Bedtime Stories in Hindi

नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल Bedtime Stories in Hindi है । हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।

मूर्ख पंडित की कहानी

Bedtime Stories in Hindi
Bedtime Stories in Hindi

एक समय की बात है। एक गाँव मे एक पंडित रहता था वो बड़ा ही मूर्ख था। उसका परिवार बहुत ही गरीबी मे जीवन यापन कर रहा था। उसकी पत्नी उससे हमेशा उसको कुछ पढ़ने और सीखने को बोलती रहती थी। लेकिन पंडित बड़ा ही आलसी था। इसलिए वो कही जाता ही नहीं था।एक बार जब उसकी धर्मपत्नी बार बार बोलने लगी तो पंडित ने सोचा की विद्यालय जाकर कुछ शिक्षा दीक्षा लेना ही पड़ेगा और वो विद्यालय जाने को तैयार हो गया।

पंडित घर से बाहर निकला और घर के पीछे ही जाकर छुप गया। इतने मे उसने देखा की उसके घर मे ढेर सारे लोग आए। उन लोगों ने जो भी बातें कही पंडित छुप कर सब सुन लिया।
जब शाम हुई तो पंडित अपने घर आया और अपनी पत्नी से बोला की भाग्यवान मैंने इतनी शिक्षा ले ली है की अब मै भविष्य देख सकता हूँ। उसकी पत्नी को अपने कानों पे भरोसा नहीं हुआ है। फिर उसने पूछा की बताओ जब तुम स्कूल गए उसके बाद घर मे क्या हुआ ?

इस पर पंडित ने जो कुछ भी देखा था वो उसको बता दिया। इतना सुनते ही पंडित की पत्नी को यकीन हो गया की अब वो भविष्य देख सकता है। उसकी पत्नी गाँव मे घूम घूम कर सबको बोलने लगी पंडित अब भविष्य देख सकता है।

कुछ दिन बाद एक धोबी का गधा खो गया था। वो उस पंडित के पास आया और पंडित से भविष्यवाणी करने को बोलने लगा। पंडित को कुछ समझ नहीं आ रहा था की वो क्या करे ? इसलिए उसने धोबी से बोल की अभी उसके नहाने का समय हो गया है और वो भविष्यवाणी अगले दिन करेगा। इसके बाद पंडित वहाँ से भाग गया। रास्ते मे पंडित को एक गधा घास चरते हुए मिल। पंडित ने गधे को पकड़कर वी बांध दिया और घर वापस आ गया। घर आकर उसने भविष्यवाणी किया की गधा चने के खेत मे तुम्हारा गधा बंधा हुआ है।


इतना सुनते ही धोबी भागते हुए चने के खेत मे गया और वहाँ अपना गधा पाकर बहुत खुश हुआ। उसने पंडित को काफी दान दिया। ऐसे ही जैसे जैसे समय बीतता गया पंडित धीरे धीरे लोकप्रिय हो गया और दूर दूर से लोग उसके पास आने लगे।ऐसे ही एक दिन राज्य मे रानी का हार चोरी हो गया। राजा बहुत परेशान हो गया। राज्य मंत्री ने राजा को उस पंडित के बारे मे बताया। राजा ने उस पंडित को अपने राजमहल मे बुलाया।

पंडित अगले दिन राजमहल मे जाता है।
पंडित के आने के खबर से चोर बहुत डर जाता है। चोर को लगता है की अगर पंडित ने भविष्यवाणी कर दिया तो उसका मरना तय है। इसलिए चोर उस पंडित के पास रात मे जाकर कहता है की – रानी का हार मैंने चुराया है। आप ये बात राजा को न बताइएगा।


इस पर पंडित ने बोला – अच्छा ठीक है मै यह बात किसी को नहीं बताऊँगा लेकी तुम रानी का हार मुझे दो। चोर ने हार पंडित को दे दिया। पंडित हार की एक पेड़ के घोंसला मे रख आया। सुबह मे पंडित ने भविष्यवाणी किया की रानी का हार घोंसले मे है। इस पर राज्य ने अपने सैनिकों को उस घोंसले मे ढूँढने के लिए भेजा। सैनिकों को वो हार मिल गया। रानी का हार मिलने से राजा बहुत खुश हुआ। राजा ने ब्राह्मण को खूब दान दक्षिणा दिया जिससे ब्राह्मण का घर खुशी खुशी चलने लगा।

बीरबल का जवाब

Bedtime Stories in Hindi

Bedtime Stories in Hindi
Bedtime Stories in Hindi

एक बार की बात है राजा अकबर ने अपने राज दरबारियों से एक अजीब सा सवाल पूछा?
राजा ने पूछा – बताओ अगर किसी ने मेरी मूछों को नोच लिया तो उसको क्या सजा दिया जाएगा।
मंत्री ने कहा – उसकी सजा माफ कर देनी चाहिए ।
दूसरे ने कहा – उसे प्राणदंड दें देना चाहिए
तीसरे ने कहा – उसको कारगार मे डाल देना चाहिए।


अकबर ने बीरबल से पूछा – बताओ बीरबल, तुम्हे समझ से अगर कोई मुछ नोच ले तो उसका क्या तो क्या करना सही होगा?” ?
बीरबल ने कहा – उसे मिठाइयाँ दी जानी चाहिए।
“मिठाइयाँ?” सारे दरबारी आश्चर्य करने लगे।
“हां”, बीरबल ने कहा – “मिठाइयाँ, क्योंकि कोई एक ही है जो महराज की मूछों को नोच सकता है और वो महाराज का पोता है।
बीरबल के इस जवाब से राजा बहुत खुश हुए और अपना हार बीरबल को उपहार मे दे दिया।

बीरबल का न्याय

Bedtime Stories in Hindi

Bedtime Stories in Hindi
Bedtime Stories in Hindi


एक बार एक किसान और उसके पड़ोसी मे झाड हो गए और वो दोनों न्याय के लिए राजा के पास पहुचे।
किसान ने राजा से बोल की महाराज मैंने इससे कुआं खरीदा था लेकिन अब ये मुझसे उसके पानी का पैसा मांग रहा है।
इस पर पड़ोसी किसान ने कहा – महाराज मैंने इसको कुआं बेचा था उसका पानी नहीं।
दोनों का झगड़ा सुनकर महाराज ने मंत्री से इसके समाधान के लिए बोला।
तब मंत्री ने उस पड़ोसी से कहा तुमने अभी कहा की तुमने कुआं इस किसान को बेच दिया है। तो इसका तात्पर्य यह हुआ की कुआं किसान है, फिर भी तुमने अपना पानी किसान के कुएं मे रखा हुआ है।


अगर ऐसा है तो अब तुमको या तो कुएं मे पानी रखने का किराया देना होगा या फिर तुम्हें अपना पानी निकालना होगा।
इतना सुनते ही पड़ोसी ने हाथ जोड़ लिए और राजा से अपनी गलती के लिए क्षमा मांगी।

आपको ये कहानियाँ Bedtime Stories in Hindi कैसी लगी ये आप कॉमेंट करके बता सकते है। हम उम्मीद करते है की या पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।

इन्हे भी पढे:

Leave a Comment