Short Comedy Story in Hindi

नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से एक नए पोस्ट Short Comedy Story in Hindi के साथ हाजिर है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

इफ्तार करेंगे साहब !

Short Comedy Story in Hindi

Short Comedy Story in Hindi
Short Comedy Story in Hindi

लखनऊ के मशहूर शायर वसीम साहब रंजन के महीने मे बाजार गए हुए थे। वापसी के समय हाथ मे एक झोला लेकर आ रहे थे उसमे शायद कुछ समान था। रास्ते मे ही एक दूर के रिश्तेदार मिल गए । 

उसने पूछा – वसीम साहब क्या ले जा रहे है?

वसीम साहब – इस झोले मे ऐसी चीज है जिसे खाने से रोज नहीं टूटता है। 

उन साहब ने कहा: जरूर ही आपकी झोले मे कुछ खास चीज है। आप हमें बोलते हो की कुछ भी खाने से रोजा टूट जाता है। ये तो बहुत नाइंसाफी है। हमें भी चखाएँ। 

वह जिद पर अड गया लेकिन वसीम साहब ने समझाया की रहने दो मत खाओ लेकिन वे माने नहीं। 

जब उसने थैली खोला तो उसमे देखा जूता था। 

वसीम साहब से पूछा- खायेंगे क्या आप ?

चालान कटेगी !

Short Comedy Story in Hindi

Short Comedy Story in Hindi
Short Comedy Story in Hindi

एक आदमी बहुत तेज गाड़ी चला रहा था तभी उसे पुलिस ने उसे पकड़ लिया। 

पुलिस ने बोला – तुम गाड़ी बहुत तेज चला रहे थे अब चालान कटेगा तुम्हारा। 

आदमी – अरे दरोगा साहब ! मै एक चोरी के मामले से भाग रहा हूँ, इसलिए गाड़ी तेज चला रहा था।

पुलिस  – चोरी ! तुम्हें किसी ने लूटने की कोशिश की ?

आदमी – नहीं साहब ! मै चोर हूँ और चोरी का समान पीछे रखा है। 

पुलिस वाला – तुम क्या बोल रहे हो? और उस गाड़ी मे देखने की कोशिश करता है ? 

आदमी – दरोगा साहब ! गाड़ी मे बंदूक है उससे दूर रहिए । 

दरोगा ने तुरंत ही कंट्रोल रूम को को फोन करके पेट्रोलिंग टीम को बुला लिया और उस आदमी को जंजीर डाल दी और उसको जीप मे बैठाया गया । 

इंस्पेक्टर – पुलिस वाले ने हमें बताया की तुमने चोरी की है और चोरी का माल और एक राइफल तुमने गाड़ी मे रखा है। लेकिन हमने पूरी जांच पड़ताल की लेकिन गाड़ी मे कुछ नहीं मिला। 

आदमी – अच्छा ! फिर तो उस दरोगा ने ये भी बोल होगा की मेरी गाड़ी की स्पीड ज्यादे थी। 

बिल भिजवा देता हूँ!

Short Comedy Story in Hindi

Short Comedy Story in Hindi
Short Comedy Story in Hindi

एक शहर में एक डॉक्टर साहब रहते थे। एक बार किसी ने उन्हे अपने घर दावत पर बुलाया। इतने बड़े डॉक्टर को पार्टी में देख कर लोग उनके चारो तरफ इकठ्ठा हो गए। किसी को सर्दी था तो किसी को जुखाम था। सब लोग फ्री में उपचार लेने की सोचने लगे।

डॉक्टर साहब किसी को भी मना नही कर पा रहे थे।

उसी दावत में एक प्रसिद्ध वकील भी आया हुआ था। जब डॉक्टर साहब ने उस वकील को देखा तो उसके पास गए और बोले यार मैं तो तंग आ गया हूं सब लोग मुफ्त में इलाज कराने के चक्कर में है, तुम्हारे साथ भी लोग ऐसा ही करते है क्या?

वकील साहब बोले –  हां मिलते तो है।

डॉक्टर साहब – तो फिर उनसे कैसे पीछा छुड़ाते हो?

वकील साहब – बड़ा सरल उपाय है, वो जैसा पूछते मैं उन्हें वैसा ही सलाह दे देता हूं और बाद में उनके पते पर बिल भिजवा देता हूं।

डॉक्टर साहब यह सुनकर बहुत खुश हुए। अगले दिन उन्होंने भी दावत में मिले लोगो के नाम बिल बनाए और उसे भेजने को सोच ही रहे थे। इतने में उनका नौकर अंदर आया और बोला – साहब आपसे कोई मिलना चाहता है।

डॉक्टर साहब – कौन है ?

नौकर – वकील साहब का चपरासी है कहता है कल रात पार्टी में आपने वकील साहब से जो राय ली थी उसका बिल लाया है!

पत्नी की ख्वाहिशे

Short Comedy Story in Hindi

Short Comedy Story in Hindi
Short Comedy Story in Hindi

रामू और सीमा की शादी हो गई। रामू ने सोचा की मै सीमा से बहुत प्यार करता हूं इसलिए हम दोनो सारा काम बांट कर करेंगे।

इसके बाद जब वह हनीमून से लौटे तो सुबह सबसे पहले रामू ने सीमा के लिए नाश्ता बनाया।

सीमा उसके इस काम से ज्यादे खुश नही हुई, उसने उसकी तरफ देखा और बोला यह तो उबला हुआ अंडा है लेकिन मुझे तो फ्राई किया हुआ अंडा पसंद है।

अगले दिन रामू ने बड़े ही जोश के साथ अपनी पत्नी के लिए फ्राई किया हुआ अंडा बनाया लेकिन उसकी पत्नी फिर नही खाई और गुस्सा के बोली जी तुम्हे पता नहीं है क्या मुझे तरह तरह के अंडे खाना पसंद है। आज मुझे उबला अंडा खाने का मन कर रहा है।

रामू ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए अगली सुबह सीमा के पसंद के दोनो अंडे बनाए , एक उबला हुआ और एक फ्राई वाला और बोला ये लो प्रियतमा खाओ।

सीमा एक दम गुस्सा में बोली तुम पागल हो क्या? तुमने गलत अंडा उबाला है और गलत अंडा फ्राई किया है।

तारीफ भी पड़ गयी महंगी !

Short Comedy Story in Hindi

Short Comedy Story in Hindi
Short Comedy Story in Hindi

एक आदमी ने शादी के 10 साल बाद भी कभी उसने अपनी पत्नी के हाथ के खाने की तारीफ नही किया था।

एक रोज जब वह काम करके वापस आ रहा होता है तब रास्ते में उसे एक ज्योतिषी मिलता है। बाबा ने उस आदमी को रोका और कुछ खाने को मांगा तो आदमी ने बाबा को खाना खिला दिया। बाबा ने प्रसन्न होकर बोले बताओ अगर तुम्हे कोई समस्या है तो मैं उसका हल तुमको बताऊंगा।

एक दिन जब वो दफ्तर से घर वापस आ रहा था तो रास्ते में उसे एक बाबा मिले। बाबा ने उस आदमी को रोका और कुछ खाने को माँगा तो आदमी ने बाबा को खाना खिला दिया। बाबा आदमी से बहुत प्रसन्न हुए तो उन्होंने आदमी से कहा कि अगर उसे कोई समस्या है तो बताओ, हम उसका हल बताएंगे।

आदमी बोला – बाबा मैं इतने समय से इतना मेहनत कर रहा हूं लेकिन मुझे पदोन्नति नही मिल रही है? 

बाबा – बेटा, क्या तुम अपनी पत्नी के खाने की तारीफ करते हो? अपनी पत्नी के खाने की तारीफ किया करो, तुम्हे पदोन्नति जरूर मिलेगी।

आदमी बाबा को प्रणाम करके अपने घर चला गया।

जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने उसके लिए खाना परोसा, आदमी ने खाना खाया और उसकी खूब तारीफ की।

पत्नी उठ कर किचेन में गई और घर से बेलन लेकर आई और आदमी को खूब मारना शुरू कर दी।

आदमी – क्या हुआ? मै तो तुम्हारे खाने की तारीफ ही कर रहा हूं।

पत्नी – शादी को इतने साल हो गए लेकिन आज तक तुमने कभी तारीफ नही की और आज ये खाना पड़ोसन लायी तो तुम्हे खाना कर मजा आ गया।

दोस्तो, आज की ये पोस्ट Short Comedy Story in Hindi आपको कैसी लगी ये आप हमें कॉमेंट करके बता सकते है। ऐसे ही मजेदार कहानियां आपके लिए आगे भी लेकर आते रहेंगे।

इन्हे भी पढे :

Leave a Comment