Aamir Ali Biography in Hindi

Aamir Ali Biography In Hindi, Birthday, Age, Parents, Siblings, Family, Sister, Brother, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Education Qualification, Girlfriend, Wife, Marriage, Career, Instagram.( आमिर अली का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार, गर्लफ्रेंड, पत्नी, संपत्ति, फिल्में)

आमिर अली जो की FIR सिरियल के इंस्पेक्टर बजरंगी पांडे के नाम से मशहूर है। Aamir Ali कई सारे सीरियल्स के साथ ढेर सारे फिल्मों मे भी काम कर चुके है। उन्होने विभिन्न कंपनियो का विज्ञापन भी किया है।

तो दोस्तो, आज के इस पोस्ट आमिर अली का जीवनी परिचय ( Aamir Ali Biography In Hindi) में हम उनके बारे में बहुत सी जानकारियां आपको देंगे तो आईए जानते हैं उनके बारे में-

Aamir Ali Biography in Hindi
Aamir Ali Biography in Hindi

आमिर अली का जीवनी परिचय

नाम (Name)आमिर अली मालिक
उपनाम (Nick Name)कोका
पेशा (Profession)अभिनेता, मॉडल
जन्म (Date Of Birth)1 सितंबर 1977
जन्म स्थान (Birth Place (मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
धर्म (Religion)इस्लाम
उम्र (Age) 46 वर्ष 2023 के अनुसार
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)मुंबई महाराष्ट्र भारत
आंखों का रंग (Hair Color)काला
शिक्षक योग्यता (Education Qualification)स्नातक (फिल्म एंड मीडिया अध्ययन )
शौक (Hobbies)जिमिंग, बैडमिंटन
गर्लफ्रेंड (Girlfriendज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)तलाक़शुदा
कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)20 करोड़

आमिर अली कौन है? (Who is Aamir Ali?)

आमिर अली जो FIR सीरियल के लिए पॉपुलर है। इन्होने FIR सीरियल में इंस्पेक्टर बजरंगी पांडे से पापुलैरिटी हासिल की और साथ ही साथ कहानी घर घर की टीवी सीरियल में भी काम किया और अब वह झलक दिखलाजा सीजन 11 में भी आ रहे हैं।

आमिर अली की शिक्षा (Aamir Ali Education Qualification)

आमिर अली  ने अपने स्कूल की पढ़ाई सेंट एंथनी हाई स्कूल, मुंबई से की और साथ ही साथ अपने कॉलेज की पढ़ाई अमेरिकन यूनिवर्सिटी वॉशिंगटन डीसी, यूएसए से की है। इनके पास फिल्म एंड मीडिया अध्ययन में बैचलर ऑफ आर्ट की डिग्री है।

आमिर अली का परिवार ( Aamir Ali Family)

पिता का नाम (Father’s Name)ज्ञात नहीं
मां का नाम (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
पत्नी का नाम (Wife’s Name)संजीदा शेख (2022 मे तलाक)
बेटी का नाम ( Daughter’s Name)आयरा अली

आमिर अली की उम्र (Aamir Ali Age)

आमिर अली वर्तमान में 2023 के अनुसार 46 वर्ष के हो चुके हैं और वह एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं एवं उनकी नागरिकता भारतीय है।

उम्र (Age)46 वर्ष 2023 के अनुसार
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)इस्लाम

आमिर अली की गर्लफ्रेंड, पत्नी, शादी (Aamir Ali Girlfriend)

गर्लफ्रेंड (Girlfriend)ज्ञात नही
पत्नी (Wife)संजीदा शेख (2022 मे तलाक )
अफेयर (Affairs)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)तलाक़शुदा

पसंदीदा वस्तुएं (Favorite Things)

पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)रितिक रोशन, विल स्मिथ
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress)माधुरी दीक्षित
पसंदीदा रंग (Favorite Colour)काला, पीला
पसंदीदा भोजन (Favorite Food)चिकन, पिज़्ज़ा, पास्ता, कोकोनोट वॉटर
पसंदीदा स्थान (Favorite Place)लंदन और पेरिस

आमिर अली का करियर (Aamir Ali Career, Profession)

आमिर अली ने पहली बार Bajaj Bravo Scooter का विज्ञापन किया था। इसके बाद आमिर  ने कई विज्ञापन जैसे  Bajaj Bravo Scooter, Aptech Computers, Maruti zen, Pons Talk, Nescafe, Mahedra Rodeo, Chevrolet, BSNL, Videocon, D2H, State Bank of India मे काम किया है। 

विज्ञापन  में काम करने के बाद आमिर को पहली बार 2002 मे काम करने का मौका मिला। इनकी पहली फिल्म “ये क्या हो रहा है” थी। इस फिल्म मे इनका किरदार “राहुल” का था। इनकी एक्टिंग को दर्शको ने खूब पसंद किया। इसके 2 साल बाद  2004 में एक खामोश पानी फिल्म में इनहोने काम किया। आमिर अली की कुछ प्रमुख फिल्म है – राख़, आई हेट लव स्टोरी, फराज़ । 

आमिर अली टीवी में भी काम कर चुके हैं। इन्होंने 2005 में सारा भाई v/s साराभाई  से डेब्यू किया था जिसमें इनका किरदार पतंग महाजन का था और लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था । साल  2005 से लेकर 2006 तक इन्होंने कहानी घर-घर की टीवी सीरियल में भी काम किया। साल 2006 – 2007 तक आमिर “वो रहने वाली महलों” की टीवी सीरियल में भी थे। आमिर अली वर्ष 2007 मे  डांस रियलिटी शो “नच बलिए” से डेब्यू किया था। 

इन्होंने “कहो ना यार है”, “बुरा ना मानो होली है”, “जरा नाच के दिखा सीजन – 2”, “पावर कपल” शो में भी काम किया। आमिर अली सब टीवी के सिरियल FIR से मशहूर हुए। जिसमें इनका किरदार इंस्पेक्टर बजरंगी पांडे का था। उसके बाद आमिर ने काफी सारे टीवी सीरियल्स में काम किया जिनके नाम है – “क्या दिल में है” , “किस देश में है मेरा दिल”, “भास्कर भारती” , “होंगे जुदा ना हम”, “झिलमिल सितारों का आंगन होगा”, “एक हसीना थी”, “नवरंगी रे”, “ब्लैक विडो”, “द ट्रायल”।

आमिर अली की कुल संपत्ति (Aamir Ali Net Worth)

कुल संपत्ति (Net Worth- 2023)20 करोड़
आय के स्रोत (Income Source)सैलरी, सोशल मीडिया आदि

आमिर अली के सोशल मीडिया (Aamir Ali Social Media)

Instagarmयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

आमिर अली कार कलेक्शन

आमिर अली के पास MERCEDES BENZ और TOYOTA FORTUNER है।

Aamir Ali Interview

इन्हे भी पढे:

FAQ:

आमिर अली की उम्र कितनी है?

46 वर्ष ,2023

आमिर अली की शैक्षिक योग्यता क्या है?

फिल्मी और मीडिया अध्ययन में कला स्नातक।

आमिर अली की पत्नी कौन है?

इनकी Ex वाइफ़ का नाम संजीदा शेख है।इनकी शादी 2012 में हुई थी और 2022 मे इन दोनों का तलाक हो गया।

आमिर अली की नेटवर्क कितनी है?

यह लगभग ₹90000 प्रत्येक एपिसोड का चार्ज करते हैं। साथ ही साथ उनकी नेटवर्थ देखे तो उनकी टोटल नेटवर्थ लगभग 20 करोड़ है।

आमिर अली का प्रोफेशन क्या है?

अभिनेता, मॉडल

Leave a Comment