नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल दो लाइन शायरी (2 Line Love Shayari in Hindi) है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
सोने से पहले याद आ ही जाती है ऐसी बात,
ना चाहो फिर भी दिल कहीं अटकता जरुर है।
फर्ज़ मोहब्बत के मैं अदा करता रहूँगा,
तू खुश रहे हमेशा ये दुआ करता रहूँगा।
मन चाहा जीवनसाथी और जनरल डिब्बे में सीट,
सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलती है।
हाय मुर्शद जो अपना था हीं नहीं,
उसके पिछे जाने से क्या मतलब।
इस दिल सा कोई आशिक नहीं,
साथ न चले तो रुक जाता है।
खुद से हम दूर निकल आये हैं,
तेरे मिलने से भी अब क्या होगा।
खो कर किसी को अब पाने का जुनून नहीं बचा,
बचा हू तो बस में अब जिसे कुछ खोने का ड़र नहीं रहा।
शिकवे इतने की किताब लिख दूं,
सब्र इस कदर की उनके खिलाफ एक लफ्ज़ भी ना कहूं।
Love Shayari in Hindi for Boyfriend 2 Lines
लिबास देखकर हमे गरीब ना समझो,
हमारे गम भी तुम्हारी जायदाद से ज़्यादा हैं।
ना जाने क्या कमी है मुझमें ना जाने क्या खूबी है उसमें,
वो मुझे याद नहीं करता मैं उसको भूल नहीं पाती।
याददाश्त का कमजोर होना उतनी भी बुरी बात नहीं,
बड़े बेचैन रहते हैं वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है।
कोई दिलकस नजारा हो कोई दिलचस्प मंजर हो,
तबियत खुद बहल जाती हैं बहलाई नही जाती।
हम तो अब भी वही खड़े हैं रास्ता तो तुमने बदल लिया
तुम खड़े ही थे किसी और के रास्ते पर और रास्ता बदलने का दोष हमे दे दिया।
मोहब्बत छोड़ के हर एक जुर्म कर लेना,
वरना तुम भी मुसाफिर बन जाओगे तन्हा रातों के।
तुम बचपन से ही मुसाफिर थे रातों के,
लेकिन तनहयिया तुम्हारी गलतियों ने बना दिया।
कुछ उसे भी दूरियां पसंद आने लगी थी,
कुछ मैने भी वक्त मांगना छोड़ दिया।
Love Shayari in 2 Line Hindi
खुश हूं फिर भी ये आंखे नम हैं,
न चाहते हुए भी दूर जाने का गम है।
ये इश्क़ का शुरुआती दौर है
तुम्हें अभी सिर्फ खूबियाँ दिखाई देंगीं।
हर पल महसूस होते हो सिर्फ तुम,
अब चाहे तो इसे बस याद कह लो।
ख्वाबों की सजी थी महफिल पर हसरत नीलाम हो गई,
तूने क्या एक नजर देखा मेरी रूह तक गुलाम हो गई।
धीरे धीरे अपनी सारी बुरी आदतें छोड़ रही हूँ मैं,
डर है कहीं उसे भी ना भूल जाऊं ।
सुनो जो किसी रोज़ ख़बर मेरे मरने की तो गम ना करना,
किसी बेकसूर परिंदे को दर्द से निज़ात मिल गयी ये सोचना तुम ।
ये जिंदगी भी बड़ी बेदर्द है यारों अकेले,
कटती नहीं और वो हमसे पटती नहीं।
गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो भी तेरा सजदा ना करू।
Shayari Love in Hindi 2 Line
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,
अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका।
कोई बात नही हमे प्यार व्यार नहीं चाहिए,
बस एक कप चाय मिल जाए वही काफ़ी है।
इतना धीरे-धीरे रिश्ता खत्म हुआ,
बहुत दिनों तक लगा हम बिछड़े नहीं है।
ना खुशी खरीद पाता हूँ ना ही गम बेच पाता हूं,
फिर भी मैं ना जाने क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ।
कुछ बूँदें आसमाँ की समेट ली हमने,
कि हर रोज ये जहांँ मेहरबां नहीं होता।
उस से मिलते ही खो गया था मैं,
आँखे जादू थी और बातें टोना थी।
नज़रों से दूर होकर भी यूँ तेरा रूबरू रहना,
किसी के पास रहने का सलीका हो तो तुम सा हो।
मत पूछो कितनी है अहमियत तुम्हारी,
मेरे गंगा से मन में बनारस सी हो तुम।
Best 2 Line Love Shayari in Hindi
उनकी एक झलक पे ठहर जाती है नजर मेरी,
कोई हमसे पूछे हमसफर दीवानगी क्या होती है।
झुमके से कह दो गालों को चूमना छोड़ दे,
इश्क रुस्वा हुआ अर्श तो कत्ल हजार होंगे।
अपने हाथ से काट डाले सारे के सारे दरख्त,
अजीब शख्स है फिर साया तलाश करता है।
सुनो ज़ालिमा तुम्हें अपने साथ दुखी देख लूंगा,
पर किसी और के साथ खुश नहीं।
हम तो लिख देते हैं जो भी ज़हन में आता हैं,
अगर दिल को छू जाए तो इत्तेफ़ाक ही समझिये।
ना हो के भी करीब तु हमेशा पास था
के 100 जन्म भी देखता मै तेरा रास्ता।
याददाश्त का कमजोर होना उतनी भी बुरी बात नहीं,
बड़े बेचैन रहते हैं वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है।
कुछ मुस्कराहटें भी कितनी खामोश होती हैं,
शोर भी बस आंखों की नमी में ही दिखता है।
2 Line Deep Love Shayari in Hindi
हम तो लिख देते हैं जो भी ज़हन में आता हैं,
अगर दिल को छू जाए तो इत्तेफ़ाक ही समझिये।
जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का,
फिर देखना फिजूल है कद आसमान का।
हर तरफ हर जगह बेशुमार आदमी,
फ़िर भी तन्हाइयो का शिकार आदमी।
अंदर से बेबस और बाहर से शांत हो रहा हूं,
अब धीरे धीरे मैं भी सुशांत हो रहा हुं।
नफरतों में ही दर्द हो ये जरूरी तो नहीं,
कुछ मोहब्बतें भी कमाल कर जाती हैं।
वो कहाँ तूझसे इश्क़ करता है,
बस तन्हा होता है तो याद करता है।
अजीब खबर है साहब सुनोगे क्या तुम भी
मोहब्बत का हकीम मोहब्बत से मर गया।
रिश्ता रखो तो सबसे सच्चे,
वरना अलविदा ही अच्छे।
Shayari for Love in Hindi 2 Line
वो होती तो ऐसा होता वो होती तो वैसा होता,
मां कसम अगर वो ना होती तो बहुते पैसा होता।
मोहब्बत इतनी शिद्दत से करो कि वह धोखा देकर भी सोचे वापिस जाऊँ तो किस मुँह से जाऊँ।
चाँदनी चाँद करता है चमकना सितारोँ को पडता है,
मोहब्बत आँखे करती है तडपना दिल को पडता है।
पूरा मैखाना सामने पड़ा था पर ये दिल हैं कि,
तेरे जूठे किये हुए कुल्लड़ के पीछे पड़ा था।
ख़ुद को जताने का मुझको भी हुनर आता है,
मैं वो कतरा हूं, दरिया क्या समंदर मेरे घर आता है।
अपने मन की किताब उसी के सामने खोलना,
जो उसे पढ़ने के बाद आपको समझ भी सके।
मेरी दुनिया में कोई चीज़ ठिकाने पे नहीं,
बस तुझे देख के लगता है के सब अच्छा है।
इज्जत का डर है तो मोहब्बत करना छोड़ दो
इश्क की गलियों में जाओगे तो चर्चे जरूर होंगे।
2 Line Deep Love Shayari in Hindi
सांस भी नहीं लेनी और मरना भी नहीं है,
इश्क़ हमे होता भी है और करना भी नहीं है।
मेरी समझ को समझना समझ के बाहर है,
जो मैंने बेचा है मैं ही खरीद सकता हूं।
गुस्सा भला कैसे ना आए,
कान्हा जब गोपियों के संग रास रचाए।
मेरा ये किरदार इश्क के बिना जचेगा क्या,
अगर खुद से तुम्हें निकाल दूं तो बचेगा क्या।
तेरी और मेरी रातों में बस इतना सा फर्क है,
की तेरी राते सो कर गुज़रती है और मेरी रो कर।
तेरी मज़बूरियां दुरुस्त मग़र,
तू ने वादा किया था याद तो कर।
तुम्हें पाने की हर आखिरी कोशिश करूंगा,
मैं तुम्हें यूँ किस्मत के भरोसे नहीं छोड़ सकता।
इस जिंदगी से हजारों शिकायते है मगर,
इस तस्वीर ने मुझे खामोश कर दिया।
Shayari for Love in Hindi 2 Line
एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे ए ख़ुदा,
ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ देता है।
मोहब्बत है तुमसे इसलिए खूबसूरत लगती हो,
खूबसूरत हो इसलिए मोहोब्बत नही है।
ये मोहब्बत की कहानी नहीं मरती लेकिन,
लोग किरदार निभाते हुए मर जाते हैं।
आती जाती हर सांस में सामिल हो तुम और
कैसे बताऊं कहां कहां हो तुम।
कितना खेला है तुमने मेरे दिल से,
एक गोल्ड मेडल तो तुम्हारा भी बनता है।
चाहकर भी लोग कुछ नहीं चाहते,
और न चाहकर भी बहुत कुछ चाहते है।
हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे,
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते।
देखने के लिए इक चेहरा बहुत होता है,
आँख जब तक है तुझे सिर्फ़ तुझे देखूँगा।
Love Shayari 2 Line in Hindi
मत पूछ के कितनी मोहब्बत है तुझसे ऐ बेखबर,
बारिश की बूँदे भी तुझे छू लें तो हम बादलों से जलने लगते है।
उनकी ना थी खता हम ही कुछ गलत समझ बैठे यारो,
वो मुहब्बत से बात करते थे तो हम मुहब्बत समझ बैठे।
अक्सर ठहर कर देखता हूँ अपने पैरों के निशान को,
वो भी अधूरे लगते है तेरे साथ के बिना।
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।
तुम्हारी याद भी भारत की जनसंख्या जैसी है,
दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
कहीं तुम भी न बन जाना किरदार किसी किताब का,
लोग बड़े शौक से पढ़ते है कहानिया बेवफाओं की।
हसरत नहीं अरमान नहीं आस नहीं है,
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है।
तुम्हारी याद भी भारत की जनसंख्या जैसी है,
दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
Shayari in Hindi Love 2 Line
हमने मोहब्बत का भरम सबसे ज़ुदा रखा है,
ज़िक्र हर बात में तेरा है मगर नाम छुपा रखा है।
तुम इस शहर की रिवायत से अन्जान हो मुर्शिद,
यहाँ याद रहने के लिए याद दिलाना पड़ता है।
आँखें ही देखकर फ़ना हो गए उसकी,
पर्दा न किया होता तो पर्दा कर गए होते।
तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे बाज़ार हो गये,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनाहगार हो गये।
मुझे देखने वाले भी उस दिन यही बोलेंगे,
अच्छा है मर गया तड़पा बहोत था बेचारा।
जान-ए-तन्हा पे गुजर जायें हजारो सदमें,
आँख से अश्क रवाँ हों ये ज़रूरी तो नहीं।
जिन्दगी तू ही बता कैसे तुझसे प्यार करूं,
तेरी हर एक सुबह मेरी उम्र कम कर देती है।
अभी-अभी एक टूटा तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था।
2 Line Love Shayari in Hindi
ऐ जिन्दगी ना मिलेगी दुबारा वो मोहब्बत मुझे,
जिसके कभी हम हकदार हुआ करते थे।
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो।
आप की ज़ुल्फ़-ए-परेशाँ के तअतर की कसम,
इतनी मख़मूर जमाने में कोई आंख नहीं है जान।
तस्वीरें आज भी बड़ी शिद्दत से देखता हूं तुम्हारी,
पर आंखों मे तेरी वो चाहत नज़र नही आती अब।
उसकी आँखों नें मुझसे मेरी खुद्दारी छिनी वर्ना,
पाँव की ठोकर से कर देता था दुनिया एक तरफ।
खतम नही होगा कभी रिश्ता हम दोनों का,
वो बात अलग है किस्मत ने हमारा साथ नही लिखा।
इसे भी पढे: