नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज हपीर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल Broken Heart Quotes in Hindi है। हम उम्मीद करते हा की ये पोस्ट आपको पसंद आएगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे।
जज़्बात सीने के शब्दों में बयां कीजिए,
इश्क़ में नशा बहुत है थोड़ा-थोड़ा लिया कीजिए।
कितना महफूज़ था गुलाब काँटों की गोद में,
लोगों की मोहब्बत में पत्ता-पत्ता बिखर गया।
जैसे – जैसे आप मैच्योर होते जाएंगे,
खुशियां अपने आप कम होती जाएंगी।
कुछ पैसे बचा कर रखे हैं मैंने,
ख्वाब टूटेगा तो शराब पर खर्च करूंगा।
जिम्मेदारियां क्या होती है साहब,
हम मिडिल क्लास वालो से पूछिए।
ज़ख़्म भर गए सब हादसों के,
इश्क़ की चोट लेकिन गहरी है।
मिरे गुनाह ज़ियादा हैं या तिरी रहमत,
करीम तू ही बता दे हिसाब कर के मुझे।
सिगरेट को होठों से लगाकर सोचा,
तुझे छोड़ दिया तो ये क्या बड़ी चीज है।
समस्याएं बहुत हैं इस जीवन में,
समाधान सिर्फ आप हो महादेव।
शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा ,
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था ।
Broken Heart Quotes in Hindi Image
नफरत सी क्यों होती है इस ज़माने से हमको,
मोहब्बत में तो उम्मीद किसी एक से ही की थी।
खतरे में तुम्हारी रोज की इबादत पड़ जाएगी,
मुझसे बात करोगे तो मेरी आदत पड़ जाएगी।
काश तुम भी मुझे वैसे चाहते,
जैसे की मै चाहती हूँ तुम्हें।
एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार ही है,
उसे हो ना हो हमें तो बेशुमार ही है।
अपनी मोहब्बत को वो अंज़ाम दे दूँ,
अपने हुनर को मैं तेरा नाम दे दूँ।
एक तो ये कातिल सर्दी ऊपर से तेरी यादों की धुंध,
बड़ा बेहाल कर रखा है इश्क के मौसमों ने मुझे।
कुछ इस तरह जमाने मे खो जाओ,
सुबह उठो चाय पियो फिर सो जाओ।
जहाँ हक ना सही वहाँ लूट सही,
जहाँ सच ना सही वहां झूठ सही।
जब हँस कर कह दूं की ठीक हूं मैं ,
तो समझ जाना रोने के बहुत क़रीब हूँ मैं।
रिश्तों की धूप थी शाम हुई और ढल गई,
अब उससे क्या गिला वो अगर भूल गई।
मंजर धुंधला हो सकता हैं मंजिल नही,
दौर बुरा हो सकता हैं जिंदगी नही।
मेरी ज़िन्दगी में तुम शामिल हो ऐसे,
मंदिर के दरवाजों पर मन्नत के धागे हों जैसे।
बे नाम जिंदगी की हक़ीक़त न पूछो,
कुछ पुर्खुलुस लोग थे बर्बाद कर गए।
तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था,
न था रक़ीब तो आख़िर वो नाम किस का था।
वो क़त्ल कर के मुझे हर किसी से पूछते हैं,
ये काम किस ने किया है ये काम किस का था।
अब तो उसे भूल भी जाओ दोस्त,
उदास दिल का सफ़र अच्छा नही होता।
दुरियां भी क्या क्या करा देती हैं,
कोई याद बन गया कोई ख्वाब बन गया।
अपनी लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है,
सैलाब तो उमड़ता है जीत जाने के बाद।
बंजारो सी हो गई है जिंदगी,
तू मिले तो कहीं पड़ाव डाले।
नई कपोलें फूटती है पर अब फूल नहीं आते,
प्रेम के पौधे का आखिरी फूल थी चिट्ठियां।
Broken Heart Quotes in Hindi
जब गैर नहीं तोड़ पाया हमें,
तो वक्त हमें अपनों के सामने खड़ा कर दिया।
रवैया बहुत खराब है अभी मेरे हालातों का,
लोग बहुत जल्दी बुरा मान जाते हैं मेरी बातों का।
उसे दिल से भुला देना ज़रूरी हो गया है,
ये झगड़ा ही मिटा देना ज़रूरी हो गया है।
चुरा लेना खूबसूरत लम्हें उम्र से,
ये जिम्मेदारियां वक़्त नहीं देतीं।
सुकूँ में है अगर वो बगैर मेरे,
सुकूँ पर उसके मैं हर खुशी लुटा दूँ।
जज़्बात सीने के शब्दों में बयां कीजिए,
इश्क़ में नशा बहुत है थोड़ा-थोड़ा लिया कीजिए।
हमारी मुस्कुराहट पर न जाना,
दिया तो क़ब्र पर भी जल रहा है।
हवा गुजर गयी पत्ते हिले भी नही,
वो मेरे शहर मे आये और मिले भी नहीं।
हम भी फूलों की तरह कितने बेबस हैं,
कभी किस्मत से टूट जाते हैं तो कभी लोग तोड़ जाते हैं।
वापिस ले आया डाकिया चिठ्ठी मेरी,
बोला पता सही था पर लोग गलत ।
सूनसान सी लग रही है आज ये शायरों की महफ़िल,
क्या किसी के दिल में अब दर्द नहीं रहा।
आज-कल के रिश्तें बहुत अटेंशन चाहतें हैं,
इसलिए रिश्तें से जुड़े दोनों ही टेंशन में रहते हैं।
लड़ते रहे हम तु तु करने वालो से,
जी जी करने वाले हमारी जान ले गये।
उनकी चाहत में कुछ यूं बधे हैं,
कि न उन से दूर हैं न उनके करीब।
याद आने की वज़ह बहुत अजीब है तुम्हारी,
तुम वो गैर थे जिसे मैंने एक पल में अपना।
मैं भी क़ातिल हूँ अपनी हसरतों का ,
मैंने भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है।
अब रिश्ता कुछ ऐसा है
न नफ़रत हैं न इश्क़ पहले जैसा है!
जिस बात से दिल डरता था वो हो गयी,
कुछ दिन के लिए किस्मत जगी थी अब सो गयी।
आँशु का कोई वजह नही होता ,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता हैं।
किस रिश्ते में बांधू तुमको,
हर रिश्ते की महक है तुम में।
Sad Broken Heart Quotes in Hindi
मेरे दर्द भी औरो के काम आते है,
मैं जो रो दूँ तो लोग मुस्कुराते है।
देखो मुश्किल बहुत है जुदाई में,
बेवफ़ा होना भी कोई आसान नही।
खूबसूरती न सूरत में है न लिबास में,
निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें।
नशा चढ़ता है हम पर तुम्हे सोचने भर से ,
मुलाकात का आलम क्या होगा खुदा खैर करे ।
तूफान में किश्तियां डूब जाती है,
अहंकार में हस्तियां डूब जाती है।
वो हमे इग्नोर करते हैं ऐसे,
हम सिगरेट पर लिखी वार्निगं हो जैसे।
वो पसंद ही क्या साहब,
जिसको पसंद आने के लिये खुद को बदलना पड़े।
तारीफे फिर सुन रहा हूं मै कुछ लोगो से लगता है ,
फिर किसी को मुझसे काम पड़ने वाला है।
अब उसकी शादी का क़िस्सा न छेड़ो,
बस इतना कह दो कैसी लग रही थी।
सबसे ज्यादा बुरा तब लगता हैं,
जब कोई समझ के भी तुम्हे न समझे।
किस किस को नमन करूं,
जो भी मिला गुरु ही मिला
गैरों से कहा तुम ने,गैरों से सुना तुमने,
कुछ हम से कहा होता कुछ हम से सुना होता।
दो ही हमसफर मिले जिन्दगी में,
एक सब्र तो दूसरा इम्तिहान ।
ये बन्द कराने आये थे तवायफों के कोठे मगर ,
सिक्कों कि खनक देख कर ख़ुद ही मुजरा कर बैठे ।
अब रिश्ता कुछ ऐसा है,
न नफ़रत हैं न इश्क़ पहले जैसा है।
जिस बात से दिल डरता था वो हो गयी
कुछ दिन के लिए किस्मत जगी थी अब सो गयी।
किस रिश्ते में बांधू तुमको
हर रिश्ते की महक है तुम में।
देखो मुश्किल बहुत है जुदाई में
बेवफ़ा होना भी कोई आसान नही।
तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिंदूर
मेरी उम्मीद खत्म कर सकता है, प्रेम
Heart Broken Quotes in Hindi
इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी हैऔर,
कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा।
किसी के साथ कभी ऐसी बहस मत करो कि ,
बहस तो जीत जाओ मगर रिश्ता हार जाओ।
मज़ा आ जाए गर हो जाए इतना अबकी बारिश में,
हमारी आखँ के आँसू तुम्हारी छत पे जा बरसें
बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में,
जब से हुआ है कोई दूसरा दर्द ही नहीं होता।
उम्मीद न कर इस दुनिया में किसी से हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते है शिद्दत से चाहने वाले।
चलते थे इस जहाँ में कभी सीना तान के हम भी,
ये कम्बख्त इश्क़ क्या हुआ घुटनो पे आ गए।
कुत्ते भोंकते हे अपना वजूद बनाये रखने के लिये
और लोगो की खामोशी हमारी मौजूदगी बया करती है
शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी,
अल्फाज़ मेरे गुलाम है बाकी रब की महेरबानी ।
जो जले थे हमारे लिए बुझ रहे है वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिए।
न कहा करो हर बार की हम छोड़ देंगे तुमको,
न हम इतने आम हैं न ये तेरे बस की बात है।
दर्द तो मौजूद है दिल में दवा हो या न हो,
बंदगी हालत से ज़ाहिर है ख़ुदा हो या न हो।
क़त्ल ही करना था तो खंज़र उठा लेते,
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की।
शेरों की तरह जीते थे जब तक कमाते नहीं थै जब कमाना शुरु किया जिंदगी शेरु की तरह हो गई ।
सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं।
नाम इसलिए उँचा हैं हमारा क्योंकि,
हम बदला लेने की नहीबदलाव लाने की सोच रखते है।
तड़पते है नींद के लिए तो यही दुआ निकलती है,
बहुत बुरी है ये मोहब्बत किसी दुश्मन को भी ना हो।
लोग कुछ भी कहे हम वही करेंगे जो हमे अच्छा,
लगे क्योंकी वो वो है और हम हम है।
जाने क्या असर कर गयीं तेरी बातें,
वर्ना इस तरह कभी याद किसी की आयी न थी।
मोहब्बत अब नहीं रही जमाने में,
अब लोग इश़्क नहीं मज़ाक किया करते हैं।
चलो समेट लेते हैं आज फिर अपने ग़म को,
कोई बड़े दिल से अलविदा कह गया है हमको।
Broken Heart Quotes in Hindi
बहुत शराब चढाता हुँ रोज,
तब जाकर तुम कहीं उतरती हो।
वो न कागज रखता है न किताब रखता है,
फिर भी वह सारी दुनिया का हिसाब रखता हैं।
अब छोड़ दिया है इश्क़ का स्कूल हमने भी,
हमसे अब मोहब्बत की फीस अदा नही होती।
बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये ।
हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे।
गजल लिखने लगा हूं मैं अब,
शायरियों में अब तुम समाती नहीं।
हर दिल के कुछ अपने दर्द होते हैं,
कुछ के फ़ीके कुछ के लाजवाब होते हैं।
एक उम्र वो थी कि जादू में भी यक़ीन था,
एक उम्र ये है कि हक़ीक़त पर भी शक़।
दर्द तो मौजूद है दिल में दवा हो या न हो,
बंदगी हालत से ज़ाहिर है ख़ुदा हो या न हो।
क़त्ल ही करना था तो खंज़र उठा लेते,
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की।
इन्हे भी पढे: