नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल इंस्टाग्राम शायरी (Instagram Shayari) है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।
मत ढूँढ़ो मुझे दुनिया की तन्हाई में,
ठंड बहुत है मैं यही हूँ अपनी रज़ाई में।
सुनो चांद मानते थे ना उसे,
अब दुरी तो सहनी ही पड़ेगी।
अगर कोई इल्ज़ाम बाकी रह गया हो,
तो मेरी क़ब्र पर लिख देना।
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा तो हम मदहोश हो गए,
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं तो हम बेहोश हो गए।
मुझे मालूम है तुमने बहुत बरसातें देखी है,
मगर मेरी इन्हीं आँखों से सावन हार जाता है।
मैंने रब से कहा वो छोड़ के चली गई पता नहीं उसकी क्या मजबूरी थी,
रब ने कहा इसमें उसका कोई कसूर नहीं यह कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।
अब भी ताज़ा हैं जख्म सिने में बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में,
हम तो जिन्दा हैं तेरा साथ पाने को वर्ना देर नहीं लगती हैं जहर पीने में।
कुछ भी ना हो उससे बेहतर है कि ग़म हो,
तेरे भूल जाने से बेहतर है बद्दुआ में हम हों।
Instagram Shayari Sad
मोहब्बत रही चार दिन ज़िंदगी में,
रहा चार दिन का असर ज़िंदगी भर।
हर मुलाक़ात इशारा है कुदरत का हज़ूर,
रंग किसी का किसी पर तो चढ़ेगा ज़रूर।
गुस्सा सबको दिखता है मेरा बाते सबको चुभ जाती है मेरी अक्सर,
लेकिन क्यू मुझसे ऐसा होता है कोई वजह नहीं जानना चाहता।
कुछ ख़्वाब कच्ची नींद में टूट गए,
कुछ सपने खाली जेब ने भी तोड़े।
एक तेरा ही नशा हमें मात दे गया वरना
मयखाना भी हमारे हाथ जोड़ा करता था।
याद हमारी जब जब आती होगी,
जान उसकी भी कुछ कुछ जाती होगी।
पैसा होने के बाद भी दोस्तो के सामने,
कंगाल बनना भी एक टैलेंट है।
एक से एक जलील लुच्चे लफंगे गंवार,
लेकिन आता है सबको प्यार क्या बात है यार।
Instagram Love Shayari
हम बताएंगे भी नहीं जताएंगे भी नहीं,
दूरी बना कर रखेगे मिटाएंगे भी नहीं।
अपनी जिंदगी में खुश रहो में बुरा हूँ मुझसे दूर रहो।
फिर नही बसा करते वो दिल जो एक बार उजड़ जाते है,
कब्रे कितनी भी सजा लो गये लोग वापस नही आते है।
मेरे ख़ुदा ने दो वक़्त मेरा इम्तिहान लिया
पहले तुम्हें देकर और फिर तुमसे जुदा करके
ये सवाल मुझे शर्मिंदा कर देता है,
की क्या कर रहा आज कल।
हम बहुत रोए किसी त्यौहार से रहकर अलग,
जी सका है कौन अपने प्यार से रहकर अलग
चाहे कोई हो उसे कुछ तो सहारा चाहिए,
सज सकी तस्वीर कब दीवार से रहकर अलग।
उसने पोंछे ही नहीं अश्क़ मेरी आँखों से,
मैंने खुद रोके बहुत देर हँसाया था जिसे।
Love Shayari Instagram
मैं अगर मोती नहीं बनता तो क्या बनता कुँअर,
हो मेरे चारों तरफ सागर की गहराई-सी तुम कुँअर बेचैन।
कोई जब तुम्हें ध्यान से देख लेगा,
उसे चाँद सूरज पुराने लगेंगे।
दिल लगाने से अच्छा है दिल मे आग लगा दो।
प्रेम की धारा बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है हर महफ़िल में।
ना थी मेरी तमन्ना कभी तेरे बगैर रहने की,
लेकिन मजबूर को मजबूरियां मजबूर कर देती है।
दिल से फूल दिमाग की खाली चाहिए,
हां दोस्तो मुझे ऐसी ही घरवाली चाहिए।
प्रेम कभी भी परीक्षा नही लेता।प्रेम हमेशा प्रतीक्षा करता है।
शिकायतें सब मंज़ूर हैं तुम्हारी पर जरा मुस्कुराकर कहना।
Instagram Sad Shayari
मैं बहुत अच्छा घटना हूँ घट जाऊँगा,
तुम थोड़ी सी कोशिश करो तो मैं पट जाऊँगा।
ज़िंदगी तूने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं,
पांव फैलाऊं तो दीवार में सर लगता है।
तुम अपने चाहने वालों की बात मत सुनियो,
तुम्हारे चाहने वाले दिवाने हो गए हैं।
रोने से और इश्क़ में बेबाक हो गए,
धोए गए हम इतने कि बस पाक हो गए।
मेरे अश्कों ने कई आँखों में जल-थल कर दिया,
एक पागल ने बहुत लोगों को पागल कर दिया।
रोने से और याद आएगी तुम्हें हां तुम मुझे हंसकर भूल जाना,
बेवफा समझ कर भूल जाना।
उस को जाने दे अगर जाता है ज़हर कम हो तो उतर जाता है।
मेले में भटके होते तो कोई घर पहुँचा जाता,
हम घर में भटके हैं कैसे ठौर-ठिकाने आएँगे।
Love Instagram Shayari
बहुत नज़दीक आती जा रही हो,
बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या।
अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें,
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें।
गर जेल मुझे हो जाय तो तुम करवा देना बेल प्रिय,
मुश्किल है अपना मेल प्रिय ये प्यार नहीं है खेल प्रिय।
मिया कैरम हो या सतरंज की बाजी हो,
जंग चलती ही रहती है एक रानी के लिए।
होठों की हँसी देख के करते हैं रस्क सब,
दुनिया को दिल का दर्द दिखाई नहीं देता।
रात भर करवटें बदलता हूँ किसी से प्यार हो गया शायद।
वो दरिया है समंदर में उतर जाए तो अच्छा है,
मोहब्बत जो नहीं करता वो मर जाए तो अच्छा है।
पहले मेरी जिंदगी थी सूखे दरिया की तरह,
प्यार जब से हो गया मैं सागरों सा भर गया।
राह में छोड़ के तनहा ही दोस्त लौट गए,
हमारा साथ तो बस पांव के छालों ने दिया।
भला दुश्मन हमारा क्या करेंगे मैं अपने दोस्तों से डर रहा हूँ।
अपनी बरबादियों का जब से हुआ है चर्चा,
दोस्त भी आते हैं तो बद्दुआएं देते हैं।
मत समझना कि तुम्हे लोग प्यार करते हैं,
सिर्फ एक भूल का सब इंतज़ार करते हैं।
वक्त का जैसा भी चेहरा हो चूम लेते हैं,
घर मे बैठे ही खयालों में घूम लेते हैं।
तुम तो आनंद लो रोशनी का प्रिये ये न पूछो,
कि क्या-क्या जलाना पड़ा।
रात भर तारीफ़ मैंने की तुम्हारे रूप की,
चाँद इतना जल गया सुनकर कि सूरज हो गया।
खुद ही आग लगाकर रोना रोते है,
कुछ ऐसे भी लोग शहर में होते हैं।
Instagram Shayari Hindi
इश्क़ तेरे लिये कहानी है पर हमारी तो ज़िंदगानी है,
हम परेशाँ कभी नही होते बस यही सबकी परेशानी है।
तू हवा ही रहे तो अच्छा है,
आँधियाँ देर तक नहीं टिकती।
जब इश्क की बिमारी लगती है,
तो चुड़ैल भी बहुत प्यारी लगती है।
माना की आग नहीं थी फेरे नहीं थे,
इसका ये मतलब नहीं की हम तेरे नहीं थे।
जब किस्मत में नहीं पापा की परी,
तो फिर किस बात की 14 फ़रवरी।
आशिक और कुत्ते को कितने भी लठ्ठ मारो,
घूम फिर के उसी गली में आयेगा।
हम दोनो पास तो हैं पर एक साथ नही।
तेरी याद में ये दिल मेरा आज फिर मचल रहा है
हद है इसकी भी इतनी सर्दी में भी जल रहा है।
Shayari for Instagram Post
परेशान ना हुआ करो सबकी बातों से कुछ,
लोग पैदा ही बकवास करने के लिये होते है।
हम जैसे बरबाद दिलो का जीना क्या और मरना क्या,
आज तेरी महफिल से उठे हैं कल दुनिया से उठ जाएंगे।
बस लड़कियों की इज्जत नहीं होती,
लड़कों की भी इज्जत होती है।
ख्याल रखा करो अपना एक ही कार्टून है मेरे पास।
आप सबसे एक बात पूछनी थी,
ये जो GF होती है वो कहाँ मिलती है।
हासिल हैं ऐ ज़िन्दगी हसरतो के सिवा कुछ भी नहीं,
यह किया नहीं वो हुआ नहीं यह मिला नहीं वो रहा नहीं।
लोगो से मेरी बदनामी नही रुकती,
चार कुत्तो के भोकने से मेरी कामयाबी नही रुकती।
तुझको चुन लिया है मैंने ज़िंदगी भर के लिये,
मैं कोई बेईमान नहीं की रोज़-रोज़ ईमान बदलूँ।
Instagram Shayari Love
एक रोज उनके लिए जो मिलते नहीं,
रोज रोज मगर याद आते हैं हर रोज।
धरती सुनहरी अम्बर नीला हर लड़की का स्क्रू ढीला।
उस को जाने दे अगर जाता है ज़हर कम हो तो उतर जाता है।
समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध,
जो तटस्थ है समय लिखेगा उनके भी अपराध।
इतना भागा था एक शख्स के पीछे,
पाँव से ज़्यादा दिल थक गया मेरा।
ना चम्पा ना पारो अपना तो एक ही,
उसूल है की हर लड़की पे लाइन मारो।
देखो ढल रही है एक शाम फिर से,
याद आ रहा है एक नाम फिर से।
मोहब्बत अगर चहेरा देखकर होती,
तो यकीन मानो तुमसे ना होती।
Instagram Shayari in Hindi
रो रो के अब तू अपनी सफाई न दे मुझे,
अँधा नहीं हु मैं की दिखाई न दे मुझे।
मेरे दोस्त मेरा नसीब हैं और मेरा नसीब बचपन से ख़राब है।
मुझको उसकी एक खूबी याद है,
छोड़ के जाने में वो उस्ताद है।
तुम नखरे उठाते रह जाओगे,
डोली कोई और उठा ले जायेगा।
उसे लूडो बहुत पसंद है,
क्योंकि वो एक साथ तीन लोगों के साथ खेलती है।
वो तुलसी है किसी और के आंगन की,
मेरा काम सिर्फ़ जल चढ़ाने का है।
वो अचानक से नही बिछड़ी ,
बहुत दिनों से तैयारियों में थी।
धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना,
और मम्मी को पसंद ना आओ तो दफा हो जाना।
Instagram Post Shayari
सिंगल-विंगल तो बस कहने की बात है,
छोटा मोटा सीन तो सबका चाल रहा है।
दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं।
दुनिया की सारी ख्वाहिशें एक तरफ,
और जिंदगी में तेरी अहमियत एक तरफ।
प्यार का हफ्ता है साहब मुर्गों से ज्यादा लड़के कटेंगे।
जानें उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,
रात होती है तो आंखों में उतर आता है।
कितनी तारीफ करूं तेरी मुस्कान की अब,
बन भी जाओ बहू मेरी अम्मी जान की।
किस्मत और दिल की आपस में कभी नहीं बनती,
जो लोग दिल में होते हैं वो किस्मत में नहीं होते।
हमसे खेलती रही दुनिया ताश के पतों की,
तरह जो जीता उसने भी फेंका जो हारा उसने भी फेंका।
Instagram Shayari
हालातों के नीचे कुचले ही जाते हैं,
वादा हो या वफा हो या जो भी हो।
एक ख़्वाब में ही मैं पूरी जन्नत देख लूँ,
क्यों ना उस ख़्वाब में मैं तुझे देख लूँ।
नफ़रत करना तो हमने कभी सिखा ही नहीं,
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर।
हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
जब जब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
कुछ के नसीब में टूटना ही लिखा होता है,
हर गुड़िया की शादी नहीं होती।
भूल पाता नहीं उम्रभर दर्द जब,
कोई जाता है अपनो से मुंह मोड़ कर।
इसीलिए मैंने सम्हाल रखे हैं आंसू,
बरसूंगा तो बादल अपमानित होगा।
हमारी मुफ़्लिसी हमको इजाज़त तो नहीं देती,
मगर हम तेरी ख़ातिर कोई शहज़ादा भी देखेंगे।
इंस्टाग्राम शायरी
आंसू और दुआ में कोई फर्क नहीं,
और रो देना भी हाथ उठाना होता है
तेरा चुप रहना मिरे ज़ेहन में क्या बैठ गया
इतनी आवाज़ें तुझे दीं कि गला बैठ गया
बहुत सम्मान था इन आंसुओं का नज़र से यूँ उतर जाने से पहले।
पता नही जो लड़किया बाबू ढूंढ रही हैं,
उनको मैं क्यूं नहीं नज़र आता।
मुझे एक बात समझ नही आती,
इतना बडा टेलीग्राम और single सिर्फ मैं।
किस मुँह से तुम्हें गुड मोर्निंग कहूँ दोस्तों,
मैं खुद मम्मी से दो थप्पड़ खा कर उठा हूँ।
इन्हे भी पढे: