नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल इमोशनल शायरी (emotional heart touching shayari) है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
बयां हो जाती अगर मोहब्त लब्ज़ों में,
दुनियाँ में अच्छे शायर हुआ ही नहीं करते।
कहाँ ख़बर थी ये भी दिन आएगा,
एक अनजान के लिए रोया जाएगा।
जिनकी आदत है मुकर जानें की,
वो भी कहते हैं इश्क़ ज़रुरी है बहुत।
बड़े सुकून से इश्क़ किया है उनसे,
समाज की क्यों सोचना शादी के लिए।
अदाओं का खेल है बहुत सारा,
कुछ लोग ज़िस्म पर भी मरते होंगे।
यूँ तो मुझे बदनामी अपनी अच्छी नहीं लगती,
मगर लोग तेरे नाम से छेड़ें तो बुरा भी नहीं लगता।
मान लिया है कि जहाँ में तुमसे बेहतर कोई नहीं,
हमें अच्छा लगता है इसी भरम में जीते रहना।
हँस रहे थे लोग मोहब्ब्त के नाम पर,
एक हम बेवकूफ हँस ही नहीं पाए।
मंगवाई गई है दवा शहर भर के लिए,
देखो मर न जाएँ लोग ज़िन्दगी के लिए।
रहनुमा तुम मेरे तुझ से सवेरे हैं,
तेरे बिना दुनिया में महज़ अँधेरे हैं।
Heart Touching Emotional Sad Shayari
कितने दिलो को तोड़ती है कमबख्त फरवरी,
यू ही किसी ने इसके दिन नही घटाएं है।
इश्क से इश्क तो अक्सर करतें हैं लोग,
हमने तो तेरी नज़र अंदाज़ी से भी इश्क बेशुमार किया है।
कभी नश्तर सी ठण्डी हवाएं कभी चिलचिलाती धूप,
जान ये फरवरी भी कुछ कुछ आपके जैसी है।
ये फरवरी के ओस बताते है
गम इसे भी है जनवरी के जाने का।
लगा के इश्क़ की बाजी सुना है दिल दे बैठे हो,
मुहोब्बत मार डालेगी अभी तुम फ़ूल जैसे हो।
तुमने निकलते देखे होंगे जनाजे अरमानों के,
हमने खुलेआम दफनाई है ख्वाहिशें अपनी।
Emotional True Love Heart Touch Shayari
उसने एक बार थामा था हाथ मेरा,
मेरी हथेली पर अब हर रोज़ फूल खिलते हैं।
सब कुछ खो कर तुमको पाने की चाहत रखता हूं,
तुम्हारा नाम अपने नाम के साथ देखना चाहता हूं।
लहंगा तो तुम्हारी पसंदीदा डिजाइनर का था सनम
फिर मैं कैसे मान लेता की मजबूर थी तुम।
रिश्तों में निख़ार सिर्फ हाथ मिलाने से नहीं आता,
विपरीत हालातों में हाथ थामें रहने से आता हैं।
यूँ ना लगाया करो खवाबों में मुझे सीने से,
दिन भर मिलने की चाहत सी लगी रहती है।
जो है जितना है तुमसे है काफी है,
अब इश्क हो या पागलपन हम सब में राजी है।
अपने कदमो के निशान मेरे रास्ते से हटा दो,
कही ये ना हो मैं चलते चलते तेरे पास आ जाऊँ।
मुझको कोई शिकवा वो भी तुम सेये मेरी बस की बात नहीं,
यूँ ही भीग गई थी पलकें सच-मुच कोई बात नहीं
Heart Touching Emotional Shayari
मुद्दत हुई है बिछड़े हुए अपने-आप से,
देखा जो आज तुम को तो हम याद आ गए।
होगा तेरी वफाओं का समन्दर किसी और के लिये,
हम तो तेरे साहिल पर आकर प्यासे ही बैठे हैं।
इश्क का कोई रंग नहीं फिर भी सतरंगी ख्वाब दिखाता है,
महोब्बत की कोई खुश्बू भी नहीं फिर भी रूह को इत्र सा महकाता है।
उन आँखों की दो बूंदों से सातों समंदर हारे होंगे,
जब मेंहदी वाले हाथों ने मंगलसूत्र उतारे होंगे।
पूछा किसी ने मुझसे याद आती है उसकी,
मैं मुस्कुराया और बोला तभी तो जिंदा हूं।
दफ़अतन पिछले पहर आँख खुली ऐसा लगा,
जैसे तुमने हमें सीने से लगा रक्खा है।
पतझड़ का मौसम भी नवरंग हो गया,
वो छू गए हमें कि मन बसंत हो गया।
मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैं औरों से,
मुझे तन्हा होने पर भी इश्क़ करना आता है तुमसे।
Heart Touching Emotional True Love Shayari
कोई शिकायत नही रही तुम्हारी बेरुखी से अब
मसरूफ तुम भी अच्छे हो तो तन्हा हम भी है मस्त।
मैं तकता था उसको प्यासे होंटों से,
वो एक बदली थी मेरी नाव डुबोने आयी थी।
धारा तीन सौ सात लगनी थी तेरी निगाहों पर,
यूं देखना भी कत्ल की कोशिश में शुमार होता है।
मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तुम,
उसने मुझे चूम के कहा अब बताओ।
वादा है जब भी मिलोगी हर बार तुम्हें इश्क़ होगा,
मोहब्बत पूरी शिद्दत से होगी और प्यार बेपनाह होगा।
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे।
मसरुफियत में आती है बे-हद याद तुम्हारी,
और फिर फुर्सत मे तुम्हारी याद से फुर्सत नही मिलती।
बदला हुआ है आज मेरे आँसुओं का रंग,
क्या दिल के ज़ख़्म का कोइ टाँका उधड़ गया।
Heart Touching Emotional Love Shayari
दुखती रग पर उंगली रख कर पूछ रहे हो कैसी हो,
तुमसे ये उम्मीद नहीं थी दुनियां चाहे जैसी हो।
मेरे वजूद के बाएँ पहलू में,
दिल नही तुम धड़कती हो।
किसी को तो रास आएंगे हम भी,
ये दिल बे घर तो नहीं होगा।
मुहब्बत को कोई समझे तो आखिर किस तरह समझें,
ज़ालिम इन्तहा तक इब्तीदा मालूम होती है।
तेरे आने से भी सज सकता था मेरे घर का आंगन,
ये जरूरी नहीं कि आसमां से चांद ही उतारा जाये।
खामोश उर्दू सी मोहब्बत है उसकी आंखों में,
कहा उससे जाता नहीं और पढ़ना हमें आता नहीं।
सुना है साथ चलने से मुकद्दर जाग जाती हैं,
यही बात आजमाने को चलो एक साथ चलते हैं।
क़ोई बीमार हम सा नहीं क़ोई इलाज तुमसा नहीं,
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे ही कर लो दोस्ती मैं तो बेवफा नही।
Love Emotional Heart Touching Shayari
मेरे लब हिलते नहीं मेरे महबूब के सामने,
उनसे कह दो मेरी आँखों में इज़हार ए मोहब्बत देखें।
मैंने कहा दर्द है उसने कहा हुआ करे,
मैंने कहा मर जाऊ उसने कहा खुदा करे।
मानता ही नहीं दिल तुझे भूलने की बात,
हम हाथ जोड़ते हैं,,वो पाओं पकड़ लेता है।
मेरी शायरी की छांव में आकर बैठ जाते है,
वो लोग जो मोहब्बत की धूप में जले होते है।
गुफ्तगू धड़कन की हो वहाँ लबों की बात जरूरी नहीं,
जहाँ खमोशीया बोलती हो वहाँ अल्फाज़ जरूरी नहीं।
उस गुलाबी चाँद के चेहरे पे थोड़ा सा रंग लगा देते,
तुम जो पास होते तो हम भी होली मना लेते।
ना उतरे जीवन भर रंग तेरी चाहत का,
तू लगा दे दिल पे मेरे भी ऐसा रंग मोहब्बत का।
हर रंग लग गया देह पर फिर भी तन ना लाल हुआ,
लेकिन जब मिली नजर तुमसे मेरा रोम रोम गुलाल हुआ।
Emotional Heart Touching Sad Shayari
ना जाने कौन सी गली से आओगे तुम,
दिल की ये ज़िद है कि हर गली सज़ा दूं आज।
तुम रंग जाना रँगरेज़ के मोहब्बत के रंगों में,
हर दिन तुम्हें होली के रंगों जैसे चमकता लगेगा।
हम चाहते थे मौत ही हम को जुदा करे,
अफ़्सोस अपना साथ वहाँ तक नहीं हुआ।
हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से हमें,
लेकिन उसको इंतजार है मेरी खुदकुशी का है।
इश्क का महीना है या महीने भर का इश्क,
नहीं समझ आता हम ये फरवरी वाला इश्क।
यूँ तो मुझे बदनामी अपनी अच्छी नहीं लगती,
मगर लोग तेरे नाम से छेड़ें तो बुरा भी नहीं लगता।
आइये बैठिये और मेरा हाल देखिए,
जो दी थी बद्दुआ उसका कमाल देखिए।
कर्म तेरे अच्छे है तो किस्मत तेरी दासी है,
नीयत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा काशी है।
Sad Emotional Heart Touching Shayari
अपने अल्फाजो में दिल की हर बात लिखता हूं,
कि उसके इश्क में जीता हूं उसके इश्क में मरता हूं।
रंगीन हुए जा रहे हैं ख़यालात सारे,
बयार होली की दस्तक दे रही है शायद।
हर रंग लग गया देह पर फिर भी तन ना लाल हुआ,
लेकिन जब मिली नजर तुमसे मेरा रोम रोम गुलाल हुआ।
हर हर्फ जो मैंने लिखा इसमें तू मौजूद है,
तुझसे शुरू है इश्क़ मेरा तुझ तक ही महदूद है।
ठुकराया बहुतों को हैं तेरी खातिर,
तुझसे फासला भी उनकी बद्दुआओं का असर है।
मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना,
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने।
इत्तेफाकन मिल जाते हो जब तुम राह में कभी,
यूँ लगता है करीब से ज़िन्दगी जा रही हो जैसे ।
गलती मेरी ही थी वो पप्पी माँगती रही
और मैं कुत्ते का बच्चा ढूंढ़ता रहा।
Heart Touching Emotional Shayari in Hindi
परेशान हूँ मगर तुम चाहो तो मुश्किल मेरी आसाँ कर दो,
मैं दिल की बात कह दूँ और तुम शर्मा कर हाँ कर दो।
जिंदगी में सपने या तो यकीन से पुरे होते है,
या फिर विस्की और नमकीन से पुरे होते है।
ता फिर न इंतज़ार में नींद आये उम्र भर,
आने का अहद कर गये आये जो ख्वाब में।
मैं तो इस नींद से परेशान हो गया हूँ,
रात को आती नहीं और सुबह को जाती नहीं।
कोई तो माथा चूम कर दर्दे दिल की दवा करे,
घूम रहा है मारा मारा, जख्म दिल पे लिए कोई।
ना नींदों को मंजूर ना ही खुली आंखों को,
दर-दर भटकता ख्वाब है हमारी जिंदगी।
उदास हूं पर तूझसे नाराज नही तेरे दिल मे हूं पर तेरे पास नही,
वैसे तो सब कुछ है मेरे पास पर तेरे जैसा कोई खास नही।
मुझमें कमियाँ ढूँढने वालों मेरे लिए लड़की क्यों नहीं ढूँढ लेते,
चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें दिल पे असर हुआ है तेरी बात-बात का।
Emotional Heart Touching Shayari
दरबदर हो जाती है राहें मुकाम नहीं मिलता,
जंग और इश्क में कभी आराम नहीं मिलता।
अकेली रात है मैं भी तन्हा हूं,
लेकिन खुश हूं वहीं मैं जहां हूं।
जब भी तेरी याद आएगी तू बेहिसाब गालियाँ खाएगी।
इस कदर नफरत है उसे मेरी मोहब्बत से,
हाथ अपने जला लिए मेरी तकदीर मिटाने के लिए।
एक बात गौर करना खुबसूरत लड़कियों
को खडूस पति मिले है या तो टकले।
मैं क़ाबिल-ए-नफ़रत हूँ तो छोड़ दो मुझको,
यूं मुझसे दिखावे की मोहब्बत ना किया करो।
ज़रा करीब आओ तो शायद हमें समझ जाओ
ये दूरियां तो सिर्फ ग़लत-फेहमिया बढाती है।
अब फासले ही हमें सुकून देती हैं नजदीकियां हरदम हमें खटकती हैं,
कौन हमारा अपना कौन पराया है अब हमारी रूह भी यह समझती है।
ईमोशनल शायरी
आहिस्ता आहिस्ता गुजरा करो मेरी गली से,
तेरी पायल छमछम करके मुझे जगा देती है
यूं तो मशहूर है अधूरी मोहब्बत के किस्से बहुत से,
मुझे अपनी मोहब्बत पूरी करके नई कहानी लिखनी है।
परेशानियां तो हर किसी की ज़िन्दगी में है दोस्तों,
उदासियां चेहरे पर दिखाई दे जरुरी तो नहीं।
जान जाओगे तुम इंतजार किसे कहते है,
जब चले जायेंगे कोसो दूर मान जाओगे तुम इंतजार
किसे कहते है।
अक्सर मैं तुम्हें सोचकर खुद से बहुत बात करता हूं,
हां मैं तुम्हें लम्हा दर लम्हा बहुत याद करता हूं।
क़ासिद हमारे यार की नाज़ुक है उंगलियाँ,
देना ये ख़त लिफाफे से उनको निकाल कर।
सवाल ये नहीं रफ़्तार किसकी कितनी है,
सवाल ये है सलीक़े से कौन चलता है।
मोहब्बत में शराबी होना कमाल नहीं,
मोहब्बत में नमाज़ी होना कमाल है।
ईमोशनल शायरी हिन्दी मे
तुम लिख कर लाना दिल के जज़्बात कागज़ पर,
हम बताएंगे उसका हवाई जहाज़ कैसे बनाते हैं।
वो मेरी लाश पर बोली नज़र यूँ फेर कर मुझसे,
चलें हूरों से तुम मिलने निहायत बेवफ़ा निकले।
रात नहीं हुई बहुत दिनों से मेरे यहाँ,
मेरा चाँद अब किसी और शहर में रहता है।
मोअज़्ज़न ने दी अज़ान नमाज़ नींद से बेहतर है,
ऐसा मेरा ईमान निकला कि सब सुन के सो गया।
तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।
वो झांक ले कार की खिड़की से एक दफा इसलिए,
मैंने रोड पर खेलते हुए बच्चे लड़वा दिये।
ये कुल्हड़ के अंबार साफ बयान कर रहे हैं,
अब हुस्न से ज्यादा लोग चाय के दीवाने हैं।
शहर में बारूदों का मौसम है सुनो अर्श
गांव चलते हैं वहां अमरूदों का मौसम है।
ईमोशनल शायरी फोटो
जो थोड़ा सा भी किसी और का है,
वो मुझे जरा सा भी नही चाहिए।
में बात रूह की करता रहा,
उसे ले गया कोई जिस्म वाला।
रूह को छूती ये तस्वीर इश्क की जिंदा मिसाल है,
गरीब की मोहब्बत अमीरों से भी कमाल है।
किसी की बद्दुआ की गिरफ्त में हूँ मैं,
मुझे मेरे नसीब की मोहब्बत नहीं मिली।
मैं अपने रू-ब-रू हूँ और कुछ हैरत-ज़दा हूँ मैं,
ना जाने अक्स हूँ चेहरा हूँ या फिर आइना हूँ मैं।
चाँद के पार सुना है एक आसमान और भी है,
कभी फुरसत में चलेंगे तुम्हारा हाथ पकड़कर।
जिक्र करते नही तेरा हम अपनी महफिल में,
लोग फिर भी तेरा किस्सा सुनाया करते है।
नहीं है शिकवा किसी कि बेरूखी से,
शायद हमें ही नही आता किसी के दिल मे घर बनाना।
ईमोशनल शायरी फोटो के साथ
मेरी फ़ितरत में ही तुमसे मुहब्बत है जाना,
ऐसे भँवर कहाँ पड़ते हैं किसी के गालों पे।
उसने पूछा सात जन्म तक साथ दोगे न मेरा,
मैंने कहा मियाद तुम तय करो मैं सिर्फ मोहब्बत करूंगा।
मैं तो फ़क़ीर सा मांगता रहा उसे उससे,
न ऐसी क़िस्मत न ऐसी ख़ैरात कभी कभी।
एक तुम्हें ही हम थोड़ी तलब से देखते हैं,
बाकी सब को हम बड़े अदब से देखते है।
मोहब्बत में उनकी अना का पास रखते है,
हम जानकर अक्सर उनको नाराज रखते है।
इसे भी पढे: