नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल Spiritual Quotes in Hindi हैं। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
जिस दिन तुमको को पता चलेगा की तुम शरीर नहीं हो,
तो समझना वह तुम्हारे अध्यात्म का अंत नहीं शुरुआत है।
आवाज की पहुंच बस कान तक होती है,
और खामोशी की आसमान तक।
परमात्मा कोई व्यक्ति नहीं हैं पूरा अस्तित्त्व हैं ।
अगर आप प्यार से रहते हैं, प्यार के साथ रहते हैं,
तो आप एक महान जिंदगी जी रहे हैं,
क्योंकि प्यार ही जिंदगी को महान बनाता है।
अकाल पडा है पूरी दुनिया में, प्रेम, आदर और सम्मान का,
क्योंकि लेना सभी चाहते हैं पर देना कोई नहीं चाहता ।
अपने मन में जाओ अपने मन का विश्लेषण करो,
कहीं न कहीं तुमने खुद को धोखा दिया है।
तुम अपने प्रेम को अधूरा ही रखना,
कहीं न कहीं पूर्णता मे ही अंत छुपा होता है।
जो भी सीखा है सब भुलाना है,
खोज तो खुद की है खुदा तो बहाना है।
तुम्हारे दो शब्दों के बीच का मौन हूँ मैं,
दोबारा मत पूछना कौन हूँ मैं ।
मै मस्जिद से निकला मंदिर मे आ गया,
ना घर था न ठिकाना जहा गया वहा का हो गया।
Spiritual Quotes with Images in Hindi
नास्तिक वह है जो अपने आप में विश्वास नहीं रखता।
परमात्मा के द्वार पर प्रेमी की तरह जाओ,
भिखमंगे की तरह नहीं।
इबादत खानो में क्यों,
ढूंढते हो मुझे मैं तो वहाँ भी हूँ,
जहाँ तुम गुनाह करते हो।
तनाव का अर्थ है,
आप उन चीजों को हासिल नहीं कर पा रहे,
जो आप करना चाहते हैं।
उस दिन उदय होगा,
जब तुम इस बात को समझ पाते हो की
सब तरफ परमात्मा विराजमान है।
प्रकृति के नियम को कोई नहीं बदल सकता,
एक ही मार्ग है खुद को बदलो।
मनुष्य बड़ा बेईमान है प्रार्थना भी कर लेता है,
और अंदर-अंदर जानता है कि कहीं कुछ होने वाला नहीं है।
खेल तो चलता रहेगा
बस सवाल ये हैं कि तुम जिंदगी
से खेल रहे हो या जिंदगी तुमसे
प्रेम का बाकि सब दो रिश्ता तो एक ही होता है,
कौड़ी के संस्कार है जो तुम्हारे भीतर भर दिए गए हैं।
त्याग का अर्थ छोड़ना नहीं है,
त्याग का अर्थ जागकर देखना है,
की मेरा कुछ है ही नहीं छोड़ू कैसे।
पा लेने की बेचैनी और खो देने का डर,
क्या बस इतना सा ही है ज़िंदगी का सफर।
हमारे दिमाग में जन्मे विचार ही हमारी तकदीर लिखते हैं।
तुम खुद की संगत में नही हो,
तो फिर तुम गलत संगत में हो।
चुप रहिए या फिर ऐसे शब्द बोलिए,
जो मौन से ज्यादा कीमती हों।
किसी को जिस्म चाहिए,
किसी को मोक्ष चाहिए,
मंजिल सबकी मतलब है।
Spiritual Life Quotes in Hindi
अपने हौसलों को ये खबर करते रहना,
जिंदगी मंजिल नहीं सफर है बढ़ते रहना।
जिम्मेदारियों से भागा हुआ हर इंसान बुद्ध नहीं होता,
दूसरों की इतनी चिंता मत करो,
क्यूंकि यह चिंता तुम्हारे अपने विकास में बाधा बनेगी।
अंधे निकालते हैं नुक्स मेरे किरदार में,
और बहरों को ये शिकायत कि गलत बोलता हूं।
तुम्हें तुम्हारे एकांत से डर लगता है,
तुम किसी के तलाश में लगे हो,
जो तुम्हारा अकेलापन दूर कर सके,
मतलब फिर तुम खुद को धोखा दे रहे हो।
अगर आप अपने मन पर नियंत्रण करना सीख लेते हैं,
तो आप हर जगह विजय प्राप्त कर सकते हैं।
तेरी पूजा न भी करूँ तो क्या फर्क पड़ता है,
मुझे यकीं है तू मेरी ख़ामोशी को सुनता होगा।
बहस चल रही थी सफर जरुरी है या मंजिल,
मैं मुस्कुरा कर ख़ामोशी से चल दिया।
जीवन में कुछ भी स्थाई नहीं,
और जो स्थाई है उसे तुमसे मौत भी नहीं छीन सकती।
मौन प्रेम की भाषा है,
जितना गहरा प्रेम होगा उतना ही शब्द खत्म हो जाएंगे।
Best Spiritual Quotes in Hindi
डर ही वायरस है और विश्वास ही वैक्सीन है,
लिख तो दूं पढ़ पाओगे ?
जीत तो जाओगे सबसे खुद से लड़ पाओगे ?
जिसको भी चुनना किसी ऐसे को चुनना,
जिसकी संगत में बेहतर हो सको।
जीवन को समझने से अधिक जरुरी है उसको जीना है,
थोड़ा सुकून भी ढूँढिये,
जरूरतें तो कभी खत्म नही होंगी।
प्रेम में पूर्ण समर्पण से ही ईश्वर से मिलन हो सकता है।
ये बहुत जरुरी है की
जो चीज तुम्हारे मार्ग में बाधा बनती है,
उसका आज से ही त्याग कर दो।
संसार में जिस भी प्रकार के दुःख हैं,
उन सभी का कारण मोह है।
अध्यात्मक जीवन पूर्ण निस्वार्थता है।
शब्द तो हमारी खोज है,
परमात्मा से मिलन तो ख़ामोशी में होता है।
हम अपनी सारी जिंदगी दूसरों को,
आकर्षित करने में गवा देते हैं।
और एक काल्पनिक दुनिया में जीने लगते हैं।
Spiritual Motivational Quotes in Hindi
जब लोग अकेले होते हैं,
तब वे आध्यात्मिक बन जाते हैं।
जब वे समूह में होते हैं तब धार्मिक बन जाते हैं।
कुछ खत्म होना जरूरी था,
कुछ शुरू होने के लिए।
वह खोजें जिससे आप प्रेम करते हैं,
और खुद को उसी में समर्पित कर दे।
प्रेम में कोई वियोग नहीं होता,
प्रेम ही अंतिम योग है अंतिम मिलन है।
ज्ञान से शुरू होती है समझ,
ध्यान से शुरू होता है होश,
प्रेम से शुरू होता है समर्पण।
सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा मत बनो,
परमात्मा आपको भीतर से भी जानता हैं।
मनचाहा पाने के लिए मन से चाहना पडता है।
लोग अपनी कहानी का उतना ही सच आपको बताते हैं,
जिसमें वो बेहतर और ज्यादा काबिल दिख सके।
प्रेम हो या ध्यान डूबना जरूरी है,
जो मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप में कह नहीं सकता, उसी को क्रोध अधिक आता है।
अशान्त तुम इसलिए हो
क्योंकि जो गैर-जरूरी है उसके पीछे पड़े हो।
Spiritual Quotes in Hindi
लोग प्रेम का निर्माण करने की बजाय,
प्रेमी खोजने में अपना समय बर्बाद कर देते हैं।
आप ही परमाणु हो आप ही विराट हो,
आप ही शुरुआत हो आप ही अनंत हो।
अगर होश चाहिए तो ध्यान करें,
अगर सुकून चाहिए तो प्रेम करें।
ज्ञान से शब्द समझ आता है और अनुभव से अर्थ।
आत्मा की भी आँखें होती है,
जिससे ईश्वर दिखाई देता है।
तुम लाख चाहे दूसरों के दर्द मिटा दो,
मगर अपनी खुशियों की जिम्मेदारी
केवल अपने हाथ में होती है।
मुझे कुछ नहीं चाहिए तुमसे,
मुझे सिर्फ वो बना दे जो तू चाहता है।
आत्मा परमात्मा का परमाणु स्वरूप है,
सृष्टि का स्रोत बहुत सूक्ष्म है।
जब आप अपने शरीर और मन को शांत कर देते हैं,
तभी यह बात करता है।
अतीत सीखने के लिए होता है रोने के लिए नहीं।
Spiritual Quotes with Images in Hindi
पैसा सफलता का प्रमाण नहीं है,
वह देना ही क्या जिसमें वापस पाने की चाह हो।
परमात्मा को शब्दों से परिभाषित नहीं किया जा सकता,
ईश्वर की भाषा मौन है।
जिसके शब्द तुम्हें बदल दे,
बेशक वो आपके लिए खुदा से कम नहीं।
आपकी प्यास आपके खोज की वजह बनती है।
लगाव ही पीड़ा है,
करुणा ही क्रूरता है,
और अंत ही प्रारंभ।
अब न पुकारो मुझे खुद में खोने दो,
अब वक़्त आ गया है मुझे शून्य होने दो।
जो तुमको कभी मिला ही नहीं,
तुम उसका त्याग कैसे कर सकते हो।
ये कैसी लगन तुमने मुझको,
लगा दी सोचा था प्यास बुझेगी तुमने और बढ़ा दी।
तुम अपने प्रेम को अधूरा ही रखना
कहीं न कहीं पूर्णता मे ही अंत छुपा होता है।
प्रतीक्षायें यदि समर्पित हों तो,
हर शबरी को राम मिलते हैं।
यदि आप जान जाएँगे कि लोग मृतकों को कितनी जल्दी भूल जाते हैं,
तो आप लोगों को प्रभावित करने के लिए जीना बंद कर देंगे।
इन्हे भी पढे: