Sad Quotes in Hindi with Images

Sad Quotes in Hindi : नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से एक नए पोस्ट Sad Quotes in Hindi के साथ हाजिर है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

वो बिन वजह गुस्सा हो तो तुम्हे चुप रहना होगा,
तुम्हे आशिक़ी का शौक है तो ये सब भी सहना होगा।

Sad Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi

मैं तेरे प्यार से बचकर जाऊँ तो कहाँ जाऊँ,
तू”मेरी सोच के हर दहलीज़ पे नज़र आता है।

दुकानदारी सीख ली मैंने तुमसे,
दिल की बातें भी अब मैं नाप-तोल के करता हूँ।

कितना मुश्किल है उस इंसान को मनाना,
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे।

तन को सौ-सौ बंदिशें,मन को लगी न रोक,
तन की दो गज़ कोठरि, मन के तीनों लोक।

मेरा यूँ टुटना और टूटकर बिखर जाना कोई इत्फाक नहीं,
किसी ने बहुत कोशिश की है मुझे इस हाल तक पहुँचाने में।

बे नाम जिंदगी की हक़ीक़त न पूछो,
कुछ पुर्खुलुस लोग थे बर्बाद कर गए।

कब तक रखे हम किसी को अपने ख्यालों में,
अब किसी के ख़यालो में आने को जी चाहता है।

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,
जब मोहब्बत तुम से हुई।

मेरी खामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता,
और शिकायत के दो लफ्ज़ कहूं तो चुभ जाते हैं।

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

वो मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था,
मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया।

Sad Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

निखरि हैं मेरी मोहब्बत तेरी हर आजमाइश के बाद,
सवरता जा रहा है इश्क तेरी हर फरमाइश के बाद।

हम हारेंगे भी तो आपसे कुछ इस तरह से,
हर वक्त शक तुम्हें अपनी जीत पर होगा।

सुनो आज थोड़ा प्यार जता दु,
तुम मेरी हो ये दुनिया को बता दु।

अंदर से टूटे हुए लोग जितना भी मुस्कुरा ले,
उदासी उनकी आँखों में दिख ही जाती है।

उदास हूं लेकिन तुझसे नाराज नहीं,
अफसोस ये है की तेरे दिल में हूं लेकिन तेरे साथ नहीं।

मुमकिन ही नहीं कि दर-दर पर झुक जाऊँ मैं,
मेरा रब भी एक है मेरा सर भी एक है।

हक़ उतना ही जताइये, जितना जायज़ लगे,
रिश्ता फेरों का हो! या मोहब्बत का, घुटन न लगे।

ढूँढना हि है तो परवाह करने वालो को ढूँढ़िये,
इस्तेमाल करने वाले तो खुद हि आपको ढूँढ़ लेंगे।

Sad Quotes in Hindi

अगर मिलती मुझको दो दिन की बादशाही साहेब,
तो मेरी सियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।

Sad Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi

लोग वाकिफ़ है मेरी आदतो से,
रुतबा कम पर लाजवाब रखता हूं।

अब किसी गैर का कब्जा है उनके दिल पर,
यानी बेघर हो गए हैं हम अपना मकान होते हुए।

जिम्मेदारियां क्या होती है साहब,
हम मिडिल क्लास वालो से पूछिए।

लगा दिया है ताला अपने दिल मे मेरी जान,
अब जो इसके लायक होगा वही खोलेगा।

मैंने दिल को मना लिया है,
अब ये तेरे बिना भी धड़केगा ।

दो ही गवाह थी मेरी मोहब्बत के,
वक़्त और वो एक गुजर गया, दूसरा मुकर गया।

वो शायर होते हैं जो शायरी लिखते हैं,
हम तो बदनाम से लोग हैं सिर्फ दर्द लिखते हैं।

मेरे महबूब को ही मेरी क़दर नहीँ,
वरना शहर के सारे हसीं मुझसे एक मुलाक़ात की फ़िराक़ में रहते हैँ।

झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होता।

Sad Quotes Images

पत्थर हूँ मैं चलो मान लिया,
तुम हुनरमंद थे तो मुझे तराशा क्यों नहीं।

Sad Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है।

बहाने हजार मिल जायेंगे मुझसे दूर जाने के,
पर ये याद रखना मोहब्बत के हर कदम पर याद मेरी ही आयेगी।

कुछ कस्में हैं जो हम आज भी निभा रहें हैं,
तुम्हें चाहते थे और तुम्हें ही चाह रहें हैं।

हाल क्या कहूं लग गई हैं नजर तुम्हारी,
तुम्हारी थी इसलिए अब तक नही उतारी।

ये खामोश से लम्हें ये गुलाबी ठंड के दिन,
तुम्हें याद करते-करते एक और चाय तुम्हारे बिन।

हमारे दिल की मत पूछो साहब बड़ी मुश्किल में रहता है,
हमारी जान का दुश्मन हमारे दिल मे रहता है।

तुम्हारी दुआओं से मिल जाये शायद कामियाबी मुझे,
ये सोच कर अपनी हर दुआ में याद रखना।

मंज़िलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग,
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता।

हमने इबादत रखा है हमारे रिश्ते का नाम,
मोहब्बत को तो लोगों ने बदनाम कर दिया।

Alone Sad Quotes in Hindi

कभी सागर कभी झील तो कभी जाम रखा है,
इश्क करने वालो ने भी आँखों का ना जाने क्या क्या नाम रखा है।

Sad Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi

उल्फत की बात है जरा सलीके से कीजिए,
सड़को पे हाथ पकड़कर मोहब्बत नहीं होती।

ख़ूबी तेरे हुस्न की यूँ भी बयान हो गई,
जब भी तेरा नाम ले लिया मीठी ज़ुबान हो गई।

पैसे की जरूरत सिर्फ जीने के लिए होती है,
पर प्यार की जरूरत पूरी जिंदगी भर के लिए।

सम्मान केवल समय का होता है,
लेकिन व्यक्ति उसे अपना समझ लेता है।

हज़ारों अधूरी हसरतों के बोझ तले,
ऐ दिल तू गज़ब है जो धङकता भी है।

मुख़्तसर सी ज़िन्दगी के भी अजीब फ़साने हैं,
यहाँ तीर भी चलाने हैं और परिन्दे भी बचाने हैं।

कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको ,
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे वो नफरत भी ना कर सके।

तलब इतनी कि तुम्हे बाहों में भर लूँ,
पर मजबूरी यह कि तुम दूर बहुत हो।

ये इश्क़ और मुहब्बत की रवायत भी अजीब है,
जिसको पाया नही उसको खोना भी नहीं चाहते।

Sad Quotes in Hindi for Girl

बस हर पल तुझे ही इतनी सिद्दत से देखा मैंने,
कि अपनी जरूरतों को भी तुमसे आगे कभी नहीं देखा मैंने।

Sad Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi

चलो मर जाते हैं हम तुमपे,
लेकिन ये बताओ दफन बाहों में करोगे या सीने में।

कहीं इज़हारे-मोहब्बत सुनके खफा ना हो जाए वो
ये सोचके लगता है खामोश रहना ही अच्छा
है।

बातो के जखम बड़े गहरे होते है साहिब,
कत्ल भी हो जाते है और खंजर भी नही दिखते।

सबने मशहूर किया, मुझको मोहब्बत है तुमसे,
मुझको अच्छे लगे, इल्ज़ाम लगाने वाले।

तूफ़ानों से आँख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो,
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो।

हम इसलिए नई दुनिया के साथ चल न सके,
कि जैसे रंग ये बदली है हम बदल न सके।

हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।

तारीफे फिर सुन रहा हूं मै कुछ लोगो से,
लगता है फिर किसी को मुझसे काम पड़ने वाला है।

मोहल्ले की मोहब्बत का भी अजीब फ़साना है,
चार घर की दूरी है और बीच में सारा जमाना है।

Sad Quotes in Hindi for Boy

सितम पे सितम कर रही है वो मुझ पर,
मुझे शायद अपना समझने लगी है अब।

Sad Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi

मेरे अल्फाजो को समझने वाले,
लगता है तेरे ज़ख्म भी गहरे है।

खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो,
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो।

पानी से रिश्ते , कागजी ख्वाहिशें और तैरने का वहम,
उफ़्फ़ ज़िन्दगी एक लहर से ज्यादा शायद कुछ भी नहीं।

अल्फाज तो जमाने के लिये हैं।तुम आना,
तुम्हें हम दिल की धडकनें सुनायेंगे l

धीरे से लबों पे पिघला है यह सवाल,
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है या तेरा ख़्याल।

बस इतना चाहिए तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
की जमीं पे बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहे, औकात नहीं।

इँतजार करते करते एक और रात बीत जायेगी,
पता हैं तुम नहीं आओगे और ये तनहाई जीत जायेगी।

सुनो अब तुम जहां हो वहीं रहना लौटना मत मुझ में,
नहीं चाहिए अब हमदर्दी तेरी।मैं मुद्द्तों बाद लौटा हूं खुद में।

तोड़ दिए मैंने घर के आईने सभी,
प्यार में हारे हुए लोग मुझसे देखे नहीं जाते।

Pain Sad Quotes in Hindi

.उसको ये गरूर कि उस जैसा कोई नहीं,
मुझको ये अहसास कि उसका जवाब हूं मैं।

Sad Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi

उदास दिल है मगर हर किसी से हंस कर मिलते हैं,
यही एक फन सीखा है बहुत कुछ खोने के बाद।

मोहब्बत की है तुमसे यार बेफ़िकर रहो,
नाराजगी हो सकती है नफरत नही।

रोज़ रोज़ जलते हैं फिर भी खाक़ न हुए ,
अजीब हैं कुछ ख़्वाब भी बुझ कर भी राख़ न हुए।

आँखे ,शब्द और आवाज काफी है याद करने के लिये,
किसने कहा कि छूना जरूरी है छू जाने के लिए।

जज़्बात लिखे तो मालूम हुआ,
पढ़े लिखे लोग भी,पढ़ना नहीं जानते।

वो मुझसे बिछड़ना चाहती थी,
मैंने कहा दुआ कर मेरी मौत की।

दिल भर सा गया है इस मतलबी दुनिया से जनाब,
लगता है जिंदगी का आखिरी मोड़ आ गया है।

अजीब शर्त रख दी दिलरुबा ने मिलने की,
सूखे पत्तों पर चल कर आना और आवाज़ भी न हो।

मरने के बाद भी ठगे जाओगे साफ दामन वालों,
कफन उन्हें भी सफेद मिलेगा जो शख्स दागदार है।

Love Sad Quotes in Hindi

सुलगती रेत में पानी की अब तलाश नहीं,
मगर ये मैंने कब कहा के मुझे प्यास नहीं।

Sad Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi

रूठ जाने के बाद गलती किसी की भी हो,
बात शुरू वहीं करता हैं जो बेपनाह मोहब्बत करता हैं।

इतना तो यकीन है मुझे अपने पर,
कि लोग हमें छोड़ तो सकते हैं लेकिन भूल नहीं सकते।

फ़कीरी ये कि तुझसे मिल नहीं सकते,
रईसी ये कि तुझसे इश्क़ करते हैं।

झांकने की सब से बेहतरीन जगह गिरेबान है,
रहने की बेहतरीन जगह अपनी औकात है।

दूर निगाहों से यूं बार-बार ना जाया करो,
दिल को इस कदर ना तड़पाया करो,
तुम बिन जी ना सकते हम एक पल,
ये एहसास बार-बार ना दिलाया करो।

सुनो गुलाल मत खरीदना इस साल की होली पर,
तुम्हारे होंठ गुलाबी है गालों पर मेरे वही लगा देना।

हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।

कोई तेरे साथ नहीं तो भी गम ना कर,
खुद से बढ़कर दुनियां में कोई हमसफर नहीं होता।

कर्ज़ होता तो उतार भी देते,
कमबख़्त इश्क़ था चढ़ता रहा।

Sad Quotes in Hindi 2 Line

तोड़ेंगे गुरूर इश्क़ का और इस क़दर सुधर जाएंगे,
खड़ी रहेगी मुहब्बत रास्ते पर, हम सामने से गुज़र जाएंगे।

Sad Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi

उल्टी पड़ी है कश्तीयाँ रेत पर मेरी,
कोई ले गया है दिल से समंदर निकाल कर।

वो मौज में आये।तो सरताज बना देता है,
जरा सी नजर फेर ले तो मोहताज बना देता है।

इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है।

राहों का ख़्याल है मुझे, मंज़िल का हिसाब नहीं रखता,
अल्फ़ाज़ दिल से निकलते है, मैं कोई किताब नहीं रखता।

नज़र झुकाना तो समझ में आता है,
नज़र मिला के,झुकाना गजब की बात है।

ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है,
तो हकीकत ने सिखाया चुप रहकर जीना कैसे है।

दूरी हुई तो उनसे,करीब और हम हुए,
ये कैसे फासले थे जो, बढ़ने से कम हुए।

किसी एक की चाहत बनो हर किसी की तमन्ना नहीं,
जो मज़ा उस एक के इश्क़ में हैं, वो नशा किसी और में नहीं।

नादान है दिल मेरा कैसे समझाऊँ की,
तू जिसे खोना नहीं चाहता वो तेरा होना नहीं चाहता।

Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi

इतनी कमज़ोर नहीं है मेरी जिन्दगी की कहानी,
कि कोई भी निभा ले ये किरदार हमारा।

Sad Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi

ब्याज भरती हैं उम्र भर आँखें,
गलती ऐसा उधार होता है।

दर बदर भटकते रहे हम सुकून की तलाश में,
अब एहसास हुआ कि सुकून तो मिलेगा जिंदगी के बाद में।

प्रेम की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
प्रेम तो प्रेम है जब होता है बेहिसाब होता है।

मेरी फितरत में खामोशी नहीं है,
मैं एक हंगामा हूँ, जो बोल पड़ता है।

रात की मुट्ठी में एक सुबह भी है,
शर्त ये है कि पहले जी भर के अँधेरा तो देख लो।

दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह,
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन।

अपनी लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है,
सैलाब तो उमड़ता है जीत जाने के बाद।

शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम,
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे।

Sad Quotes in Hindi

तेरे मेरे बीच कुछ भी आखिरी नहीं,
सिवाय आखिरी साँस के।

Sad Quotes in Hindi
Sad Quotes in Hindi

एक बार पी थी चाय किसी के हाथ की,
सांसों में इलायची की महक आज भी है।

तुम मुझे तुम कहकर ही बुलाओ तो बेहतर है,
ये आप मुझे न जाने क्यों केजरीवाल सा लगता है।

सोच रहा हूं दिल पर भी गोरिल्ला ग्लास लगवा लूं,
अगर टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल नहीं।

एक नज़र देख के सौ नुक्स निकाले मुझमें,
फिर भी मैं खुश हूं मुझे गौर से देखा तूने।

तु खुश रहें सदा बस यही दुआ है हमारी,
दोस्ती चाहत महोब्बत इबादत चाहे जो कहो ख्वाहिश तुम्हारी।

डालना अपने हाथों से कफन मेरी लाश पर,
की तेरे दिए जखमों के तोहफे कोई और ना देख ले।

खुशमिजाजी मशहूर हैं हमारी सादगी भी कमाल हैं,
हम शरारती भी इंतेहा के हैं तन्हा भी बेमिसाल हैं।

अगर खुदा नहीं है तो उसका ज़िक्र क्यों,
और अगर खुदा है तो फिर फिक्र क्यों।

इश्क जैसा नशा हूं,
जितना दूर जाओगे उतनी तलब बढ़ेगी।

रस्मे उल्फ़त ही इज़ाज़त नहीं देता वरना,
हम भी ऐसा तुम्हें भूलें के सदा याद करो।

आज की ये पोस्ट Sad Quotes in Hindi आपको कैसी लगी ये आप कमेन्ट करके जरूर बताइएगा। हम आगे भी ऐसे ही मजेदार पोस्ट आपके लिए लेकर आते रहेंगे।

यह भी पढे:

Leave a Comment