Free Online Courses with Certificates: आज हम आपको कुछ ऐसी कोर्सेज के बारे में बताने वाले हैं जो फ्री है और अगर वो आपके रिज्यूम में जुड़ जाए तो आपकी नौकरी मिलने के आसार बढ़ जाएंगे। बाजार में बहुत सारे कोर्सेज हैं पर कौन सा कोर्स सही है उसका चुनाव करना थोड़ा मुश्किल होता है। आज के समय मे अगर आपने कोई कोर्स या स्किल ना सीखी हो तो सिर्फ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों की कोई महत्व नहीं रह जाता है।
1. फ्रीलांस ट्रांसलेटर
इंटरनेट के आने की वजह से दुनिया भर में अलग-अलग लोगों के बीच बातचीत चलती रहती है। कभी भारत के लोग जापान के लोगों से बात कर रहे हैं, कभी जर्मनी के तो कभी कहीं के लोगो के बीच बातचीत होती है। आप विदेशी लोगो के बीच ट्रांसलेटर बन सकते हैं और उनकी बात एक दूसरे को समझा सकते हैं। upwork, fiverr जैसी साइट् पर आपको ट्रांसलेटर का काम आसानी से मिल जाएगा। लेकिन उसके पहले आपको कोई भाषा सीखनी होगी तभी आप ट्रांसलेटर का काम सीख सकते हो।
Alison पर आपको मुफ्त में ऑनलाइन कोर्स करवाया जा रहा है। आप पहले कोर्स कीजिए उसके बाद आपका एक क्वालिफाइड टेस्ट होगा। अगर आप क्वालीफाई कर लेते हो तो आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 1.5 हॉर्स का यह कोर्स होगा और अभी तक 8000 लोग इसमें इनरोल कर चुके हैं । कोर्स पूरा होने के बाद आपको डीपी एक्रेडिटेड सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। ग्लासडोर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आप फ्रीलांस ट्रांसलेटर बनके महीने का 45000 तक आसानी से कमा सकते हो।
इस कोर्स मे इनरोल करे – Click Here
2. सिक्स सिग्मा
Six Sigma एक सॉफ्टवेयर है जो बिजनेस टूल्स के क्षमता मे सुधार करता है। इसमें भी आपको कोर्स पूरा करने पर एक सर्टिफिकेट मिल जाएगा। इस साइट पर आपको बहुत सारी वीडियो मिल जाएगी जिसमे आप सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स दोनों कर सकते हैं। इसमे आपको अलग अलग तरह के माडयूल आपको मिल जाएंगे। यह कोर्स सीखकर अगर आप अपने करियर की शुरुआत फ्रीलान्स से करते हैं तो इसमें आप हर घंटे का 14 डॉलर तक आसानी से कमा पाएंगे और जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपकी फीस भी बढ़ती जाएगी।
इस कोर्स मे एनरोल करे – Click Here
3. कोडिंग
अब आप फ्री मे कोई भी कोडिंग लैंग्वेज जैसे Java, Python आसानी से सीख सकते हैं और फिर बाद में उसकी मदद से अच्छी जॉब या कोई फ्रीलांस वर्क कर सकते हैं। फिलहाल हम आपको Scalar द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले पाइथन कोर्स के बारे में बता रहे हैं। इसमें 10 चैलेंज, 16 modules 10 घंटे का कोर्स होग। यह बिगनर लेवल का कोर्स होगा और कोर्स पूरा होने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा। आप कोई भी कोडिंग लैंग्वेज सीख कर चार से आठ लाख आसानी से कमा सकते है।
इस कोर्स मे एनरोल करे – Click Here
4. ई-कॉमर्स मार्केटिंग
किसी भी बड़ी सी बड़ी कंपनी को ई-कॉमर्स मार्केटिंग की जरूरत पड़ती है। अगर वह मार्केटिंग ना करें तो उनके प्रोडक्ट के बारे मे किसी को पता ही नहीं चलेगा।आजकल प्रोडक्ट या आइडिया की मार्केटिंग होती है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तो आप यह कोर्स सीखकर घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं या किसी ऑर्गेनाइजेशन का पार्ट बन सकते हैं।
आप ई-कॉमर्स मार्केटिंग का कोर्स फ्री में कई प्लेटफार्म से कर सकते हैं। हम आपको बताने वाले हैं Hubspot Academy के बारे में। इसमे आपको आपको फ्री में ई-कॉमर्स मार्केटिंग का कोर्स करवा रही है और बाद में सर्टिफिकेट भी दे रही है। आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स पूरी जानकारी मिल जाएगी साइट पर मिल जाएगी। यह पूरा कोर्स ऑनलाइन होगा जिसमें आपको क्विज वीडियो देखने को मिल जाएगी। अगर आप यह कोर्स कर लेते हैं तो आप महीने का कम से कम 5000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा 87000 तक आसानी कमा सकते हैं। आप कितना कमा पाएंगे यह सब आपके तजुर्बे पर निर्भर करेगा।
इस पोस्ट मे इनरोल करे – Click Here
इस पोस्ट Free Online Courses with Certificates में हमने आपको जितनी भी साइट्स बताई है वह सब सिर्फ जानकारी के लिए थी। हम किसी भी तरह से इन साइट्स का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। यह सारे कोर्स 2024 में काफी डिमांड में है और आप इसे आराम से अपने घर बैठे फ्री सीख सकते हैं और पैसे कमा सकते है।
यह भी पढे: