कम पैसो मे खड़ा करे लाखो का कारोबार 2024 मे

Low Investment Business Ideas: जब भी हम घर पर बिजनेस की बात करते है तो सब दर से जाते हैं। उनके मन मे ये चलने लगता है की कितना पैसा लगेगा? ये बिजनेस भी कहीं डूब गया तो नुकसान हो जाएगा। लेकिन हमारा मानना है की अगर सही प्लानिंग और तैयारी के साथ बिजनेस शुरू किया जाए तो आप बखूबी एक सफल बिजनेसमैन जरूर बन सकते हैं। चलिए जल्दी से आपको बताते हैं कुछ धमाकेदार बिजनेस आईडिया के बारे में।

Low investment Business Ideas in 2024
Low investment Business Ideas in 2024

हर किसी को अपना बिजनेस शुरू करना और अपनी सैलरी में एक्स्ट्रा इनकम जोड़ने का मन करता है। आइडिया तो हम सबको आते हैं पर क्या वो आइडिया एक अच्छे बिजनेस आइडिया में तब्दील हो सकता है यह पता लगाना बेहद जरूरी है। लेकिन अगर आपके आइडिया मे कुछ पॉइंट्स तो वह आइडिया अच्छा और लॉन्ग लास्टिंग हो सकता है। कोई भी बिजनेस आइडिया पर काम करने से पहले आप इन पॉइंट्स पर जरूर ध्यान दीजिएगा।

  • आपके उस बिजनेस आइडिया मे आपको खुद को और दूसरों को कितनी ट्रेनिंग देनी पड़ेगी।
  • ट्रेनिंग देने में कितना खर्चा लगेगा उसका सेटअप कॉस्ट कम होना चाहिए ताकि आपका बिजनेस सस्ते में शुरू हो जाना चाहिए।
  • आपका बिजनेस ऑनलाइन बेस्ड होना चाहिए। बिजनेस ऑनलाइन होगा तो सेटअप कॉस्ट बचेगा और आपका प्रोडक्ट भी दूर तक पहुंचेगा। आपको कहीं आना जाना भी नहीं पड़ेगा तो इससे आपका ट्रैवलिंग टाइम और पैसा भी बचेगा।
  • बिजनेस ऐसा हो जो कम लोग मैनेज कर पाए

1. Handyman

अगर आप ऐसे इंसान है जो अपने घर के सारी छोटी मोटी चीज खुद से ही करते हैं और अपने दोस्तों के घर जाकर भी उनके छोटे-मोटे टेक्निकल काम पूरे कर देते हैं तो आप ये काम कर सकते हैं। प्लंबिंग फिक्सिंग और रिपेयर का काम, RO ठीक करना, ट्यूबलाइट बदलना, फ्रिज ठीक करना, इनवर्टर ठीक करना। ऐसे छोटे छोटे काम अगर आप कर सकते हैं तो आप एक Handyman बन सकते हैं।

लोगों को इन सब चीजों के लिए मदद की जरूरत पड़ती है। आप शुरुआत में यह काम खुद कर सकते हैं और बाद में धीरे-धीरे अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं। Glass Door के मुताबिक इस काम मे एक महीने का कम से कम 22 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।  

2. Online Dating Consultatnt

आजकल ऑनलाइन डेटिंग का काफी ट्रेंड चल रहा है। रिश्ते जोड़ने का ट्रेंड तो बहुत पहले से चल रहा है, बस फर्क सिर्फ इतना है कि पहले यह ट्रेंड ऑफलाइन हुआ करता था और अब ये ऑनलाइन होने लगा है। इकनॉमिक टाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक 78% भारतीय ज्यादा समय डेटिंग एप्स पर बिताने लगे हैं और 90% लोग इन एप्स को एक रोमांटिक पार्टनर के साथ दोस्त की तलाश करने के लिए कर रहे है ।

अगर आपको मैच मेकिंग करने का शौक है तो आप इन सभी लोगों की मदद कर सकते हैं। ऑनलाइन डेटिंग कंसल्टेंट बनकर आप उनकी प्रोफाइल बनाने में, अच्छे लेटर्स लिखने में उनकी मदद कर सकते है और इसके बदले में आप उनसे कंसलटिंग फीस चार्ज कर सकते हैं। यह काम शुरू करने के लिए आपको अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी। जिसमें आप अपने काम और अपने बारे में थोड़ा उल्लेख कर दीजिये। बस अब आप धीरे धीरे अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ग्लासडोर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक ऑनलाइन डेटिंग कंसलटेंट एक घंटे का 1500 से 10000 तक कमा सकता है।  

3. Web Developer

आजकल पूरी दुनिया ऑनलाइन हो गयी है और सारे काम ऑनलाइन ही हो रहे हैं। ऐसे मे वेब डेवलपर स्किल एक ऐसा काम है जो आपको आराम से मिल जाएगा। आपके पास बस कुछ टेक्निकल स्किल्स होने चाहिए। अगर आपको नहीं आता तो आप कुछ ही महीना में कुछ ऑनलाइन क्लासेस लेकर सीख सकते हैं। आप वेब डेवलपर बनकर कोई वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं। किसी कंपनी के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। आप फ्रीलांस का काम ऑनलाइन साइट्स जैसे upwork, fiverr, solidgigs, guru, flexjobs जैसे साइट से ढूंढ सकते हैं। ग्लासडोर के एक रिपोर्ट के मुताबिक एक वेब डेवलपर इस काम से हर महीने 30 से ₹40 हजार तक आसानी से कमा सकते है।

4. Freelance Graphic Designer

इसकी सबसेअच्छी बात यह है कि आपको यह काम करने के लिए कोई डिग्री या स्किल की जरूरत नहीं है। आप थोड़ी सी नॉलेज से भी यह काम आसानी कर सकते हैं। वैसे हम आपको कोई इससे जुड़े कोर्स करने की सलाह देंगे। आपको ग्राहक को अट्रैक्ट करने के लिए एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाना होगा और उसमें अपने कुछ वर्क सैंपल्स डालकर अपने बिजनेस की गाड़ी शुरू कर सकते है। आप शुरुआत में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर महीने का 30 से 50 हजार आसानी से कमा सकते हैं।  

5. AirBnb Owner

अगर आपके पास कोई अच्छी प्रॉपर्टी है तो आप उसे AirBnb में चढ़ा सकते हैं। इससे आपकी वह प्रॉपर्टी काम में भी आएगी और मेंटेन भी रहेगी और उस प्रॉपर्टी से आप पैसे भी कमा पाएंगे। लोग अक्सर पढ़ाई के जगह पर घर जैसे वातावरण की तलाश में रहते है। ऐसे मे अगर आप कुछ दिनों के लिए लोगों को घर, घर का खाना और आसपास घूमने की जगह की बनाकर दे सकते हैं तो लोग आपको मनचाहे पैसे देने के लिए भी तैयार हो जाएंगे।

आप booking.com और एयरबीएनबी की साइट्स पर जाकर अपनी प्रॉपर्टी अपलोड कर सकते हैं। आप AirBnb से अपनी प्रॉपर्टी की लोकेशन के अनुसार पैसे कमा सकते है। ये इस पर भी निर्भर करेगा की आपकी प्रॉपर्टी कितनी बड़ी है और आप कितनी फैसेलिटीज दे रहे हैं। उदाहरण के लिए दिल्ली में एक रात का 5 से ₹10 हजार तक चार्ज कर सकते हैं।

दोस्तो, आज के इस पोस्ट मे हमने 5 बिजनेस आईडिया के बारे मे जाना। अगर आपके पास भी कोई और बिजनेस आईडिया है तो हमें कमेंट में जरूर बताइएगा। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

यह भी पढे: 

Leave a Comment