Success Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल सक्सेस शायरी (Success Shayari) है। हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट की Success Shayari Image आपको जरूर पसंद आए और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।
कामयाबी पाने के लिए तीन चीजें जरूरी होती है,
सही समय सही तरीके और सही सोच।
अगर तुम्हें जिंदगी में सफल बनना है तो लड़ो और अपनी जीत छिन लो,
दसरो की बातो पर ध्यान न दो अपने लक्ष्य पर ध्यान दो।
आज की दुनिया में सफल वही है,
और जिंदा वही है जो लगातार कुछ न कुछ सीख रहा है।
किसी ने तुम्हारा दिल तोड़ा तो उससे अपने आप को ना कामजोर करो,
खुदको तकतवार बनाना और अपनी कामियाबी से उसका मुह तोड़ दो।
बनावटी रिश्तों से ज्यादा सुकून देता है अकेलापन।
हर कामियाब व्यक्ति की शुरुवात हमेशा ZERO से ही होती हैं।
नज़रों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
कामयाब इंसान भले ही खुश न रहे,
परंतु खुश रहने वाला इंसान कामयाब जरूर होता है।
Success Motivational Shayari
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है।
समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है।
याद रखिए आप अपमान का बदला लड़ाई करके नहीं,
सामने वाले व्यक्ति से ज्यादा सफल बनकर लिया जाता है।
बिना मतलब के कोई भी आपको इज्जत नहीं देता, इसलिए खुद को इतना सफल बनाओ की बिना मतलब के भी लोग आपकी इज्जत करें।
संघर्षो से लिखी है दास्तान कामयाबी की,
साज़िशों से बुझ जायें हम वो चिराग नही।
असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे,
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर एक सीख के रूप में।
सफलता हमेशा उन्हीं लोगों को मिलती है,
जो सफल व्यक्तियों की तरह सोचना शुरू कर देते हैं।
एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिल
करने के लिए प्रेरित होता है,
न कि किसी को पराजित करने के लिए।
Success Shayari
कठोर परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं लेकिन
इसके बिना सफल होने का एक भी चांस नहीं।
इंसान सफल तब होता है जब वो दुनिया को नहीं बल्कि
खुद को बदलना शुरू कर देता हैं।
तब तक अपने काम पर काम करें
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते I”
सफल होने के लिए सफलता की आपकी इच्छा,
असफलता के डर से अधिक होनी चाहिए।
जो जीवन में ‘सफल’ होने के सपने देखते हैं,
और उन सपनो को पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं।
वही लोग अपने जीवन में ‘सफल’ होते हैं।
सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है,
ख़ुशी सफलता की चाबी है।
गलत तरीकों से सफल होने से कई गुना बेहतर है,
सही तरीके अपनाकर असफ़ल हो जाना।
बीते हुए कल को भूल जाना ही बेहतर होता है,
क्योंकि बीते हुए कल में कोई भी इंसान सफल नही हो सकता है।
Success Shayari in Hindi
जो मजा आपने दम पर सफल बनने में है
वो करोड़ों अरबो की दौलत बनने मैं भी नहीं है।
ख्वाहिशे हजार और ख्वाब यूँ ही कोई दो-चार हैं,
आज भी अनगिनत कोशिशों में कामयाबी का धैर्य हैं,
बस ख्वाब पूरे होने की देर हैं।
तुम लहराती सागर सी मैं खालीपन का मारा हूँ,
तुम कमयाब शहरी लड़की मैं गलियों का आवारा हूँ।
जिद्दी बनना सीखो क्योंकि कोई भी इंसान एक रात में सफल नहीं होता।
हमेशा सोच जीत की रखो,
कामयाबी मिलना बिल्कुल तय है।
तड़फ होनी चाहिए कामयाबी के लिए
सोच तो हर कोई लेता है।
मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।
Success Shayari in Hindi 2 Lines
नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है,
और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।
डूब कर मेहनत करो अपने सपनो के लिए
क्यूंकि कल जब उभरोगे तो सबसे अलग निखरोगे।
ज़िन्दगी का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच की बोतल को हवा में उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से रास्ते हो जाते है आसान,
क्यूंकि हर काम किस्मत पे टाला नहीं जाता।
अगर आप जिद्दी हो तो आप अपने,
हर सपने को हकीकत में बदल सकते हो।
कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा,
उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।
जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है,
अंत में उनके पीछे काफिले होते है,
भंवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो,
कहाँ तक चलोगे किनारे-किनारे।
जीतेंगे हम ये वादा करो कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे मजबूत इतना इरादा करो।
सफलता की राहों पर चलेगा तू गिरेगा तू,
संभालेगा तू आखिरकार मंजिल तक पहुंचेगा तू।
Shayari Success
दुनिया का उसूल है जबतक काम है,
तब तक तेरा नाम है वरना दूर से सलाम है।
ज़िन्दगी के उलझे सवालो के जवाब ढूंढता हु,
कर सके जो दर्द कम वोह नशा ढूंढता हु,
वक़्त से मजबूर हालात से लाचार हु मैं,
जो देदे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हु।
जीत ना मिले चाहे हौसला बरकरार रहे
प्यार ना मिले चाहे ज़ज़्बा बरकरार रहे
राह चाहे आसान ना हो कदम बढते रहे
अंधेरा बेसक राह छिपाये चिराग जलते रहे
याद रखना जब भी कोई बड़ा फेलियर आता है,
तो कोई बड़ी सक्सेस ज़रूर आती है
अंधेरो में खुद को बेकरार मत करो सुबह जल्द ही होगी
बस थोडा और इंतज़ार करो
डरते है लोग की मंजिल मिल नहीं पायेगी
पर समझते नहीं की खोने को रखा क्या हैं
हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।
याद रखना आपको इस दुनिया में आपके
अलावा कोई नहीं बदल सकता है।
अगर आपकी सोच ही गरीब वाली है,
तो आप आमिर बनने की सपने नहीं देख सकते
हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल हार जाने का हौसला है मुझे।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार मत करो,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो।
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।
Shayari on Success
रास्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ।
जो इंसान एक जगह शांत होकर बैठना सीख लेता है,
वो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है।
किसी एक चीज़ पर फोकस करके
उस पर एक महीने काम करके देखो
जवाब आपको खुद मिल जायेगा।
अपने आप से एक वादा ये करो की,
में कल से आज बेहतर करूँगा।
किसी के साथ टाइम Waste करने से
अच्छा है वो टाइम अपने सपने को पूरा करने में लगाएं।
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो
दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो Focus अपने
काम पर करो लोगों की बातो पर नहीं
Life Success Shayari
जो मेहनत पर भरोसा करते है,
वो किस्मत की बात नहीं किया करते है
आज जी जान लगा दो ताकि कल ये न सोचना पड़े
की मैंने पूरी कोशिश नहीं की।
कामयाब वही हुआ हैं जिसने ज़िन्दगी में धक्का खाया हैं,
झुलसती धुप में खुद को हेसियत से जादा तपाया हैं।
किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने को ठान लो।
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े !
क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही निंदा करने वालो की राय बदल जाती है।
रख हौसले बुलंद तेरी भी उड़ान होगी,
देखेगी दुनियाँ सारी तेरी भी एक दिन ऐसी पहचान होगी।
अगर कुछ पाने की चाहत हैं तो मेहनत से पीछे हटो मत
क्योकि आज की मेहनत कल के सपनो का आधार हैं।
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ,
कामयाबी पर तालियों से ज्यादा मूल्यवान होता है
Shayari for Success
इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी डरो मत या तो,
जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी।
कामयाब वही हुआ हैं जिसने ज़िन्दगी में धक्का खाया हैं,
झुलसती धुप में खुद को हेसियत से जादा तपाया हैं।
आँखों में पानी रखो होंठो पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो
राह के पत्थर से बढ़के कुछ नहीं है मंजिले
रास्ते आवाज़ देते है सफर जारी रखो।
वही सफल होता है,
जिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है।
कुछ बनना ही है तो समंदर बनो लोगों के पसीने
छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते नापते।
मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।
अगर पानी है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।
Motivational Shayari in Hindi for Success
कामयाबी कुछ नहीं बस एक नाकाम व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है।
खुल कर तारीफ़ भी किया करो दिल खोल हँस भी दिया करो,
क्यूँ बाँध के ख़ुद को रखते हो पंछी की तरह भी जिया करो।
फिर तोह ख़ामोशी भी सुनती है दुनिया,
लेकिन पहले धूम मचानी पढ़ती है।
अगर तू एक रुपया कमा सकता है तो,
बेटे तू एक करोड़ भी कमा सकता है।
अब Decide तेरे को करना है
ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने,
अभी तो सारा आसमान बाकी है
कभी ये मत सोचिए कि आप अकेले हो बल्कि,
ये सोचिए कि आप अकेले ही काफी हो।
जो अपनी मेहनत पर यकीन करते है,
वो देर से ही सही मंज़िल तक पहुँच ही जाते है
मंज़िल भी मिलेगी और कामयाब भी होंगे है हौसला बुलंद मेरा,
ठीक है आज कोई बात नहीं करती तो किया हुआ एक दिन मिलने को तरसेंगे ज़माना सारा।
Success Shayari Image
मंज़िलों से ग़ुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग,
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता।
हार की परवाह करने वालो को कभी,
जीत नसीब नहीं होती है।
अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।
जिंदगी में उस Level तक पहुंच,
जाओ कि लोग आपको खोकर पूरी जिंदगी पछताएं।
जिसने कहा कल दिन गया टल
जिसने कहा परसो बीत गए बरसो
जिसने कहा आज उसने किया राज
माल का हौसला दिया खुदा ने हम इंसान को,
वाक़िफ़ हम अगले पल से नहीं होते और वादे हम जन्मो के कर देते हैं।
हार मत मानो उन लोगो को याद कर
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।
खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही।
इन्हे भी पढे: