Post Office Investment Schemes 2024

Post Office Investment Schemes 2024: आज की इस पोस्ट में हम पोस्ट ऑफिस की उन पांच स्कीम के बारे में हम बात करने वाले हैं। जिसमे निवेश करके आप अधिकतम रिटर्न कमा सकते हैं और आपकी पूरी जमा पूंजी भी सुरक्षित रहेगी। इस पोस्ट मे हम पोस्ट ऑफिस की उन सारी स्कीम के बारे मे जानेंगे जहां आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा।

Post Office Investment Schemes
Post Office Investment Schemes

1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

PPF स्कीम सरकार की उन पॉपुलर स्कीम में से आती है। जो आपको लंबी निवेश में बहुत अच्छे रिटर्न के साथ-साथ तमाम फायदे भी देती है। PPF रिस्क फ्री होने के साथ-साथ टैक्स फ्री निवेश है। यह स्कीम सरकार ने 1968 में लॉन्च की थी। इसके फीचर्स बहुत ही सिंपल है लेकिन बहुत ही पावरफुल है। इसलिए लोग पीढ़ी दर पीढ़ी स्कीम का फायदा उठाते हैं।

यह एक लंबी अवधि की सेविंग स्कीम है। अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करके अपनी रिटायरमेंट को सुरक्षित करना चाहते हैं तो PPF एक अच्छी स्कीम साबित हो सकती है। PPF को सरकार नियंत्रित करती है तो इसमे आप रिस्क फ्री निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ़ में जो इंटरेस्ट मिलता है वह FD से काफी बेहतर होता है। तो इस मामले में भी पीपीएफ स्कीम एक अच्छा निवेश का विकल्प है।

PPF आईटी एक्ट 1961 के तहत section 80c में आता है। आप इसमें निवेश करके 1.5 लाख तक का टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। अगर आप अपनी निवेश में ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते और टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो आपके लिए PPF एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसमें वर्तमान ब्याज दर 7.1% चल रहा है। इस स्कीम मे सरकार हर क्वार्टर में बदलाव करती रहती है। इसमें आप कम से कम 500 रु से निवेश शुरू कर सकते हैं।

2. सुकन्या समृद्धि योजना

भारत सरकार ने लड़कियों के भविष्य और उनके शिक्षा को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू किया था। यह कैंपेन सरकार की अब तक की सबसे ज्यादा प्रसंशा की जाने वाली स्कीम है। सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा लड़कियों की शिक्षा और उनके शादी को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई थी। यह स्कीम 2015 में शुरू की गई थी। यह स्कीम केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कैंपेन में आती है।

हमारे देश में गर्ल चाइल्ड के गिरते हुए स्तर को देखकर भारत सरकार ने यह योजना शुरू की थी। इसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लैंगिक भेदभाव को रोकना और लड़कियों के जीवकोंपार्जन और सुरक्षा को निर्धारित करने के लिए शिक्षा और बाकी क्षेत्र में लड़कियों के हिस्सेदारी को बढ़ाना था।

यह स्कीम पेरेंट्स को अपनी गर्ल चाइल्ड के लिए एक अच्छा फंड और उनके बेहतर भविष्य बनाने में उनकी काफी मदद करेगा। इस स्कीम के लिए सिर्फ वही पेरेंट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास गर्ल चाइल्ड होती है। लेकिन इस स्कीम मे निवेश करने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए-

  • आप स्कीम में सिर्फ दो ही अकाउंट खुलवा सकते हैं वह भी इंडिविजुअल्स। इसका मतलब है कि अगर आपकी एक गर्ल चाइल्ड है तो उसके लिए आप सिर्फ एक अकाउंट खुलवा सकते हैं और अगर दूसरी गर्ल चाइल्ड है तो दोनों के लिए अलग-अलग अकाउंट खुलवा सकते हैं। इससे ज्यादा आप सुकन्या समृद्धि अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं।
  • कुछ स्थिति में यह तीन भी हो सकते हैं। मान लीजिये आपकी एक गर्ल चाइल्ड है और फिर से आपको जुड़वा लड़कियां हो जाती है तो आप इस स्थिति में तीन अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • इस स्कीम का वर्तमान ब्याज दर 8.2% है। यह दर सरकार हर छमाही में बदलती रहती है।
  • इसमें आप कम से कम ₹250 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में मिलने वाला व्याज बहुत से गवर्नमेंट स्कीम से ज्यादा होता है। इसके साथ ही साथ इसमें हमें section 80c का टैक्स फायदा भी मिलता है।

3. किसान विकास पत्र (KVP)

किसान विकास पत्र भी सरकार की एक बहुत ही प्रसिद्ध स्कीम है। जिसमें हमारा पैसा हमें डबल होकर मिलता है। यह स्कीम सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के सेविंग की आदत को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था। इसमें हमारा पैसा लंबी अवधि के लिए निवेश होता है और उस पर हमें वार्षिक व्याज मिलता है।

  • स्कीम को पहले सिर्फ किसानों के लिए ही जारी किया गया था। लेकिन अब कोई भी इस स्कीम का लाभ उठा सकता है।
  • किसान विकास पत्र योजना में अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या राष्ट्रीयकृत बैंक से खुलवा सकते है।
  • इसमें हमें ट्रांसफर फैसिलिटी भी मिलती है। अगर हमने किसी पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाया है और हमारी जगह बदल जाती है तो बाद में हम अकाउंट को अपनी जगह के हिसाब से ट्रांसफर करवा सकते हैं। इसी के साथ अगर बैंक में अकाउंट खुलवाया है तो जगह बदलने पर उसको भी ट्रांसफर करवा सकते हैं।
  • इसकी स्कीम वर्तमान ब्याज दर 7.5% होता है और इसको सरकार हर छमाही मे बदलती रहती है।
  • इसमें आप कम से कम ₹1000 से निवेश शुरू कर सकते हैं।

4. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भारत सरकार की एक योजना है जो की छोटे आय वाले निवेशको को सेविंग्स करने के लिए बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी। इसको सरकार ने 1989 में शुरू किया था। यह स्कीम पोस्ट ऑफिस से शुरू की गई थी और आज के समय में भी यह स्कीम सिर्फ पोस्ट ऑफिस मे ही चलती है।

यह योजना एक कम रिस्क और गारंटी रिटर्न वाला निवेश है। एनएससी का व्याज दर 7.7% होता है। सरकार हर एक छमाही मे इसका व्याज दर चलती रहती है। इसमें आप कम से कम ₹1000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। हर तीन महीने पर इसका व्याज रिवाइज होता रहता है।

इसका एक बात ध्यान मे रखना होगा की हम जब भी इसमे अकाउंट खुलवाते हैं तो उस समय जो भी व्याज दर चल रहा होगा वह मैच्योरिटी तक के लिए लॉक कर दिया जाता है और इसमें मिलने वाले वार्षिक व्याज हमें मैच्योरिटी के समय पर ही मिलता है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश किया गया पैसा 5 साल के लॉक हो जाता है तो इसमें हम 5 साल तक निवेश कर सकते हैं। यह स्कीम भी section 80c में आता है तो इसमें भी हमें 1.5 लाख तक की निवेश पर टैक्स मे छुट मिल जाता है।

5. मंथली इनकम स्कीम (MIS)

यह स्कीम आम जनता के बीच काफी प्रसिद्ध हो गई और इसका कारण इसमें मिलने वाला व्याज दर और मंथली क्रेडिट है। जैसा कि आपको नाम से ही समझ आ रहा होगा कि यह मंथली इनकम स्कीम है यानी कि हम इस स्कीम में जो भी पैसा जमा करते हैं उस पर जो भी व्याज लगेगा वह अमाउंट हमारे अकाउंट में हर महीने जमा हो जाएगा।

इसका मतलब यह स्कीम हमें रेगुलर इनकम देने वाली स्कीम है। स्कीम की मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है और इस 5 साल तक की स्कीम से आपको हर महीने पैसे मिलते रहेंगे। यह स्कीम वित्त मंत्रालय चलाती है तो सुरक्षा का कोई सवाल ही नहीं आता। इसमें आपके निवेश पर गारंटीड 7.4% व्याज मिलता है। इसका मतलब की कि आप जो भी अमाउंट निवेश करेंगे उस पर 7.4% पर वार्षिक व्याज मिलेगा ही मिलेगा। इसमें आप कम से कम ₹1000 से निवेश शुरू कर सकते हैं।

इस स्कीम में आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें एक सुविधा यह भी मिलती है कि अगर आपकी लोकेशन कभी बदलती है तो आप अपना अकाउंट उस लोकेशन में ट्रांसफर करवा सकते हैं। इस स्कीम में अकाउंट खुलवाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाना ही पड़ेगा। अभी तक पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने की सुविधा नहीं आई है।

दोस्तो, आज के इस पोस्ट में हमने Top 5 Post Office Investment Scheme के बारे जाना है जिसमे निवेश करके आप लाखों तक कमा सकते हैं और आपकी निवेश भी सुरक्षित रहेगी। आपको यह पोस्ट कैसी लगी ये आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

यह भी पढे:

Leave a Comment