Medha Shankar Biography in Hindi

मेधा शंकर का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, उम्र, परिवार,संपत्ति ( Medha Shankar Biography In Hindi, Birthday, Age, Parents, Siblings, Family, Sister, Brother, Hobbies, Personal Life, Lifestyle, Photos, Education Qualification, Wife , Career )

Medha Shankar Biography in Hindi :दोस्तो आपने 12th फेल फिल्म तो देखी ही होगी। ये फिल्म काफी मोटिवेशनल स्टोरी है। इस फिल्म मे श्रद्धा जोशी का कैरेक्टर मेधा शंकर ने निभाया लोगों ने उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया। आज के इस पोस्ट में मेधा शंकर जी की लाइफ स्टाइल और बायोग्राफी के बारे में बात करेंगे।

Medha Shankar Biography in hindi
Medha Shankar Biography in hindi

तो साथियों आज के अपने लेख मेधा शंकर का जीवन परिचय ( Medha Shankar Biography In Hindi ) में हम उनके बारे में बहुत सी जानकारियां आपको देंगे तो आईए जानते हैं उनके बारे में-

मेधा शंकर कौन है? ( Who is Medha Shankar?)

इनका रियल नाम है मेधा शंकर है और ये प्रोफेशन से मॉडल एंड एक्ट्रेस है। मेधा का जन्म 1 अगस्त 1989 को नोएडा उत्तर प्रदेश में हुआ था। अब उनके एजुकेशन के बारे में देख लेते हैं तो मेधा ने अपने स्कूल की पढ़ाई विद्या भारती स्कूल, नोएडा से की और साथ ही अपनी कॉलेज की पढ़ाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी, न्यू दिल्ली से की।

इन्होंने मास्टर की डिग्री मास्टर डिग्री इन फैशन मैनेजमेंट से की हुई है। बचपन से ही मेधा ने अपनी माँ को अपने अपार्टमेंट मे छोटे बच्चो को डांस और नाटक को सिखाते हुए देखा था। उनका मन भी आठ परफॉर्मेंस की ओर था इसके बाद यह रोटी स्कूल में गाना और डांसिंग कॉन्पिटिशन में पाठ लेना शुरू कर दिया।

मेधा शंकर का करियर ( Medha Shankar Career, Profession)

मेघा एक स्किल सिंगर है। जिन्होंने अपने स्कूल के दिनों में हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक में ट्रेनिंग प्राप्त की है। उन्होंने सितार, हारमोनियम और कीबोर्ड बजाना भी सीखा है। हालांकि उन्होंने दसवीं कक्षा के बाद संगीत सीखना बंद कर दिया। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में एक शॉर्ट फिल्म में ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गई। हालांकि यह फिल्म रिलीज नहीं हुई। लेकिन इसने उनके एक्ट्रेस बनने का मार्ग खोल दिया।

साल 2015 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म विद यू फॉर यू ऑलवेज मे माया की भूमिका निभाई। एक्टिंग में करियर बनाने के लिए वह 2018 में मुंबई चली गई। शुरुआत में उन्होंने एक मॉडल के रूप में काम किया और उन्हें कोका-कोला पेटीएम और बिग बाजार जैसे विभिन्न टीवी ऐड में भी देखा गया। उन्होने बीबीसी के ब्रिटिश ऐतिहासिक नाटक बीचेम हाउस 2019 से पहचान मिली। जिसमें उन्होंने रोशन नारायण नाम के एक मुगल राजकुमारी के भूमिका निभाई।

साल 2021 में वह Disney+ हॉटस्टार की रोमांटिक कॉमेडी शो दिल बेकरार में भी दिखाई दी। जिसमें उन्होंने ईश्वरी ठाकुर की भूमिका निभाई। इस वर्ष में उन्होंने वेब सीरीज दोज़ प्राइसी ठाकुर गर्ल्स में भी काम किया। साल 2021 में वह शादीस्तान मूवी में भी थी और साल 2023 में उन्होंने मूवी 12th फेल में श्वेता जोशी की बेहतरीन भूमिका निभाई है।

मेधा शंकर का परिवार ( Medha Shankar Family)

मेधा के पिता का नाम अभय शंकर है। उनकी माता का नाम रचना शंकर है और इनके भाई का नाम अपूर्व शंकर है।

मेधा शंकर की कुल संपत्ति (Medha Shankar Net Worth)

मेधा लगभग 1 करोड़ पर मूवी चार्ज करती हैं। साथ ही साथ ब्रांड नेटवर्क से लाखों रुपए कमा लेती है। अगर इनकी नेटवर्थ की बात करे तो उनकी नेट वर्थ लगभग दो करोड रुपए है।

Medha Shankar Interview

दोस्तो, आज हम उम्मीद करते है की आज की ये पोस्ट Medha Shankar Biography in Hindi आपको पसंद आएगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

FAQs

मेधा शंकर की उम्र कितनी है?

34 साल ( 2024 के अनुसार )

मेधा शंकर की शैक्षिक योग्यता क्या है?

मास्टर

मेधा शंकर की नेटवर्थ कितनी है?

2 करोड़

मेधा शंकर का प्रोफेशन क्या है

एक्ट्रेस

यह भी पढे:

Leave a Comment