नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल Broken Quotes in Hindi हैं। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
हवा गुजर गयी पत्ते हिले भी नही,
वो मेरे शहर मे आये और मिले भी नहीं।
यादों के बक्से में बंद हो गया एक और दिन,
खाबों के पन्नों को खोलकर बैठी है रात फिर से।
आज-कल के रिश्तें बहुत अटेंशन चाहतें हैं,
इसलिए रिश्तें से जुड़े दोनों ही टेंशन में रहते हैं।
किस रिश्ते में बांधू तुमको,
हर रिश्ते की महक है तुम में।
तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिंदूर,
मेरी उम्मीद खत्म कर सकता है प्रेम नहीं।
खूबसूरती न सूरत में है न लिबास में,
निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें।
मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है,
मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की।
तसल्ली से पढ़ा होता तो समझ में आ जाते हम,
कुछ पन्नें बिना पढ़ें ही पलट दिए तुमने।
अगर तुम अपने दुख में अकेले हो,
तो सुख में किसी को आने मत देना।
किसी ने पूछा कभी किसी का इंतजार किया है,
हम मुस्करा कर बोले आज भी कर रहे है।
Broken Heart Quotes in Hindi
महक से रूह की जिसकी जिसे पहचान लेते हैँ,
ज़िन्दगी उसकी ही हमसे आज पर्दादारी है।
जो सहना सीख जाते हैं,
वो फ़िर कहना छोड़ देते हैं।
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुमसे हुई।
बग़ैर तेरी बातों के मेरा मन नहीं लगता,
कहीं ऐसा तो नहीं इसे ही इश्क़ कहते हों।
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।
मैंने भी देखने की हद कर दी,
वो भी तस्वीर से निकल आया।
हम इस कदर तुम पर मर मिटेंगे,
की तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे।
दिल को मैंने दी कसम ना धड़के तेरे बिना,
धड़के तो सारी ज़िन्दगी ये तड़पे तेरे बिना।
मैं फुरसतें अपनी महफूज़ रखता हूँ,
मुझे हर घड़ी तुम्हे सोचना होता है।
बातो की मिठास अंदर का भेद नहीं खोलती,
मोर को देखकर कौन कह सकता है ये सांप खाता होगा।
Broken Quotes in Hindi
कोई मिल जाए तुम जैसा यह तो बहुत मुश्किल है,
पर तुम ढूँढ लो हम जैसा मुमकिन ये भी नही।
मेरी रूह की जरूरत हो तुम,
मेरी जान सबसे अलग हो तुम।
ग़मो की ये जागीर मिली है विरासत मे हमें,
और हम हैं कि इसमें रहते है नवाबों की तरह।
मेरे होने में किसी तौर से शामिल हो जाओ,
तुम मसीहा नहीं होते हो तो क़ातिल हो जाओ।
की तुम मुझे मेरे अपनो से बचा लो ,
दुश्मन से तो मैं खुद निपट लूंगी।
अब कहाँ तक भरूँगी मैं अपने ज़ख़्म तुम्हारे दिलासों से,
इतने ही खैरख़्वाह हो तो मेरे साथ रोते क्यों नहीं।
जरा सी फैली स्याही जरा से बिखरे गम भी है,
शायरी फकत लफ्ज़ नही इस में छिपे कुछ हम भी है।
मुझे पता है उसे डर है बिछड़ जाने का,
और वादा है मेरा उसका साथ निभाने का।
वहीं लोग हमें अक्सर धोखा देते हैं,
जिन्हें हम अपनी जिंदगी में बहुत अहमियत देतें हैं।
किसी भी शख्स को आदत ना तुम बना लेना,
वो शख्स तुम्हे छोड़ भी तो सकता हैं।
Heart Broken Quotes in Hindi
परेशान कर रखा हैं तेरी यादों ने,
दिन को दिल नही लगता,
और रात को आँखे नहीं लगती।
सही वक्त पर बदल लिया मिज़ाज तुमने,
वरना अपनी बात मैं घर पे बताने वाली थी।
कट रही है ज़िन्दगी कुछ ऐसे,
तितली का जिस्म जैसे दबा हो किताब में।
सूरज से ज़ंग ज़ितने निकले थी बेवकूफ,
सारे सिपाही मोम के थे धूल के आ गए।
फिर यह हुआ कि सब्र कि ऊँगली पकड़ कर हम,
इतना चले कि रास्ते भी हैरान रह गये।
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं।
गैरों पे हो रही है हज़ारों मेहरबानी,
अफ़सोस हम सितम के भी क़ाबिल नहीं रहे।
आसान नहीं है मुझको पढ़ पाना लफ़्ज़ों की नहीं
जज़्बातो की किताब हूं मैं।
कभी-कभी जिंदगी में आए चंद लोग बता जाते हैं,
यह खूबसूरत दुनिया कितनी बुरी है।
वो लड़की तिनका तिनका बिखर गई,
जिसे नाज़ था अपने सब्र पर।
Trust Broken Quotes in Hindi
वक्त भी ये कैसी पहेली दे गया,
उलझने को जिंदगी, समझने को उम्र दे गया।
जो ना मिले उसकी ही चाहत होती है,
जो मिल जाये उसकी कदर कहां होती है।
हमारी मौहब्बत की तलाश तुम आ रुकी है,
अब कोई बेहतर नही चाहिए।
ना निकाह है ना फेरे हैं
बस एक एहसास से हम तेरे हैं।
मैं झुमके पसंद करने वाला लड़का हूँ,
मगर मैं दिल तुम्हारी नथनी पर हारा था।
मेरी मुस्कुराहट देखकर धोखा मत खाना,
मैंने आंसुओं से सीखा है खुलकर मुस्कुराना।
नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया,
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गए।
मन से मनपसंद चीज भी उतर जाती हैं,
जब मन को सबर करना आ जाता है।
किस्मत में न सही पर मेरा ख्वाब है तू,
अधूरा सा ही सही पर जो मुझे पूरा करे वो खुशनुमा सा एहसास है तू।
गुलशन तो तू है मेरा बहारों का मैं क्या करूँ,
नैनों मैं बस गए हो तुम नज़ारों का मैं क्या करूँ।
Sad Broken Heart Quotes in Hindi
अच्छा लगता है कि तुम पढ़ते हो मुझे,
जाहिर नही होने देते ये अलग बात है।
कुछ अलग ही प्रेम था हम दोनों के बीच में,
उसकी तरफ से अंत हो गया और मेरी तरफ से अनंत हो गया।
मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है,
खनकती है संवरती है और आखिर टूट जाती है।
जी भर देखना है तुम्हे ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म ना हो ऐसी मुलाकात करनी है।
प्रेम सरेआम नही बस एहसास होना चाहिए,
हम उन्हे चाहते है ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए।
जिसने अदा सीख ली गम में भी मुस्कुराने की,
उसे कभी नहीं मिटा सकती साजिशें जमाने की।
उसने पहली बार पकड़ा था हाथ मेरा ,
उसका सलीका बता रहा था वो किसी रानी के गोद में पला है।
रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना,
के दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े।
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते हैं,
महफ़िल मैं चर्चे उन्हीं के ग़जब होते हैं।
तुम मुझे अच्छे या बुरे नही लगते,
तुम बस मुझे मेरे अपने लगते हो।
Broken Love Quotes in Hindi
थे जब भी तुम अधूरे पूरा किया हमने,
नजरें चुरा कर अब तुम मतलबी से लग रहे हो।
मर्द खूबसूरत या बदसूरत नहीं होते
मर्द तो अमीर या गरीब होते हैं।
जब सोच में मोच आती है,
तो हर रिश्ते में खरोच आती है।
दिल मै है तू और खामोश जुबान,
मेरी जिंदगी तू, तू ही मेरी है जान।
बढ़ जाती है मेरी मौत की तारीख खुद ब खुद आगे,
जब भी कोई तेरी सलामती की खबर ले आता है।
खौफ है की कोई दिल के ज़ख्म न देख ले,
हसरत ये है की काश कोई देखने वाला होता।
जॉना जब उदास हो तो मुझे बुला लेना,
दिल जब ना लगे तो गले से लगा लेना।
गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू।
एक ही तस्वीर में कैद है दो नस्लों की मोहब्बत,
एक मुकम्मल हो गई दूसरी का पता नही।
सब मन की चालाकियाँ है साहब,
बेचारी ज़िंदगी तो नादान ही है।
Love Broken Quotes in Hindi
कभी कभी बहुत सारी बातें करनी होती हैं,
लेकिन उसे सुनने वाला कोई नहीं होता है।
जुबां को रोको तो आँखों में झलक आता है,
ये जज्बा-ए-इश्क है जनाब इसे सब्र कहाँ आता है।
एक तरफा प्यार सिर्फ और सिर्फ वही कर सकता है,
जिसे पता हो वह उसे नहीं मिल सकता फिर भी कहे “वो मेरी है।
तुम चले गए पर यादें छोड़ गए,
जो करनी थी बाते वो अधूरी छोड़ गए,
अगर जाना ही था तो बोल देते,
क्यों मुझे वो हसीन सपने दिखाए।
अभी तो चंद लफ़्ज़ों में समेटा है तुझे मैंने,
अभी तो मेरी किताबों में तेरी तफ्सीर बाकी है।
चल रहे हैं ज़माने में रिश्वतों के सिलसिले,
तुम भी कुछ ले दे के मुझ से मोहब्बत कर लो।
मुसाफ़िर इश्क का हूं मैं मेरी मंजिल मुहब्बत है,
तेरे दिल मे ठहर जाऊं अगर तेरी इजाजत हो।
ये किसका ख्याल कौन सी खुशबू सता रही है,
ये जो करार दिल में कहीं प्यार तो नहीं।
कितना प्यार है तुमसे वो लफ्ज़ों से कैसे बताऊं,
महसूस कर एहसास गवाही कहां से लाऊं।
मिली है वाह क्या तक़दीर भी हम को मुक़द्दर से,
कि जिसको उम्र भर चाहा उसी को उम्र भर तरसे।
Feeling Broken Quotes in Hindi
अपनी तबीयत का भी अलग ही मिजाज है,
लोग मौत से डरते हैं हम तेरी नाराजगी से।
बातें तो हर कोई समझ लेता है पर,
हमसफ़र ऐसा हो जो मेरी खामोशी भी समझ ले।
किसी को चेहरे से मोहब्बत किसी को यादों से हो ग़ई,
हमें तो आपसे मोहब्बत आपकी बातों से हो गई।
तेरी एक मुस्कान से सुधर गयी तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।
यूं तो तमन्ना दिल में ना थी लेकिन,
ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक बन बैठे।
बहुत सोचा कि अब तुम से बात नहीं करेंगे पर,
हर बार दिल कह देता है बस एक आखिरी बार और।
भूल जाने का हुनर सीखा दो मुझे भी,
मुझसे रातो को उठ उठ के रोया नहीं जाता।
जिन्दगी अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझ से और मैं चुप हूँ सबसे।
एक तुम हो सनम कि कुछ कहते नहीं,
एक तुम्हारी यादें है जो चुप रहती नहीं।
चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें,
दिल पे असर हुआ है तेरी बात-बात का।
Sad Broken Quotes in Hindi
मैं तो इस वास्ते चुप हूँ कि तमाशा न बने,
और तू समझता है मुझे तुझसे गिला कुछ भी नहीं।
चुप रहूँगी कोई शिकवा न करूँगी,
अब तू सितम करना मैं मोहब्बत करूँगी।
हम तो लूट गये इश्क के बाजार में अब ऐतबार किस पर करे,
ना मोहब्बत मिली ना वफ़ा मिली तो अब इजहार किसका करे।
कहने लगे वो आईने के टुकड़े टूटे फूटे,
तू बदला नहीं तुझे जमाने हो गये रूठें रूठें।
अब कोई हसरत ना रही किसी से वफा़ पाने की,
दिल इस कद्र टूट गया जरूरत ना रही दर्द बताने की।
दर्द ऐ सितम तन्हाई तुने दी हैं,
हर पल की रूसवाई तूने दी है,
लोग यूं ही मुझे बेवफा कहते है,
उन्हें क्या पता बेवफाई तूने की हैं।
दर्द ऐ गम वो हमें सजा दे गये,
झूठी कसमों की वफा दे गए,
कहते थे हमेशा साथ रहेंगे तेरे,
मगर कुछ दिनो मे ही दगा दे गए।
बहोत ख़ामोशी से टूट गया वो एक भरोसा जो तुझपे था,
उन्हें बस इश्क़ हुआ था मुझे आज भी है।
उसे जाना था और मैंने जाने दिया,
नहीं बचाया मैंने जबरदस्ती का रिश्ता।
कोई किसी का नहीं होता मेरी जान,
देखो ना तुम भी तो मेरे नहीं हुए।
Broken Promise Quotes in Hindi
नशा कोई भी हो जानलेवा ही होता है,
और यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी।
ना जख्म भरे ना शराब सहारा हुई,
ना वो वापस आई ना मोहब्बत दुबारा हुई।
गहराई प्यार में हो तो बेवफाई नही होती,
सच्चे प्यार में कही तन्हाई नही होती,
मगर प्यार ज़रा संभल कर करना मेरे दोस्त,
प्यार के जख्म की कोई दवा नही होती।
कभी गम तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई हमें मार गयी।
वफा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।
कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था कि तुझे बेवफा भी न कह सका।
मेरी वफा के बदले बेवफाई न दिया कर,
मेरी उम्मीद ठुकरा के इन्कार न किया कर,
तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ गँवा बैठे,
जान भी चली जायेगी इम्तिहान न लिया कर।
इन्हे भी पढे: