Atlee Kumar Biography:आज हम साउथ फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार के बारे मे जानेंगे। ऐसा कहा जाता है कि ”डायरेक्टर इज द कैप्टन ऑफ फिल्म”। डायरेक्टर फिल्म को सबसे पहले अपने मन में देख लेता है और उसे एग्जीक्यूट करके हमें दिखाता है। सही मायने में डायरेक्टर फिल्म का हीरो होता है। अगर डायरेक्टर अच्छा हो तो कमजोर कहानी भी अच्छी उभर कर सामने आती है और अगर डायरेक्टर बुरा हो तो अच्छी कहानी भी फीकी पड़ जाती है। आज के इस पोस्ट मे आपको Atlee Kumar Biography से जुड़ी जानकारी मिलेगी।
Atlee Kumar कौन है?
एटली कुमार तमिल फिल्मों के एक लोकप्रिय डायरेक्टर और स्क्रीन प्ले लेखक है। अपने साधारण पतले शरीर और सांवले रंग की वजह से इंटरनेट पर कई बार ट्रॉल हो चुके हैं। वैसे इनका असली नाम ”अरुण कुमार” है। इनका जन्म 21 सितंबर 1986 को मदुरई, तमिलनाडु में हुआ। यही के प्राइमरी स्कूल से इन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई पूरी की और आगे चलकर इन्होंने विजुअल कम्युनिकेशन की डिग्री सत्यभामा यूनिवर्सिटी से पूरी की। यह एक फिल्म मेकर बनना चाहते थे। इसके लिए यह कॉलेज से निकलते ही इंटर्नशिप की तैयारी करने लगे।
यह पहले फिल्म इंडस्ट्री को अच्छे से समझाना चाहते थे इसलिए ये असिस्टेंट के तौर पर काम करने के लिए कई डायरेक्टर के पास गए। बहुत प्रयास के बाद वन ऑफ द ग्रेटेस्ट डायरेक्टर एस शंकर ने इनको अपना असिस्टेंट बना लिया। एस शंकर ने ‘रोबोट’, ‘आई’ , ‘अपरिचित 2.0’ और ‘शिवाजी द बॉस’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं।
डायरेक्टर और लेखक के तौर पर उन्होंने कुल पांच फिल्में बनाई है। इनमें शाहरुख खान की ”जवान” का नाम भी शामिल है। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म भी है। Atlee Kumar सबसे फेमस और अमीर फिल्म के निर्देशको में से एक हैं।
Atlee Kumar कैसे बने इतने बड़े डायरेक्टर?
साल 2008 मे जब एटली कुमार एस शंकर से जुड़े उस समय एस शंकर रोबोट मूवी पर काम कर रहे थे और Atlee Kumar इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे हैं। इन्होंने एस शंकर का काफी ज्यादा काम संभाल लिया साथ ही साथ कई क्रिएटिव चीजों में भी इनका भरपूर योगदान रहा है। दोस्तों एस शंकर को इनका काम खूब पसंद आया और इसके बाद इनको ”नंबन” मूवी में भी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने का मौका मिला। यह मूवी 3 इडियट की रीमेक थी और इस फिल्म को एस शंकर ने ही डायरेक्ट किया था। फिल्म के हीरो थलापति विजय थे। यही से विजय और एटली कुमार मे एक अच्छा बॉन्ड बन गया था।
इन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते हुए 5 साल बीत चुके थे. इस बीच इन्होंने एस शंकर से डायरेक्शन के क्षेत्र में काफी बारीकियां सीख ली थी। अब इन्होंने अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट करने का मन बनाया। हालांकि इस बीच इन्होंने कई शॉर्ट फिल्म भी डायरेक्ट की थी। जिसमें उनके हीरो शिवा कार्तिकेयन थे जो की कॉलेज टाइम से उनके काफी अच्छे दोस्त हैं। इन्होंने ”राजा रानी फिल्म” के जरिए अपना डायरेक्टर डेब्यू किया। इनका नाम एस शंकर के साथ जुड़ा हुआ था। इसलिए इनको आसानी से प्रोड्यूसर भी मिल गए थे। इस फिल्म के हीरो ‘आर्यन’ थे और हीरोइन ‘नयनतारा’ थी।
यह एक लव स्टोरी फिल्म थी। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 80 करोड़ की कमाई की थी। जिसमें इस फिल्म का नेट कलेक्शन 68 करोड रुपए था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और साथ ही साथ इस फिल्म के लिए एटली कुमार के डायरेक्शन की भी काफी तारीफ हुई। इस फिल्म के लिए एटली कुमार को ”बेस्ट डेबूटेड डायरेक्टर” का भी अवार्ड मिला। फिल्म के डायलॉग भी एटली कुमार ने लिखे थे जिसके लिए इनको तमिलनाडु स्टेट अवार्ड में ”बेस्ट डायलॉग राइटर” का भी अवार्ड मिला।
Atlee Kumar की पहली खुद की निर्देशित फिल्म
इसके बाद इन्होंने अपने खुद की कहानी पर काम करना शुरू किया और लगभग एक साल तक फिल्म की स्क्रिप्ट ही लिखते रहे। इस फिल्म के लिए इटली कुमार ने थलापती विजय को अप्रोच किया। विजय को इस फिल्म की कहानी पसंद आई और उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दिया। हालांकि विजय दूसरी फिल्मों में व्यस्त थे, इसलिए इनको थोड़ा इंतेजर करना पड़ा। 3 सालों के बाद सन 2016 में उनकी दूसरी फिल्म थेरी रिलीज हुई। यह फिल्म 75 करोड़ के बजट में बनी थी। इस फिल्म ने 160 करोड़ की कमाई की और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।
इस फिल्म के लिए एटली को बेस्ट डायरेक्टर के ढेरो नॉमिनेशन मिले जिसमें इन्होंने बेस्ट डायरेक्टर का ”आईफा अवार्ड” और ”बिहाइंडवुड गोल्ड मेडल” जीत लिया। साथ ही साथ विजय और एटली की जोड़ी को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया। इस बीच एटली कुमार ने अपने खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी खोली जिसका नाम ‘ए फॉर एप्पल’ प्रोडक्शन रखा गया। इस प्रोडक्शन कंपनी के अंतर्गत सबसे पहले जीवा की मूवी ”सांगीली बुंगीली” को प्रोड्यूस किया गया और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।
रिपोर्ट्स की माने तो एटली कुमार ने शाहरुख खान की कंपनी ”रेड चिलीज एंटरटेनमेंट” की तीन फिल्मों को साइन किया है। इस तरह एटली कुमार की चारों फिल्में सुपरहिट रही और उनकी गिनती इस समय के टॉप डायरेक्टर्स में होती है।
Atlee Kumar की पत्नी
इटली और कृष्ण प्रिया ने करीब 8 साल की रिलेशनशिप के बाद 9 नवंबर 2014 के दिन चेन्नई के हयात होटल में शादी के बंधन में बंद गए। इसके अलावा इटली कुमार का नाम अपने करियर के दौरान किसी के साथ भी नहीं जुड़ा है। उनकी शादी में साउथ इंडिया की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थी। कृष्ण प्रिया एक मशहूर टीवी एक्ट्रेस है जो कई सीरियल्स में मुख्य भूमिका अदा कर चुकी है। इसके अलावा कृष्ण प्रिया साउथ की सुपरहिट फिल्म “सिंघम” में दिव्या महालिंगम के कैरेक्टर में नजर आ चुकी है। 31 जनवरी 2023 को इटली और कृष्ण के घर बेटे का जन्म हुआ है।
Atlee Kumar Networth
Atlee Kumar हर फिल्म के लिए तकरीबन 52 करोड रुपए फीस के तौर पर चार्ज करते हैं। फिल्म जवान के डायरेक्शन के लिए उन्होंने अपनी फीस को घटाकर 30 करोड रुपए चार्ज की थी। फोर्ब्स और बिजनेस इंसाइडर के अनुसार 2018 में उनकी नेटवर्थ 35 मिलियन डॉलर बताई गई थी यानि भारतीय पैसों के हिसाब से वह 250 करोड रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं।
Atlee Kumar Interview
हम उम्मीद करते है की आज की पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी ये आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताइएगा।
इन्हे भी पढे: