सरकारी टीचर कैसे बने ?

Government Teacher Kaise Bane: दोस्तो, आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे की सरकारी स्कूल में शिक्षक कैसे बना जा सकत है।आज इस पोस्ट में हम लोग यही जानेंगे आपको पूरा प्रोसेस पता चलेगा की आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए कितनी फीस होती है और टीचर बनने का क्या प्रक्रिया है।

Government Teacher Kaise Bane
Government Teacher Kaise Bane

बहुत सारे छात्र को ऐसा लगता है कि B.A करने के बाद जॉब की संभावनाएँ कम होती है लेकिन ऐसा नहीं है B.A. के बाद भी बहुत सारे करियर ऑप्शन हो सकते हैं और उसमे सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन टीचर होता है। आप B.A. के बाद भी कुछ कोर्स करके बड़े आसानी से सरकारी स्कूल मे टीचर बन सकते हैं।

B.A के बाद government teacher कैसे बने

दोस्तो, अगर आपने B.A. का कोर्स कंप्लीट कर लिया है और टीचिंग लाइन अपना कैरियर बनाना चाहते तो आपके पास दो ऑप्शन होते है या तो अब B.Ed का कोर्स कर लीजिए जो की 2 साल का होता है या फिर BTC कर लीजिए यह कोर्स भी 2 साल का ही होता है। दोनों में फर्क इतना ही होता है कि अगर आप B.Ed का कोर्स करते हैं तो आप क्लास 10th तक के छात्र को पढ़ा सकते हैं लेकिन अगर आप बीटीसी करते हैं तो प्राइमरी के छात्र को यानी की क्लास 1 से 5 तक के छात्र को पढ़ा सकते हैं।

B.Ed और BTC कोर्स की फीस कितनी होती है

अगर आप B.Ed किसी सरकारी संस्थान से करते हैं तो आपकी 2 साल की फीस ₹20000 तक होती है लेकिन वहीं अगर आप किसी प्राइवेट संस्थान से B.Ed का कोर्स करते हैं त आपकी 2 साल की फीस 1लाख या उससे भी ज्यादा हो सकती है।

अगर हम लोग बीटीसी की बात करे तो किसी गवर्नमेंट कॉलेज से बीटीसी के कोर्स की फीस दो साल की ₹20000 होती है। लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट संस्थान से बीटीसी का कोर्स करते हैं तो इसमें आपकी 2 साल की फीस 1 लाख तक होती है। पहले साल की फीस थोड़ी ज्यादा होती है और दूसरे साल मे कम होती है।

B.Ed और BTC के बाद क्या करना होगा?

इसके बाद आपको TET ( Teacher Eligibility Test) क्वालीफाई करना पड़ेगा । यह एक तरीके का सर्टिफिकेशन होता है आपको इसको क्वालीफाई करना पड़ेगा। TET भी दो तरीके के एक CTET ( सेंट्रल लेवल) और दूसरा STET (स्टेट लेवल) होता है। अगर आप CTET क्वालीफाई करते हैं तो ऑल इंडिया में कहीं भी अगर टीचर की वैकेंसी आती है तो आप उसके लिए पात्र है और अगर आप STET क्वालीफाई करते हैं तो आप सिर्फ उसी राज्य स्तर की टीचर की वैकेंसी के लिए पात्र है।

TET क्वालीफाई करने के बाद जब भी टीचर की वैकेंसी आएगी तो आप जिसमे भी पात्र है उसमे आपको क्वालीफाई करना होता है। इसको Super TET बोलते हैं। हर एक राज्य मे इसका चयन प्रक्रिया अलग-अलग होता है। कहीं पर मेरीट के बेस पर सेलेक्सन होता है तो कहीं पर इसके लिए अलग से परीक्षा होता है। अगर आप Super TET भी क्वालीफाई कर लेते है तो आप टीचर बन जाते हैं।

Govenment Teacher की सैलरी

अगर आप किसी सरकारी स्कूल में टीचर बनते है तो आपको अच्छी खासी सैलरी मिलती है। अगर आप प्राइमरी टीचर भी बन जते हैं तो भी आपकी सैलरी 40000 से लेकर 45000 के तक होती है और अगर आप सीनियर क्लासेस जैसे कि 8th और 10th को पढ़ाते हैं आपकी सैलरी और ज्यादा होती है। जैसे-जैसे आपको अनुभव होता जाएगा उस तरीके से आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट Government Teacher kaise bane आपको जरूर पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें कॉमेंट करके जरूर बताइएगा।

यह भी पढे:

Leave a Comment