Life Quotes in Hindi 2 Line

नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल
Life Quotes in Hindi 2 Line है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

कोई आपकों सफ़ल होने से नहीं,
रोकता बल्कि आप खुद रोकते हों।

पेड़ की टहनी पर बैठा पक्षी कभी टहनी टूटने से नहीं डरता हैं,
क्योंकि उसे विश्वास टहनी पर नहीं अपने पंखों पर होता हैं।

ताकत आवाज में नही अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नही।

शान्त समुद्र में नाविक कुशल नहीं बन पाता,
संघर्ष बिना इन्सान मज़बूत नहीं बन पाता।

नियत साफ़ और मक्सद सही हो तो,
भगवान आपकी मदद किसी न किसी रुप में जरूर करता है।

हार और जीत तो जिन्दगी में लगी ही रहती है, लेकिन विजेता तो वही होता है
जो हारने के बाद भी कोशिश करता है।

अपनी रफ्तार को थामे रखिए,
दुनिया अपने आप काबू में आ जाएगी,
हौसला बनाए रखिए मंजिल साफ नजर आएगी।

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्योंकि शाबासी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते हैं।

राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से है जंग जीती सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।

जिस काम में काम करने की हद पार,
ना हो वो काम किसी काम का नहीं।

2 Line Quotes in Hindi on Life

कांटो पर चलने वाले अपनी मंज़िल पर जल्दी पहुंचते है,
क्योंकि कांटे कदमों की रफ्तार बढ़ा देते है।

कांटो पर चलने वाले अपनी मंज़िल पर जल्दी पहुंचते है,
क्योंकि कांटे कदमों की रफ्तार बढ़ा देते है।

तुम अपनी जिंदगी का अगला पाठ नहीं पढ़ सकते,
जब तक पिछले पाठ को याद कर रहे हो।

जीवन में सब कुछ बड़ा मिल जाए तो छोटे को मत भूलना,
क्योंकि जहां सुई का काम हो वहां तलवार काम नहीं करती।

जिंदगी में अगर बड़ी जीत हासिल करनी है,
तो फिर छोटी मोटी हार से कभी मत डरना।

कभी हार ना मानने की आदत ही,
एक दिन बड़ी जीत दिलाती है।

अच्छी बाते पढ़ने की आदत हो तो,
अच्छी बाते करने की आदत लग ही जाती है।

कमाना तो पड़ेगा ही भाई क्योंकि महँगाई का जमाना हैं,
और रिश्ते अब सिर्फ़ मुनाफ़ा देखते हैं।

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है,
तो मेहनत पर विश्वास करें!
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं।

चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं है,
और माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं है।

इतिहास लिखने के लिए कलम नही,
हौसलो की जरूरत होती हैं।

Best Life Quotes in Hindi 2 Line

दुनिया की सबसे अच्छी दवा है जिम्मेदारी,
एक बार पी लीजिए साहब ज़िन्दगी भर थकने नही देगी।

दुनिया की सबसे अच्छी दवा है जिम्मेदारी,
एक बार पी लीजिए साहब ज़िन्दगी भर थकने नही देगी।

जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नही सीखा सकता।

आपको अपने क्रोध के लिए दंड नहीं दिया जाता,
जबकि आपको अपने क्रोध के द्वारा ही दंड दिया जाता है।

जिंदगी सवारने को तो जिंदगी पड़ी है,
वह लम्हा सवार लो जहां जिंदगी खड़ी है।

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
बल्कि समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है।

वास्तव में वह व्यक्ति बुद्धिमान है,
जो क्रोध में भी गलत बात नहीं बोलता हैं।

अपनी ऊर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है,
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।

अपनी तुलना दूसरो से ना करे,
क्योंकि हर फल का स्वाद अलग–अलग होता है।

दर्द, गम, डर, जो भी है बस तेरे अंदर हैं,
ख़ुद के बनाये पिंजरे से निकल के देख तू भी एक सिकंदर है।

Life Quotes in Hindi 2 Line Images

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए,
सिद्धांत नहीं क्योंकी पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नही।

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते तो रास्ते बदलीए,
सिद्धांत नहीं क्योंकी पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नही।

भक्ति की डोरी दिखती तो नहीं पर मजबूत इतनी होती है कि परमात्मा तक को बांध सकती है।

सपना एक देखोगे मुश्किले हजार आएगी,
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी।

अगर आप कामयाब होना चाहते हो,
तो पहले अपनी कमजोरी ढूंढो
फिर उसको अपनी ताकत में बदलो।

कांटो पर चलने वाले अपनी मंज़िल पर जल्दी पहुंचते है,
क्योंकि कांटे कदमों की रफ्तार बढ़ा देते है।

सफलता की पोशाक कभी तैयार नहीं मिलती,
इसे बनाने के लिए मेहनत का हुनर चाहिए।

उम्मीद और विश्वास का छोटा बीज, खुशियों
के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली हैं।

जीत कर दिखाओ उनको जो,
तुम्हारी हार का इंतजार कर रहे हैं।

हमे अपने पैरों पर खड़े होना है,
अपने अधिकार के लिए लड़ना है,
अपने ताकत और बल को पहचानो,
क्योंकि शक्ति और प्रतिष्ठा, संघर्ष से ही मिलती है।

Motivational Life Quotes in Hindi 2 Line

अगर असफल हो भी गए तो भी सपनों में जान रख,
मत देख पंखो की मजबूती तू अपना हौसला तो बढ़ा और हौसलों की उड़ान देख।

अगर असफल हो भी गए तो भी सपनों में जान रख,
मत देख पंखो की मजबूती तू अपना हौसला तो बढ़ा और हौसलों की उड़ान देख।

ऐसा जीवन बनाओ कि अगर कोई आपकी बुराई भी करें तो कोई उस पर विश्वास ना करें।

जिन्दगी जब देती है तो एहसान नहीं करती,
और जब लेती है तो लिहाज नहीं करती.!!

मैदान में अकेले डटे रहने का साहस रखो फिर चाहे पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो जाए।

लोग कहेंगे मत कर तो वो काम करना छोड़ दोगे,
माना जिंदगी का रास्ता कठिन है तो क्या चलना भी छोड़ दोगे।

तनाव उतना ही आधा रहेगा योग करें या न करें,
पर जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का सहयोग ज़रूर करें।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।

क्रोध में कभी वो सब कुछ मत गवाइए,
जो आपने शांत रहकर कमाया है।

कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
इरादों में दम हो तो मंजिल भी झुका करती है।

विचार और व्यवहार हमारे बगीचे के वो फूल है,
जो हमारे पूरे व्यक्तित्व को महका देते हैं।

Life Quotes in Hindi 2 Line Attitude

सरल स्वभाव वाले व्यक्ति को कमजोर समझने की भूल नही करनी चाहिए,
सरलता उसका संस्कार है कमजोरी नहीं।

सरल स्वभाव वाले व्यक्ति को कमजोर समझने की भूल नही करनी चाहिए,
सरलता उसका संस्कार है कमजोरी नहीं।

ज़िंदगी कांटो का सफर है हौसले इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते है पर जो रास्ता बनाए वही इंसान है।

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,
यही समय है कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है।

हारता वो है जो शिकायत बार–बार करता हैं,
और जीतता वो है जो कोशिश हजार बार करता हैं।

चांद के दीदार करने के लिए रात का इंतजार करना पड़ता है,
जिंदगी में कामयाब होने के लिए मेहनत की आग में दिन-रात जलना पड़ता है।

गलत लोग सबके जिन्दगी में आते हैं,
लेकिन ये लोग हमेशा सही सबक देके जाते हैं।

जब किसी की संगत से आपके विचार शुद्ध होने लगे,
तो समझ लेना वो कोई साधारण व्यक्ति नहीं है।

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है,
वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्कूरा दें,
तो जितने वाला भी जीत की खुशी खो देता है।

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है,
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

2 Line Life Quotes in Hindi

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको,
सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दे।

चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं है,
और माफ कर देने से बड़ी कोई सजा नहीं है।

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।

इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक्त में होती है।

जिंदगी में टेंशन ही टेंशन हैं फिर भी इन लबों पर मुस्कान हैं,
क्योंकि जीना जब हर हाल में हैं तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान हैं।

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए
विश्वास रखिए परिश्रम का फल सफलता ही है।

अगर दुसरों को दुखी देखकर तुम्हे भी दुःख होता है तो,
समझ लो की उपर वाले ने तुम्हे इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की है।

कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है।

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते,
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।

2 Line Quotes on Life in Hindi

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है,
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।

आप जिस कार्य को कर रहे हैं उस पर पूरे मनोयोग से ध्यान केंद्रित करें।
सूर्य की किरणों से उस समय तक अग्नि प्रज्जवलित नहीं होती है जब तक उन्हें केन्द्रित नहीं किया जाता है।

डर से बड़ा कोई वायरस नहीं और,
हिम्मत से बड़ी कोई वैक्सीन नहीं।

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता ।

इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है।

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।

कड़ी मेहनत आपको वहां पंहुचा देती है
जहाँ अच्छी क़िस्मत शायद आपको पंहुचा दे।

ईश्वर का दिया कभी अल्प नही होता जो टूट जाए वो संकल्प नही होता,
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।

Life Quotes in Hindi 2 Line

सिक्का दोनो का होता है हेड का भी,
टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है जो पलटकर के ऊपर आता है।

सिक्का दोनो का होता है हेड का भी,
टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है जो पलटकर के ऊपर आता है।

भविष्य आपका खूबसूरत होगा या नहीं इसकी चिंता कभी ना करें,
बल्कि इससे अच्छा है कि अपने भविष्य को सुधारने के लिए कुछ मेहनत करनी शुरू करें।

विचार और व्यवहार हमारे बगीचे के वो फूल है,
जो हमारे पूरे व्यक्तित्व को महका देते हैं।

अपने सपनों को साकार करने के लिए
इतनी सीद्धत से मेहनत करो की,
जो आज आपके सपनों पर हंस रहे हैं कल वही
आपके लिए तालियां बजाएं।

जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफ होगी,
और जितनी बड़ी तकलीफ होगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी।

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते,
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते ।

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।

मंज़िल मिले या ना मिले यह तो किस्मत की बात है,
लेकिन हम कोशिश ही ना करें ये तो गलत बात है।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान।कभी नहीं जीत सकता।

2 Line Quotes in Hindi on Life

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है,
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है,
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।

मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता।

इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है।

समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
बल्कि समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है।

तनाव उतना ही आधा रहेगा योग करें या न करें,
पर जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का सहयोग ज़रूर करें।

सिक्का दोनो का होता है हेड का भी टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है जो पलटकर के ऊपर आता है।

भविष्य आपका खूबसूरत होगा या नहीं इसकी चिंता कभी ना करें,
बल्कि इससे अच्छा है कि अपने भविष्य को सुधारने के लिए कुछ मेहनत करनी शुरू करें।

लिखने वाले ने लिख दिया दौलत साथ नहीं जाएगी,
ये नहीं लिखा जीते जी बहुत काम आएगी।

आप अपने विचारों को बदलें निश्चित रूप से यह विचार आपके जीवन को बदल देंगे।

Best Life Quotes in Hindi 2 Line

नौकरी ना मिलने का अर्थ है कि ज़िंदगी ने आपको मालिक बनने का मौका दिया है।

नौकरी ना मिलने का अर्थ है कि ज़िंदगी ने आपको मालिक बनने का मौका दिया है।

घमंड के लिए नहीं बल्कि आत्मसम्मान के लिए कभी-कभी ज़िंदगी में कुछ लोगों का साथ छोड़ना पड़ता है।

ताकत आवाज में नही अपने विचारों में रखो,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नही।

मनुष्य को जीवन में संघर्ष करना बहुत जरुरी है , तभी वो अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बन सकता हैं !

तराशिये खुद को इस कदर जहाँ पाने वाले को नाज रहें और खोने वाले को अफसोस।

तक़दीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो,
वरना जिंदगी बीत जाती है किस्मत को दोष देने में।

गुरुर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना मकान नहीं दिखता ।

मनुष्य के दिमाग में दो घोड़े दौड़ते है,
एक नेगेटिव और दूसरा पॉजिटिव,
जिसको ज्यादा खुराक दी जाएं वो हमेशा जीतता हैं।

एक सपने को टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को जिंदगी कहते हैं।

खूबसूरत होने से कुछ नहीं होता,
पैसे की Power काले इंसान को भी गोरा बना देता है।

2 Line Life Quotes in Hindi

खुद पर विश्वास करना एक जादू जैसा है,
अगर आप ये कर सकते हो तो कुछ भी कर सकते हो।

खुद पर विश्वास करना एक जादू जैसा है,
अगर आप ये कर सकते हो तो कुछ भी कर सकते हो।

इस दुनिया में सफल होने का सबसे अच्छा तरीका है,
उस सलाह पर काम करना जो आप दूसरों को देते हैं।

सफलता मन की शीतलता से उत्पन्न होती है,
ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को काट व मोड़ सकता है।

इत्र मित्र चित्र और चरित्र किसी के पहचान के मोहताज नहीं,
ये चारों अपना परिचय स्वयं देते हैं।

कोई भी काम तब तक ही असंभव लगता हैं,
जब तक उसे किया नहीं जाता ।

अगर सच में कुछ करने की ठान लोगे,
तो रास्ता भी निकाल लोगे वरना बहाना निकालना तो आसान हैं।

जब आप ख़ुद को तराशते हो,
तब दुनिया आपको तलाशती हैं।

परेशानी और दुःख में जो अनुभव और सिख मिलती है,
वह सिख दुनियां का कोई भी स्कूल नहीं दे सकता।

जो व्यक्ति सिर्फ बोलता रहता है वह ज्ञानी नहीं कहलाता,
बल्कि जो व्यक्ति शांतिपूर्ण, प्रेमपूर्ण और निर्भय है वास्तव में वहीं ज्ञानी है।

इन्हे भी पढे:

Leave a Comment