नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल अनमोल वचन शायरी (Anmol Vachan Shayari) है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें ही होती है सफलता जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।
यूं असर डाला है मतलबी लोगों ने दुनिया पर,
हाल भी पूछो तो लोग समझते हैं की कोई काम होगा।
अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे
तो कोई और क्यों करेगा।
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है जहां से हमें सफल होने और जीवन को सही ढंग से जीने के हथियार मिलते है।
भूल जीवन का एक पेज है और रिश्ते पूरी किताब,
जरूरत पड़े तो भूल का एक पेज फाड़ देना लेकिन एक छोटे से पेज के लिए पूरी किताब नही।
मनमुटाव और नदी का उद्गम बहुत छोटा होता है,
किंतु जैसे-जैसे यह आगे बढ़ते हैं विशाल रूप धारण कर लेते हैं।
किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता है, संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं है,
किंतु उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान के भी टुकड़े कर देता है।
जब तक एक दूसरे की मदद करते रहेंगे,
तब तक कोई भी नहीं गिरेगा चाहे व्यापार हो परिवार हो या फिर समाज।
अनमोल वचन शायरी फोटो
समय हमें कुछ भी अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं देता,
लेकिन अपने बाद कुछ अमूल्य छोड़ जाने का अवसर पूरा देता है।
हालात सिखाते हैं बातें सुनना और सहना,
वरना हर शख्स फितरत से बादशाह ही होता है।
असफल हो तब तक अनाथ हो,
क्योंकि सफलता के बहुत रिश्ते होते हैं।
खुश रहने का सीधा सा एक ही मंत्र है की उम्मीद अपने आप से रखो किसी और से नहीं।
मंजिल उन्हें नहीं मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते हैं बल्कि मंजिल उन्हें मिलती है जो जिद पर अड़े होते हैं।
ना परेशान किसी को कीजिए ना हैरान किसी को कीजिए,
कोई लाख गलत भी बोले बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिए।
माना की असफलताएं इंसान को तोड़ देती है,
पर एक वही है जो जिंदगी को नया मोड़ देती है।
जिंदगी को खुलकर जीने के लिए, एक छोटा सा उसूल बनाएं,
रोज कुछ अच्छा याद रखें और कुछ बुरा भूल जाए।
अनमोल वचन शायरी हिन्दी मे
जो आपकी खुशी में अपना दर्द भूल जाए,
उस इंसान से ज्यादा आपको कोई प्यार नहीं कर सकता।
कर्म पर विश्वास रखो और ईश्वर पर आस्था,
कितना भी मुश्किल समय हो रास्ता जरूर निकलेगा।
लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं बस अपनी रफ्तार थोड़ी तेज करनी है,
आज खामोशी से पढ़कर कल अपनी सफलता की कहानी लिखनी है।
हालात वह ना रखें जो हौसलों को बदल दे,
बल्कि हौसला वह रखें जो हालातों को बदल दे।
आज कुछ ऐसा करो कि कल आप खुद को उस काम के लिए धन्यवाद दे सको।
ऐसा काम करो जिससे लोगों को लगे कि आप को जीतने की आदत है।
समय विश्वास और सम्मान यह ऐसी पक्षी है,
उड़ी जाए तो वापस नहीं आते।
मुश्किल नहीं कुछ भी दुनिया में जरा हिम्मत तो रख, सपने बदलेंगे हकीकत में जरा मेहनत तो कर।
अनमोल वचन शायरी
आपकी हालत आपकी सोच बदल सकती है,
और आपकी सोच आपकी हालत बदल देती है।
जितना प्यार अपने लक्ष्य से करोगे आलस्य और नींद से उतना ही दूर रहोगे इसलिए लक्ष्य से प्यार करना सीखो।
इंसान को कभी अपने वक्त पर घमंड नहीं करना चाहिए,
जिंदगी है साहब छोड़कर चली जाएगी मेज पर होगी तस्वीर कुर्सी खाली रह जाएगी।
मैं ठीक हूं यह तो हम किसी से भी कह सकते हैं,
लेकिन मैं परेशान हूं, यह कहने के लिए कोई बहुत खास चाहिए।
जिंदगी वह नहीं जो आपको मिलती है,
जिंदगी वह है जो आप बनाते हैं।
वक्त तू कितना भी सता ले हमें लेकिन याद रख,
किसी मोड़ पर तुझे भी बदलने पर मजबूर कर देंगे।
जो जितना झुलसता है वो उतना ही निखर के आता है,
जो सह ले तकलीफ मेहनत की, वो हर रोज चमकता है।
मासूम मत हो बंदे वजूद तेरा छोटा नहीं,
तू वह कर सकता है जो किसी ने सोचा नहीं।
Anmol Vachan Shayari Pic
सफलता सामने खड़ी है बस मेहनत करने की देरी है,
आज मेहनत कर ले कल जिंदगी तेरी है।
यदि जीवन में ऊंची उड़ान भरनी है,
तो हमें आराम को त्यागना होगा।
जीवन में ऐसी सोच रखिए जो खोया उसका गम नहीं,
पर जो पाया है वह किसी से कम नहीं जो नहीं है वह एक ख्वाब है, पर जो है वह लाजवाब है।
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है जहां से हमें सफल होने
और जीवन को सही ढंग से जीने के हथियार मिलते है।
मुश्किलें आना जीवन का हिस्सा है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना जीवन की कला है।
परिवार से प्रेम तो स्वाभाविक है
परंतु अपनी युवावस्था में किसी और को स्वयं से ज्यादा महत्व देना तुम्हारी खुशियों को छीन लेगा।
सत्य के लिए सब कुछ त्यागा जा सकता है
पर सत्य को किसी भी चीज के लिए छोड़ा नहीं जा सकता उसकी बलि नहीं दी जा सकती।
Anmol Vachan in Hindi Shayari
अजीब तरह से गुजर रही है जिंदगी,
सोचा कुछ किया कुछ हुआ कुछ मिला कुछ।
जो व्यक्ति स्वयं अपने आप से लड़ता है उसे कोई हरा नहीं सकता।
अहंकार में डूबे इंसान को।ना तो खुद की गलतियां दिखाई देती है और ना ही दूसरों की अच्छी बात।
हजारों योद्धाओं पर विजय पाना आसान है,
लेकिन जो अपने ऊपर विजय पाता है वही सच्चा विजई है।
किसी के प्रति दूषित भावना रखने से अपने मन खुद मैले हो जाते हैं।
अभी भी वक्त है वक्त यूं बेकार न कर खींच ले कमान पर तीर और वार कर,
ज्यादा से ज्यादा निशाना चूक जाएगा जीतना है अगर तो कोशिशे 100 बार कर।
ना तो दरिया रुका ना किनारा मिला दूर होता गया जो सहारा मिला।
कभी किसी को जीते जी कंधा दे दीजिए,
जरूरी नहीं हर रस्म मौत के बाद ही निभाई जाए।
Anmol Vachan Shayari Photo
तन जितना ही घूमता रहे उतना ही स्वस्थ रहता है
और मन जितना ही स्थिर रहे उतना स्वस्थ्य रहता है।
जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे है।
एक रास्ता मिला है बड़ी मुश्किलों के बाद जब से चला हूं मुश्किलें भी मुश्किलों में है।
जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।
अपने जीवन को इतना रोशन करो की कोई आपका परिचय देते हुए गर्व महसूस करें।
समय इंसान को सफल नहीं बनाता समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है।
मुसीबत से निखरती है शख्सियत यारो,
जो चट्टानों से ना उलझे वो झरना किस काम का।
लोगो की निन्दा से परेशान होकर रास्ते मत बदलना क्योंकि सफलता शर्म से नही साहस से मिलती है।
Anmol Vachan Photo Shayari
खुद को इतना कमजोर मत होने दो की
तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।
Life जितनी Hard होगी आप उतने Strong बनोगे,
आप जितने Strong बनोगे Life उतनी Easy होगी।
यदि हम उस व्यक्ति को ढूंढ रहे हैं जो हमारी जिंदगी बदल सकता है,
तो हमें आईडी में देखना चाहिए क्योंकि खुद से ज्यादा हमें और कोई नहीं बदल सकता।
चुप रहना मेरी ताकत है कमज़ोरी नहीं और
अकेला रहना मेरी आदत है मेरी मज़बूरी नहीं।
हमेशा सही के साथ खड़े रहो फिर
चाहे अकेले ही क्यों ना लड़ना पडे।
याद रखना मेरे दोस्त माफी गलती की होती है धोखें के नहीं।
सही दिशा और सही समय का ज्ञान न हो तो उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।
जिंदगी क्या है मत पूछो सवर गई तो तकदीर और बिखर गयी तो तमाशा है।
Anmol Vachan Shayari Wallpaper
इंसान की असली शक्ति उसकी आत्मा में होती है और
आत्मा कभी विकलांग नहीं होती।
ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे,
मंजिलों की फितरत है खुद चलकर नही आती।
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है।
हाथ की लकीरों के चक्कर में मत आइये जनाब किस्मत उनकी भी होती हैं जिनके हाथ नहीं होते।
दौलत तो विरासत में मिलती है लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है।
जहां किश्मत साथ नहीं देती है वहाँ आपकी मेहनत साथ देती है।
एक दिन अपने आप पर गर्व करना है,
तो आज हारी हुई बाजी जीतनी ही होगी।
जीत हार का फैसला बाद में करना पहले मुकाबला तो करो।
Shayari Anmol Vachan
मंजिले उन्हें नहीं मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते हैं,
बल्कि मंजिल उन्हें मिलती है जो ज़िद पर अड़े होते है।
पैदा तो सभी मरने के लिये ही होते हैं,
पर मौत ऐसी होनी चाहिए जिस पर जमाना अफसोस करे।
कभी मत सोचना तुम जीत नहीं सकते,
जिस दिन सोच लिया उसी दिन हार जाओगे।
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं,
बैठ कर सोचते रहने से नहीं।
पैसा सिर्फ लाइफस्टाइल बदल सकता है दिमाग नियत और किस्मत नहीं।
सफलता तब मिलती है जब आपके सपने आपके बहाने से बड़े हो जाते है।
कल कुछ बनने के लिए आज ही कुछ करना होगा।
आँखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
अरे यही समय है कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है।
Anmol Vachan Shayari
दुनिया में सबसे कीमती गहना हमारा परिश्रम है
और जिंदगी में सबसे अच्छा साथी हमारा आत्मविश्वास है।
जहाँ तक हो सके जुड़े रहना बुजुर्गों से चट्टानों से जुड़े पत्थर मुश्किल से टूटते है।
आपको तब तक जीतने से कोई रोक नहीं सकता,
जब तक आप रुकने को तैयार न हो।
सबसे पहले खुद पर मेहनत करो
खुद को improve करो फिर आपको कोई नहीं रोक सकता।
कल मैंने संघर्ष करने की हिम्मत की थी।
आज मैं जीतने की हिम्मत करूँगा
कुछ Insults ऐसी होती है जो दिल में छप जाती है, फिर उन्हीं से इतिहास छपता है।
सुबह पढ़ो या रात को हमेशा दिल में रखो,
इस बात को सफल बनाना है एक दिन अपने आप को।
कांटो पर चलने वाले अपनी मंजिल पर जल्दी पहुंचते हैं क्योंकि कांटे कदमों की रफ्तार बढ़ा देते हैं।
Anmol Vachan Shayari Photo
जिस इंसान के पास सब्र की ताकत है,
उस व्यक्ति से कोई भी मुकाबला नही कर सकता है।
कभी हारने का इरादा हो तो उन लोगों को याद कर लेना जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।
त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं,
क्योंकि सांस लेने के लिए भी पहले सांस छोड़नी पड़ती है।
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का
कीजिए,
क्योंकि ऊंचा वहीं उठता है जो हल्का होता है।
आपका लक्ष्य जितना बड़ा होता जायेगा,
आपकी सफलता भी उतनी बढ़ती चली जायेगी।
जो बीत गया वो वापस नहीं आता इसलिए,
जो चल रहा है उसमें ख़ुश रहना सीखो।
पैसा जरूर कम है उसके पास पर घर चलाना जानता है, मेरा बाप जनाब हार कहां मानता है।
जब आपको रोकने के सारे तरीके नाकाम हो जाये,
तब लोग आपको पागल कहने लग जाते हैं।
हम बाहर की चुनौतियों से नहीं बल्कि अपने अंदर की कमजोरियों से हारते हैं।
इन्हे भी पढे:-