Miss You Shayari : नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से एक नए पोस्ट Miss You Shayari के साथ हाजिर है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
ठोकर खाके लौट आती है ये शाम रोजाना,
एक सुबह है जो इसको कभी जितने नहीं देता।
हर सुबह बेहतरीन और शाम खूबसूरत थी,
मेरी जिंदगी के फलसफे में एक ऐसा भी मोड आया था।
बैठा है क्यों उदास वो दिलबर की याद में?
मुझसे तो कह रहा था मोहब्बत फिजूल है”
उन्हीं में होता है रिश्ते निभाने का दम,
जो शिकवे और शिकायतें करते है कम।
जिसका ये ऐलान है कि वो मज़े में है,
या तो वो फ़कीर है या फिर नशे में है। ??
शायरी में नाम जब जब बेवफ़ाई का आता है,
मेरे यार जान लेते हैं बात किस की हो रही है।
चलों कुछ फुर्सत में शिकवे गिलें हो जाएं,
कुछ देर बैठों तो सही एक कप चाय हो जाएं।
तीन लोग हमेशा परेशान रहते है,
मददगार,वफादार और दिल के साफ।
तुझको दिख हीं जाती रूह में बसी आयतें,
गर शिद्दत से मेरी आंखों में झांका होता।
मेरे आंखों में जब-जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरे लिए त्योंहार हो जाता है।
Miss You Shayari
हम अपनी कहानी के खुद लेखक है,
जब चाहेंगे चैप्टर बदल देंगे।
ये नहीं पूछा गया कि गुनाह क्या था,
बस सज़ा में मौत मुकर्रर कर दी गईं।
काश तुम वो होते जो तुमने दिखाया था,
पर तुम वही निकले जो तुमने छुपाया था।
अपेक्षाएं जहाँ खत्म होती हैं,
सुकून वही से शुरू हो जाता हैं।
कुछ कहने पे तूफ़ान उठा लेती है दुनिया,
अब इस पे क़यामत है कि हम कुछ नहीं कहते।
तू मेरे दिल में बस जा,
मुझको फसा ले या खुद फस जा।
इशारे समझ पाऊ तेरे मैं इतनी अकलमंद नहीं हूं,
यहाँ हर शख़्स को पता है कि तुझे मैं पसंद नहीं हूं।
कभी भी दिल से कहीं गलतियाँ नहीं होती,
ख़राबियो के जो कीड़े है सर में रहते हैं।
कैद कर लिया सपेरो ने साँपो को ये कह कर इक़बाल,
इंसान ही काफ़ी है डसने के लिए।
रिश्ता वहीं कायम रहता है जिसमें,
दोनों ही एक दूसरे को खोने से डरते हो।
Miss You Shayari 2 Line
एक ही चौखट पे सर झुके तो सुकून मिलता है,
भटक जाते हैं वो लोग जिनके हजारों खुदा होते हैं।
बाजिव थी उसकी हसरत किसी और ठिकाने की
नए जितनी कद्र कहां होती अब पुराने कि।
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी,
देखना ये है चराग़ों का सफ़र कितना है।
इसलिए तो किसी से नहीं बनी मेरी,
अभी चल रही है दिल से दुश्मनी मेरी।
सोचो अगर एक बीवी इतना ख्याल रखती है तो
दो चार बीवियाँ कितना अच्छा ख्याल रखेंगी।
वो इत्तेफ़ाक़ से रास्ते मे मिल जाए कहीं,
बस इसी शौक ने हमें आवारा बना दिया।
लाओ मुझे मेरा हिसाब दे दो
एक कोना थोड़ी चाय और मेरी किताब दे दो।
बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है।
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
फूलों के प्रहार से जब पत्थर के टुकड़े होते हैं,
बाहर जमकर हंसने वाले अंदर से तब रोते हैं।
Heart Touching Miss You Shayari
हर पल घुट-घुट के जीता हूँ,
जब से मैं तुझसे दूर हुआ हूँ।
कोई और तरीका बताओ उसे भूल जाने का,
शराब सिगरेट ये सब पीकर देख लिया है मैंने।
तुम्हारे साथ रहकर इतना हसती हूं मैं कि,
सोचो, तुमसे बिछड़कर मुझे रोना कितना आएगा।
हर रोज लिखते थे इश्क़ मोहब्बत आज सिर्फ़ पायल लिखा,
आपके दिल को हकीम और अपने दिल को घायल लिखा।
कुरेदो मुझे तो चंद निशां मिलेंगे इंसान के,
मैं बहुत हादसों से बना हुआ इक पत्थर हूँ।
हाथ पकड़ कर मुझपर भी गुमान करे कोई,
मेरे रोने पर बच्चो जैसे लाखो सवाल करे कोई।
जीने की दुआ भी कोई दुआ है,
दुआ कीजिए कि उससे निकाह हो मेरा।
यादों की कैद से आज़ाद हो भी जाओ अगर,
वो रूह कहाँ से लाओगे जो उनकी इबादत न करे।
सुनो ना हर इंसान के पास एक ऐसा पहलु जरूर होता है,
जिसे वो कभी किसी से बताना नही चाहता।
सुनो रूठो तो ऐसे रूठो की जैसे मां रूठती है,
मां सुबह की बात शाम तक भूल जाती है।
Miss You Quotes
मैंने उनको इतना देखा जितना देखा जा सकता था,
लेकिन दो आँखो से कितना देखा जा सकता था।
जिंदगी के तजुर्बों से कुछ यूं गुजरती रही हूं,
ज़ख्म से ही ज़ख्म का मरहम करती रही हूं।
कल चौदवीं की रात थी शब भर रहा चर्चा तेरा,
कुछ ने कहा ये चाँद है कुछ ने कहा चेहरा तेरा।
चाँद भी हैरान दरिया भी परेशानी में है,
अक्स किस का है कि इतनी रौशनी पानी में है।
तुम अपने बदन की ये दहक सलामत रखना,
मैने भी खुदमे कुछ जाड़ा छिपा रखा है।
आँसू मुस्कुराते हैं मेरे,
सोचो दर्द की इंतेहा क्या होगी।
तुझसे बिछड़ेगे तो हम जी ना पाएंगे,
नाम तेरा ले लेकर हम मर जाएंगे।
दिल की धड़कनो में अचानक ये इजाफा कैसा,
उनके होठों पर कहीं नाम हमारा तो नहीं।
जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख,
वो साथ बैठे परिंदों को उड़ाया नहीं करते।
पगड़ी का तो रिवाज़ नहीं अब हमारे यहां,
ये लो तुम्हारे पांव में सर रख रहा हूं मैं।
Missing You Shayari In Hindi
सुनो इश्क़ कलंदर का रक्श है,
ये लाड़लो के बस की बात नही।
तू बेखौफ होके बढ़ा ताल्लुकात मुझसे,
मैं मोहब्बत में लिबास नहीं उतारता।
केवल भगवान का साथ चाहिए,
रिश्तेदार तो रावण के भी एक लाख थे।
मजबूरियों के दौर में जान से भी ज्यादा प्यारे लोग,
बेशक बेवफा ना हों पर बदल जरुर जाते हैं।
सुनो कभी इतना भी किसी को तंग नहि करना चाहिए,
की वो रब के आगे तेरा नाम ले कर रोये ।
आरज़ू बिखर के हो गयी, तमाम आखिर,
भूल ही तो गया ना, वो मेरा नाम आखिर।
वफ़ा का नाम सुना था पुराने लोगो से,
हमारे वक़्त में ये हादसे हुआ नहीं करते ।
तूम रोज मेरे ख्वाबों में आती हो,
तुम्हारे पैरों मे दर्द नहीं होता क्या।
लोग कहते हैं मोहब्बत नही करेंगे,
लेकिन होनी को कौन टाल सकता है।
भूख लगती है, प्यास लगती है,
इश्क लानत है तेरे होने पर।
Miss You Shayari Image
उससे कहना कि फिर मर के दिखाया जाए,
अभी कुछ लोग तमाशे में नए आए हैं।
विरासत के दौलतमंद क्या जाने मेहनत का नशा,
जिंदगी वो नहीं, जो अपने पुरखो पे जी जाएँ।
सुनो औरत बिकी तो तवायफ हुई,
मर्द बिका तो दूल्हा बना गया।
हमको मालूम है अंजाम इश्क का लेकिन,
जवानी जोश पे है जिदगी बर्बाद कर देंगे।
सुनो पराए का तो पता नहीं,
लेकिन दिल अपने ही तोड़ते हैं।
सुनो अगर तुम खुश हो तो शोर मत करो,
उदासिया कच्ची नींद सोती है।
मुझे वो छोड़ गया ये कमाल है उसका,
इरादा मैंने किया था के छोड़ दूँगा उसे।
वो जो समझे थे तमाशा होगा,
मैंने चुप रहकर बाज़ी पलट दी।
उम्र भर बने रहेंगे लोग दोस्त आपके,
उम्र भर आप लोगो के काम आते रहिये।
मुझे लग जाओ तुम नजर की तरह,
कोई तंत्र मंत्र ताबिज न दुआ काम आए।
Miss You Shayari in Hindi
हम ने समेंटे है दर्द दुनिया के,
तुम से एक हम संभाले न गए।
ना नींदों को मंजूर ना ही खुली आंखों को,
दर-दर भटकता ख्वाब है हमारी जिंदगी।
तुम एक चिराग की खैरात दे रहे हो मुझे,
मैं आफताब से दामन छुड़ा के आई हूं।
हालातों के नीचे कुचले ही जाते हैं,
वादा हो या वफा हो या जो भी हो।
अंदर की टूट-फूट मे टूटे है लफ्ज़ भी,
दौरान-ए-गुफ्तगू यूं अटकती नही थी मै
मैंने देखा था तुझे कई बार, पलट कर लेकिन,
तेरी आंखों में फिर मिलने का इरादा ही नहीं था।
टुट जाए तो फ़िर खनकती नही
लड़कियाँ भी तो चुड़ियों जैसी होती है।
तुम से तो खैर इश्क था,
खुद से बड़े गिले रहे।
ख़ुदकुशी जुर्म भी है, सब्र की तौहीन भी है,
इस लिए इश्क में मर-मर के जिया करते हैं।
बस इतना याद है, सारे अपने थे,
किसने क्या चाल चली, कुछ याद नही।
ख्वाब टूटे है मगर हौसले जिंदा है,
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है।
Hindi Miss You Shayari
नज़रों से ना देखो हमें तुम में हम छुप जायेंगे,
अपने दिल पर हाथ रखो तुम हम वही तुम्हें मिल जायेंगे।
तारीख ज़मानों की बदल देते है लम्हें,
हम वक़्त की यूँ ही तो वकालत नहीं करते।
मुझे नहीं अब डर कुछ खोने का,
मैंने जिंदगी में जिंदगी को खोया है।
दामन में ही गिराए है मेने अपने आँसू के कतरात,
उन्हें हम जाया कैसे करते तेरी याद में जो बहाये हमने।
एक वक़्त के बाद हर कोई गैर हो जाता है,
उम्र भर किसी को अपना समझना बस वहम है।
क़ोशिशें मुझको मिटाने की मुबारक़ हों मगर,
मिटते-मिटते भी मैं मिटने का मज़ा ले जाऊँगा।
गुनगुनाती हो छुप के नाम मेरा,
शौक तुम भी क्या लाजवाब रखती हो।
तनख्वाह अभी मिली ही थी,
कि जरूरते बटुए में झाँकने लगी।
कैद खाने है बिन सलाखों के,
कुछ यूं चर्चे है तुम्हारी आंखों के।
ज़िंदगी की परीक्षा भी कितनी वफादार है,
इसका पेपर कभी लीक नहीं होता।
Missing You Shayari In Hindi
खिलखिला उठती है चाय मेरे होंठों से लग कर,
कहीं इसको भी मुझसे इश्क़ तो नहीं हो गया।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
अपने दिल से कह दो कि किसी और से मोहब्बत करने की ना सोचे ,
मैं अकेली ही काफी हूँ सारी उम्र चाहने के लिए।
कुछ यूं हुआ कि जब भी जरूरत पड़ी,
इत्तेफाक से हर शक्स मजबूर हो गया।
तेरे उतारे हुये दिनों को पहनकर,
मैं हर रोज इश्क़ नया कर लेती हूँ।
मजबूरियों के नाम पर दामन बचा गए वो लोग,
जिनके वादों में उम्मीद वफ़ा की थी।
ये रात मेरे कानों बस इतना कह गई ,
यार तेरी मुहब्बत अधूरी रह गई।
उसने ये सवाल करके मुझे ला जवाब कर दिया,
उसे कैसे बताऊं उसके बाद हमने घर नही बसाया।
आत्मा तक शरीर से मुक्त हो जाती है,
तुम और मैं छूट जाए तो अफसोस न करना।
मैं शब्दों से पहचान लेता हूं,
चेहरा देखने की जहमत नहीं करता।
Miss You Quotes
जिसको भी हासिल मेरा किरदार ना हुआ,
वो मेरे दामन को दाग़दार कह गए।
हम भी देखेंगे किसी रोज़ खुद पर ये तजुर्बा करके,
कैसा लगता है दिल को तेरी यादों से जुदा करके।
गुज़रो न इस तरह कि तमाशा नहीं हूँ मैं,
समझो कि अब हूँ और दोबारा नहीं हूँ मैं।
सुनो कोई नहीं मरता यहा किसी के बिना,
कुछ लफ्ज होते है जो मोहब्बत मै सुकुन देते हैं।
सुनो तूने अच्छा हि किया मुझे गलत समझ कर,
मै भी थक गई हु खुद को सही साबित करते करते।
इसलिए कोई ज्यादा नही रुकता यहाँ,
लोग कहते हैं मेरे दिल में तेरा साया है।
मैंने कल्पनाओ को इस कदर जी लिया,
कि हकीकत अब अच्छी ही नही लगती।
आज की ये पोस्ट miss you shayari आपको कैसी लगी ये आप कमेन्ट करके जरूर बताइएगा। हम आगे भी ऐसे ही मजेदार पोस्ट आपके लिए लेकर आते रहेंगे।
यह भी पढे: