Suvichar in Hindi

नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है सुविचार हिंदी में ( Suvichar in Hindi)। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगी और आप इस पोस्ट के Hindi Suvichar Images को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में,
लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही कुछ और है इसलिए हमेशा खुश रहो।

This post contains suvichar in hindi font with images for your whatsaap and facebook status.

सूरज निकलने का वक्त हो गया है फूल खिलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त क्योंकि सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है

जब तुम्हारा जन्म हुआ था तब तुम रोये थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।

जीवन मे ज्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं,
लेकिन जो रिश्तें है उनमें जीवन होना ज्यादा जरूरी है।

ताकत की जरुरत तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो,
वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्रेम ही काफी है।

जिंदगी का सबसे खूबसूरत लम्हा जब आपका परिवार आपको दोस्त समझने लगे और आपका दोस्त आपको अपना परिवार

यदि आपको कोई याद नहीं कर पाता तो आप कर लीजिए,
रिश्ते निभाते वक्त मुकाबला नहीं किया जाता।

संघर्ष में बज इतना याद रखो या तो जीत मिलेगी या जीत का रास्ता।

अगर आपको कोई अच्छा लगता है तो अच्छे वह नहीं आप हो,
क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली नजर आपके पास है।

जीवन में जख्म बड़े नहीं होते उनको भरने वाले बड़े होते हैं,
उसी तरह जीवन में रिश्ते बड़े नहीं होते उन रिस्तों को निभाने वाले बड़े होते हैं।

Suvichar in Hindi

हर सुबह रफ़्तार देती हैं जिंदगी जीने की चाह देती हैं,
तहे दिल से स्वागत करो सुबह का यही तो उड़ान भरने का जस्बा देती हैं।

कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास नदिया के जल में भी हैं खनकती आवाज
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज दिल से कहते हैं सुप्रभात

श्रद्धा ज्ञान देती है नम्रता मान देती है और योग्यता स्थान देती है।
और यह तीनों मिल जाएं तो व्यक्ति को हर जगह सम्मान देती है।

यकीन एक ट्यूबलाइट की तरह होता है,
देर से जलता है लेकिन जब जलता है तो फुल लाइट कर देता है।

खुद के सपनो के पीछे इतना भागो कि एक दिन,
तुम्हे पाना लोगो के लिए सपना बन जाये।

बीते कल का अफसोस और आने वाले कल की चिंता
दो ऐसे चोर हैं जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते हैं।

स्वभाव भी इंसान की अपनी कमाई हुई सबसे बड़ी दौलत है,
कितना भी किसी से दूर हो पर अच्छे स्वभाव के कारण आप किसी न किसी पल यादों में आ ही जाते हैं।

दरिया ने झरने से पूछा तुझे समंदर नहीं बनना है क्या झरने ने बड़ी नम्रता से कहा-
बड़ा बनकर खारा हो जाने से तो अच्छा है कि मैं छोटा रहूं पर मीठा ही रहूं।

पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है,
पत्थर की तरह नहीं जो दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है।

साहेब उलझनें भी मीठी हो सकती है,
जलेबी इस बात की जिन्दा मिशाल है।

जिन्हें आप खुश देखना चाहते हैं उन्हें यही पर सुख देना,
क्योकि ताजमहल दुनिया ने देखा है मुमताज ने नही।

This post contains suvichar in hindi font with images for your whatsaap and facebook status.

सबसे बेहतरीन नजऱ वो है,
जो अपनी कमियों को देख सके।

आपको अपनी तकदीर खुद ही लिखनी होगी,
यह कोई चिट्ठी नहीं कि तुम दूसरों से लिखवा लो।

सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।

अगर कोई तुम्हें नजरअंदाज करें तो यह बात याद रखना,
दुनिया हर उस चीज को नजर अंदाज कर देती है जो उसकी हैसियत से बाहर होती है।

सुखी रहने का मूल मंत्र जो मिला उसके लिए ईश्वर का धन्यवाद करें,
और जो चाहिए उसके लिए ईश्वर का नाम लेकर प्रयास करें।

आपको काम करते वक़्त जब लगता है कि आप बहुत ही महत्वपूर्ण काम कर है,
इसका मतलब ये है कि आप को ब्रेक की आवश्यकता है।

अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही न हो लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने की शक्ति रखता है।

कल न हम होंगे न गिला होगा सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा,
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।

मैदान में हारा व्यक्ति एक बार जीत सकता है,
लेकिन मन का हारा व्यक्ति कभी नहीं जीत सकता।

Suvichar in Hindi Font

मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में ही आती है,
क्योंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है

जब आप पूरी जागरूकता में साधारण होने का चुनाव करते हैं तब आप असाधारण बन जाते हैं।

हम लोगो को वैसे नहीं देखते जैसे वे हैं,
हम जैसे हैं वैसा ही देखते हैं।

कभी-कभी आँसू खुशी की निशानी होते हैं,
और मुस्कुराहट खामोश दर्द की।

समय और शब्द दोनों का उपयोग।लापरवाही से ना करें
क्योंकि ये दोनों ना दुबारा आते हैं ना मौका देते है।

रिश्ते में मिठास आजीवन बरकरार रहेगी,
बशर्तें दिल का इस्तेमाल करें दिमाग का नहीं।

दूसरों का गुस्सा और अपनी अकल सब को ज्यादा ही लगती है।

जिंदादिल रहिए जनाब ये चेहरे पर उदासी कैसी,
वक्त तो बीत ही रहा है उम्र की ऐसी की तैसी।

जब बुरा वक्त आता है कुछ लोग हाथो की लकीरों में किस्मत ढूंढते है,
और कुछ लोग इतनी मेहनत करते है की उनके हाथ की लकीरें तक मिट जाती है।

सफलता हमारा परिचय दुनिया से करती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करती है।

एक उल्लास पूर्ण जीवन जीना सिर्फ तभी संभव होगा,
जब आप जिंदगी की अनिश्चिताओं पर नाज होगा।

This post contains suvichar in hindi font with images for your whatsaap and facebook status.

कर्मों का वजन उतना ही इकट्ठा करो,
जितना अंत समय में आसानी से उठाकर चल सकते हो।

अगर आपके दिल में प्रेम हैं, तो यह आपके जीवन में आपका मार्गदर्शन करेगा प्रेम की अपनी बुद्धि व प्रज्ञा होती है।

सफलता की खुशी मनाना अच्छा है,
पर उससे जरूरी है अपनी असफलता से सीख लेना।

विज्ञान किसी व्यक्ति को नौकरी दे सकता है लेकिन,
धर्म उस व्यक्ति को उस काम को करने की ताकत देता है।

कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए।

जीवन एक अवसर है,
श्रेष्ठ करने का श्रेष्ठ बनने का श्रेष्ठ पाने का।

जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया।

भाग्यशाली वह नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है उसे वे अच्छा बना लेते हैं।

नतीजों की कोई परवाह नहीं मुझे,
कोशिशों का अपना अलग मज़ा है।

Suvichar in Hindi Images

इंसान भी अजीब है जब रिश्तों से दिल भर जाता है,
तब वो सब बातें और इल्ज़ाम इकटठे करना शुरू कर देता है।

जीवन की सच्ची सम्पति है हँसता हुआ चेहरा और हँसता हुआ मन।

हारने वालों का भी अपना अलग रुतबा होता है,
अफसोस तो वह करें जो दौड़ में शामिल ना थे।

शब्द भी चाबी की तरह होते है इनका सही इस्तेमाल करके,
कई लोगों के मुँह बंद और दिल के ताले खोले जा सकते है।

दूरियां जब बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ने लगी,
फिर उसने वह सुना जो मैंने कहा ही नहीं।

अभिमान नही होना चाहिए कि मुझे किसी की ज़रूरत नही पड़ेगी,
और ये वहम भी नही होना चाहिए कि मेरी ज़रूरत सबको पड़ेगी।

सांस भी लेता हूँ तो अहतियात के साथ,
रिश्ते नाजुक हैं ज़रा से में टूट जाते हैं

खुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,
जो अपनों से।अपनों की तरह मिलते हैं।

अगर आप नेक इंसान हो और लोग आपको बुरा कहे तो चलेगा।
क्यूँकि यह इससे कही अच्छा है कि तुम बुरे हो और लोग तुम्हें अच्छा कहे।

इंसान तब समझदार नहीं होता जब वह बड़ी-बड़ी बातें करने लगे,
बल्कि तब होता है जब वह छोटी छोटी बातें समझने लगे।

Best Suvichar in Hindi

सजती रहे खुशियों की महफ़िल लेकिन हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुश रहें कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे।

This post contains suvichar in hindi font with images for your whatsaap and facebook status.

बस एक बात सीखी है जिंदगी से
अगर अपनों के करीब रहना है तो मौन रहो
और अपनों को करीब रखना है तो बात दिल पर मत लो।

ज़िन्दगी समझ नहीं आई तो मेले में अकेला
और समझ आ गई तो अकेले में मेला।

सार्थक और प्रभावी उपदेश सिर्फ वह है,
जो वाणी से नहीं अपने आचरण से प्रस्तुत किया जाता है।

फितरत सोच और हालात में फर्क है
वरना इंसान कैसा भी हो दिल का बुरा नहीं होता।

कर्मों का वजन उतना ही इकट्ठा करो
जितना अंत समय में आसानी से उठाकर चल सकते हो

अक्कड़ और अभिमान एक मानसिक बीमारी हैं
जिसका इलाज कुदरत और समय जरूर करता हैं

खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो की,
दूसरों की बुराई का वक़्त ही न मिले ।।

भक्ति का मतलब है कि आपने बुद्धि को किनारे रख दिया है,
ताकि एक विशाल प्रज्ञा आपके अंदर काम कर सके।

मुस्कान को तभी रोको जब वो किसी को चोट पहुंचा रही हो
वरना खिलखिलाकर हंसते रहो,

Suvichar in Hindi

कर्मों का फल मिलता है आज नहीं तो कभी मिलता है,
जितना गहरा कुआं होगा उतना ही मीठा जल मिलता है।

भावनाओं की नदी में बह कर अक्सर लोग पार कम और डूबते ज्यादा है।

गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा बनने से बेहतर है सही दिशा में अकेले ही चले।

जो लोग अपनी गलती खुद नहीं मानते
उन्हें वक्त उनकी गलती मनवा देता है

हमेशा ऐसे व्यक्ति को संभाल कर रखिए,
जिसने आपको यह तीन भेंट दी हो साथ समय और समर्पण।

ज्ञान वो इन्वेस्टमेंट है जिसका मुनाफा व्यक्ति को
जीवन भर मिलता रहता है

काम ऐसा करो कि नाम हो जाये या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही सारे काम हो जाये।

वह जिंदगी अच्छी होती हैं,
जिसके पीछे प्रेम की प्रेरणा होती है और ज्ञान का मार्गदर्शन।

ये मायने नहीं रखता की तुम्हारी जिंदगी कितनी अच्छी या बुरी है,
हर सुबह उठो और शुक्रगुज़ार रहो की हम ज़िंदा है।

मतलब की बात सब समझ लेते हैं,
लेकिन बात का मतलब बहुत ही कम लोग समझ पाते हैं।

Motivational Suvichar in Hindi

कहते है कि वक़्त सारे घाव भर देता है,
पर सच तो है कि हम दर्द के साथ जीना सीख जाते है।

This post contains suvichar in hindi font with images for your whatsaap and facebook status.

कमाल के लोग हैं टाइम किसी के पास नहीं है,
लेकिन टाइम पास सब कर रहे हैं।

वह व्यक्ति जो कभी असफल नही हुआ,
इसका मतलब है कि उसने कभी प्रयास नही किया

लोगों को भरपूर सम्मान दीजिये इसलिए नहीं कि, उनका अधिकार है बल्कि इसलिए कि आप में संस्कार है।

ये महज एक दिन नहीं है ये अपने सपनों को सच करने का एक और मौका है।

हर बात दिल पर लगाओगे तो रोते रह जाओगे
जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो

जिन लोगों में जीवन उफन रहा है
उन्हें जीने के लिए कोई मकसद नहीं चाहिए
जीवन अपने आप में एक मकसद है

यहां कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं जब उनका टाइम पास नहीं होता

आपकी अनुमति के बिना आपको कोई नही तोड़ सकता
जो हमारा दिल तोड़ते है उन्हें हम ही उसका अधिकार देते है

दूसरों का सम्मान करना सम्मान अर्जित करने का सबसे अच्छा साधन है।

सुविचार हिन्दी मे

मैं नहीं जानता मन की कोई नकारात्मक अवस्था नहीं है,
जितने सारे खोज किए गए है इसी अहसास से हुए है।

तो हमेशा दया का भाव रखें और सब के लिए रखें चाहे गरीब हो या अमीर।

कामयाबी के दरवाजे उसी के लिये खुलते है,
जो उन्हें खटखटाने की जुर्रत करते है।

दिखावा और झूठ बोलकर व्यवहार बनाने से अच्छा है,
सच बोलकर दुश्मन बना लो आपके साथ कभी विश्वासघात नहीं होगा।

अगर आप अनिक्छा से इक्छुक होने को और बढ़ते है,
जड़ता से उत्साह की और बढ़ते है तो आपका जीवन आनंदमय और सहज हो जाएगा।

साँसों का रुक जाना ही मृत्यु नहीं है,
वह व्यक्ति भी मरा हुआ ही है जिसने गलत को गलत कहने की हिम्मत खो दी है।

जिन्दगी को जीओ उसे समझने की कोशिश ना करो,
वक्त के साथ चलो वक्त को बदलने की कोशिश ना करो।

मेरे लिए किसी से रिश्ता रखने का मतलब है,
ईमानदारी, भरोसा और अपनापन।

अहंकार मत पालिये जनाब,
वक़्त के समंदर में कई सिकंदर डूब गए है।

मनुष्य अपने जीवन में पुर दिन काम करके इतना नही थकता,
जितना वह एक पल की चिंता से थक जाता है।

Hindi Suvichar Images

सुन्दरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है,
लेकिन स्वभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता।

This post contains suvichar in hindi font with images for your whatsaap and facebook status.

अनुमान गलत हो सकता है पर अनुभव कभी गलत नहीं हो सकता है,
क्योकि अनुमान हमारे मन की कल्पना है और अनुभव हमारे जीवन की सीख है।

आत्मविश्वास और मूर्खता की जोड़ी बहुत खतरनाक होती है,
लेकिन वे अक्सर साथ साथ होते हैं।

जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप से,
नही कह पाता उसे क्रोध सबसे अधिक आता है।

शब्द तो यदा-कदा चुभते ही रहते है,
पर किसी का मौन चुभ जाए तो संभल जाना।

ताक़त आवाज़ में नहीं अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फ़सल बारिश से होती हैं बाढ़ से नहीं।

इस संसार में अनेक कल आए हैं और
इन कलाओं में सबसे अच्छी कला है दुसरो के हृदय को छू लेना।

हुनर होगा तो दुनिया खुद कदर करेगी,
एड़ियाँ उठाने से किरदार ऊँचे नही होते।

दोस्त किताब रास्ता और सोच,
सही हो तो जीवन को बेहतरीन बना देते है।

खुश रहना मतलब यह नहीं है कि,
सब कुछ ठीक है इसका मतलब यह है कि,
अपने दुखों से ऊपर उठकर जीवन जीना सीख लिया है।

किसी व्यक्ति के जीवन की ऊंचाई मापने के तीन पैमाने हैं,
हृदय की मधुरता उदारता और विनम्रता।

प्रसन्नता तो चंदन है दूसरे के माथे पर लगाइए
तो उंगलियां भी महकती है।

अगर कोई आप से उम्मीद करता है तो यह उसकी मजबूरी नहीं आपके साथ लगांव और विश्वास है।

नादान व्यक्ति ही जिंदगी का आनंद लेता है,
ज्यादा होशियार व्यक्ति तो हमेशा उलझा हुआ रहता है।

मिलता तो बहुत है इस जिंदगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल न हो सका।

कोई नहीं किसी का यहॉं सबको फायदे की लगी बीमारी है,
स्वार्थ से चल रही ये दुनियां सब मतलब की रिश्तेदारी है।

जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात है,
लेकिन एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात है।

मुसीबत से निखरती है शख्सियत यारों,
जो चट्टानों से ना उलझे वो झरना किस काम का।

अपने आप को एक ऐसी दुनिया में होना जो आपको लगातार कुछ और बनाने की कोशिश कर रही है सबसे बड़ी उपलब्धि है ।

उपलब्धि और आलोचना एक दूसरे के मित्र हैं,
उपलब्धियां बढ़ेगी तो निश्चित ही आपकी आलोचना भी बढ़ेगी।

सुन लेने से कितने सारे सवाल सुलझ जाते है,
सुना देने से हम फिर से वही उलझ जाते है।

आलोचना मे छिपा हुआ सत्य और प्रशंसा में छिपा झूठ
यदि मनुष्य समझ जाये तो आधी समस्याओं का समाधान अपने आप हो जायेगा।

दौलत सिर्फ रहन सहन का स्तर बदल सकती है;
बुद्धि नियत और तकदीर नहीं।

प्रेम सम्मान और अपमान ये एक निवेश की तरह है,
जितना हम दूसरों को देते है वो हमें जरूर ब्याज सहित वापस मिलता।

इन्हे भी पढे :

Leave a Comment