Youtuber कैसे बने ?

Youtuber Kaise Bane: आज हर कोई अपना यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना चाहता है और जल्द से जल्द एक सफल यूट्यूबर बन जाना चाहता है. जिसमें कोई बुराई नहीं है और ऐसा कर पाना संभव भी है। पहले जहां युवाओं को इसमें ज्यादा इंटरेस्ट रहता था वहीं आज यूट्यूब इतना फेमस हो गया है कि हर एक उम्र के लोग यूट्यूब पर दिखाई दे रहे है। जो लोग यूट्यूब पर सही स्ट्रेटजी फॉलो कर रहे हैं, उनके यूट्यूब चैनल बहुत अच्छे तरीके से ग्रो भी कर रहे हैं और उन्हें एक सफल यूट्यूबर के तौर पर पहचान भी मिल रही है।

Youtuber Kaise Bane
Youtuber Kaise Bane

लेकिन यूट्यूब पर सफल बनने की यह स्ट्रेटजी क्या है? क्या यूट्यूब पर सफल होने के लिए केवल यूट्यूब चैनल बना लेना ही काफी है या इसके लिए और भी बहुत कुछ करना होगा। ऐसे बहुत सारे सवाल Youtuber Kaise Bane से जुड़े आपके मन में होंगे जिनके जवाब आपको आज के इस पोस्ट में मिल जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि सफल यूट्यूबर बनने के लिए आपको कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना होगा।

1. यूट्यूबर क्यों बनाना चाहते हैं

सबसे पहले यह जानेंगे कि आप यूट्यूब पर क्यों आना चाहते हैं आपके पास इस सवाल का एकदम सटीक जवाब होना चाहिए कि आप एक यूट्यूबर क्यों बनाना चाहते हैं। यानी इस फील्ड में उतरने का आपका कारण क्या है? क्या केवल पैसे के लिए यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं या फिर आपके पास ऐसी कोई जानकारी है जिसे शेयर करने के लिए आपको इस प्लेटफार्म की जरूरत है। वैसे आपको यूट्यूब से पैसा और शोहरत यह सब मिल सकता है लेकिन इसके लिए आप में जुनून, धैर्य और कौशल होनी चाहिए और यह सब तभी हो पाएगा जब आपका माइंडसेट अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने को लेकर एकदम क्लियर होगा।

2. Youtube ही क्यों ?

आप यह पता लगाइए की पॉपुलर होने के लिए आप यूट्यूब ही क्यों करना चाहते हैं। यूट्यूब मोस्ट पॉपुलर प्लेटफार्म में से एक है और इसके यूजर 2 बिलियन से भी ज्यादा है जो पूरी दुनिया में फैले हैं। इसका मतलब यूट्यूब चैनल बनाने में स्कोप तो बहुत है क्योंकि इसे देखने वाले लोग काफी ज्यादा है। सबसे खास बात यह है कि यूट्यूब बच्चों से लेकर बड़ों तक और किचन से लेकर फैशन तक के लिए खुला है ।

यहाँ पर आपको एक बहुत ही बड़ा और फेमस प्लेटफार्म मिलता है जहां पर आप अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। जहां पर आप अपनी बातें शेयर कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।अगर आप भी इन्हीं सारे कारणो से यूट्यूब प्लेटफार्म को चैनल बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही कर रहे हैं।

3. अपनी Niche चुने

यूट्यूब चैनल शुरू करने का अपना कारण चुनने के बाद आप अपना niche चुनिए। Niche चुनने का मतलब है कि उस टॉपिक को चुनना होता है जिसमें आपको अच्छी जानकारी हो और जिससे जुड़ी जानकारी आप अपने यूट्यूब पर शेर करेंगे। आपका niche कुछ भी हो सकता है जैसे – हेल्थ एंड फिटनेस, ब्यूटी, फैशन, अनबॉक्सिंग वीडियो, लाइफ हैक्स, कुकिंग, एजुकेशन और मोटिवेशन ऐसे बहुत सारे टॉपिक हो सकते हैं।

4. अपनी ऑडियंस को समझिए

अपने यूट्यूब चैनल के लिए niche चुनने के बाद आपको पता करना होगा कि आपकी टारगेट ऑडियंस कौन सी है? आप किस उम्र के लोगो के लिए आप वीडियो बनायेंगे। दर्शक इस टॉपिक के बारे में क्या जानना पसंद करेगी और आपको यह भी पता होना चाहिए कि इस टॉपिक पर ऑडियंस को क्या पसंद नहीं आता। इसका मतलब यह हुआ कि आपको अपनी ऑडियंस को महत्व देनी होगी क्योंकि ऑडियंस ही आपको एक यूट्यूबर के तौर पर सफल बनाएगी।

5. Audience को समझे

ऑडियंस को समझ लेने के बाद आपको niche और टॉपिक पर मिलने वाले कंपटीशन का पता लगाना होगा। अक्सर युटयुबर्स इस बिंदु को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। फील्ड के कंपटीशन का पता लगाइए कि कौन-कौन से चैनल आपके niche पर वीडियो पब्लिश करते हैं। उनकी ऑडियंस कैसी है और वह इतने फेमस कैसे हुए हैं। आपका तरीका उनसे किस तरह अलग है। यह सब जान लेने से आप हेल्दी कंपटीशन में पार्ट ले पाएंगे और अपने वीडियो को यूनिक बनाने पर जोर दे पाएंगे।

6. Youtube channel क्रिएट करें

अपनी ऑडियंस, niche और कंपटीशन का पता लगा लेने के बाद में अब आप अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट कर लीजिए जो की बहुत ही आसान सा प्रक्रिया है। इस दौरान आप अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन भी जरूर ऐड करें और अगर आपके पास वेबसाइट है तो उसका लिंक भी आप ऐड करें। आपको अपना चैनल का नाम भी आकर्षक और कैची रखना होगा, जो आपके वीडियो की थीम से मैच भी करता हो।

7. केवल एक niche मे पोस्ट लिखे

अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट कर लेने के बाद अब विडियो शेयर करने की बारी आती है। इस टाइम आपको कंटेंट पर ध्यान देना होगा। किसी भी टॉपिक पर वीडियो बना न बनाए। उस विडियो मे उस टॉपिक से जुड़ी सारी जानकारी होनी चाहिए। जो दर्शक के लिए लाभदायक हो और उनके बहुत से सवालों के जवाब दे सके। इसलिए किसी भी टॉपिक पर बस यूं ही वीडियो बना देने से बचिए और दर्शक को ध्यान में रखते हुए अपने हर वीडियो के जरिए उनकी प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने का टारगेट रखें।

8. Quality

विडियो की क्वालिटी पर ध्यान दीजिए। चाहे बात कंटेंट की हो या वीडियो मेकिंग की क्वालिटी सब जगह मैटर करती है। एक अच्छा वीडियो वही कहलाता है जिसका कंटेंट और विडियो भी हाई क्वालिटी का होना चाहिए। इसीलिए सही कंटेंट, सही साउंड और सही इक्विपमेंट सब कुछ जरूरी है।

9. रचनात्मक दृष्टिकोण रखें

यूट्यूब जैसे पॉपुलर प्लेटफार्म पर सफलता पाने के लिए आपको रचनात्मक होना होगा। आपको अपने वीडियो को इतनी रोचक और क्रिएटिव बनाने होंगे जैसे पहले किसी ने नहीं बनाई हो। आपकी वीडियो का कंटेंट और वीडियो क्वालिटी आपकी दर्शक को सबसे अलग लगनी चाहिए। तभी आप सही मायने में एक यूट्यूबर कहलाएंगे।

10. Consistency (स्थिरता) रखिए

आपकी वीडियो में कंसिस्टेंसी होना बहुत जरूरी है। आपकी वीडियो जब फिक्स टाइम और फिक्स दिन पर दर्शक तक पहुंचेंगे तो आपके चैनल में दर्शको मे इंटरेस्ट मे आयेगा और चैनल ढेर सारे लोगो तक बढ़ता जाएग। एक सफल यूट्यूबर बनने के लिए यह बहुत जरूरी है। इसलिए यह निश्चित करे की हफ्ते मे कितने विडियो पब्लिश करने है और उतनी विडियो पब्लिश करते जाएँ।

11. सही Equipment का इस्तेमाल करें

आपके पास वीडियो बनाने के लिए केवल कैमरा का होना ही काफी नहीं है। बल्कि सही लाइटिंग और अच्छा बैकग्राउंड भी जरूरी है। आपकी फोटोग्राफी स्किल भी अच्छी होनी चाहिए। वीडियो प्रोडक्शन के साथ-साथ ऑडियो भी उतना ही जरूरी होता है। इस बात का ध्यान रखें और आपके आसपास का वातावरण भी वीडियो शूट के फेवर में होना चाहिए। अगर आप एनीमेटेड वीडियो बनाना चाहते हैं तो ऐसे सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें जो आपके कंटेंट को सपोर्ट भी करता हो और उसकी क्वालिटी भी अच्छी हो।

12. आकर्षक Thumbnail बनाएं

आपका थंबनेल अट्रैक्टिवऔर आपके कंटेंट से जुड़ा हुआ होना चाहिए। क्योंकि इसी से पता चलता है कि आपका वीडियो किस बारे में है और यह में कहां-कहां दिखाई देगा। इसलिए रेलीवेंट और आकर्षक थंबनेल जरूर बनाएं।

13. Youtube SEO

अपने यूट्यूब चैनल को पॉपुलर बनाने के लिए उसे सही दर्शको के बड़े ग्रुप तक पहुंचाना होगा। यह केवल वीडियो पब्लिश कर देने से नहीं होगा, इसके अलावा आपको यूट्यूब SEO पर भी वर्क करना होगा। जिससे आपका कंटेंट सर्च इंजन पर आसानी से सर्च किया जा सकेगा और ज्यादा से ज्यादा दर्शक तक पहुंच सकेगा। इसके लिए आपको सही keyword इस्तेमाल करना, वीडियो टाइटल और text को optimize करना, closed captions लिखना और description को सही तरह से लिखने जैसे कई SEO फ्रेंडली एक्शंस लेने होंगे। इसलिए यूट्यूब SEO को आपको अच्छी तरह से समझना चाहिए।

14. अपने Audience से इंटरेक्ट करें

अपने चैनल को पॉपुलर करने और खुद को एक सफल यूट्यूबर के रूप में देखने के लिए आपको अपनी ऑडियंस से इंटरेक्ट भी करना होगा। जो आप भी जरूर चाहते ही होंगे क्योंकि आप उन्हीं के लिए तो वीडियो बना रहे हैं, इसलिए उनके कॉमेंट्स पर रिप्लाई करना, उन्हें वीडियो लाइक शेयर और सब्सक्राइब करने के लिए कहना, उनके सजेशन मांगना और अपनी ऑडियंस से जुड़े रहना भी आपके काम का हिस्सा होगा।

15. Video analytics को मॉनिटर करें

आपको अपने वीडियो एनालिटिक्स को मॉनिटर भी करते रहना चाहिए। जो यह बताता है कि आपके वीडियो को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फ्यूचर वीडियो में आप किस तरीके से सुधार कर सकते हैं। इससे आपको हर बार पहले से बेहतर करने के लिए फीडबैक मिलता रहेगा और आप आसानी से और तेजी से ग्रो कर पाएंगे।

तो दोस्तों यूट्यूब चैनल बनाना और यूट्यूबर बन जाना सुनने में जितना फैशनेबल और एक्साइटिंग लगता है, उससे कहीं ज्यादा कड़ी मेहनत, जुनून और कंसिस्टेंन्सी का मेल होता है। एक यूट्यूबर बनना आसान नहीं होता है और जब आप पूरी डेडीकेशन और इंटरेस्ट के साथ अपनी टारगेट ऑडियंस को कुछ यूनिक देना चाहे तभी अपना यूट्यूब चैनल बनाएं।

जब इन सारी बातों और स्टेप्स को ध्यान में रखें और जब एक बार आपके एफर्ट्स और स्ट्रेटजी के दम पर आपका चैनल फेमस हो जाएगा और उसका monetization हो जाएगा तो फिर आपका जुनून आपकी कमाई के रास्ते भी खोल देगा और इसके साथ में आपको जो ढेर सारा शोहरत मिलेगा, वह आगे और भी बेहतर वीडियो बनाने के लिए आपको प्रेरित करेगा। फिर क्या पता कि आपका नाम भी टॉप युटयुबर्स में लिया जाने लगे। इसलिए सही डायरेक्शन में कोशिश करते रहिए और जुनून और धैर्य में बैलेंस बनाकर चलते रहिए।

हम उम्मीद करते हैं इस पोस्ट मे आपको Youtuber kaise bane से जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होंगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख करके जरूर शेयर करें।

यह भी पढे:

Leave a Comment