Feeling Shayari in Hindi

नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल फिलिंग शायरी (Feeling Shayari) हैं। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

भुलना भुलाना दिमाग का काम है,
तुम दिल मे रहती हो बेफिक्र रहो।

Feeling Shayari in Hindi

और कितना दूर जाऊ मैं अपनी यादों से,
अब तो अपना अक्स भी मुझे अनजाना सा लगता है।

समंदर तो नाकाम रहा मुझे डुबाने में,
अब तेरी आंखों की बारी है।

फितरत थी उसकी धोका देना,
धोके से हर बार धोके दिए।

गलतफहमी मैं थे वो के हम,
धोके मैं है जो इतने हमे धोके दिए।

ये तो बस वोही जान सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने ज़िंदगी में किसी को पाने से पहले खोया हो।

मुझे तो आज पता चला की मैं किस कदर तन्हा हूँ,
पीछे जब भी मुड़ कर देखूं तो मेरा साया भी मुँह फेर लेता है।

तेरी कारीगरी भी अब पहले सी न रही,
तू हर शख्स को इंसान बनाता क्यों नहीं।

Feeling Sorry Shayari

क़सूर उनका नहीं जो मुझसे दूरियाँ बना ली हैं,
रिवाज़ ही है ज़माने में पढ़ी किताबें ना पढ़ने का।

फिलिंग शायरी हिंदी में

अपने ही दुख महसूस नहीं होते,
मुझे इस दुनिया ने पत्थर बना दिया।

दर्द का कहर बस इतना सा है,
आँखें बोलने लगी आवाज़ रूठ गयी।

मै फिर से गिरूँगा ये ग़लतफ़हमी दूर कर लो,
वो दिल की गलती थी की हम लड़खड़ा से गए थे।

अर्थहीन सब शब्द है भाषा स्वाद विहीन,
तुम बिन सारी बोलियां दीन हीन गमगीन।

अगर न लिखते हम तो कबके राख हो गए होते,
दिल के साथ साथ रूह में भी सुराख हो गए होते।

प्यार या नफरत सिर्फ बच्चे करते हैं,
बड़े होकर आदमी सिर्फ व्यापार करते हैं।

काफी समझदार थी वो मगर मुझे समझ नहीं पाई,
डिग्री रद्दी के भाव बिक जाती है जब जिंदगी इंटरव्यू लेना शुरू करती है।

Feeling Shayari

जिनके लिए हम हर रात जगते है,
वो किसी और की बाहों में आराम से सोते है।

Feeling Shayari in Hindi

मिजाज यार का बिच्छू सा है,
प्यार करना चाहो तो डंक मारता है।

दुनिया तो एक ही है,
फिर भी सबकी अलग अलग है।

शाख़ें रहीं तो फूल भी पत्ते भी आयेंगे,
ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आयेंगे।

वादा है आपसे हमारा नाम,
आपके रुतबे पर भारी पड़ेगा।

मैं वो हूँ जो कहता था की इश्क़ मे क्या रखा है,
आज कल एक हीर ने मुझे रांझा बना रखा है।

तुम्हारे वादे पर मुझे भरोसा नहीं,
मुझे कागज़ पर दस्थकत चाहिए।

ख़ूबसूरत ग़ज़ल जैसा है तुम्हारा चाँद सा चेहरा,
निगाहें शेर पढ़ती हैं तो लब इरशाद करते हैं।

Love Feeling Shayari

तुमको अपनी जिंदगी में कुछ ऎसे शामिल करेंगे,
हर लम्हा बस तुम मेरे ही ख्यालों में रहोगे।

फिलिंग शायरी हिंदी में

नींद आए तो सो जाया करो,
रात में जागने से मोहब्बत नहीं मिलती।

ढ़ाई अक्षर प्रेम के वो पढ़ रही थी प्रेम में,
ढ़ाई चाल घोड़े की वो चल रहा था खेल में।

उनकी मुहब्बत में इतना भी बेकरार ना हो,
वो दिल में भी उतरेंगे तो खंजर की तरह।

ये खामोश मिजाजी तुम्हें जीने नहीं देगी,
इस दौर में जीना है तो कोहराम मचा दो।

बे नाम जिंदगी की हक़ीक़त न पूछो,
कुछ पुर्खुलुस लोग थे बर्बाद कर गए।

जबसे इम्तिहानों वाली जिंदगी खत्म हुई है,
तबसे ही जिंदगी में इम्तिहान शुरू हुए हैं।

ज़ख्म का होना भी जरूरी है गालिब,
बड़े काम आते है ये शायरी लिखने में।

Feeling Sad Shayari

जिस रिश्ते में ऐहमियत खत्म हो चुकी हो,
उसे चुपचाप छोड़ देना ही बेहतर है।

Feeling Shayari in Hindi

तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिंदूर,
मेरी उम्मीद खत्म कर सकता है प्रेम नहीं।

दर बदर भटकते रहे हम सुकून की तलाश में,
अब एहसास हुआ कि सुकून तो मिलेगा जिंदगी के बाद में।

हर पल हर लम्हा वो मुझ में बसर करता है,
एक शख्स है जो मुझसे भी ज्यादा मुझ पर असर करता है।

दूरी से फर्क नहीं पड़ता याद दिल,
से किया जाता है नज़रों से नहीं।

अपनी तन्हाई तेरे नाम पे आबाद करे,
कौन होगा जो तुझे मेरी तरह याद करे।

लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से,
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से।

मोहब्बत और वो भी सच्ची उससे बढ़िया,
चाय with गोल्ड फलैक 🚬उससे अच्छी।

Feeling Shayari in Hindi

में हमेशा डरता था उसे खोने से,
उसने ये डर ही खत्म कर दिया मुझे छोड़कर।

फिलिंग शायरी हिंदी में

जितना शरीफ़ रहा उतना ही जहरीला लग रहा हुं मै,
अगर सरफिरा बन जाऊंगा तो डस लूँगा याद रखना।

ये ग़लत कर दिया वो ग़लत कर दिया,
लो मैने सब कुछ ग़लत कर दिया।

जिंदगी सिखा गई है सबक कई मुझे,
मान मर्यादा दया सब छोड़ दी मैंने।

इश्क़ में हार का इतना मलाल न कर,
घर में बूढ़ी मां है उसका तो ख्याल कर।

हवस का पूरे बिस्तर पे कब्ज़ा था,
मोहब्बत सिसकती मिली तकिये पर।

आंसू तो तब ही निकाल आया था,
जब सुना था मेरे हाथ में कुछ नहीं है।

घाव गहरा है इलाज कोई भी मुमकिन नहीं है,
दिलासा तो दो कोई एक-दो सांसे और भरले हम।

Feeling Depressed Shayari

बिच से टूट गया जिस्म तमाम खराशें निकली,
हमने जब खुद को तलाशा कई लाशें निकली।

Feeling Shayari in Hindi

बना के छोड़ देते हैं अपने वजूद का आदि,
कुछ लोग इस तरह भी मोहब्बत का सिला देते हैं।

जो हैरान है मेरे सब्र पर उनसे कह दो,
जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते दिल चीर जाते है।

मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के को मोड़ देता हूँ,
जिस पर बोझ बन जाऊं उसे मैं खुद ही छोड़ देता हूँ।

प्रेम मित्रता विश्वास की वो श्रंखला हैं,
जिसपर साधारण लोग नहीं चढ़ सकते।

बड़े घरों में रही है बहुत ज़माने तक,
ख़ुशी का जी नहीं लगता ग़रीब-ख़ाने में।

वो पूछते है क्या नाम है मेरा,
मैने कहा बस अपना कह कर पुकार लो।

वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए मैं,
मरता ही क्यूँ अगर वो थोड़ा रो देती मुझे पाने के लिए।

2 Line Shayari Feel the Word

ज़ुबान कड़वी ही सही मेरा मगर दिल साफ़ है,
कब कौन कैसे बदला सबका हिसाब है।

फिलिंग शायरी हिंदी में

नफ़रत से नफ़रत तब हुई,
जब नफ़रत तुम से हुई।

ये उम्र भर का सफ़र है इसी सहारे पर,
कि वो खड़ा है अभी दूसरे किनारे पर।

टूटते हैं कुछ रिश्ते पर आवाज़ नहीं होती,
चुभते हैं नासूर भी बशर्ते घाव नहीं होती।

आजकल ऐसे वफ़ादार बदल जाते हैं,
जैसे हर सुबह के अख़बार बदल जाते हैं।

तो क्या ये तय है कि अब उम्र भर नहीं मिलना,
तो फिर ये उम्र भी क्यूँ तुमसे गर नहीं मिलना।

कायमत के दिन आने वाले है,
वो किसी और की होने वाली है।

किसी के लिए खुली किताब मत बनो,
जाहलीयत का दौर है पढ़कर फेंक दिये जाओगे।

Love Feeling Shayari in Hindi

उलझनें इश्क़ में बस इतनी रही,
ना उससे हां हुई ना हमसे ना हुई।

Feeling Shayari in Hindi

इश्क की सारी फीलिंग डिलीट मार दूंगा,
अबकी बार वो दिखी तो ईंट मार दूंगा।

थोड़ी वफा होती तो मुझे खरीद लेते,
तुम मैं वफा ना थी हम बीके नही।

ब्याह करोगे तो एक मिलेगी,
बाबा बनोगे तो अनेक मिलेगी।

कोई मिल जाये तुम्हें मेरे जैसा तो बताना,
मैं खुद आऊंगा उसे सलाम करने।

अभी की गर्मी सहन नहीं हो रही,
नरक की गर्मी कैसे सहन करोगे पापियों।

सारी सिसकियों की हाय लाया हूँ,
अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूँ।

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।

Feeling Shayari 2 Line

मेरे लिए वो दुनिया की सबसे ख़ास हस्ती है,
उसके क़दमों में तो मेरी सारी कायनात बस्ती है।

फिलिंग शायरी हिंदी में

हाय क्या शख़्स था जिसने कयामत करदी,
रात भर जागते रहना मेरी आदत करदी।

जिस का डर था वही हुआ यारो,
वो फ़क़त हम से ही ख़फ़ा निकला।

मरने के डर से और कहाँ तक जियेगा तू,
जीने के दिन तमाम हुए इंतिक़ाल कर।

गीत बनते हुए हर साज़ से डर लगता है,
ख़ामुशी अब तिरी आवाज़ से डर लगता है।

तुम पुछो और मैं ना बताऊँ अभी ऐसे हालात नही,
बस एक छोटा सा दिल टुटा है और कोई बात नही।

दुआ ये है मेरी कि दर्द तुम्हारा हर कम हो जाये,
चाहे हर बार दर्द से मेरी आँखें नम हो जाये।

इंसान ख्वाइशों से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है,
उम्मीदों से ही घायल है उम्मीदों पर ही जिंदा है।

Feeling Alone Shayari in Hindi

ज़हर तो ख्वामखाह ही बदनाम है,
नज़र घुमा कर देख लो,
शक्कर से मरने वालों की तादाद बेशुमार हैं।

Feeling Shayari in Hindi

किसी की गलतियों को यू बे-नक़ाब ना करो,
खुदा बैठा है तुम हिसाब ना करो।

ए जिंदगी हैरत है मुझे अपनी जिंदगी पर,
जिस्म तो मेरा है लेकिन सांसे उसकी चल रही है।

तेरो महक तेरी चाहत तेरी यादें लाए है,
आज हम फिर से तेरी महफिल में आए है।

ना जाने मेरी मौत कैसी होगी पर ये तो तय,
है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी।

आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा,
करते हैं अक्सर वही आप की आँखें खोल जाता है।

एक कविता ऐसी लिखूं जो तेरी आँखों में दिखाई दे,
जो आँखें बंद भी करलू तो तुझे सांसो में सुनाई दे।

रिश्तों के दलदल से कैसे निकलेंगे,
जब हर साज़िश के पीछे अपने निकलेंगे।

फिलिंग शायरी हिंदी में

लिखते लिखते हम एक दिन कोहराम लिख देंगे,
जो न लिख सके तो खाली तेरा नाम लिख देंगे।

फिलिंग शायरी हिंदी में

मेरे घर में एक ही कमरा है साहब,
मुझे चादर ओढ़कर रोना पड़ता हैं।

तुझमें मैंने अपनी एक अलग दुनिया देखी है,
पर तू ना रहे तो जिंदगी थम जाए चल हट तू ऑक्सीजन थोड़े ही है।

तन्हाई को भला कैसे छोड़ू,
बरसो में एक यार मिला हैं।

महज़ ये जान कर मुझे चैन नहीं मिलता,
वो शख्स मेरे बगैर मुझे बेचैन नहीं मिलता।

मौत का ही इलाज हो अब शायद,
ज़िंदगी का तो कोई इलाज नहीं ये नए दौर के लोग होश में भी बेहोश है।

दिल और दिमाग की जंग में दिल हमेशा हार गया,
जिसको सीने से लगाया वो पीठ में खंज़र मार गया।

रोशनी हम पर इनायत नहीं करने वाली,
हम चिरागों से शिकायत नहीं करने वाले।

नफरत और मोहब्बत जब भी करते हैं,
हक़ से करते हैं और बेहद करते हैं।

सिर्फ एक ही तमन्ना रखते हैं हम अपने दिल में,
मोहब्बत से याद करो चाहे मुद्दतो न बात करो।

इतना मजबूर न कर बात बनाने लग जाएं,
हम तेरे सर की कसम झूठ ही खाने लग जाएं।

इन्हे भी पढे:

Leave a Comment