नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल Daily Suvichar in Hindi हैं। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इस पोस्ट की सुविचार को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
इस दुनिया में सफल होने का सबसे अच्छा तरीका है,
उस सलाह पर काम करना जो आप दूसरों को देते हैं।
उतार चढ़ाव के बाद भी यदि कोई आपका साथ
न छोड़े तो उस व्यक्ति से कभी दूर मत होना।
ऐसे लोग विलुप्ति की कगार पर है और आप बहुत खुशकिस्मत है।
सभी समस्या का हल मिल सकता है
बस आप शांति से उसका हल ढूंढे तो।
निंदा से घबराकर लक्ष्य को ना छोड़ें,
क्योंकि लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेके आती है,
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तर्जुबे देके जाती है।
जो नहीं लड़ते वही तो हार जाते हैं
हौसले वाले तो बाज़ी मार जाते हैं।
किसी के आगे हाथ फैलाने से अच्छा,
अपने हाथों को काम मे लगा दो।
हम भी परिंदो की तरह एक दिन उड़ेंगे लड़ना पड़े अगर रातों से तो लड़ेंगे,
इस बार न कर पाए अगर मुकाम हासिल तो दुबारा उससे भी ज्यादा मेहनत करेंगे।
कामयाबी हासिल करने के लिए तीन चीजों की जरुरत होती है,
सही समय सही सोच और सही तरीका।
अगर आप जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं,
तो दूसरे अपनी जिंदगी में क्या कर रहे हैं,
इस बात से तबतक मतलब न रखें,
जबतक दूसरों के कारण आपकी जिंदगी प्रभावित न हो।
शीशे की तरह चरित्रवान बनो ताकि लोग तुम्हे देखकर अपने चरित्र के दोषों को दूर करें,
जैसा कि वे शीशे को देखकर अपने चेहरे के दोषों को दूर करते हैं।
डेली सुविचार हिन्दी मे
याद रखो जब तुम गिरोगे तुम्हे उठाने वाले,
हाथों से ज्यादा तुम पर हंसने वाले चेहरे ज्यादा होंगे।
हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता हैं,
प्रयत्न करने से कभी न चूकें हिम्मत नहीं तो प्रतिष्ठा नहीं विरोधी नहीं तो प्रगति नहीं।
दुनिया में अपनी यादें छोड़ जाने का ये ही रास्ता है,
या तो ऐसा लिखो कि लोग पढ़ते रहे,
या तो ऐसा जियो कि लोग लिखते रहे।
अभिमान नहीं होना चाहिए कि मुझे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी,
और यह वहम भी नहीं होना चाहिए कि सबको मेरी जरूरत पड़ेगी।
दुनिया में अधिकांश महत्वपूर्ण चीजें उन लोगों द्वारा पूरी की गई
जिन्होंने तब कोशिश की जब कोई उम्मीद नहीं थी
जरा सा पैर क्या फिसला इल्जाम उसी चप्पल पर लगाया सबने,
महीनों तपती जमीन और कांटों से बचाया था जिसने।
कोई इतना अमीर नही की अपना पुराना वक़्त खरीद सके,
कोई इतना गरीब नही की अपना आने वाला वक़्त न बदल सके।
समस्या देख कर जीवन से हार मत मानो,
क्या पता इसी समस्या के अंदर तुम्हारी महान शुरुआत छुपी हो,
बड़ा दुःख हमेशा बड़ी शुरुआत भी लेकर आता है ।
खुद के सपनो के पीछे इतना भागो कि एक दिन
तुम्हे पाना लोगो के लिए सपना बन जाये
डेली सुविचार
रात की पढ़ाई सबसे अच्छी पढ़ाई होती है क्योंकि
तब किताबें हमारे लिए और हम किताबों के लिए जागते हैं।
निंदा से घबराकर लक्ष्य को ना छोड़ें क्योंकि लक्ष्य मिलते
ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है
जीवन तब सबसे ज्यादा सुहाना लगने लगता है,
जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते है।
डाली से गिरते हुऐ पत्तों ने क्या खूब कहा कि,
अगर बोझ बन जाओगे तो अपने ही तुम्हे गिरा देंगे।
देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है
जब तक उसे पूरा करने के लिए मेहनत ना कि जाये।
अगर सफलता पानी है तो बाहर निकलो,
धक्का खाओ कुछ भी करो लेकिन घर पर खाली मत बैठो।
अपने फिल्ड के ऐसे खिलाडी बनो कि मैदान में आपके न होने की कमी हर किसी को महसूस हो।
सफलता तब मिलती है जब आपके सपने,
आपके बहानों से बड़े हो जाते है।
यदि कोई व्यक्ति आपको गुस्सा दिलाने मे सफल रहता है,
तो समझ लीजिए आप उसके हाथो की कठपुतली है।
बदलना तय है हर चीज़ का इस संसार में,
बस थोड़ा इंतजार करो किसी का दिल बदलेगा,
किसी के दिन बदलेंगे।
Daily Suvichar Images
राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है।
जीवन तब सबसे ज्यादा सुहाना लगने लगता है,
जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते है।
हर इंसान में कुछ न कुछ प्रतिभा होती है
लेकिन अक्सर लोग इसे दूसरों के जैसा बनने में नष्ट कर देते हैं।
शब्द यात्रा करते हैं इसलिए पीठ पीछे भी,
किसी की निंदा न करें।
जीवन तब सबसे ज्यादा सुहाना लगने लगता है,
जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते है।
सुख दुख तो अतिथि है बारी बारी से आएंगे चले जाएंगे,
यदि वह नहीं आएंगे तो हम अनुभव कहां से लाएंगे
अगर ज़िन्दगी में सुकून चाहते हो तो,
लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो।
भूल जाओ बीते हुए कल को दिल में बसा लो
आने वाले कल को मुस्कुराओ चाहे जो भी
हो पल खुशियां लाएगा आपके आने वाला कल
दरिया बनकर किसी को ड़ुबाने से बेहतर है,
जरिया बनकर किसी को बचाया जाये।
इंसान का व्यक्तित्व तभी उभर के आता है,
जब वो अपनो से ठोकर खाता है।
Daily Suvichar in Hindi with Images
जिंदगी हमेशा एक मौका और देती है,
आसान शब्दों में जिसे आज कहते हैं।
जहाँ दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाये,
वहाँ खुद को समझा लेना ही बेहतर होता है
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए,
आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।
चुप रहना कुछ कहने से बेहतर है,
अगर सामने वाला समझता ही ना हो तुम्हे।
अपने आपको किसी ना किसी काम मे व्यस्त रखो;
क्योंकि व्यस्त इंसान को दुखी होने का समय नही मिलता।
जो व्यक्ति अपने समय का सम्मान करता है,
वो अपने जीवन के सारे लक्ष्य प्राप्त करता है।
इस दुनिया में सफल होने का सबसे अच्छा तरीका है,
उस सलाह पर काम करना जो आप दूसरों को देते हैं।
किसी अच्छे इंसान से कोई गलती हो तो सहन कर लो क्योंकि
मोती अगर कचरे में भी गिर जाए तो भी कीमती रहता है।
यदि कोई व्यक्ति आपको नीचे गिराने के लिए मजबूती से खड़ा है,
तो उन्हें दिखाए की आप उठने के लिए उससे दुगनी मजबूती से खड़े है।
वक्त बीतने के बाद अक्सर यह अहसास होता है,
जो छूट गया वो लम्हा बेहतर था।
Best Daily Suvichar in Hindi
जिन रिश्तों में आपकी मौजूदगी का कोई मतलब नही हो,
वहाँ से मुस्कुरा के चले जाना ही बेहतर होता है।
अगर ईश्वर ने आपको नई शुरुआत करने का मौका दिया है,
फिर पुरानी गलतियों को मत दोहराए।
आपको दिशा-निर्देशों की आवश्यकता नहीं है,
बस अपने आप को टॉप पर देखो और चलते जाओ।
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है,
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं।
यदि कोई आपसे जलता है जनाब
तो यह भी एक सफलता है
अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से
आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं।
आपकी दिन की पहली विफलता तब शूरू होती हैं,
जब आप पाँच मिनट के लिए औऱ सोने का फैसला लेते हैं।
पंछी ने जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक उसका ही हो गया आकाश।
संसार में ऐसी कोई भी समस्या नहीं है,
जो आपके मन की शक्ति से अधिक शक्तिशाली हो।
हर इंसान की सोच हमसे मिले ये संभव नही,
पर हम उन्हें उनकी सोच के साथ स्वीकार कर सकें
यहीं हमारी सही पहचान होती है।
Best Daily Education Suvichar in Hindi
जिन चीज़ों को आप बदल नहीं सकते उनके बारे में,
चिंता करने से आपको कुछ हासिल नहीं होता।
अगर ईश्वर ने आपको नई शुरुआत करने का मौका दिया है,
फिर पुरानी गलतियों को मत दोहराए।
हर इंसान की सोच हमसे मिले ये संभव नही,
पर हम उन्हें उनकी सोच के साथ स्वीकार कर सकें
यहीं हमारी सही पहचान होती है।
अगर बीता हुआ वक़्त आपको परेशान कर रहा है,
तो यही समय है उसे श्रधांजलि देने का।
कोई अगर आप से उम्मीद करता है तो,
ये उसकी मजबूरी नही आपसे लगाव और विश्वास है।
जिन चीज़ों को आप बदल नहीं सकते,
उनके बारे में चिंता करने से आपको कुछ हासिल नहीं होता।
उम्मीद की किरण कितनी भी छोटी क्यों ना हो,
पर निराशा से बेहतर होती है।
जिंदगी भर गम उठाने से यही बेहतर है,
किनारा कर लिया जाए किनारा करने वालों से।
एक्सपीरिंयस वो है जो आपको तब मिलता है,
जब आपको वो नही मिलता है जो आप चाहते थे।
जो तुम्हारा मूल्य ना समझे उसके,
सामने जबरन प्रेम प्रदर्शन मत करना।
बेहतर है उन रिश्तों का टूट जाना,
जिन रिश्तों में आप टूट रहे हो।
संसार में सबकुछ जूठ हो सकता है,
पर एकांत में किया गया विलाप नही।
धन का प्रयोग अगर अच्छाई के लिए ना हुआ,
तो यह धन बुराई की जड़ बन जाता है।
Daily Suvichar in Hindi
अपनी अंतरात्मा को छोड़कर किसी के आगे मस्तक मत झुकाओ,
ईश्वर तुम्हारे अंदर ही विद्यमान है इसका अनुभव करो।
घर के अंदर जी भर के रो लो,
पर दरवाज़ा हँस कर ही खोलो।
मन का झुकना भी बहुत जरुरी है,
सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलता।
ईश्वर को आखरी उम्मीद नहीं ,
पहला भरोसा बनाइए।
आपकी असफलता पर वो लोग सबसे तेज़ ढोल बजायेगे,
जिनके ख़ुद के ढोल फटे हुए हैं।
मैं सिर्फ उन्हीं बातों का जिम्मेदार हूँ,
जो मैंने कही है उनका नहीं जो आपने समझी है।
हार एक सबक है जो खुद को,
सुधारने का मौका देती है।
भरोसा रखो जब हम किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तो हमारे लिए भी कहीं न कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।
अपना वह होता है जिसके साथ बातें खुल
कर की जा सके ना कि संभल कर।
शांत बने रहो जब तक तुम्हारा सही वक्त नहीं आ जाता।
सुकून वहां नहीं है जहां धन मिले,
सुकून वहां है जहां मन मिले।
कुछ भी अच्छा होता नहीं दिख रहा है
फिर भी अच्छे के लिए ही प्रयास करो,
क्योंकि यही एकमात्र खुश रहने का विकल्प है।
मन की सच्चाई और अच्छाई कभी व्यर्थ नहीं जाती,
ये वो पूजा है जिसकी खोज ईश्वर खुद करते हैं।
इन्हे भी पढे:-