीं।

अपने अंदर के छोटे-छोटे कमियों को सुधार लीजिये,
क्योंकि एक छोटा सा छेद ही समुंद्री जहाज के डूबने का कारण बन जाता है।

ख़ुशियाँ चाहे किसी के भी साथ बाँट लो लेकिन
गम भरोसेमंद के साथ ही बाँटना चाहिए।

तुम जिसे बेरुख़ी समझते हो हम उसे एहतियात कहते हैं

शिकायत उन्हें भी है ज़िन्दगी से
जिन्हें सब कुछ दिया है ज़िन्दगी ने

अपने अंदर के छोटे-छोटे कमियों को सुधार लीजिये,
क्योंकि एक छोटा सा छेद ही समुंद्री जहाज के डूबने का कारण बन जाता है।

पल पल की घुटन हो जिस रिश्ते में,
बेहतर है उससे खुद को आजाद कर लेना।

मुश्किल वक्त में साथ चाहिये,
Advice तो Google भी दे देगा।

जहाँ मेहनत की ऊँचाई ज्यादा होती है,
वहाँ किस्मत को भी झुकना पड़ता है।

Hindi Suvichar on Life

परमात्मा ने आप को सबसे अलग बनाया इसलिए,
दुसरो के जैसे बन कर अपनी वास्तिवकता को नष्ट मत करो।

सुविचार हिन्दी मे फोटो के साथ

एक बेहतरीन ज़िन्दगी जीने के लिए यह स्वीकार करना जरूरी है,
की सब कुछ सबको नही मिल सकता।

ख़ुशियाँ चाहे किसी के भी साथ बाँट लो लेकिन,
गम भरोसेमंद के साथ ही बाँटना चाहिए।

इंसान वही श्रेष्ठ है जो बुरी स्तिथि में फिसले नही एवं अच्छी स्थिति में उछले नही।

परिश्रम ही सफलता की कुंजी है परिश्रम कभी व्यर्थ नही जाता,
आज किया गया परिश्रम कल आपको यकीनन सफलता दिलाता है।

घमंड के अंदर सबसे बुरी बात ये होती है,
कि वो आपको कभी महसूस नही होने देगा की आप गलत हो।

भविष्य की चिंता करने के बजाय अपने,
वर्तमान को उत्तम बनाने पर कार्य करो भविष्य खुद ही उज्वल हो जाएगा।

दौलत सिर्फ रहन सहन का तरीका बदल सकती है
बुद्धि नियति और तकदीर नही।

किस्मत के भरोसे बैठने वाले उतना ही पाते है,
जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते है।

फिल्टर सिर्फ चित्र का होता है चरित्र का नही।

Suvichar Images

नींद और निंदा पर जो व्यक्ति विजय।पा लेता है,
उन्हें आगे बढ़ने से कोई भी नही रोक सकता।

This post contains huge collection of suvichar in hindi font with high quality of images for your whatsapp and facebook status.

कोई भी परेशानी वास्तव में उतनी बड़ी नही होती,
जितना हम उसे बार-बार सोचकर बना देते है।

कठिन परिस्थितियों में संघर्ष करने पर एक
बहुमूल्य सम्पत्ति विकसित होती है जिसका नाम है आत्मबल।

सच्चे रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की गलतियां बर्दाशत करने में हैं,
क्योंकि बिना कमी का इंसान तलाश करेंगे तो अकेले ही रह जायेंगे।

जो अच्छा लगे उसे ग्रहण करो जो बुरा लगे उसका त्याग,
फिर चाहे वो विचार हो कर्म हो या मनुष्य।

गुस्से के वक़्त थोड़ा रुक जाने से और गलती के वक़्त थोड़ा झुक जाने से ज़िन्दगी आसान हो जाती है।

सिर्फ उतना ही विन्रम बनो जितना जरूरी हो वेवजह की विनम्रता दुसरो के अहम को बढ़ावा देती है।

मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही पर मिलता जरूर है।

अपने हौसले बुलंद कर मंज़िल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बढ़ता जा यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।

नकरात्मकता एक विष की तरह होती है,
धीरे धीरे आपके व्यक्तित्व को खत्म कर देती है
इसलिए हर परिस्थिति में सकारात्मक रहने का प्रयास करे।

Suvichar Status

हमेशा सत्य और धर्म के पक्ष के साथ खड़े रहे,
भले ही आपको अकेले क्यों ना रहना पड़े।

सुविचार हिन्दी मे

जो शख्स आपसे दूसरों की कमियाँ बयान करता है,
वो दूसरों से निच्शित ही आपकी बुराई करता होगा।

उस कोयले के समान है जो गर्म हो तो हाथ जला देता है और ठंडा हो तो काला कर देता है।

तू तहलका मचाने के लिए पैदा हुआ है क्यो गुमशुम गुमनाम बैठा है,
उठ पहचान अपने आप को तेरे अन्दर भी एक तूफान बैठा है।

आंखें भी खोलनी पड़ती हैं रोशनी के लिए,
महज सूरज निकलने से अंधेरा नहीं जाता।

पहचान बनानी है तो खुद से लडो लोगो से नही।

हारे हुए की सलाह जीते हुए का अनुभव
और स्वयं की बुद्धि इंसान को कभी हारने नहीं देते हैं।

पैसा कमाने के लिए इतना वक्त खर्च ना करो,
कि पैसा खर्च करने के लिए ज़िन्दगी में वक्त ही ना मिले।

एक बेटा भाग्य से होता है,
पर एक बेटी सौभाग्य से होती है।

अगर इंसान सच्चा होगा तो सब कुछ अच्छा होगा।

Motivational Suvichar

संभाल कर रखी हुई चीज और
ध्यान से सुनी हुई बात कभी न कभी काम आ ही जाती है।

This post contains suvichar in hindi font with images for your whatsaap and facebook status.

संकट में मनुष्य को वास्तु दोष पितर दोष शनि दोष सब याद आ जाते है लेकिन अपने दोष दिखाई नही देते है।

गलत होकर भी खुद को सही साबित करना उतना मुश्किल नही होता,
जितना कि सही होकर खुदको सही साबित करना।

एक अच्छी शुरुआत के लिए कोई भी दिन बुरा नही होता।

लक्ष्मी की चोरी हो सकती है लेकिन सरस्वती की नही
इसलिए अपने बच्चो को धनवान बनाने से पहले शिक्षित बनाये।

उलझने मैंने कई झुक के भी सुलझायी है,
लोग सारे तो कद के बराबर नही होते।

अहंकार भी अवश्यक है जब बाते,
चरित्र और संम्मान की हो।

जो बुरे वक्त में आपकी कमियां गिनाने लग जाए,
उससे बड़ा मतलबी इंसान कोई नही है।

हकीकत को तलाश करना पड़ता है,
अफवाहें तो घर बैठे आप तक पहुँच जाती है।

किसी के दर्द की बैंडेज मत बनो
क्योंकि जब घाव भर जाएगा तो तुम कूड़ेदान में फेंक दिए जाओगे।

सुविचार हिन्दी में

कभी गिर जाओ तो खुद ही उठ जाना,
क्यूँकी लोग सिर्फ गिरे हुए पैसे उठाते है इंसान नहीं।

Motivational Suvichar

लोग बहुत अच्छे होते है अगर हमारा वक्त अच्छा हो तो।

झूठ को ही अत्यधिक शब्दो की आवश्कता होती है, क्योंकि सत्य को स्पष्ट शब्दो मे कहा जा सकता है।

कर्म करो तो फल मिलता है आज नहीं तो कल मिलता है
जितना गहरा अधिक हो कुआँ उतना मीठा जल मिलता है।

परम शत्रु से भी ज्यादा घातक है,
गलत दिशा में भटकता हुआ आपका मन।

जैसे दीये को जलने के लिए तेल के साथ बाती की आवश्यकता होती है,
ठीक वैसे ही मनुष्य को सफलता के लिए आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है।

अपने नॉलेज पर की हुई इन्वेस्टमेंट सबसे ज्यादा रिटर्न्स देती है।

खुशियाँ चाहे किसी के साथ भी बाँट लो,
लेकिन गम भरोसेमंद के साथ ही बाँटना चाहिए।

एक्सपीरिंयस वो है जो आपको तब मिलता है,
जब आपको वो नही मिलता है जो आप चाहते थे।

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पूरे नही होते,
तो रास्ते बदलिए सिद्धान्त नही क्योंकि पेड भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नही।

Motivational Suvichar

लक्ष्य पर आधे रास्ते पर जाकर कभी वापस न लौटे,
क्योंकि वापस लौटने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ेगा।

This post contains suvichar in hindi font with images for your whatsaap and facebook status.

क्वान्टिटी के चक्कर मे कभी ना जाये क्योंकि नई मूंगफली के बाजार में आने से बादाम के दाम नही गिरते।

पत्थर भले ही आखरी चोट से टूटता है,
परंतु पहली चोट कभी व्यर्थ नही जाती।

अपने अंदर के छोटे-छोटे कमियों को सुधार लीजिये,
क्योंकि एक छोटा सा छेद ही समुंद्री जहाज के डूबने का कारण बन जाता है।

बहुत अकेले होते है वो लोग जो खुद ही रुठ कर खुद ही मान जाते है।

जल्दबाजी में किया गया विश्वास और मेहनत के बिना लगाई गई आस इन दोनों का परिणाम धोखा ही होता है।

किसी के साथ बुरा करना वो कर्ज है,
जो रब आपको दोगुना करके वापिस देता है वो भी ब्याज के साथ।

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं।

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है,
बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

सुविचार

नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है,
और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।

प्रेरणादायक सुविचार

जो कच्चे मकानों में जन्म लेते हैं वहीं ऊंची मिनारों को जन्म देते हैं।

अँधेरे से मत ड़रो, सितारे अँधेरे में ही चमकते है।

रूकावटें तो ज़िंदा इंसान के सामने ही आती है,
मुर्दों के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते है।

अगर शान्ति चाहते हैं तो लोकप्रियता से बचिए।

सब कुछ काॅपी हो सकता है लेकिन चरित्र और व्यवहार नहीं,

कर्म का कोई Menu नही होता,
जो आप Serve करेंगे, वहीं आप Deserve करेंगे।

दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जितना कम होगा,
जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा।

अगर हारने से डर लगता है,
तो जीतने की कभी इच्छा मत रखो।

जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते है,
वो समंदर पर भी पुल बना देते है।

एक नकारात्मक दिमाग और सोच तुम्हे सकरात्मक जिन्दगी नहीं दे सकती।

धर्म चाहे जो भी हो अच्छे इंसान बनो
हिसाब हमारे कर्मो का होगा धर्मो का नही।

मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया साथ हैं,
वरना आँसुओ को तो आंखे भी जगह नही देती है।

मेहनत हिम्मत और लगन सब
सपनो को साकार करती है।

बेहतरीन इंसान अपनी मीठी बातों से ही जाना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो दीवारो पे भी लिखी होती है।

नियत और सोच अच्छी रखिए बात तो सब अच्छी कर लेते हैं।

इन्हे भी पढे:-

Leave a Comment