SI kaise Bane

SI kaise Bane: दोस्तों आप सब में से कई लोगों की यह इच्छा होती है कि वह पुलिस फोर्स को जॉइन करें। पुलिस ऑफिसर का समाज में एक अलग ही रुतबा होता है। ऐसे में सब इंस्पेक्टर (SI) का पोस्ट काफी लुभावना सैलरी और जिम्मेदारी वाला तो होता ही है। साथ ही इस सरकारी नौकरी से समाज में आपका रुतबा भी बढ़ जाता है।

ज्यादातर छात्र इसकी तैयारी तो करना चाहते हैं पर उनको यह पता नहीं होता है कि इसकी तैयारी कब से शुरू कर देनी चाहिए और कैसे करनी चाहिए। कई लोगों को तो यह पता भी नहीं होता है कि आखिर एक SI का क्या काम होता है। अगर आप भी उनमे से है जिन्हे ये नहीं पता की SI कैसे बना जाए तो ये पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही हैं।

SI Kaise Bane
SI Kaise Bane

SI (Sub Inspector) कौन होता है?

SI का फुल फॉर्म सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) होता है। इसको हिंदी में अवर निरीक्षक कहते हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश में SI को दरोगा के नाम से जाना जाता हैं। एक SI का कार्य निम्न होता है।

  • SI एक पुलिस चौकी का इंचार्ज होता है और उसे उसके क्षेत्र में आने वाले समाज की विधि व्यवस्था बनाए रखना होता है
  • अपराधी घटनाओं की जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार करना और समाज में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना
  • इसके साथ ही अपनी अधिनस्थ स्टाफ में को-ऑर्डिनेट बनाए रखना भी इसका महत्वपूर्ण काम होता है
  • समय-समय पर मॉक ड्रिल करना ताकि सब फिट रह सके यह भी एक सब इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी होती है

SI की पहचान

कभी-कभी आप किसी पुलिस को ड्रेस में देखकर यह भी सोचते होंगे कि इनकी पोस्ट कौन सी है। तो चलिये जानते है की आप एक SI कैसे पहचानेंगे।अगर पुलिस वाले की ड्रेस पर दो स्टार लगा हो तो आप समझ लीजिए कि वह SI(दरोगा) है। इसके अलावा उसकी ड्रेस पर लाल और नीले रंग का फीता और साथ ही साथ पुलिस विभाग का बैच भी लगा होना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification)

SI बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से आपका स्नातक (ग्रेजुएशन) कंप्लीट होना चाहिए तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।

उम्र सीमा (Age Limit)

दोस्तों SI बनने के लिए जनरल कैटेगरी वालों के लिए उम्र सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 साल तक होती है। ओबीसी के लिए 3 साल की छूट और एससी-एसटी के लिए 5 साल की उम्र सीमा में छूट मिलती है। । मतलब ओबीसी अभ्यर्थी 31 वर्ष तक और एससी एसटी अभ्यर्थी 33 वर्ष तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं कई राज्यों में इसके लिए उम्र सीमा अलग-अलग होती है। यह उस राज्य कि राज्य सरकार की पॉलिसी पर निर्भर करता है। इसलिए आवेदन करने से पहले वैकेंसी से जुड़ी नोटिफिकेशन ठीक से जरूर पढ़ लें।

Exam Pattern

प्रारंभिक परीक्षा: SI बनने के लिए सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। यह परीक्षा दो तरह का होता है। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Prelims exam) होता है। इसमें मैथ्स, जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स और सामान्य हिंदी से प्रश्न पूछे जाते है। ये सवाल 10th क्लास के लेवल के ही होते हैं। तो यदि आपने 10 तक की पढ़ाई अच्छे से की है तो आपके लिए यह एग्जाम क्लियर करना काफी आसान हो जाएगा। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा (Mains exam) के लिए बुलाया जाता है।

मुख्य परीक्षा: दोस्तों प्रीलिम्स में चुने गए कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा (Mains exam) के लिए बुलाया जाता है। इसमें जनरल साइंस, मैथ्स, जनरल स्टडीज, इंडियन हिस्ट्री, इंडियन ज्योग्राफी और रीजनिंग से सवाल पूछे जाते हैं।

Physical Requirement क्या होती है

Physical RequirementMaleFemale
HeightGeneral/OBC = 165General/OBC = 152
SC/ST = 160SC/ST = 147
WeightGeneral/OBC/SC/ST = 52kgGeneral/OBC/SC/ST = 40kg
Chest79cm – 84 cmNot required

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Ability Test)

Physical Ability Test
(शारीरिक दक्षता परीक्षा)
Male (पुरुष)Female (महिला)
दौड़28 मिनट मे 4.8 km16 मिनट मे 2.4 km
ऊंची कूद4 फुट3 फुट
लंबी कूद12 फुट9 फुट
गोला फेक16 पाउंड गोले को 16 फुट12 पाउंड गोला को 10 फुट

सिलेबस (Syllabus)

SI ऐसा की परीक्षा कहीं ऑनलाइन तो कहीं ऑफलाइन होती है। पर जब सभी का सिलेबस देखें तो यह एक ही पैटर्न पर होता है। इसलिए अगर आप सिलेबस को सही से समझ लेते हैं तो सभी राज्य और केंद्र के एग्जाम में सफलता हासिल कर सकते हैं। इसमें General Hindi, Law, Constitution, GK/GS, Maths, Reasoning से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। इसके साथ ही अगर वैकेंसी किसी राज्य से है तो संबंधित राज्य के बारे में भी सवाल पूछे जाते है।

Salary

दोस्तों सब इंस्पेक्टर (दारोगा) जहां एक रुतबे वाला पोस्ट होता है वहीं सरकार भी इसको अच्छी सैलरी देती है। एक सब इंस्पेक्टर को 49772 रुपए से लेकर 54212 तक सैलरी मिलती है। इसके साथ ही इन्हें अन्य सरकारी सुविधाएं भी दी जाती है। विभिन्न राज्यों में पुलिस की सैलरी भी अलग-अलग होती है।

तैयारी करने का मूल मंत्र

  • पक्की जीत के लिए सही दिशा में सही समय पर सही कंटेंट का सिलेक्शन करना काफी जरूरी होता है। आपको क्या पढ़ना और क्या करना उससे ज्यादा यह जरूरी है कि आपको क्या नहीं पढ़ना और क्या नहीं करना है। इसका अर्थ यह है कि आप 10 बुक ना पढ़ कर तीन ही बुक पढ़े पर अच्छी बुक सेलेक्ट करें।
  • सभी वर्कआउट करने से ज्यादा उन वर्कआउट पर फोकस करना ज्यादा अच्छा होता है जो शारीरिक दक्षता परीक्षा में क्लियर करना है।
  • अगर सही से देखा जाए तो इस परीक्षा का सवाल पैटर्न 10th क्लास तक के सिलेबस से ही पूछे जाते हैं। तो आपको सबसे पहले उसे कंप्लीट रिवाइज करना होगा।
  • आपको एक मैगजीन और एक अखबार को रूटीन की तरह पढ़ने की आदत डालनी होगी। जिससे आपका करंट अफेयर भी तैयार होता रहे।

दोस्तों आशा करता हूं कि आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आपको इस टॉपिक SI kaise Bane से जुड़े अगर कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

यह भी पढे:

Leave a Comment