नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है (Kutumb Suvichar) कुटुम्ब सुविचार। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगा और आप इस पोस्ट की Kutumb Suvichar Image को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।
जहाँ तक दिखाई दे वहां तक जाने की कोशिश जरूर करें,
जब आप वहां पहुंचोगे आप इससे आगे भी देख पाओगे।
यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना धीमे चल रहे हैं,
मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक नहीं।
सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है,
ख़ुशी सफलता की चाबी है।
आप जो कर रहे हैं उससे अगर आप प्यार करते हैं,
तो आप ज़रूर सफल होंगे।
व्यक्ति को कभी भी मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका हैं।
गलत तरीकों से सफल होने से कई गुना बेहतर है,
सही तरीके अपनाकर असफ़ल हो जाना।
Kutumb Suvichar
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं।
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं दिशा को बदलो,
किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं।
आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की।
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।
लोग क्या कहेंगे अगर ये सोचकर आप कुछ नही कर रहे,
तो आप जीवन की पहली परीक्षा में हार गये।
मैं इस वजह से Successful नहीं हूँ कि कुछ लोगों को लगता है कि मैं Successful हूँ,
मैं इस वजह से सक्सेसफुल हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि मैं Successful हूँ।
जिंदगी की कमाई दौलत से नही नापी जाती,
अंतिम यात्रा की भीड़ बताती है कमाई कैसी थी।
अगर आप को कोई काम करने में मजा नही आ रहा है,
इसका मतलब है कि वो कार्य आपके करने लायक नही है।
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है।
अगर आप जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहते है,
तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाइए।
Kutumb Suvichar in Hindi
आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है,
इसे फालतू और बेकार बातों में नहीं गवाएं।
सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते है ,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते |
अपने दर्द को अपना Motivation बना,
और फिर देख तुझे कौन रोकता है।
Successful होने से।लक्ष्य सही होना चाहिए,
क्योंकि काम तो दिमक भी दिन रात करते हैं।
पर वह निर्माण नहीं विनाश करती है।
बीते हुए कल को भूल जाना ही बेहतर होता है,
क्योंकि बीते हुए कल में कोई भी इंसान सफल नही हो सकता है।
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता है,
वह इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता है।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी अभी पूरा आसमान बाकी है।
लाइफ में जो भी होता है वो किसी वजह से होता है,
या तो वो आपको कुछ बना कर जाता है या फिर सीखा कर।
टूटी कलम और दूसरो से जलन कभी,
खुद का भाग्य लिखने नही देती।
मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है!
मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकददर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है।
फिर से प्रयास करने से मत घबराना,
क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नही अनुभव से होगी।
Kutumb Suvichar Image
कठोर परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं लेकिन
इसके बिना सफल होने का एक भी चांस नहीं।
आंखों में जुनून और दिल में चिंगारी रखो जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर तो कुछ भी नहीं है मंजिलें आवाज देंगी सफर जारी रखो।
कैसा डर है जो दिन निकल गया अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
जिस तरह पतझड़ के बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते,
ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष के बिना अच्छे दिन भी नहीं आते।
लोगों की बात कभी दिल पर नहीं लेनी चाहिए क्योंकि
लोग अमरूद खरीदते समय पूछते हैं कि मीठे हैं ना
बाद में नमक लगाकर खाते है।
नीचे गिरना भी जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,
यह लोगों को दिखाता है कि वे वास्तव में कौन है।
नींद से इतना भी प्यार न करो कि,
मंज़िल भी ख्वाब बन जाए।
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे तो
उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है।
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते।
कोई भी सपना जादू करके हकीकत नहीं बन सकता,
इसमें पसीना दृढ संकल्प और कड़ी मेहनत लगती है।
वक़्त ने सताया दिल ने रुलाया लेकिन मैं परेशान नहीं हूँ,
हालातों से डर जाऊं मैं वो इंसान नहीं हूँ.
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां
अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे।
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
इन्हे भी पढे:-