Motivation Suvichar in Hindi

नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल Motivational Suvichar in Hindi (प्रेरणादायक सुविचार) है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इस पोस्ट की motivational suvichar images को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

अगर किसी इंसान से दूर होने के बाद भी आप,
उसे नहीं भुला पा रहे हो तो इसकी वजह सिर्फ़ प्रेम है।

Motivational Suvichar in Hindi for Students

अपने शब्दों को निर्मल और पवित्र रखें,
क्योंकि संभव है कल इन्हें आपको वापिस लेना पड़े।

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते है,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं।

अकेले रह लीजिये लेकिन उनके साथ मत,
रहिये जो आपको महत्व नहीं देते।

उधार लेने वाले को सिर्फ एक बार माँगना पड़ता है,
और उधार देने वाले को कई बार माँगना पड़ता है।

गंगा जी में वही पाप धुलतें हैं जो गलती से हो जाए,
योजना बना कर किए गयें पाप तो यमराज के लट्ठ से ही धुलेंगे।

अकड़ और अभिमान एक मानसिक बिमारी है,
जिसका इलाज़ समय और कुदरत ज़रूर करता है।

जिन्होंने तुम्हारे साथ बुरा क्या है,
न उसके साथ अच्छा करो न बुरा बस दूर रहो।

बात सह गए तो रिश्ते रह गए,
बात कह गए तो रिश्ते ढह गए।

आज जो 6 घंटे पढ़ने के लिए तैयार नहीं हैं,
कल 12 घंटे काम करने के लिए तैयार रहना।

प्रेरणादायक सुविचार

जीवन में वही रिश्ता सच्चा है जो पीठ पीछे भी सम्मान देता है।

This post contains motivation suvichar in hindi font with images for your whatsaap and facebook status.

अतीत पर ध्यान मत दो भविष्य पर ध्यान दो

पैसों से ज्यादा दुःख वक्त को गवाने में होना चाहिए।

रिश्ता रखो तो सच्चा नही तो अलविदा ही अच्छा।

जिंदगी हमेशा एक मौका और देती है,
आसान शब्दों में जिसे आज कहते हैं।

अगर ईश्वर ने आपको नई शुरुआत करने का मौका दिया है,
फिर पुरानी गलतियों को मत दोहराए।

खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही
होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही।

जीतेंगे हम ये वादा करो कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे मज़बूत इतना इरादा करो।

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है।

Motivational Suvichar Hindi

सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी।

Suvichar in hindi

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है,
सीख उस समंदर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूंढता है।

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है।

जिसने भी किया है कुछ बड़ा वो कभी किसी से नहीं डरा।

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर मांगने,
से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।

ना पूछो कि मेरी मंज़िल कहाँ हैं अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
ना हारूँगा हौंसला उम्र भर ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

कई लोग मुझको गिराने मे लगे हैं सरे आम चिराग बुझाने मे लगे हैं,
उन से कह दो क़तरा नही मैं समुंद्र हूँ डूब गये वो ख़ुद जो डुबाने मे लगे हैं।

हर सपने को अपनी सांसों में रखो हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,
हर जीत आपकी है ए दोस्त बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो।

वही है जिन्दा जिसकी आस जिन्दा है वही है जिन्दा जिसकी प्यास जिन्दा है,
श्वास लेने का नाम ही जिंदगी नहीं जिन्दा वही है जिसका विश्वास जिन्दा है।

शोर मत कर अभी ग़मों की रात है,
धज्जिया उड़ा देंगे बस कुछ दिनों की बात है।

Suvichar Hindi Motivational

जो तेरे पड़े हैं पीछे तेरे सदा पीछे चलते हैं चलते रह जाएँगे,
तू बस मंजिल को हासिल कर जो जलते हैं जलते रह जाएँगे।

This post contains suvichar in hindi font with images for your whatsaap and facebook status.

आत्म विस्वास सफलता का मुख्य रहस्य है।

इंसान सबसे ज्यादा नफरत उसी से करता है
जिससे वह सबसे ज्यादा प्यार करता है।

आलस्य मनुष्य का महान शत्रु है।

जो चलता है वहीं तो गिरता है जो नहीं चलता,
वह क्या जाने गिरना क्या होता है।

वक्त के साथ चलना कोई जरूरी नहीं,
सच के साथ चलिए एक दिन वक्त आपके साथ चलेगा।

मंजिल कितनी भी दूर क्यों ना हो पर हिम्मत मत हारिए,
क्योंकि पहाड़ों से निकली हुई नदी कभी किसी से समुंद्र का रास्ता नहीं पूछती है।

एक ही बात सच्ची है इन लकीरों में,
धोखा देती है पर रहती हाथों में ही है।

ज्ञान का एकमात्र स्रोत केवल अनुभव है।

जिंदगी वही रास्ता दिखाती है जो रास्ता वह बनाती है।

Motivational Suvichar in Hindi

जब भी आपको क्रोध आए तो उससे पहले उसके परिणामों को समझ लेना चाहिए।

Suvichar in Hindi

जिंदगी में दुश्मनी बनाने के लिए जरूरी नहीं है कि उससे झगड़ा किया जाए,
थोड़ा कामयाब हो जाओ दुश्मनी तो अपने आप मिल जाएगी।

हर वक्त एक सफर है जिससे हम सबको गुजरना पड़ता है।

जो व्यक्ति अपने अधिकार के लिए लड़ता है,
वही व्यक्ति दुनिया में अपना परचम लहराता है।

हद से ज्यादा प्यार और हद से ज्यादा विश्वास किसी पर मत करना,
क्योंकि यह दोनों ही कारण मनुष्य को अंधकार में धकेल देते है।

क्यों नहीं है शकुन इस जिंदगी में क्यों ये गमो से भरी है,
क्या पता जिंदगी तू कोनसे मोड़ पर ले जाएगी।

मन के विचार कभी नहीं मरते हैं।

गुस्से में बोला गया हर लब्ज अकसर सच होता है।

किसी के दर्द की दवा बनो,
जख्म तो अक्सर इंसान देते हैं।

जिंदगी एक रास्ता है उस पर चलना तो हमको ही है,
चाय फिर गलत रास्ते पर चलो या फिर सही रास्ते पर।

Suvichar in Hindi

किसी के मन में अगर हारने का डर है तो उसकी हार निश्चित है।

This post contains motivational suvichar in hindi font with images for your whatsaap and facebook status.

हर खूबसूरत जगह जन्नत नहीं होती है।

हजारों दोस्त बनते हैं जब पैसा पास होते हैं,
एक भी दोस्त नहीं होते जब पैसा पास नहीं होता है।

एक बात मेरी याद रखना मेरे दोस्त आदमी को किसी के ऊपर,
विश्वास बनाने में कई बर्स लग जाते है पर विस्वास तोड़ने में एक मिनट नहीं लगती है।

वक्त के साथ साथ इंसान को बदलना जरूरी है।

आदमी के विचार कभी नहीं मरते।

एक दिन सबको मरना है यह बात सत्य है।

सब्र के फल मीठे होते हैं।

पुरानी यादें कुछ पल के लिए दिल को सुकून तो दे देती है,
लेकिन जिंदगी भर के लिए जख्मों को हरा कर देती है।

जिंदगी में कठिनाइयां तभी ही आएगी जब आप उन्नति की ओर कदम रखोगे।

Motivational Suvichar

बुरे ने बुरा और अच्छे ने अच्छा जाना है,
मुझे जिसकी जैसी सोच थी उसने वैसा पहचाना है मुझे।

Motivation Suvichar in Hindi

अगर दूसरों को प्रकाश देना है तो खुद को जलना पड़ेगा।

कोई आदमी बुरा नहीं होता,
बुरी होती है सिर्फ उनकी सोच।

हद से ज्यादा नफरत और हद से ज्यादा प्रेम अक्सर शैतान को जन्म देता है।

शब्द से दिए गए घाऊ अक्सर बाण के दिए गए घाऊ से गहरे होते है।

टूटता वही है जो रिस्तो की हमियेत जानता है।

बीड में भी पहचान बनाई जा सकती है बस तुम आगे चलते रहना।

अज्ञानता ओर लालच ही संसार में दुख को श्रे देते है।

जिंदगी में जितना शांत रहोगे,
अपने आप को हमेशा उतना ही मजबूत पाओगे।

मैं श्रेष्ठ हूं तो इसे आत्मविश्वास कहते हैं,
लेकिन मै ही श्रेष्ठ हूं तो इसे अहंकार कहते है।

Motivational Suvichar in Hindi

चार रिश्तेदार एक दिशा में तब चलते हैं जब पांचवा उनके कंधों पर बैठा हो।

This post contains motivational suvichar in hindi font with images for your whatsaap and facebook status.

मंजिल और रास्ता एक ऐसी योजक कड़ी है,
जिसमें हम मंजिल पाने के लिए जिंदगी भर रास्ता ढूंढते रहते हैं।

इस दुनिया का कोई रंग नहीं कोई ढंग नहीं.
पैसा पास है तो सब कुछ है वरना कोई संग नहीं।

नफ़रत को हजार मोखे दो की वह प्यार में बदल जाए
पर प्यार को एक भी मोखा मत दो की वह नफ़रत में बदल जाए।

समय के साथ साथ इंसान की परिस्थितियां बदल जाती है।
वक्त उसी को दो जो आपको वक्त दे सकें।

लोग आप से जलने लेगे तो समझ लेना
की आप उन्नति की प्रथम पेडी चंड चुके।

जिंदगी में मंजिल पाने के साथ साथ
अपनो का खयाल रखना भी जरूरी है।

चिंता इंसान को जीते जी जलाती है और
चिता इंसान को मरने के बाद जलाती है।

तू चल तो सही मंजिल ख़ुद तुझे ढूंढ लेगी।

जरूरी नही है की हर जगह ज्ञान बाटा जाए
कही जगह ज्ञान भी लेना पड़ता है।

प्रेरणादायक सुविचार हिन्दी मे

एक चाहत होती हैं अपनो के साथ जीने की
वरना पता तो हमे भी मरना अकेले ही हैं।

प्रेरणादायक सुविचार

एक मुस्कान किसी पर यूंही मत
मत लुटाना क्योंकि इसका इल्जाम बहुत खतरनाक होता हैं।

दूसरो की इज्जत वही कर सकता हैं जिसको खुद की इज्जत प्यारी हो,
सच्चा प्यार कभी इज्जत पर आंच नही आने देता।

हमारे आलस्य की सजा सिर्फ हमारी असफलता नही है,
दूसरो की सफलता भी हैं।

मानव सब्र का प्रदर्शन करता है खुदा उसके सब्र का इम्तिहान लेता है,
जो इस खेल में सफ़ल होता है खुदा उसे उसके सब्र का फल देता है।

करता वही हूँ जो मुझे पसंद है,
माना की उम्र कम है लेकिन हौसला बुलंद है।

खुद पर सबसे ज्यादा भरोसा रखना क्योंकि खुद का खुद पर भरोसा कभी खाली नही जाता है।

कुछ रिश्ते भी कितने अजीब होते हैं,
जोड़े भी नहीं जाते तोड़े भी नहीं जाते।

कौन पूरी तरह काबिल है कौन पूरी तरह पूरा है,
हर एक शक्स कहीं ना कहीं थोड़ा सा अधूरा है।

दुनिया की अधिकांश समस्याओं के दो ही कारण है,
बिना सोचे कार्य करना और बिना कार्य किए सोचते रहना।

Hindi Motivational Suvichar Images

ख्वाहिश ये ना रखें कि तारीफ हर कोई करे,
कोशिश यही करे कि बस कोई बुरा ना कहे।

This post contains motivational suvichar in hindi font with images for your whatsaap and facebook status.

जिसने भी प्रेम लिखा उसने लिखी प्रतीक्षायें,स्मृतियां,
आंसुओं से भीगी मुस्कानें।

सच है प्रेम के रहते प्रेम को किसने जाना है।

ज़िन्दगी जीने के लिए मिली है,
और हम उन्हें सोचने मैं गुजार रहे हैं।

अधूरी रहे इश्क की दास्तानं वहीं चाहत कहलाती हैं,
समंदर से मिलने के बाद तो नदी भी समंदर कहलाती है।

जो सबका दोस्त होता है,
वो किसी का दोस्त नही होता है।

कोई भी परेशानी वास्तव में उतनी बड़ी नही होती,
जितना हम उसे बार-बार सोचकर बना देते है।

युही नहीं है भीड़ रास्तों पे ये भीड़ रास्तों की नहीं अपनी अपनी मंजिल की है

क्रोध आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नही चाहिए,
मगर क्रोध आने पर चुप रहने के लिए बहुत ताकत
चाहिए।

इन्हे भी पढे:-

Leave a Comment