Ritesh Agarwal Biography in Hindi

रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार,संपत्ति ( Ritesh Agarwal Biography In Hindi, Birthday, Age, Parents, Siblings, Family, Sister, Brother, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Education Qualification, Wife , Career )

शार्क टैंक के सबसे शांत और अमीर बिजनेसमैन और OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल जब से शर्क टैंक में आए हैं। तब से लोग इनकी पर्सनैलिटी को खूब पसंद करने लगे हैं और सभी उनके कैरियर और पर्सनल लाइफ के बारे मे जानना चाहत हैं।

रितेश अग्रवाल इस समय शार्क टैंक के सबसे शांत शार्क माने जाते हैं और इसी वजह से लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं और उनके बारे में जानना भी चाहते हैं। आज की इस पोस्ट में हम शार्क टैंक के सबसे अमीर शख्स में से एक रितेश अग्रवाल के लाइफस्टाइल के बारे में जानेंगे।

Ritesh-Agarwal-Biography
Ritesh Agarwal Biography

रितेश अग्रवाल कौन है ( Who is Ritesh Agarwal?)

रितेश का जन्म 16 नवंबर 1993 को बिसम , कटक ओडिशा में हुआ था और 2024 के हिसाब से उनकी उम्र 31 साल है। रितेश ने अपनी शुरुआती की पढ़ाई Sacred Heart Convent School से की थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी बाकी की पढ़ाई जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की। इसके बाद वे कॉलेज के लिए दिल्ली चले गए और वहां से इंडियन स्कूल आफ बिजनेस एंड फाइनेंस, दिल्ली से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।

अपने ग्रेजुएशन के बाद रितेश को बिजनेस में ही कुछ करना था। उनका मन शुरू से ही क्लियर था कि उन्हें किसी के लिए नौकरी नहीं करनी और वह तो अपना खुद का कोई बिजनेस ही करेंगे। इसी विजन को लेकर वह आगे बढ़े और आज भारत के अमीर बिजनेसमैन में से एक है।

रितेश अग्रवाल का करियर (Ritesh Agarwal Career, Profession)

रितेश को बहुत छोटी उम्र से बिजनेस करने का मन था। जब वह 13 साल के थे, तब उन्होंने सिम बेचने का काम शुरू किया था और जिस उम्र में ज्यादातर बच्चों को यह तक नहीं पता होता कि उन्हें आगे क्या करना है। उन्होंने तब से ही अपने बिजनेस की ही शुरुआत कर दी थी।

जनवरी 2013 में रितेश ने OYO rooms को लांच किया था। यह एक भारतीय होटल ब्रांड है, जो लोगों को कम दाम में अच्छे रूम प्रोवाइड करता है और आज यह कमरे दुनिया की 2300 बड़े शहरो में फैले हुए हैं। रितेश अग्रवाल ने अपनी कंपनी की शुरुआत भारत से ही की थी और अप्रैल 2017 तक 7000 होटल में 70000 रूम लॉन्च किया।

भारत के बाद वो उन देशों में गए जहां टूरिज्म बहुत ज्यादा होता है, और वहां पर ओयो रूम्स की ओपनिंग की और देखते ही देखते हुए हजारों करोड़ों की कंपनी के मालिक बन गए। इसके बाद इन्हें शर्क टैंक के लिए भी बुलाया गया और आज वह शार्क टैंक में सबसे ज्यादा नेटवर्थ रखने वाले शख्स में से एक हैं।

रितेश अग्रवाल का परिवार ( Ritesh Agarwal Family)

उनके पिता का नाम रमेश अग्रवाल है। उनकी पत्नी का नाम गीतांशा सूद है। इनका एक बेटा है, जिसका नाम आर्यन है।

रितेश अग्रवाल का घर ( Ritesh Agarwal House)

रितेश अपनी परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। उनके पास दिल्ली की सबसे महंगी एरिया में प्रॉपर्टी है। जिसमें दुनिया की हर सुख सुविधा मौजूद है। खबरों के अनुसार उनके घर की वर्थ 2024 के हिसाब से पूरे 100 करोड रुपए है।

रितेश अग्रवाल की कुल संपत्ति (Ritesh Agarwal Net Worth)

रितेश अग्रवाल हर महीने अपने OYO के बिजनेस से 10 करोड रुपए कमा लेते हैं और उनकी कई सारी इन्वेस्टमेंट भी हैं। जिससे वह अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं और 2024 के हिसाब से उनकी नेटवर्थ 15000 करोड रुपए है।

कार कलेक्शन

उनके पास एक बीएमडब्ल्यू X5 है जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है। इनके पास एक मर्सिडीज़ बेंज एस क्लास है जिसकी कीमत ढाई करोड रुपए है। इसके अलावा उनके पास एक मारुति ब्रेजा भी है जिसकी कीमत 15 लाख रुपए है।

दोस्तों, हम उम्मीद करते है की आज की या पोस्ट Ritesh Agarwal Biography in Hindi आपको जरूर पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी ये आप हमें कमेंट में जरूर बताइएगा।

यह भी पढे:

Leave a Comment