नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल two line for love हैं। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
उलझे हैं कब से हम बस इसी एक सवाल में,
आते हैं हम भी क्या कभी आपके ख्याल में।
यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम,
फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं।
मेरे तसव्वुर में होती हैं तेरे ख्यालों की बेवक़्त बारिशें,
यूँ ही नहीं लिये फिरते है हम सौंधी सी मुस्कुराहटें ।
कर दो बयां मेरी मोहब्बत को अपने अल्फाजों से,
मैं भी देखूं अब तक तुमने कितना पढ़ा है मुझको।
पहली मोहब्बत न मिली तो मलाल न कर,
किसी का आखिरी इश्क बन और कमाल कर।
जो मिल जाता है वो आम हो जाता है,
खास तो वो होता है जो काश मे होता है।
बिन कहे बिन सुने एक अहसास हो जाना,
कितना अच्छा होता है एक दूजे का खास हो जाना।
उसकी आँख में रखी थी बरकतें रब ने,
उस हसीन शख्स पे वाजिब था मोहब्बत करना।
Two Line for Love
उसकी खुशबू से हम ही नहीं महकते हैं,
हो ज़िक्र जिसमें उसका वो लफ़्ज़ भी महकते हैं।
इतना आसाँ नहीं लफ़्ज़ों को ग़ज़ल कर लेना,
शोर को शेर बनाने में जिगर लगता है ।
तुम्हारे आने पर जी उठते है हम,
तुम्हारे जाने पर जान जाती है।
मेरे शब्द भी ता’उम्र याद रहेंगे तुम्हें,
हम वो नहीं कहते जो इक पल में भूल जाया जाए।
हर सुबह नींद से जागना मुझे पसंद नहीं,
तुम्हारे ख्वाब जो आँखों से दूर हो जाते हैं।
तुझसे तो कोई गिला नही है किस्मत मे मेरी सिला नही है,
बिछड़े तो जानें क्या हाल हो जो शख्स अभी मिला नही है।
ए सुनो एक हफ्ते से पहले निशान नही जायेगा,
जब चूमूंगा मैं तुम्हारी गर्दन को।
जाती है सबकी नज़र तुम्हारी ही तरफ,
सब्जी़ मंडी में टमाटर जैसी हो तुम।
Two Line for Love in Hindi
जो दिल को मिलता है तुझ-से गुफ्तगू के बाद,
फसाद सारा उसी सुकून का है।
तेरे ख़्यालों से करते हैं गुफ़्तगू अक्सर,
वरना रात हमारी कहाँ गुज़रती है।
मिलता नहीं जहाँ में कोई काम ढंग का,
इक इश्क़ था सो वो भी कई बार कर चुके।
यूँ तो किसी के वास्ते लिखी नहीं दो पंक्तियाँ,
इक वो है जिसकी ख़ातिर खत लिख रहा हूँ मैं।
मुझ पर नफरतें असर नहीं करती,
मैं मोहब्बत मिजाज़ लड़का हूं।
तुम मेरे साथ हो ये सच तो नहीं है लेकिन,
मैं अगर झूट न बोलूँ तो अकेली हो जाऊँ।
कि बिगड़ गए थे इश्क़ मे हम थोड़े बहुत,
दिल टूटा तो फिर दिल तोड़े बहुत।
ज़रूरत के हिसाब से अल्फ़ाज़ तलाश लाते हैं,
हम तो शायर हैं सबके दिल की जान जाते हैं।
यह इश्क का वहम ना जाने क्या-क्या करवाता है
तू कहीं नहीं है पर हर जगह नजर आता है।
Two Line for my Love
साँसों में बेताबी हैं आँखों में हैरानी है,
इस दिलों के पन्नों पर सिर्फ तेरी कहानी हैं।
मेरी शायरी में दवा भी है दुआ भी है,
अदा भी है मोहब्बत भी है।
चुन लीजिएगा हुज़ूर रूह जिसकी तलब़गार है।
अब और किसी की मोहब्बत पे ऐतबार नहीं होता,
धड़कता तो है ये दिल पर इसे प्यार नहीं होता।
उतर तू भी किसी रोज़ रूह में मेरी,
जैसे रोज़ उतरते हैं आँखों में ख़्वाब तेरे।
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।
इस दौर में तुम इतने विशेष भी नहीं,
कि तुम्हें कोई रिप्लेस ही ना कर सके।
इश्क़ की दास्ताँ का एक ज़िंदा किरदार बन जाऊँ,
ज़िक्र जब भी तुम्हारा हो बयाँ मै हो जाऊँ।
Two Line Status for Love
एहसासों में पिरो कर हर दम तुम्हें सोचना है,
मेरी ग़ज़लों को बस तुम्हारे दिल तक पहुँचना है।
काश मेहरबां हम पे ये रात हो जाए,
आंख लगे और उनसे मुलाकात हो जाए।
मैं कोशिस मे हूं की सुन लू तुम्हें,
पढ़ता तो तुमको हर कोई है।
देख मैं याद कर रही हु तुझे,
फ़िर मैं ये भी ना कह सकूँ के आ जा।
आज न नींद आयी न ख़्वाब आये,
तुम जो ख़्यालों में बेहिसाब आए।
सुकून की बस अब दो ही वजह है,
एक-तुम्हारा ख़्याल,दूसरा-ख़्यालों में तुम।
एक कारोबार औऱ पसन्द है मुझे,
उसके ख़्याल को शायरी में बदलते रहना।
छोड़ जायेंगे तुझ में अपनी महकती खुशबू,
उमरे गुज़र जायेंगी तुम्हारी मुझको भुल जाने में।
Two Line Love Shayari for Girlfriend
बहुत हो गई ये आवारगी अब कही ठहर जाए हम,
इक बार निगाह तो मिला,कि तेरे दिल में उतर जाएं हम।
इश्क़ की दास्ताँ का एक ज़िंदा किरदार बन जाऊँ,
ज़िक्र जब भी तुम्हारा हो बयाँ मै हो जाऊँ।
क्या हुआ जो हमे मोहब्बत हो गई तुमसे,
तुम्हे इजाजत है, बदला तुम भी ले लो।
जो लोग मन में उतरते हैं उन्हें संभालकर रखिये,
जो लोग मन से उतरते हैं उनसे संभल कर रहिये।
खाक होकर भी आसमाँ ढूँढा तुमको हमने कहाँ कहाँ ढूँढा,
इश्क हासिल कभी हुआ ही नहीं , उम्र भर तुमको
जाने जां ढूँढा।
यह साँसों की रवानी तुम्हारी ही रहेंगी,
जब तक धड़कता है दिल मोहब्बत तुम्हारी ही रहेगी।
तू ख़ुद को ज़माने से कितना ही छुपायेगा,
शायर की मोहब्बत है हर ख़याल में दिख जाएगा।
ये जूनून ये इश़्क बना रहे मेरा,दिल तुझ पर ही फ़िदा रहे,
ना हो फ़िक्र किसी जहान की ना ज़ेहन में कोई तेरे सिवा रहे।
Two Line Love Quotes for my Girlfriend
बैचेन इस कदर हुं, कि सोऊं ना रात भर,
आंखों से लिखता रहूं तेरा नाम चांद पर।
मैं खामोश बैठा रहा कोई बुलाने नहीं आया,
इंतजार भरी आंखों को कोई सुलाने नहीं आया।
एक नजर देखके तुझे थोड़ा मुस्कुराने लगे हैं,
लोग मुझको अब तेरे नाम से चिढ़ाने लगे हैं।
वो वादा करने से पहले ही बदल जाता तो अच्छा था,
हमारे इश्क का किस्सा ही टल जाता तो अच्छा था।
वो गुपचुप मोहब्बत जताने लगा हूं मैं,
तारों को तेरी बातें बताने लगा हूं मैं ।
दरबदर हो जाती है राहें, मुकाम नहीं मिलता,
जंग और इश्क में कभी, आराम नहीं मिलता।
थम जाता है उम्मीदों का सफर ये शाम ढलने के बाद।
हम थके मांदे लौट आते हैं घर ये शाम ढलने के बाद।
खूब फुर्सत से मोहब्बत सेगढ़ा जाऊं मैं,
शर्त बस ये है सिर्फ तेरे साथ पढ़ा जाऊं मैं।
Two Line Love Quotes for my Boyfriend
है हमारा ख्वाब के हमें बस उनकी ही चाहत मिले,
दिल के दरवाजे पर दस्तक या कोई आहट मिले।
रोने से बेहतर है थोड़ा मुस्कुरा कर देख लो,
होना है बर्बाद थोड़ा दिल लगाकर देख लो।
दिल है आज मेरा फिर से उदास किस लिए?
यूं टुकड़ों में टूट रही है मेरी आस किस लिए?
कुछ राज अपने हम दफन कर भी जाएं तो क्या होगा?
कुछ इसी तरह अगर हम मर भी जाए तो क्या होगा?
उनकी आंखों ने ढ़ेर कर दिया था एक वार से,
एक भोली हिरनी ने शेर का शिकार किया था।
कभी-कभी मेरे ख्याल मेरे हाथ में नहीं रहते,
तुमको मांगते हैं अपनी औकात में नहीं रहते।
चलो इस बार के तो सब गुनाह माफ है,
फिर अगर बेवफा होना तो सरेआम होना।
अगर सजाएं छत्तीस पूरी मिलती है इश्क में,
तो अठारह इधर अठारह उधर होनी चाहिए ।
Two Line for Love
तुम थी तो बोलती नहीं थकती थी कभी,
अब वक्त बिना बातों के गुजर जाता है।
उसे ही न जाने क्यों फुरसत नहीं मिलती,
मैं तो रात में भी दरवाजा खुला रखता हूं।
मुझे कुछ देर पैरों पर खड़ा रहने दो,
गले लगाया तो सच में टूट जाऊंगा।
एक किस्सा है मगर मुझे वो सुनाना नहीं है,
दरअसल मेरी सुने ऐसा तो जमाना नहीं है।
दिल के दरवाजे पर दस्तक रात भर होती रही,
मेरी आंखें जागती रही और रात भर रोती रही।
वो भी एक दौर था आंखों आंखों में बात होती थी,
दीदार कहां नसीब था एक तस्वीर साथ होती थी।
दिलो-दिमाग की रस्साकशी चलती ही रही,
उसे खोने का गम आखिर खा गया मुझको।
चेहरे की इस किताब को जरा सम्भल के पढ़ना,
मुश्किल है इंसान के हर एक रंग को समझना।
जो ताल्लुक निभाए नहीं और तेरा हाथ छोड़ दे,
वो यार ही क्या जो मुश्किल में तेरा साथ छोड़ दे।
Two Line for Love in Hindi
अपनी तन्हाइयों पे ओढ़कर यादों का कफन,
नाकाम मोहब्बत की छत पर सो रहे हैं हम।
अकेली रात हैमैं भी तन्हा हूं,
लेकिन खुश हूं वहीं मैं जहां हूं।
नजदीकियां भी दूरियां बन जाती है,
एक जब अपने ख्यालात नहीं होते।
हद की चाहत है पर हमदर्दी की तलाश नहीं,
हमसे किसी को अपना दर्द बताया नहीं जाता ।
कभी -कभी मैं तारों से बतियाता हूं,
चांद प्यार से समझाता है अक्सर मुझे।
तुम्हें देख के खुद की नजरों में पराया हो गया हूं,
जिस्म छोड़ के अपना, मैं तेरा साया हो गया हूं।
कल कोई था आज मैं हूं कल कोई और आयेगा,
कायम रहेगी दुनिया ये कोई आयेगा कोई जायेगा
पलकें अश्कों से कांप रही, बोझिल सांसें हांफ रही,
सीने में रहकर निकलने के लिए तड़प रहा है दिल।
Two Line for my Love
चढ़ती नहीं शराब अब जहर भी है बेअसर,
कुछ भी असर नहीं जब से तेरे असर में हूं।
मत पूछ दिन किस तरह गुजारा हमने,
रात में कर लिया सबसे किनारा हमने।
सवाल जिंदगी का हल होगा इस तरह,
खुदकुशी करेगी या खुद मार देगी मुझे।
इंतजार कर रही है प्यार कर रही है,
आंखें थक चली है दर्द निखर रहा है।
ऊपर बर्फ़ सी ठंडक अंदर खौलता हूं मैं,
यारों बहुत कमाल का झूठ बोलता हूं मैं।
बचके रहना फूलों से कांटे बहुत है इनके साथ,
शहर के सारे लाल गुलाब दिल्लगी के नहीं होते।
नहीं चाहिए दुनिया पूरी बस एक कोना चाहता हूं,
इन गमों की तोड़ बेड़ियां आजाद होना चाहता हूं ।
हालत और हालात कब किसके हुए हैं,
चाहत और जज्बात कब किसके हुए हैं।
Two Line Status for Love
तुम्हारी राह तकते-तकते मैंने सोचा रात भर,
तुम आ नहीं पाए या तुम्हें आना ही नहीं था।
अब कौन समझाए इस ज़माने को
हर उदास शख्स आशिक़ नहीं होता।
छोड़ कर आपको कोई कैसे जा पायेगा,
रुखसती में यूं एक आंख दबाया ना करो।
जब तेरी याद आयी मैं उलझता चला गया,
मैं यार खुद-ब-खुद ही बिखरता चला गया।
खोने लगा हूं मैं तुझमें कुछ इस तरह से,
सोच रहा हूं अब, के कहूं किस तरह से।
उनके मुंह से इश्क की तारीफ सुनते सुनते,
मुझे उन्हीं से इश्क हो गया।
जब भी ये शाम ढले तो मेरे पास आना तुम,
मेरे दर्द की दो-चार खुराक़ साथ लाना तुम।
हालातों से लड़ने में मुझे हार का जोखिम?
ऐसे ख्याल मेरे जहन में जरा भी नहीं आते।
Two Line Love Shayari for Girlfriend
फूलों ने छोड़ दी रंगत और दीयों ने उजाला,
वो ऐसे रूठे मानो फिजाएं बीमार हो गई।
तू वापिस आ तो सही के देख दिवाली फिर आई है,
इंतजार की मेरी पलकों पर वही सजावट आज भी है।
लाख दुआएं कर लो हासिल क्या होना है,
किनारों को कभी दरिया ने मिलाया नहीं है।
दिल बड़े खतरे में है खबरदार करूं या ना करूं,
कुछ मशवरा दो यारों मैं प्यार करूं या ना करूं।
रास्ते में फिर वही पैरों का चक्कर आ गया,
जनवरी गुजरा नहीं था और दिसंबर आ गया ।
इन्हे भी पढे: