Ankita Lokhande Biography in Hindi

अंकिता लोखंडे एक जानी मानी भारतीय अभिनेत्री है। अंकिता फिल्म और टीवी सिरीयल्स मे अभिनेत्री के तौर पर मुख्य भूमिका निभाती है। इन्होने अपना डेबु एक प्रसिद्ध टीवी सिरीयल पवित्र रिश्ता नामक सीरियल से किया था।

अंकिता ने कई सारी फिल्मों मे भी अभिनय किया है। इन्होने मणिकर्णिका फिल्म से बॉलीवुड मे अपना पहला कदम रखा था। अभी फिलहाल वो बिग बॉस 17 मे अपने पति के साथ एंट्री ली है।

Ankita Lokhande Biography in Hindi
Ankita Lokhande Biography in Hindi
नाम (Name)अंकिता लोखंडे (तनुजा लोखंडे )
उपनाम (Nickname)मींटी
पेशा (Profession)अभिनेत्री
जन्म (Date Of Birth)19 दिसंबर 1984
जन्म स्थान (Birth Place (इंदौर मध्य प्रदेश
धर्म (Religion)हिन्दू
उम्र (Age)39 वर्ष (2023)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर (Home Town)उज्जैन, मध्य प्रदेश
आंखो का रंग (Eyes Color)काला
बालों का रंग (Hair Color)हल्का भूरा
शिक्षक योग्यता (Education Qualification)स्नातक
शौक (Hobbies)नृत्य, तैराकी , बैडमिंटन
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
पति (Husband)विक्की जैन
कुल संपत्ति (Net Worth – 2023)25 करोड़

अंकिता लोखंडे कौन है? (Who is Ankita Lokhande?)

अंकिता लोखंडे एक भारतीय अभिनेत्री है। अंकिता ढेर सारी फिल्मों और सीरियल्स मे काम कर चुकी है। इनको सबसे ज्यादा प्रसिद्धि ज़ी टीवी के सिरियल पवित्र रिश्ता के अर्चना देशमुख के किरदार से मिली। इनको दर्शको ने बहुत प्यार दिया।

अंकिता लोखंडे का जन्म एवं शुरुआती जीवन –

अंकित का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर मध्य प्रदेश में एक हिन्दू मध्यवर्गीय परिवार मे हुआ था। इनकी नागरिकता भारतीय है।

उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनके एक भाई है जिनका नाम सूरज लोखण्डे है। इनकी बहन का नाम ज्योति लोखंडे है। इनको बैडमिंटन खेलना काफी पसंद था। ये शुरुआती दिनो मे एक स्टेट लेवेल खिलाडी रही है

अंकिता लोखंडे की शिक्षा (Ankita Lokhande Education Qualification)

अंकिता ने अपने स्कूल की पढ़ाई इंदौर के स्कूल से की है और इंदौर से ही अपने कॉलेज की पढ़ाई भी की है।

अंकिता लोखंडे का परिवार (Ankita Lokhande Family)

पिता का नाम (Father’s Name)शशिकांत लोखंडे
मां का नाम (Mother’s Name)वंदना पंडित
बहन का नाम (Sister’s Name)ज्योति लोखंडे
भाई का नाम (Brother’s Name) सूरज लोखंडे
पति का नाम (हसबेंड’s Name)विक्की जैन

अंकिता लोखंडे की उम्र (Ankita Lokhande Age)

अंकिता का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था और 2023 के हिसाब से उनकी उम्र 39 वर्ष है।

उम्र (Age)39
नागरिकता (Nationality)भारतीय
जाति (Cast)ज्ञात नही
धर्म (Religion)हिन्दू
राशि (Zodiac sign)धनु

पसंदीदा वस्तुएं (Favorite Things)

पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)पॉल वॉकर , साइमन हलबर्ट
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress)माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी
पसंदीदा भोजन (Favorite Food)भिंडी , दाल फ्राई, बटर चिकन
पसंदीदा स्थान (Favorite Place)लद्दाख

अंकिता लोखंडे का करियर (Ankita Lokhande Career, Profession)

अंकिता ने अपना करियर का शुरुआत टेलीविजन से किया था। उन्होंने 2006 में “टैलेंट रियलिटी शो” मे हिस्सा लिया और फिर अंकिता  ने 3 साल बाद यानी 2009 में एकता कपूर के टीवी सीरियल “पवित्र रिश्ता” से डेब्यू किया। इस सीरियल में इन्होंने ड्यूल रोल प्ले किया था। जिस रोल का नाम अर्चना और अंकिता था। इसके बाद उन्होंने 2011 में “झलक दिखलाजा सीजन-4” में पार्टिसिपेट किया था और इसी साल इन्होंने “कॉमेडी सर्कस” में भी हिस्सा लिया था और अंकिता लोखंडे कॉमेडी करते नजर आई।

2013 में अंकिता ने एकता कपूर की फिल्म “एक थी डायन” को प्रमोट करने के लिए एक मिनी सीरीज “एक थी नायक” मे काम किया जिसमें उन्होंने प्रज्ञा का किरदार निभाया था। 

अंकिता ने टीवी सीरियल के अलावा बॉलीवुड फिल्में भी काम किया है। इन्होंने बॉलीवुड फिल्म “मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ़ झांसी” से 2019 मे बॉलीवुड मे डेब्यु किया। इसके बाद यह 2020 में “बागी 3” में श्रद्धा कपूर की बड़ी बहन का किरदार निभाया था। 2023 में फिल्म “लास्ट कॉपी” इनकी फिल्म थी जिसमें यह इरम कुरैशी का रोल निभा रही थी। 2023 में स्वतंत्र वीर सावर्कर में भी दिखाई दी थी। 

फिलहाल यह “बिग बॉस 17” मे बिग बॉस के घर में अपने पति विकी जैन के साथ एंट्री ली है। 

अंकिता लोखंडे की कुल संपत्ति (Ankita Lokhande Net Worth)

कुल संपत्ति भारतीय रूपयों में (Net Worth In Indian Rupees)35 करोड़
वार्षिक आय (Yearly Income)ज्ञात नही
मासिक आय (Monthly Income)ज्ञात नही
आय के स्रोत (Income Source)सैलरी , सोशल मीडिया

अंकिता लोखंडे के सोशल मीडिया (Ankita Lokhande Social Media)

Instagarmयहां क्लिक करें
Twitterयहां क्लिक करें
Facebookयहां क्लिक करें

Ankita Lokhande Car Collection

अंकिता के पास Porche, Mercedes Benz V और JAGUAR है।

Ankita Lokhande Interview

FAQ:

अंकिता लोखंडे की उम्र कितनी है?

39 वर्ष 2023 के अनुसार

अंकिता लोखंडे की शैक्षिक योग्यता क्या है?

स्नातक

अंकिता लोखंडे के पति कौन है?

विक्की जैन

अंकिता लोखंडे की नेटवर्थ कितनी है?

35 करोड़

इन्हे भी पढे:

Leave a Comment