Good Morning Suvichar in Hindi

Good Morning Suvichar: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से एक नए पोस्ट Good Morning Suvichar के साथ हाजिर है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।

Good Morning Suvichar
Good Morning Suvichar

मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया,
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसिबतों से अकेले ही निपट सकता हूं।

जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैंसलों के कारण होती है,
सोचें, विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें।

जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं.

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर, कसम खाता हूं,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी.

बेशक हर दिन अच्छा नहीं होता, लेकिन हर दिन कुछ ना कुछ अच्छा जरूर होता है।..

जीवन में हमेशा मुस्कुराने की वजह नहीं मिलती। लेकिन आपकी मुस्कान, दूसरों के मुस्कुराने की वजह जरुर होती है।

मुनाफे का तो पता नहीं लेकिन
बेचने वाले तो यादों को भी
कारोबार बना कर बेच देते है!

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते।

Good Morning Suvichar Images with Quotes

रुकावटें सबके रास्ते में होती हैं,
कोई थक कर किस्मत को कोसता है,
तो कोई किस्मत से लड़कर अपनी तकदीर लिखता है।

Good Morning Suvichar
Good Morning Suvichar

अगर आप Failure को Attention
नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी!

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

अजीब दस्तूर है ज़माने का, अच्छी यादें पेनड्राइव में और बुरी यादें दिल में रखते है।

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए परिश्रम का फल सफलता हि है।

अपने सपनों की मंजिल पाने के लिए अपने आप को इतना,
मजबूत करके चलना कि रास्तों की परेशानी आपको तोड़ ना सके।

किस उम्र तक पढ़ा जाए और किस उम्र से ,
कमाया जाए ,यह शौक़ नहीं हालात तय करते हैं।

Winner वो होता हैं जो बार बार हारने
के बाद भी एक बार और प्रयास करें ।

समझदारी तजुर्बों से आती हैं उम्र बढ़ने से नहीं।

इंतज़ार करने वाले को सिर्फ़ उतना ही मिलता हैं ,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।

जो अपने कदमों की क़ाबिलियत पर विश्वास
करते हैं वो अक्सर मंज़िल तक पहुँचते हैं ।

Life Good Morning Suvichar

इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हैं,
मजा तो तब हैं जब आपके किरदार से ख़ुशबू आए।

Good Morning Suvichar
Good Morning Suvichar

बीच रास्ते से लौटने का कोई फ़ायदा नहीं
क्यों कि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी !
तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय कर आप
आपने लक्ष्य तक पहुँच सकते हो।

सफलता हमारा परिचय दुनियाँ को करवाती हैं,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती हैं।

सपने वो नहीं हैं जो हम नींद में देखते हैं ,
सपने तो वो हैं जो हमें नींद ही नहीं आने देते।

विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई,
दुनियाँ में प्रकाश लाया जा सकता हैं।

जरा सा पैर फिसला तो इल्ज़ाम
उसी चप्पल पर लगाया सब ने महीनों
तपती ज़मीन और करो से बचाया जिसने ।

शहरों का अजीब लिबाज़ हैं लोग कुतें को पाल लेते हैं,
पर माँ-बाप को वृद्धा आश्रम छोड़ आते हैं।

शिक्षा ऐसा वृक्ष है जो दिल में उगता है,
दिमाग़ में पलता है और ज़ुबान से फल देता हैं।

एक सपने से टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौंसले को ही ज़िंदगी कहते हैं।

ग़लतियाँ करने से मत डरो प्रयास करते रहो,
क्योंकि एक बार में कोई Perfect नहीं होता हैं।

Positive Good Morning Suvichar in Hindi

किसी भी व्यक्ति की वर्तमान स्थिति देखकर,
उसके भविष्य का मज़ाक मत उड़ाओ
क्योंकि समय में इतनी ताक़त है कि वो भी एक कोयले को हीरे में बदल देता है ।

Good Morning Suvichar
Good Morning Suvichar

पेड़ की टहनी पर बैठा पक्षी कभी टहनी टूटने से नहीं डरता हैं,
क्योंकि उसे विश्वास टहनी पर नहीं अपने पंखों पर होता है।

दुनियाँ वालों को नहीं दुनिया बनानें वाले को राज़ी कीजिए

वक्त बुरा हो तब मेहनत करना और अच्छा हो तब मदद करना।

रात भी अच्छी होगी मंजर भी अच्छा होगा,
आगे बढ़ने की हिम्मत तो कर सब कुछ अच्छा होगा।

अपने भाई से संबंध खराब न करीएं दुनिया
से संबंध बनाने की जरूरत ही ना आएगी !

कामयाबी आपको तभी मिलती है,
जब कामयाबी आपको सांसो की तरह ज़रूरी लगने लगे।

घर से निकले ही नहीं और गुमराह होने की बात कर रहे हो,
घर से निकलो तो सही रास्ता भी दिखेगा और मंज़िल भी मिलेगी।

शिक्षा अगर बर्ताव में ना दिखे तो
डिग्री एक काग़ज़ का टुकड़ा हैं ।

कमाना तो पड़ेगा ही भाई क्योंकि
महँगाई का जमाना हैं और रिश्ते अब सिर्फ़ मुनाफ़ा देखते हैं !!

नियत साफ़ और मक्सद सही हो तो भगवान आपकी मदद किसी न किसी रुप में जरूर करता है।

Good Morning Suvichar for Whatsapp

एक सपने को टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को जिंदगी कहते हैं।

Good Morning Suvichar
Good Morning Suvichar

Life जितनी Hard होगी, आप उतने ही Strong बनोगे,
आप जितने Strong बनोगे, life उतने ही Easy होगी।

लिखने वाले ने लिख दिया दौलत साथ नहीं जाएगी,
ये नहीं लिखा जीते जी बहुत काम आएगी।

खूबसूरत होने से कुछ नहीं होता,
पैसे की Power काले इंसान को भी गोरा बना देता है।

आप अपने विचारों को बदलें,
निश्चित रूप से यह विचार आपके जीवन को बदल देंगे।

नौकरी ना मिलने का अर्थ है कि ज़िंदगी ने आपको मालिक बनने का मौका दिया है।

घमंड के लिए नहीं बल्कि आत्मसम्मान के लिए,
कभी-कभी ज़िंदगी में कुछ लोगों का साथ छोड़ना पड़ता है।

जो व्यक्ति सिर्फ बोलता रहता है वह ज्ञानी नहीं कहलाता,
बल्कि जो व्यक्ति शांतिपूर्ण, प्रेमपूर्ण और निर्भय है वास्तव में वहीं ज्ञानी है।

कोई आपकों सफ़ल होने से नहीं,
रोकता बल्कि आप खुद रोकते हों।

वास्तव में वह व्यक्ति बुद्धिमान है जो,
क्रोध में भी गलत बात नहीं बोलता हैं।

Good Morning Suvichar Images

परेशानी और दुःख में जो अनुभव और सिख मिलती है,
वह सिख दुनियां का कोई भी स्कूल नहीं दे सकता।

Good Morning Suvichar
Good Morning Suvichar

जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है क्योंकी,
जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता।

ताकत आवाज में नही, अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नही।

शान्त समुद्र में नाविक कुशल नहीं बन पाता,
संघर्ष बिना इन्सान मज़बूत नहीं बन पाता।

मनुष्य को जीवन में संघर्ष करना बहुत जरुरी है,
तभी वो अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बन सकता हैं।

तराशिये खुद को इस कदर जहाँ पाने वाले को नाज रहें और खोने वाले को अफसोस।

तक़दीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो,
वरना जिंदगी बीत जाती है किस्मत को दोष देने में।

गुरुर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना मकान नहीं दीखता।

मनुष्य के दिमाग में दो घोड़े दौड़ते है,
एक नेगेटिव और दूसरा पॉजिटिव,
जिसको ज्यादा खुराक दी जाएं वो हमेशा जीतता हैं।

कमाना तो पड़ेगा ही भाई क्योंकि महँगाई का जमाना हैं और रिश्ते अब सिर्फ़ मुनाफ़ा देखते हैं।

सुप्रभात सुविचार

खूबसूरत होने से कुछ नहीं होता,
पैसे की Power काले इंसान को भी गोरा बना देता है!

Good Morning Suvichar
Good Morning Suvichar

नियत साफ़ और मक्सद सही हो तो भगवान आपकी मदद किसी न किसी रुप में जरूर करता है।

हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए,
क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर समय ज़रूर बदलता है।

अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं जो आपने पहले कभी नहीं पाया,
तो आपके कुछ ऐसा करना पड़ेगा जो अपने पहले कभी नहीं किया।

अगर आपने यह मन में ठान लिया कि आप कर सकते हैं,
तो इसी में आपकी आधी जीत हो जाती है।

हमारी ज़िन्दगी साइकिल चलाने जैसी ही है,
बैलेंस बनाए रखने के लिए हमें चलते रहना पड़ता है।

खुद पर विश्वास करना एक जादू जैसा है,
अगर आप ये कर सकते हो तो कुछ भी कर सकते हो।

जो व्यक्ति सिर्फ बोलता रहता है वह ज्ञानी नहीं कहलाता,
बल्कि जो व्यक्ति शांतिपूर्ण, प्रेमपूर्ण और निर्भय है वास्तव में वहीं ज्ञानी है।

कोई आपकों सफ़ल होने से नहीं,
रोकता बल्कि आप खुद रोकते हों।

Good Morning Suvichar

वास्तव में वह व्यक्ति बुद्धिमान है जो,
क्रोध में भी गलत बात नहीं बोलता हैं।

Good Morning Suvichar
Good Morning Suvichar

परेशानी और दुःख में जो अनुभव और सिख मिलती है,
वह सिख दुनियां का कोई भी स्कूल नहीं दे सकता।

इस दुनिया में सफल होने का सबसे अच्छा तरीका है,
उस सलाह पर काम करना, जो आप दूसरों को देते हैं।

सफलता मन की शीतलता से उत्पन्न होती है,
ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को काट व मोड़ सकता है।

इत्र, मित्र, चित्र और चरित्र किसी के पहचान के मोहताज नहीं,
ये चारों अपना परिचय स्वयं देते हैं।

कोई भी काम तब तक ही असंभव लगता हैं,
जब तक उसे किया नहीं जाता ।

अगर सच में कुछ करने की ठान लोगे तो रास्ता भी निकाल लोगे वरना बहाना निकालना तो आसान हैं।

जब आप ख़ुद को तराशते हो तब दुनिया आपको तलाशती हैं।

शांत समुंद्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता हैं।

वास्तव में वह व्यक्ति बुद्धिमान है,
जो क्रोध में भी गलत बात नहीं बोलता हैं।

सुविचार गुड मॉर्निंग सुविचार

परेशानी और दुःख में जो अनुभव और सिख मिलती है,
वह सिख दुनियां का कोई भी स्कूल नहीं दे सकता।

Good Morning Suvichar
Good Morning Suvichar

जो व्यक्ति सिर्फ बोलता रहता है वह ज्ञानी नहीं कहलाता,
बल्कि जो व्यक्ति शांतिपूर्ण, प्रेमपूर्ण और निर्भय है वास्तव में वहीं ज्ञानी है।

कोई आपकों सफ़ल होने से नहीं रोकता बल्कि आप खुद रोकते हों।

पेड़ की टहनी पर बैठा पक्षी कभी टहनी टूटने से नहीं डरता हैं,
क्यों कि उसे विश्वास टहनी पर नहीं अपने पंखों पर होता हैं।

ताकत आवाज में नही, अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है, बाढ़ से नही।

शान्त समुद्र में नाविक कुशल नहीं बन पाता,
संघर्ष बिना इन्सान मज़बूत नहीं बन पाता।

कमाना तो पड़ेगा ही भाई क्योंकि महँगाई का जमाना हैं और रिश्ते अब सिर्फ़ मुनाफ़ा देखते हैं।

हार और जीत तो जिन्दगी में लगी ही रहती है,
लेकिन विजेता तो वही होता है जो हारने के बाद भी कोशिश करता है।

अपनी रफ्तार को थामे रखिए दुनिया अपने आप काबू में आ जाएगी,
हौसला बनाए रखिए मंजिल साफ नजर आएगी।

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्योंकि शाबासी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते हैं।

Best Good Morning Quotes in Hindi

राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से है जंग जीती सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।

Good Morning Suvichar
Good Morning Suvichar

हाँ वह मंजिल भी आएगी, प्यासे के पास खुद समंदर भी आएगा,
बस थक कर न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर, मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा।

जिस काम में काम करने की हद पार ना हो,
वो काम किसी काम का नहीं।

अगर आप कामयाब होना चाहते हो तो,
पहले अपनी कमजोरी ढूंढो फिर उसको अपनी ताकत में बदलो।

कांटो पर चलने वाले अपनी मंज़िल पर जल्दी पहुंचते है,
क्योंकि कांटे कदमों की रफ्तार बढ़ा देते है।

तुम अपनी जिंदगी का अगला पाठ नहीं पढ़ सकते,
जब तक पिछले पाठ को याद कर रहे हो।

आज की ये पोस्ट Good Morning Suvichar आपको कैसी लगी ये आप कमेन्ट करके जरूर बताइएगा। हम आगे भी ऐसे ही मजेदार पोस्ट आपके लिए लेकर आते रहेंगे।

यह भी पढे:

Leave a Comment