Emotional Sad Shayari : नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से एक नए पोस्ट Emotional Sad Shayari के साथ हाजिर है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
जो हकीकत में हुआ वो ख्वाबों में कहाँ था,
जो जिंदगी ने सिखाया वो किताबों में कहाँ था।
चुभ जाती हैं बातें कभी-कभी, लहज़े मार जाते हैं।
यहाँ हम ग़ैरों से ज़्यादा अपनों से हार जाते हैं।
इश्क वो है जिसे सब्र का लिहाज नहीं,
बेहद नशीला है ये इसका कोई इलाज नहीं।
रुक जाती है नज़र एक हद के बाद,
दिल करता है जहां तुम हो बस वहा तक देखूं।
ताल्लुक रहें ना रहें,
राज़ हमेशा राज़ रहने चाहिए।
इश्क वो है जिसे सब्र का लिहाज नहीं,
बेहद नशीला है ये इसका कोई इलाज नहीं।
सारी शिकायतें तिरे लहजे से हैं मुझे,
लफ़्ज़ों पे एतराज़ तो कर ही नहीं रहा।
रात से कह दो की आहिस्ता गुजरे,
कोई आया है पास एक मुद्दत के बाद।
जो हो जाता वह इश्क नहीं होता,
जो है वह “इश्क” है।
सुबह की धुंध सी हो गयी हो तुम,
महसूस तो होती हो दिखाई नही देती।
Emotional Shayari in Hindi
चाह कर भी ना बना पाओगे दूरियां तुम मुझसे,
तुम सिर्फ नज़रो से दूर हो ख्यालों से नही।
मनपसंद शख्स मिल जाए तो,
छोटा घर भी महल लगता है।
सुना है कि जंगलों का भी कोई दस्तूर होता है,
और यहां इंसानियत कोई वजूद नहीं होता है।
कुछ साथ यकीन दिलाते हैं,
कि प्रेम वाकई खूबसूरत है।
एक तेरा ही तो ख़्याल है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है।
सुना है इश्क़ ज़िन्दगी देता है,
पर ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है।
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज़ एक नया ख़्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं।
ढलती शाम सी ये उम्र और तन्हा तन्हा से हम,
है उम्मीदों का काफिला और वक़्त बहुत कम।
लफ्जों को आज मैंने चिखते हुए देखा,
काफी गहरा होगा उसके दिल का घाव।
Emotional Sad Shayari
अगर निगाहें खूबसूरत हों तो अदा मार देती है,
तुम क़ातिल न कहो इस लिए हम सादगी में रहते है।
एक बार आप मिलने आएं तो,
वक़्त के पांव, मैं पकड़ लूँगा।
कितनी मुश्किल के बाद टूटा है,
एक रिश्ता कभी जो था ही नहीं।
खामोश रातों में हम तन्हाईयां से बातें करते है,
हम दिलजलें इस तरह जिंदगी बसर करते है।
जी करता है, तुम्हें जी भर के देखूँ,
मसला ये है कि “जी” भरेगा कब।
नींद आती नही है मुझे अकेले,
क्या तुम ख्वाब मे आ सकते हो ?
औरत की मोहब्बत का पता तब चलता है,
जब मर्द के पास कुछ न हो।
फिर इश्क़ का जूनून चढ़ रहा है सिर पे,
मयख़ाने से कह दो दरवाज़ा खुला रखे।
न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।
वजूद की तलब ना कर,
हक है तेरा रूह तक, सफ़र तो कर।
इमोशनल सैड शायरी
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब गंवारा है मुझे साथ बस तेरा हो।
जिंदगी की उलझनों से फ़रार चाहिए,
मुझे बचपन का एक दिन उधार चाहिए।
एक बार सब्र आ जाए तो,
मनपसंद चीज़ भी मन से उतर जाती है।
ताल्लुक रहे ना रहे,
राज़ हमेशा राज़ रहने चाहिए।
फ़ूरसत नहीं इंसान को घर से मंदिर तक जाने की
और ख्वाहिश रखते है श्मशान से सीधा स्वर्ग जाने की।
दुरीयों में ही परखे जाते हैं रिश्ते,
आंखों के सामने तो सभी वफादार होते है।
सही वक्त पर बदल लिया मिज़ाज तुमने,
वरना अपनी बात मैं घर पे बताने वाला था।
कट रही है ज़िन्दगी कुछ ऐसे,
तितली का जिस्म जैसे दबा हो किताब में।
तुम अगर साथ रहो आ कर हमनशीं की तरह,
ज़िन्दगी लगने लगे फिर तो ज़िन्दगी की तरह।
ना इल्जाम की फ़िक्र ना जिंदगी की जुस्तजू,
काश गले लगकर तुम, मुझसे मेरी ख्वाहिश पूछ लो।
Emotional Sad Status Shayari
दौर हवाओ का ही रहता हैं कायम,
आंधियां देर तक नही चला करती।
उड़ रही है पल पल ज़िन्दगी रेत सी,
और हमें वहम है कि हम बड़े हो रहे हैं।
मिलेंगी अगर फुर्सत तो तेरे शहर में जरूर आएंगे,
सुना है तुम चाय बनाती हो तो गली महक उठती है।
आसान नही हमसे यूं शायरियों में जीत पाना हुजूर,
हर मिसरा मोहब्बत में हार के लिखा है।
ख़्वाब टूटे हैं मगर हौसलें ज़िन्दा हैं,
हम वो हैं जहाँ मुश्किलें शर्मिदा हैं।
काश तुम वो होते जो तुमने दिखाया था,
पर तुम वही निकले जो तुमने छुपाया था।
आसान नही हमसे यूं शायरियों में जीत पाना हुजूर,
हर मिसरा मोहब्बत में हार के लिखा है।
हर समस्या के तीन समाधान होते है,
स्वीकार करो, बदल दो, या फिर छोड़ दो।
गुजरती हुई उम्र भी अब पुरानी हो रही है,
धीरे-धीरे ये जिंदगी अब कहानी हो रही है।
तेरे इश्क की जंग में हम मुस्कुराके डट गए,
तलवार से तो बच गए तेरी मुस्कान से कट गए।
Emotional Shayari in Hindi
रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना,
के दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े।
मेरी आंखों में जब-जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरे लिए त्योंहार हो जाता है।
ना करो जुर्रत किसी के वक़्त पे हँसने की कभी,
ये वक़्त है ज़नाब हर चेहरा याद रखता है।
ठहरी हुई ख़्वाहिशों की बंद किताब हूँ मैं,
ज्यादा तो नहीं, मगर खुद में ही बेहिसाब हूँ मैं।
काश मेहरबा हम पे रात हो जाए,
आंख लगे और उनसे मुलाकात हो जाए।
दिलों मे रहता हूं, धड़कने थमा देता हूं,
मैं इश्क़ हूं, वजूदकी धज्जियां उड़ा देता हूं।
कुछ मिला कुछ मिलते मिलते छूट गया,
शायद सपना था आंख खुलते ही टूट गया।
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पर है,
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है।
आदत तुम्हारी कुछ इस तरह हो गई,
तुम्हारे इंतजार से भी मोहब्बत हो गई।
मोहब्बत में, बेवफाई का मौसम,इस कदर छाया,
पैगाम लाने वाला पंछी भी, बेरोज़गार नज़र आया।
लबो से छुकर लब्जो का कलाम ले लीजिये,
एक बार अपने होंठो से मेरा नाम ले लीजिये।
इमोशनल सैड शायरी
मांगना ही छोड़ दिया हमनें वक्त किसी से,
क्या पता उनके पास इनकार का भी वक्त न हो।
हर नफ़रत मे,
मोहब्बत की महक होती हैं।
चांद के स्याह धब्बों से हमने ये जाना,
तेरे रुख पे जैसे जुल्फ का बिखर जाना।
चूम कर मेरे कफ़न को उसने क्या खूब कहा,
नए कपड़े क्या पहन लिए बोलता भी नहीं।
उजालों में मिल ही जाएगा कोई ना कोई गालिब,
तलाश उसकी करो जो अंधेरो में साथ दे।
सब को दिलासा देने वाला शख्स,
अपने दुखों में अकेला होता है।
कभी अकेला चलना पड़े तो डरना मत क्यूकि,
अकेले चलने वाले लोग ही अपना वक्त बदलते हैं।
माफ़ी उतनी ही ख़ूबसूरती से माँगनी चाहिए,
जितने बदसलूकी से उसका दिल दुखाया है।
कल तक जो साथ थे,
अब वो दूर है।
Expectation: वक्त के साथ सब ठीक हो जाएगा।
Reality: वक्त के साथ आदत हो जायेगी।
जरूरत पड़ने पर कोई साथ नहीं होता हैं,
ये कहावत नहीं हकीकत हैं।
Emotional Sad Shayari on Life
काश लोग उतने ही अच्छे होते,
जितने अच्छे वो स्टेट्स लगाते हैं।
जो खुद पहले जैसे नहीं रहे,
उन्हें हम बदले हुए नजर आते हैं।
बेपरवाह दिख रहे हो आजकल,
लगता है नजर हम पर नही है तुमहारी।
मौत का भी इलाज हो शायद,
जिंदगी का कोई इलाज नहीं।
दिल माफ़ करना जानता है हमारा,
बस भूलने की आदत नहीं इसे।
सब्र जितना था कर लिया मैंने,
अब तुम ना मिलों वही बेहतर है।
पकड़ी जब नब्ज़ मेरी हकीम ने युँ कहा,
वो ज़िंदा है तुझमें, तू मर चुका है जिसमे।
उनसे कहना कि हम मरते नहीं उनके जिस्म पर,
हमारा दिल तो उनका झुमका ही चुरा ले गया था।
मेरी बदनामी वो लोग कर रहे हैं, जिनके घर की
इज्ज़त हर बाज़ार में नीलाम हो रही है।
कोई हकीक़त में परेशान है,
कोई हकीकत से परेशान है।
Emotional Shayari
बात ये नहीं हैं की अब उनसे बात नहीं होती,
बात ये हैं की उन पर बातें कोई असर नहीं करती।
बहुत कुछ है मन में सवाल वही है।
आप सह पाएंगे!
यूँ तो एक ठिकाना हमारा भी है पर,
तुम्हारे बिना लापता सा महसूस करते है।
मैं कहानी तो नहीं हूं की सदा रह जाऊं,
मैंने तो किरदार निभाना है और चले जाना है।
दूरियों में ही परसखे जाते हैं निश्ते,
आंखों के सामने तो सभी वफादार है।
हालातों ने बड़ा बना दिया मुझे,
वरना मैं भी घर का छोटा बेटा हूं।
रिश्तो को वत्त दो, ताजमहल दुनिया ने देखा है।
मुमताज ने नहीं।
मैं गुनहगार भी हूँ तो खुदका हूँ,
मैंने अपने सिवा किसी को बबाद नहीं किया।
मर्द जब वफ़ा करने पर आता है,
तो किसी भी हाल में औरत का साथ नहीं छोड़ता।
सब नज़र का फेर है,
रावण की निगाह से देखोगे
तो राम भी गलत लगेंगे।
इमोशनल शायरी 2 लाइन
इश्क है तो जायेगा कहाँ,
जबरदस्ती रोके कोई कितना रुका है।
मेरी गलतियां तो मशहूर हैं जमाने में,
फ़िक्र तो वो करें जिनके गुनाह पर्दे में हैं।
वक़्त तो अब लफ़्ज़ों में दिया जाता है,
रूबरू तो महज दिखावा किया जाता है।
यह कैसी मोहब्बत है जो सबके सामने अनजान कह दिया,
मिले अकेले में तो जान कह दिया।
होगी हजार शिकायत हमको तुमसे,
पर उससे ज्यादा इश्क है तुमसे।
कितने अजीब है जमाने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है।
और जब पसंद की चीज ही ना मिले,
फिर जो मर्जी मिले क्या फर्क पड़ता है।
किसी ने कहा आंसू अंतिम प्रयास है,
मैंने कहा और अकेलापन अंतिम सहारा।
कहते हैं धोखा वफ़ादार होता है,
जिसने दिया होता है लौटकर उसी पर आता है।
आज की ये पोस्ट Emotional Sad Shayari आपको कैसी लगी ये आप कमेन्ट करके जरूर बताइएगा। हम आगे भी ऐसे ही मजेदार पोस्ट आपके लिए लेकर आते रहेंगे।
यह भी पढे: