नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल सैड शायरी (Sad Shayari For Boys) है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
अपनी मर्ज़ी से कहां अपने सफर के हम हैं,
रुख हवाओं का ज़िधर का है उधर के हम है।
सिर्फ हाथों को नहीं कभी आँखें भी पढो,
कुछ सवाल बड़े खुद्दार हुआ करते हैं।
अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है,
तेरी इन आँखों में एक शख्स बे-तहाशा।
कुछ चीजें बिखरी हुई भी हर हाल में अच्छी लगती है,
चेहरे पर जुल्फें सासों की खुश्बू और होठों की मुस्कान।
रूहानियत कहां नजर आती है रिश्तो में,
दर्द यूं ही मिलता रहा उम्र भर किश्तो में।
मुझे समझ पाना इतना आसान नही,
गहरा समंदर हूं खुला आसमान।
जो हकिकत में हुआ वो ख्वाबों में कहाँ था,
जो जिंदगी ने सिखाया वो किताबों में कहाँ था।
चुभ जाती हैं बातें कभी-कभी, लहज़े मार जाते हैं,
यहाँ हम ग़ैरों से ज़्यादा अपनों से हार जाते हैं।
इश्क वो है जिसे सब्र का लिहाज नहीं,
बेहद नशीला है ये इसका कोई इलाज नहीं।
रुक जाती है नज़र एक हद के बाद,
दिल करता है जहां तुम हो बस वहा तक देखूं।
Sad Shayari For Boys
चले गये वो रूठने वाले किसको मनाएं किसको सताएं हम,
मौसम-ए-गमजदा ये जिंदगी रही बाकी किसको बताएं हम।
कुछ सजदे बिना चौखट के भी होते हैं,
मुहब्बत के मंदिर दिखाई कब देते हैं।
चेहरे को तो रंगों से कोई भी भर सकता है,
रंग किसी की जिंदगी में भर पायें तो क्या बात हो।
जहाँ आखरी साँस रहा करती है,
मैंने तुम्हें वही छुपाकर रखा है।
जागता हूँ मैं एक अकेला दुनिया सोती है,
कितनी वहशत हिज्र की लम्बी रात में होती है।
तुम उसकी पसंद के समुद्र बनो,
वह खुद डूबने के लिए तैयार है।
शराब की बोतले तो युही बदनाम है,
नशा चाहते हो तो इश्क़ करके देखो।
अश्क बन कर तेरी आंखों में उतर कर देखूं,
कितना गहरा है निगाहों का समंदर देखूं।
इक तरसी हुई निगाह ये कह गई,
तुम तो चले गए बस जान रह गई।
तेरा हो जाना एक ख्वाब है,
और तेरा ना होना एक हकीकत।
रिश्ते चन्दन की तरह रखने चाहिए,
चाहे टुकड़े हज़ार भी हो जाएं पर सुगन्ध न जाए।
जिससे किसी को उम्मीद नही होती,
अक्सर वही लोग कमाल करते है।
वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली,
गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को।
लोग आपके पास क्या है वो देखते है,
आप क्या है वो नहीं देखते।
सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हुए हम,
पर माँ जैसा चाहने वाला जमाने भर में ना था।
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा।
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो कायर बताऊँ तो शायर।
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।
मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज,
जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी।
इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब,
मुनाफे में जेब जले और घाटे में दिल।
Sad Shayari for Boy in Hindi
चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी,
मैं लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे।
अगर नींद आ जाये तो, सो भी लिया करो,
रातों को जागने से मोहब्बत लौटा नहीं करती।
कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।
कांच के दिल थे जिनके उनके दिल टूट गए,
हमारा दिल था मोम का पिघलता ही चला गया।
मुझे तो आज पता चला कि मैं किस क़दर तनहा हूँ,
पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता ह
दिल को कागज समझ रखा है क्या,
आते हो, जलाते हो, चले जाते हो।
मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते हैं तुमने मुझे बरबाद कर दिया।
वो लोग बहोत ख़ास होते है हमारी जिंदगी में,
जो अपनी नींदे भूल जाते है हमसे बात करने के लिए।
हाल पूछा न करे हाथ मिलाया न करे,
मैं इसी धूप में ख़ुश हूँ कोई साया न करे।
जीन लोगोने अपनी औकात दिखा दी है ना,
हमने उनके लिए भी अपना फर्ज निभाया है।
कभी-कभी क़ोई पूछ लेता है वो कौन थी,
अब मैं भी जवाब दे देता हूँ क़ोई ग़ैर थी।
लीज पर मिली है ये जिन्दगी,
रजिस्ट्री के चक्कर में ना पड़े।
बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी,
अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है।
उन की ना थी गलती हम ही कुछ गलत समझ बैठे,
वो मोहबब्त से बात करते थे हम मोहबब्त ही समझ बैठे।
ज़रा सी उदासी हो, और वह पूरी कायनात पलट दे,
ऐसा भी एक यार तो होना चाहिए।
बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,
मेरा जेहन आदी हैं उसके ख्याल का।
सच्ची मोहब्बत कच्ची उम्र में ही होती है,
बाद में तो सब समझदार हो जाते है।
Very Sad Shayari for Boy
ये बात किसने उड़ाई की मुझे इश्क है तुमसे,
हाँ तुमको यकीं आये तो अफवाह नहीं हैं ये।
जरूरी नही तुम मेरा हर कहना मानो,
दहलीज पर रख दी चाहत अब आगे तुम जानो।
वो दुश्मन बनकर मुझे जीतने निकले थे,
दोस्ती कर लेते, तो मैं खुद ही हार जाता।
बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है,
बदलते हुये अपने कभी अच्छे नहीं लगते।
हम तुम्हे कभी खुद से जुदा होने नही देंगे,
तुम देर से मिले इतना नुकसान ही काफी है।
बेमतलब बेफिजूल बेकार नहीं है,
ये नये दौर के रिश्ते हैं बस वफादार ही नहीं है।
सोचते हैं सीख लें हम भी बेरुखी करना,
मोहब्बत देते देते हमने अपनी कदर खो दी।
चल अब तू अपना हुनर आज़मा के दिखा,
निकाल दिया तुझे दिल से अब जगह बना के दिखा।
तुम्हारी ज़िद तुम्हारे उसूल तुम्हारे नियम,
कौन जाने कौन से संविधान की धारा हो तुम।
हल्की हल्की मुस्कुराहटें और सनम का खयाल,
बड़ा अजीब होता है मुहब्बत करने वालों का हाल।
या तो छोड़ दो या बाहों में भर लो,
अब यह इश्क की दूरियां सहन नहीं होती।
इस कदर वो दुनिया के सामने अपना इश्क़ दिखाती है,
चाय की एक चुस्की लेकर मुझे झूठी चाय पिलाती है।
तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने,
ज़रा हम भी तो देखें कौन चाहता है तुम्हें हमारी तरह।
जो तेरे दिल पे हमेशा वार किया करता है,
ए दिल तू उससे ही क्यूं प्यार किया करता है।
हँस कर कबूल क्या कर ली सजाएँ मैंने,
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया हर इलज़ाम मुझ पर मढ़ने का।
लौटने का ख्याल भी आए तो बस चले आना,
इंतजार आज भी बड़ी बेसब्री से है तुम्हारा।
खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
लेकिन अच्छे लोग हमेशा खुबसूरत होते है।
Sad Shayari Pic for Boy
जिंदगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत महबूबा है साथ लेकर जायेगी।
तुम क्या जानो हाल हमारा,
एक तो शहर बन्द ऊपर से ख्याल तुम्हारा ।
कुछ इस तरह से मेरी जिंदगी में उस का राज हैं,
जैसे चाय की चुस्की मे अदरक का स्वाद हैं।
नफ़रत बता देती है,
मुहोब्बत कितने कमाल की थी।
आओ ना थोड़ा इश्क निभाते है,
दो घूंट चाय है इक -इक कर दोनों पी जाते हैं।
उसके झूठ बोलने की कला तो देखो,
सच जानते हुए भी उसकी हा में हां मिला दी हमने।
मोहब्बत करने वालो को वक़्त कहा जो गम लिखेगे,
ए दोस्तों कलम इधर लाओ इनके बारे में हम लिखेगे।
दिल पर क्या गुजरती है किसी से बिछड़ने के बाद,
कभी हार कर देखना सब कुछ जीतने के बाद।
मैं उसका हूं यह राज तो वह जान चुकी है,
वो किसकी है यह सवाल मुझे सोने नहीं देता।
प्यार था, मोहब्बत थी इश्क़ था और अदा थी,
वफ़ा भी होती तो कयामत था वो शख़्स।
किसी की यादों से अगर ज़िन्दगी गुज़र जाती,
तो कभी कोई किसी से मिलने की फरियाद ना करता।
अब मेरा कोई अपना नहीं है,
चलो अच्छा है कोई खतरा नहीं है
जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने मे है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने मे नही है।
नफ़रत हो जाएगी तुझे ख़ुद से,
अगर मैं तुझसे तेरे ही अंदाज में बात करूं।
सुनो अब लौट कर मत आना,
ये तन्हाई अब हमें तुमसे भी प्यारी लगती हैं।
चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है
Sad Shayari Image for Boy
भरोसा भी इंसान की बिखेर देता है,
टूट जाए तो हर ख्वाब समेट देता है।
तू मुझमें पहले भी था तू मुझमें अब भी है,
पहले मेरे लफ़्ज़ों में थाअब मेरी खामोशियों में है।
इशक मे उम्र का कया वास्ता जनाब,
अच्छी शराब अक्सर पुरानी होती है।
पता है ग़लत हो फिर भी अड़े हो,
तुम दिल दुखाने के, माहिर बड़े हो।
भरोसा भी इंसान की बिखेर देता है,
टूट जाए तो हर ख्वाब समेट देता है।
मुझे भी सीखा दो ये भूल जाने का हुनर,
नहीं रोया जाता रातो को उठ उठ कर।
न जख्म भरेन शराब सहारा हुई,
न वो वापस लौटी न मोहब्बत दोबारा हुई।
ना मोहब्बतें सँभाली गई ना नफ़रतें पाली गई,
है बड़ा अफ़सोस उस जिंदगी का जो तेरे पीछे ख़ाली गई।
ये झूठ है के महोब्बत किसी का दिल तोड़ती है,
लोग खुद ही टुट जाते है महोब्बत करते-करते।
क्यूं करते हो इंतजार उनके जवाब का,
जवाब न आना भी तो एक जवाब ही तो है।
झूठी बात पर जो वाह करेंगे,
बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे।
किसी गली में किराए पे घर लिया उसने,
फिर उस गली में घरों के किराए बढ़ने लगे।
खुदा सलामत रखे उनकी आँखो की रौशनी,
जिनकी नज़रों को हम चुभते बहुत है।
प्रेम की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
प्रेम तो प्रेम है जब होता है बेहिसाब होता है।
उसने हँसते हुए तोड़ा था हमारा रिश्ता,
हम सभी को ये बताते हुए रो देते।
मेरे दिल की हर धड़कन पर तेरी ही हुकूमत हो,
मेरे इश्क की सारी राहें तुम से तुम तक हो।
कुछ लोग ज़रा देर में खुलते हैं किसी से,
पहली ही मुलाक़ात से मायूस न होना।
तेरी खुशबू तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा,
बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा।
“ना जाने किस कालेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने,
की मुझसे किये सारे वादे फर्जी निकले।
गुज़ारो चंद लम्हें फुरसत से हमारे साथ,
तुम्हें भी तो मालूम हो तुम बिन कितने तन्हा हैं।
नफरत सी क्यों होती है इस ज़माने से हमको,
मोहब्बत में तो उम्मीद किसी एक से ही की थी।
इश्क़ वाजिब था हम़ पर जो हमनें कर लिया,
वफा फर्ज हैं उन पर देखें अब़ वो क्या करते हैं।
फासला इश्क़ की शिद्दत को बढ़ा देता है,
इसलिए रब ने मुझे तुझसे दूर रखा है।
सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हैं हम,
पर मां जैसा चाहने वाला जमाने में कोई नहीं है।
Sad Love Shayari for Boy
जिनको आसानी से दीदार मयस्सर है तेरा,
वो कहां बाग में फूलों की तरफ देखते होंगे।
बो आयने में खुद को कैसे बर्दाश्त करते होंगे,
उन्हें तो सख्त नफ़रत थी धोखेबाजों से।
अब तो खुद से मिलने की इच्छा होती है,
लोगो से सुना है बङे दिलचस्प है हम।
लोग मज़ाक का सहारा लेकर अक्सर,
अपने दिल की बात कह जाते हैं।
खुदा जाने किसकी दुआओं से जिन्दा हूं,
पीछे मेरे सौ शिकारी,और मैं परिंदा हूं।
महोब्बत दो लोगो के बिच का नशा है,
जिसे पहेले होश आ गया वो बेवफा है।
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने,
वरना मुझ जैसे शख्श में इतनी खामोशी कहा थी।
कुछ अनकहे लफ़्ज़ों को कुचलकर निकलती हैं,
ये दूरियां भी रोज कातिल बनकर निकलती हैं।
क्या फर्क पड़ता है असल में हम कैसे हैं,
जिसने जैसा सोचा उसके लिए वैसे हैं हम।
खुद को होशियार समझता हूं मगर,
इंसान पहचानने में हमेशा गलती कर देता हूं।
सुस्त दोपहर के लम्हों में तेरे कांधे पे गिरना,
ऐसी नज़दीकियों पे सौ रातें कुर्बान।
यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना,
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे।
लबों तक आकर भी जुबां पर न आए,
मोहब्बत में सब्र का वो मुकाम हो तुम।
तु जी मत जलाया कर अपना जरा जरा सी बातों से,
क्योंकि हम पूरे जल जाते हैं तेरे इन अंदाजो से।
इस दुनियां को देख तुम हैरान हो गए,
अरे यहाँ सिर्फ लोग है इंसान खो गए।
सच बडी क़ाबलियत से छुपाने लगे है हम,
हाल पूछने पर बढिया बताने लगे है।
सब यार सो गए, करवट अपनी अपनी,
बस एक रात है जो मुझसे बातें करती है।
किसी और के होकर बोलती है,
तुम्हारी जगह कोई और नही ले सकता।
कुछ मिला, कुछ मिलते मिलते छूट गया,
शायद सपना था, जो आंखें खुलते ही टूट गया।
उसने बचा रखी है लाखो गुड़ियों की आबरू,
भगवान बरकत दे उस तवायफ के कारोबार को।
अकेले बैठ कर रोने का अपना ही मजा है,
इश़्क का दर्द भी इश़्क के बराबर ही लगता है।
याद कर रहे थे बस शिकवे करने को तुमसे,
तुम आए तो इश्क़ है,ये बात दोहरा दिए।
बो आयने में खुद को कैसे बर्दाश्त करते होंगे,
उन्हें तो सख्त नफ़रत थी धोखेबाजों से।
उसे बताना था तेरे बगैर भी खुश हूँ,
उसे दिखाना पड़ा एक दिन संवर के मुझे।
Sad Shayari for Boy Image
अकेले बैठ कर रोने का अपना ही मजा है,
इश़्क का दर्द भी इश़्क के बराबर ही लगता है।
प्यार ना सही पर कुछ तो था तेरे मेरे दरमियान,
जो तेरे जाने के बाद जिंदगी यूं तन्हा सी हो गई है।
सांसे तो रोक लू अपनी,ये तो मेरे बस में है,
यादें कैसे रोकू तेरी तू तो मेरी नस-नस में है।
अकेले बैठ कर रोने का अपना ही मजा है,
इश़्क का दर्द भी इश़्क के बराबर ही लगता है।
मोहब्बत की है तुमसे यार बेफ़िकर रहो,
नाराजगी हो सकती है नफरत नही।
हाय क्या शख़्स था जिसने कयामत कर दी,
रात भर जागते रहना मेरी आदत कर दी।
लगा दिया है ताला अपने दिल मे मेरी जान,
अब जो इसके लायक होगा वही खोलेगा।
नींद आए तो सो जाया करो,
रात में जागने से मोहब्बत नहीं मिलती।
सुनो आज थोड़ा प्यार जता दु,
तुम मेरी हो ये दुनिया को बता दु।
मिलेंगे एक रोज़ तसल्ली से हम दोनों,
दरमियान से बस यह ज़िन्दगी गुज़र जाने दो।
चलो हँसने की कोई,हम वजह ढूंढते हैं,
जिधर न हो कोई गम वो जगह ढूंढते है।
निखरि हैं मेरी मोहब्बत तेरी हर आजमाइश के बाद,
सवरता जा रहा है इश्क तेरी हर फरमाइश के बाद।
एक तुम्हें ही देखने की चाह,
तन्हा रखती है ख्यालों की भीड़ में भी।
उसे भनक भी नही की उसके दिए,
दर्द को कोई इतना लिख रहा है।
Sad Shayari for Boys Hindi
तारीफे फिर सुन रहा हूं मै कुछ लोगो से,
लगता है फिर किसी को मुझसे काम पड़ने वाला है।
सूनसान सी लग रही है आज ये शायरों की महफ़िल,
क्या किसी के दिल में अब दर्द नहीं रहा।
एक बार पी थी चाय किसी के हाथ की,
सांसों में इलायची की महक आज भी है।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो।
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
दुरियां भी क्या क्या करा देती हैं,
कोई याद बन गया कोई ख्वाब बन गया।
साथ देने की बात करते थे,
उनके साथ छोड़ने में भी उनका साथ दिया है।
याद कर रहे थे बस शिकवे करने को तुमसे,
तुम आए तो इश्क़ है ये बात दोहरा दिए।
तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिंदूर,
मेरी उम्मीद खत्म कर सकता है प्रेम नहीं।
तेरी नफरत बता रही है,
मेरी मोहब्बत गजब की थी।
तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था,
न था रक़ीब तो आख़िर वो नाम किस का था।
वो क़त्ल कर के मुझे हर किसी से पूछते हैं,
ये काम किस ने किया है ये काम किस का था।
महोब्बत दो लोगो के बिच का नशा है,
जिसे पहेले होश आ गया वो बेवफा है।
तुम्हारे बिन कहाँ तक साल गिने अब हम,
समय का ये अंतर भी ख़त्म होने को है।
कल ही की तो बात थी जनवरी आयी थी,
आज देखो दिसंबर भी ख़त्म होने को है।
हम ने चलना छोड़ दिया अब उन राहों में,
टूटे वादों के टुकड़े चुभते है अब पांवो में।
तुमने भी उस वक्त बेवफाई की,
जब यकीन आखिरी मुकाम पर था।
कभी कभी लगता है बदल लूं अपने रास्ते,
मगर अब उसके दर्द की भी आदत है दिल को।
तुम्हारे बिन कहाँ तक साल गिने अब हम,
समय का ये अंतर भी ख़त्म होने को है।
कल ही की तो बात थी जनवरी आयी थी,
आज देखो दिसंबर भी ख़त्म होने को है।
Sad Shayari For Boys
जो पूरा ना हो सका वो किस्सा हुँ मैं,
छूटा हुआ ही सही तेरा हिस्सा हुँ मैं।
मुझे पाने की ज़िद तू ना कर,
किसी की छोड़ी हुई मोहब्बत हूँ मैं।
मैं जनता हूँ के मुझमें बहुत सी कमियां हैं,
अगर आप मुकम्मल हैं तो छोड़ दिजिए मुझे।
सब यार सो गए, करवट अपनी अपनी,
बस एक रात है जो मुझसे बातें करती है।
दिल भर सा गया है इस मतलबी दुनिया से जनाब,
लगता है जिंदगी का आखिरी मोड़ आ गया है।
हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे।
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुम से हुई।
तारीफे फिर सुन रहा हूं मै कुछ लोगो से,
लगता है फिर किसी को मुझसे काम पड़ने वाला है।
दवा असर ना करे तो नज़र उतारना भी जानती है,
माँ है जनाब, वो कभी हार नहीं मानती हैं।
पूछा किसी ने की याद आती है उसकी,
मैं मुस्करया और बोला तभी तो जिन्दा हूँ।
Sad Shayari for Boy Image
सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हैं हम
पर मां जैसा चाहने वाला जमाने में कोई नहीं है
तुझे चंद शायरी में कैसे मै बयां कर दूं
मेरे जन्मों का ख़्वाब और वर्षों का इंतजार है तू।
मोहब्बत की है तुमसे यार बेफ़िकर रहो
नाराजगी हो सकती है नफरत नही
उस शख्स सा सुकून मेरे अक्स में नही
दिल भी उसी के रक्स में है बस में अब नही
इश्क़ नाज़ुक-मिज़ाज है बेहद
अक़्ल का बोझ उठा नहीं सकता।
दो ही हमसफर मिले जिन्दगी में
एक सब्र तो दूसरा इम्तिहान
अपनी मोहब्बत को वो अंज़ाम दे दूँ
अपने हुनर को मैं तेरा नाम दे दूँ
आवाज़ लगाने पर तो जमाना सुन लेता है
जो खामोशी सुने , उसे मोहब्बत कहते है
एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे
ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ देता है।
जरूरत ही नहीं उस जीत की जिसमे तुम न हो
तुम्हारे साथ की खातिर चलो हम हार जाते हैं
चुरा लो हसीन लम्हों को उम्र से
जिम्मेदारीयाँ मोहलत कब देती है।
आपके इश्क़ का ऐलान बने बैठे हैं
हम फ़क़ीरी में भी सुल्तान बने बैठे हैं
मैं अपनी पहचान बताऊँ तो बताऊँ कैसे
जबकि हम ख़ुद तेरी पहचान बने बैठे हैं।
उसने हँसते हुए तोड़ा था हमारा रिश्ता
हम सभी को ये बताते हुए रो देते हैं
मैं बेचैन सा लगता हूँ ,वो राहत जैसी लगती है
मै सो जाता हूँ ख्वाबों में,वो भीतर मेरे जगती है
मै हूँ जन्म जन्म का प्यासा,भरी हुई नदी वो,
मेरे विचलित मन के भीतर,वो अग्नि सी तपती है
सांसे तो रोक लू अपनी,ये तो मेरे बस में है
यादें कैसे रोकू तेरी, तू तो मेरी नस-नस में है।
इन्हे भी पढे: