Suvichar Anmol Vachan in Hindi

Suvichar Anmol Vachan: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से एक नए पोस्ट Suvichar Anmol Vachanके साथ हाजिर है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे। 

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।

Suvichar Anmol Vachan
Suvichar Anmol Vachan

इन निगाहों में मन्ज़िले हैं सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया, और मैं सबसे आगे निकल गया।

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है, आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें,
तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है।

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है
तो मेहनत पर विश्वास करें!
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..

ज़िन्दगी तुम्हारी हैं, चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो,
अगर चाहते हो कुछ करना, तो अभी भी वक़्त हैं
अपनी जान लगा दो।

थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा।

प्रेरणादायक अनमोल वचन

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है,
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

Suvichar Anmol Vachan
Suvichar Anmol Vachan

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको,
सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें।

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता ही है।

अगर दुसरों को दुखी देखकर तुम्हे भी दुःख होता है तो,
समझ लो की उपर वाले ने तुम्हे इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है।

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है।

ज़िन्दगी तुम्हारी हैं, चाहे तो बना लो चाहे तो मिटा लो,
अगर चाहते हो कुछ करना, तो अभी भी वक़्त हैं अपनी जान लगा दो।

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए,
सिद्धांत नहीं क्योंकी, पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नही।

जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं,
मेरी ऊंगलिया मुझे सिखाती है,
दुनिया में एकसमान कोई नहीं।

अनमोल वचन और विचार

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते।

Suvichar Anmol Vachan
Suvichar Anmol Vachan

जीत की खातिर बस जुनून चाहिए,
जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
यह आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए।

नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती हैं,
क्योंकि जब फुलों से गुजरती हैं हवा तो वो भी खुशबूदार हो जाती हैं।

वक्त आपका हैं चाहो तो सोना बना
लो और चाहो तो सोने में गुजार दो।

उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज,
खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।

“जो प्रेरित होना चाहते हैं वो,
किसी भी चीज से हो सकते हैं ।

अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख है तो बँट जाता है।

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते,
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते ।

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।

100 अनमोल विचार

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।

Suvichar Anmol Vachan
Suvichar Anmol Vachan

मैदान में हारा हुआ इंसान, फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान, कभी नहीं जीत सकता ।

कुछ फर्क नही की लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं,
फर्क तो इससे पड़ता हैं कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं।

पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है,
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है।

यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।

उम्मीद से भरी एक नई सुबह में
आपका स्वागत है।

कमजोर व्यक्ति तब रुक जाते हैं जब वो थक जाते हैं और आगे,
नहीं चल पाते,लेकिन एक विजेता तभी रुकता हैं जब वो विजेता हो जाता हैं ।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम
तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के
सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।

खतरनाक अनमोल वचन

नेक लोगों की संगत से हमेशा भलाई ही मिलती हैं,
क्योंकि जब फुलों से गुजरती हैं हवा तो वो भी खुशबूदार हो जाती हैं।

Suvichar Anmol Vachan
Suvichar Anmol Vachan

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है।

आपका समय बहुत ही कीमती है
इसलिए इसे अपने काम करने में लगाएं
ना की नेगेटिव लोगों की बातों को सुनने में ।

जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते,
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते है।

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते ।

रखो भरोसा अपनी मेहनत पर ना की अपनी किस्मत पर,
सपनो की तैयारी पूरी रखो,फिर सफलता का स्वाद चखो।

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए,
सिद्धांत नहीं क्योंकी, पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं।

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज,
खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।

सबसे अच्छे अनमोल वचन

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

Suvichar Anmol Vachan
Suvichar Anmol Vachan

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

औरों के जोर पर उड़कर दिखाओगे तो अपने परों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।

सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के रास्ते से गुजरना पड़ता है I

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते ।

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है ।

हार और जीत आपकी सोच पर निर्भर करती है मान लो तो हार है , ठान लो तो जीत है |

रखो भरोसा अपनी मेहनत पर ना की अपनी किस्मत पर.
सपनो की तैयारी पूरी रखो। फिर सफलता का स्वाद चखो.

हंसते हुए चेहरे का अर्थ ये नहीं होता की
इनके जीवन में दुःखों की गैर हाजिरी है,
बल्कि इनके अंदर परिस्थितियों को संभालने की क्षमता है।

Suvichar Anmol Vachan

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है।

Suvichar Anmol Vachan
Suvichar Anmol Vachan

हमारी जिन्दगी साईकिल चलाने जैसी है ,
बैंलेंस बनाये रखने के लिए हमेशा बिना रुके आगे बढ़ते रहना चाहिए।

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है,
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है।

जो सफर की शुरुआत करते हैं वे मंजिल भी पा लेते हैं,
बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि,अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं।

समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच
डूबने से पहले गहराई का अंदाज़ा लगा।

विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलते
समय खुद को दोषी समझे और
प्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हे खोने का डर बना रहे।

संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।

देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है,
जब तक व्यक्ति पसीना नहीं बहाता।

अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब आप पूरी तरह से टूट चुके हो तो,
दुनिया में आपको कोई भी हरा नहीं सकता।

Suvichar Anmol Vachan Quotes

सफलता का मुख्य आधार,
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है।

Suvichar Anmol Vachan
Suvichar Anmol Vachan

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।

कड़ी मेहनत आपको वहां पंहुचा देती है
जहाँ अच्छी क़िस्मत शायद आपको पंहुचा दे।

जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफें होगी और जितनी बड़ी तकलीफें होगी उतनी ही बड़ी कामयाबी होंगी

जिन्हें पता होता है की वो सही रास्तों पर चल रहे है, उन्हें किसी की परवाह नहीं होती।

मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।

ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।

कोई भी लक्ष्य, इंसान के साहस से बड़ा नहीं होता, हारा वही जो लक्ष्य के लिए लड़ा नहीं।

आपकी समस्याएं आपको रुकने का संकेत नही देती,
बल्कि वो लक्ष्य के रास्ते का मार्गदर्शक होती है।

Suvichar Anmol Vachan

जो सफर की शुरुआत करते हैं,वे मंजिल भी पा लेते हैं,
बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि,
अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं।

Suvichar Anmol Vachan
Suvichar Anmol Vachan

समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच,
डूबने से पहले गहराई का अंदाज़ा लगा।

बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

समय से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो,
क्या पता कल समय खुद अपनी तस्वीर बदल दे।

जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ,
जब आप वहां पहुंचेंगे तो आप आगे देख पाएंगे।

मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है।

अगर आप बुरी स्थिति में भी अपने आप को सकारात्मक रखते हैं तो यह आपकी जीत है।

खुद के सपनों के पीछे कितना भागो,
की एक दिन तुम्हें पाना भी किसी का सपना हो।

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।

सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।

सुविचार अनमोल वचन

इन निगाहों में मन्ज़िले हैं सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया और मैं सबसे आगे निकल गया।

Suvichar Anmol Vachan
Suvichar Anmol Vachan

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है

तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा,
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।

संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।

कड़ी मेहनत आपको वहां पंहुचा देती है,
जहाँ अच्छी क़िस्मत शायद आपको पंहुचा दे।

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।

मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते।

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं।

जिनमें अकेले चलने का हौसला होता हैं,
एक दिन उनके पीछे काफिला होता है।

अनमोल वचन सुविचार

एक बेहतरीन किताब 100 अच्छे दोस्त के बराबर है,
लेकिन एक सर्वश्रेष्ठ दोस्त पुस्तकालय के बराबर है।

Suvichar Anmol Vachan
Suvichar Anmol Vachan

जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते है।

जब आप खुद को तराशते हो,
तब दुनिया आपको तलाशती है।

जो सफर की शुरुआत करते हैं वे मंजिल भी पा लेते हैं,
बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि,
अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं।

आज की ये पोस्ट Suvichar Anmol Vachan आपको कैसी लगी ये आप कमेन्ट करके जरूर बताइएगा। हम आगे भी ऐसे ही मजेदार पोस्ट आपके लिए लेकर आते रहेंगे।

यह भी पढे:

Leave a Comment