नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है Suvichar Photos (सुविचार फोटो)। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट का Suvichar Photo Status आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
कभी हारने का इरादा हो तो उन लोगो को याद कर लेना
जिन्होंने कहा था तुमसे ना होगा।
अपनी प्रतिष्ठा का बहुत अच्छे से ख्याल रखें,
क्योंकि यही है जिसकी उम्र आपसे ज्यादा है।
किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व उसी तरह है,
जैसे एक फूल के लिए सुगंध है।
अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुख हो तब बंट जाता है।
मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो वर्ना जिंदगी, यूं ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो आपके साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
अगर आप अपनी जिंदगी से प्यार करते है तो वक़्त मत बर्बाद करें,
क्योकिं वो वक़्त ही है जिससे जिंदगी बनी होती है।
घमंड के अंदर सबसे बुरी बात ये होती है कि
वो आपको कभी महसूस होने नहीं देगा कि आप गलत हो।
इस दुनिया से थोड़ा संभल कर रहा करो मेरे दोस्त,
यहां लोग खुशियां छीन कर के कहते है खुश रहो।
सुलगता हुआ उत्साह चतुराई और सतत प्रयास यही वे गुण है जो सफलता के लिए ज़रूरी होते हैं।
आपकी उपस्थिति से कोई व्यक्ति
स्वयं के दुख भूल जाये यही आपकी उपस्थिति की सार्थकता है।
Suprabhat Suvichar Photo
यदि आप को लगता है कि आप नरक से गुजर रहे हैं तो आगे बढ़ते रहिए,
क्योंकि नरक में रुकना तो बेवक़ूफ़ी है इससे बाहर निकलिये।
भगवान जब भी आपकी प्रार्थना सुनते है,
जब आपके पास बोलने के लिए शब्द भी नहीं होते है।
खाली बोतलें लेने वालों ने बंगले बनवा लिए मगर बोतले खाली करने वालों ने जमीन बेच दी।
शिकायत छोड़िए शुक्रिया अदा कीजिए
आपके पास जितना है ना जाने कितनों के पास इतना भी नहीं है।
अवसरों की राह देखने वाले साधारण व्यक्ति होते है
जबकि असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते है।
शब्दों को कोई भी स्पर्श नहीं कर सकता,
पर शब्द सभी को स्पर्श का जाते है।
देर लगेगी मगर सही होगा हमें जो चाहिए वही होगा,
दिन बुरे है जिंदगी नहीं।
तन जितना घूमता रहे उतना स्वस्थ रहता है और,
मन जितना स्थिर रहे उतना ही स्वस्थ रहता है।
दिल मेरा उज्जैन तो धड़कन केदारनाथ हो जाये,
बस यूं ही पूरी जिंदगी महादेव के नाम हो जाये।
टेंशन उतनी ही लो जितने में काम हो जाएं,
उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाएं।
Suvichar Status Photo
अहसास सच्चे हों वही काफी है
यकीन तो लोग सच पर भी नहीं करते है
सुबह की हर्षित बेला पर खुशियां मुले अपार,
यश कीर्ति सम्मान मिले और बढ़े सत्कार
जज्बा रखो सच और झूठ को परखने का
कानों में जहर घोलना तो जमाने का काम है।
गलत व्यक्ति जितना भी मीठा बोले आपके लिए बीमारी बन जाएगा,
और सच्चा व्यक्ति कितना भी कड़वा लगे एक दिन औषधि बनकर काम आएगा।
जिन के परमात्मा से रिश्तें गहरे होते है,
उनके आज और कल दोनों सुनहरे होते है।
जिंदगी में कैसा भी मौड़ आये कभी हिम्मत मत हारना, क्योंकि
तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हें हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।
जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाये
वहाँ खुद को समझा लेना ही बेहतर होता है।
दुनिया का सबसे खूबसूरत पौधा विश्वास का होता है,
जो जमीन पर नहीं दिलों में उगता है।
दिखावा और झूठ बोलकर व्यवहार बनाने से अच्छा है,
सच बोलकर दुश्मन बना लो आपके साथ कभी विश्वासघात नहीं होगा।
मत सोच रे बंदे इतना जिंदगी के बारे में जिसने जिंदगी दी है,
उसने भी तो कुछ सोच रखा होगा तेरे बारे में।
Suvichar Hindi Photo Download
किसी से रूठो तो संभल कर रुठना यारों,
आजकल मनाने का नहीं छोड़ देने का रिवाज है।
कभी किसी से बात करने की आदत मत डालना क्योंकि,
जब वह बात करना छोड़ देता है तो जीना मुश्किल हो जाता है।
अकेले रहना तुम्हें यह भी सिखाता है कि वास्तव में तुम्हारे पास स्वयं के अलावा और कुछ भी नहीं।
समय के हर सेकंड को जियें यह वो पल है,
जो कभी दोबारा लौटकर नहीं आएगा।
आपकी उपस्थिति से है कोई व्यक्ति स्वयं के दुख भूल जाए
यह आपकी उपस्थिति की सार्थकता है।
मनुष्य का सबसे सच्चा साथी उसका स्वास्थ्य है,
जिस दिन स्वास्थ्य ने साथ छोड़ा मनुष्य हर रिश्ते पर बोझ बन जाता है।
नाराज होने के लिए भी एक खास रिश्ता होना चाहिए,
क्योंकि नाराजगी भी बहुत कीमती चीज़ है यूं ही हर किसी पर लुटाई नही जाती।
जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है,
लेकिन अच्छे दोस्त हमे खूबसूरत जिंदगी देते है।
अगर कोई आप से उम्मीद करता है,
तो ये उसकी मजबूरी नहीं आपके साथ लगाव और विश्वास है।
असफलता का मौसम सफलता के बीज बोने के लिए
सबसे अच्छा मौसम होता है।
Suvichar Photo Status
दस मिनट किसी अच्छे मित्र के पास बैठ लो,
आप महसूस करेंगे कि आपकी जिंदगी स्वर्ग से भी सुंदर है।
हमेशा जोड़ने की कोशिश कीजिये संसार मे सुई बनकर रहें,
कैंची नहीं सुई 2 को 1 करती है और कैंची 1 को 2 कर देती है।
घमंड किसी का भी नही रहा साहब टूटने से पहले तक
गुल्लक को भी लगता था सारे पैसे उसी के है।
हीरे को परखना है तो अंधेरे का इंतजार करो,
धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमकने लगते है।
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योकिं,
लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।
संदेह में दौड़ने से लाख बेहतर है,
आत्मविश्वास से पैदल चलना।
जिस दिन तुम्हारा सबसे करीबी तुम पर गुस्सा होना छोड़ दे,
समझ लेना कि तुम उसे खो चुके हो।
हमारा सलाहकार कौन है यह बहुत महत्वपूर्ण है,
क्योकिं दुर्योधन शकुनि से सलाह लेता था और पांडव श्री कृष्ण से।
वक़्त की धूप में पकी हुई चीज वाकई कीमती होती है,
तभी तो अंगूर से ज्यादा कीमत किसमिस की होती है।
कभी कभी हम धागे ही इतने कमज़ोर चुन लेते है,
कि पूरी उम्र ही गाँठ बांधने में गुजर जाती है।
ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जिसकी वजह से
आपकी शिकायत बंदा भगवान से करदे।
Aaj ka Suvichar Photo
अतीत पर ध्यान मत दो भविष्य पर ध्यान दो,
जिन्हें कोई मौका नहीं देता मेहनत उन्हें भी मौका देती है।
परिश्रम करने की उम्र में यदि आराम करोगे तो आराम करने की उम्र में परिश्रम करना पड़ेगा।
इंसान तब समझदार नहीं होता जब वह बड़ी बड़ी बातें करने लगता है,
बल्कि वह समझदार तब होता है जब वह छोटी छोटी बातें समझने लगता है।
खुद को अच्छा बना लीजिए दुनिया से एक बुरा इंसान
कम हो जायेगा
जीवन में अक्सर लोग,गलत व्यक्ति से धोखा खाते हैं,
और बाद में अच्छे व्यक्ति से संभल कर रहते है।
जब किसी की संगत से आपमें अच्छे बदलाव आरंभ होने लगें,
तो ऐसे इंसान को जीवन में किसी कीमत पर खोने मत देना।
सफल होते ही दुनियां आपके भीतर
अनेक खूबियां ढूंढ लेती है और असफल होते ही
हजार कमियां।
समस्याएं इतनी ताक़तवर नहीं हो सकती जितना हम इन्हें मान लेते हैं,
कभी सुना है कि अंधेरों ने सुबह ही ना होने दी हो।
जीवन का रास्ता चाहे कितना ही कठिन क्यों न हो,
अगर साथी का साथ है तो कठिन से कठिन रास्ता भी पार हो जाता है।
झूठ धोखा और बहाने आपको कुछ पल की
खुशी देंगे,
लेकिन इसकी कीमत आपको भविष्य में चुकानी पड़ेगी।
बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ,
दूसरों की परछाई बनकर क्या फायदा।
Hindi Suvichar Photo
जो भी खेत में बोते हो हर बीज अंकुरित नहीं होता
लेकिन जीवन में किए गए अच्छे कर्म का बीज हमेशा अंकुरित होता है।
भरोसा अगर खुद पर है तो वो आपकी ताकत है,
और अगर दूसरों पर है तो वो आपकी कमजोरी।
स्टेटस मोबाईल का हो या ज़िन्दगी का
ऐसा रखें कि लोगों को नकल करना पड़े।
ज़िन्दगी आपकी है इसे इतनी सस्ती मत बना लेना कि
दो कोड़ी के लोग भी खेल कर चले जाए।
तुम सोने से पहले सबको माफ़ कर दो,
ऊपर वाला उठने से पहले तुम्हें माफ़ कर देगा।
जो उम्मीद दूसरों से करते हो वो खुद से करो और
ज़िन्दगी की नई शुरुआत करो।
क्यों डरे जिंदगी में क्या होगा,
कुछ ना होगा तो तजुर्बा होगा।
चल ज़िन्दगी नई शुरुआत करते हैं,
जो उम्मीद औरों से की थी वो अब खुद से करते हैं।
बुरी आदतों को वक़्त पर बदल डालो,
वरना ये आदतें आपका वक़्त बदल देंगी।
मां की ममता और पिता की क्षमता
जब औलाद समझ जायें तब धरती ही स्वर्ग बन जाती है।
Good Morning Suvichar Photos
पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश और वाणी मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश
इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखो।
जहां सूर्य की किरण है वहीं प्रकाश होता है,
और जहां प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है।
इस दुनिया में अच्छे सभी होते है,
बस पहचान बुरे वक़्त में होती है।
क्या संभव है और क्या असंभव है,
इन दोनों का फर्क सिर्फ आपकी सोच और मेहनत पर निर्भर करता है।
शरीर को ही नहीं अपने शब्दों को भी सुन्दर रखिए
लोग आपकी शकल को चाहे भूल जाएँ लेकिन आपके शब्दों को नहीं भूलते।
आपकी आँखें अक्सर वही लोग खोलेंगे,
जिन पर आप आँखें बंद करके विश्वास करोगे।
अगर सच में कुछ करने की ठान लोगे तो रास्ता भी निकाल लोगे वरना बहाना निकालना तो आसान ही है।
जीतने वाले लोग कोई अलग चीज नहीं करते हैं,
बल्कि वह चीजों को अलग तरीके से करते हैं।
ज़िन्दगी में दोस्त ऐसे होने चाहिए जो दिल की बात ऐसे समझ जाएँ,
जैसे डॉक्टर की बात मेडिकल स्टोर वाले।
ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है की जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
जहाँ हम अपनी आंखें खोल ले वहीं हम इसे देख सकते हैं।
Suvichar Photo
खुद पर विश्वास रखोगे तो एक दिन ऐसा जरूर आएगा,
जब घड़ी दूसरों की होगी और समय आपका होगा।
खुशहाल ज़िन्दगी जीने का रास्ता
स्वीकार कर लीजिए किस जो कुछ तुम्हारे पास है
वो सबसे अच्छा है।
आज मुश्किल है कल थोड़ा बेहतर होगा,
बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतरीन होगा।
अगर आप किसी की मदद करनी चाहते हो,
तो आपको धन की नहीं सच्चे और अच्छे मन की जरूरत है।
किराए के मकान से होते हैं कुछ रिश्ते,
अपने नहीं हो सकते चाहे कितना भी करो।
अच्छे अनमोल सुविचार मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर ख्वाब बदलेंगे हकीकत में तू ज़रा कोशिश तो कर।
फर्क होता है खुदा और फकीर में फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना कि कुछ
और अच्छा लिखा है तकदीर में।
बुलंद कर तू रास्ता पर चल दे तेरा मुकाम मिल जाएगा,
बढ़कर अकेला तू पहल कर देख कुछ तो काफिला खुद बन जाएगा।
हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है,
बस पता चलने की देर होती है I
असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है।
यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना धीमे चल रहे हैं,
मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक नहीं।
Suprabhat Suvichar Photo
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे,
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए।
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है।
उड़ने में बुराई नही है आप भी उड़ सकते है,
लेकिन उतना ही जहां से जमीन साफ दिखाई देती हो।
दुनिया की लगभग हर चीज सिर्फ ठोकर लगने से ही टूट जाती है,
सिर्फ एक कामयाबी ही है जो ठोकर खाने के बाद ही मिलती है।
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है,
लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है।
यही जीवन है घर बड़ा हो या फिर छोटा,
अगर घर में मिठास न हो तो इंसान तो क्या घर में चींटियां भी नही आती है।
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां
अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे।
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े
क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की।
केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता।
नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए,
क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए एक नया परेशानी रहता है।
Suprabhat Suvichar Photo
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है,
जबकि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपना फैसला बदल देते है।
आज रास्ता बना लिया है तो कल मंजिल भी मिल जाएगी,
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी।
प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ आप पर निर्भर करता है,
और प्रार्थना ऐसे करो जैसे सब कुछ भगवान पर निर्भर करता है।
सफल होने के लिए सफलता की आपकी इच्छा,
असफलता’ के डर से अधिक होनी चाहिए।
जो जीवन में सफल होने के सपने देखते हैं,
और उन सपनो को पूरा करने की कीमत चुकाने को
तैयार रहते हैं वही लोग अपने जीवन में सफल होते है।
अगर आप जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहते है,
तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाइए।
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं।
चिंता और चिता में केवल एक बिंदु का ही अंतर है,
लेकिन चिता निर्जीव को जलाती है और चिंता जीवित को जलाती है।
जीभ एक तेज चाकू की तरह होती है,
यह बिना खून निकाले ही मारती है।
जो व्यक्ति जो 50 लोगों से प्यार करता है,
उसके पास खुश होने के लिए 50 कारण होते हैं।
अगर आप जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहते है,
तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाइए।
जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर वापस आएगा,
फिर चाहे वह सम्मान हो इज्जत हो या धोखा।
इस दुनिया में शायद हम दोबारा ना आए,
इसलिए जिंदगी को ऐसे जियो कि दोबारा आने की ख्वाहिश ना रहे।
सेवक को तब परखें जब वह काम ना कर रहा हो,
रिश्तेदार को किसी कठिनाई में मित्र को संकट में
और पत्नी को घोर विपत्ति में।
इन्हे भी पढे:-