2 Line Shayari in Hindi

2 Line Shayari in Hindi : नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से एक नए पोस्ट 2 Line Shayari in Hindi के साथ हाजिर है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे। 

तहज़ीब में भी उसकी,क्या खूब अदा थी,
नमक’ भी अदा किया तो ज़ख्मों पे छिड़क कर.

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

वफ़ा और मोहब्बतों के ज़माने गये जनाब,
अब तो दिल को बहलाने का सामान है मोहब्बत

मिली है ज़िन्दगी तो कोई मकसद भी रखिये,
सिर्फ साँस लेकर वक़्त गवाना ही ज़िन्दगी तो नहीं।

एकतर्फी मोहब्बत मे खुश थे हम,
आपने हमारा हाल पूछकर गलती कर दी l

चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं,
बिना माचिस के ही लोगों को जलाते हैं ।

सब जान के अनजान बन रहा हू मै,
कुछ इस तरह इस दिल पर मेहरबान हो रहा हु में।

रंग और नूर से रंगीन कायनात सारी है,
पर मेरी ज़िंदगी का रंग तो मुस्कान तुम्हारी हैं।

बस ये कहकर टाँके लगा दिये उस हकीम ने,
कि जो अंदर बिखरा है उसे खुदा भी नहीं समेट सकता।

कुछ ज्यादा नही जानते मोहब्बत के बारे में,
बस उन्हें सामने देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती है।

2 Line Shayari

कोई मिल जाए तुम जैसा यह तो बहुत मुश्किल है,
पर तुम ढूँढ लो हम जैसा मुमकिन ये भी नही।

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता,
पता नहीं वजह तेरी खूबी है या मेरी कमी।

दुरियां भी क्या क्या करा देती हैं,
कोई याद बन गया, कोई ख्वाब बन गया।

कह दूंगा हुई थी मोहब्बत और जिस से हुई थी वो,
मोहब्बत के काबिल नही थी।

बिना गलती के मिली हुई सजा,
मौत से भी बदत्तर लगती है।

तुमने मोहब्बत देखी है वफा नहीँ देखी,
पिँजरे खोल भी दो तो कुछ पंछी उड़ा नहीँ करते।

सियासतों की तरह है मुहब्बतों का मिज़ाज़,
जिसे भी सौंपी हुकूमत उसी ने लूट लिया।

आँख बंद करके चलाना खंजर मुझ पे,
कही मैं मुस्कुराया तो तुम पहले मर जाओगे।

तूफान ज्यादा हो तो कशतियां भी डूब जाती है और
अहंकार ज्यादा हो तो हस्तियां भी डूब जाती है।

शानदार दो लाइन शायरी

इतनी चाहत से न देखा कीजिए महफ़िल में आप,
शहर वालों से हमारी दुशमनी बढ़ जायेगी।

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

फिजाओं से उलझ कर एक हसीं यह राज जाना हैं,
जिसे कहतें हैं मोहब्बत वह नशा ही कातिलाना है।

सादगी मशहूर है हमारी खुशमिजाजी भी कमाल है,
हम शरारती भी इंतेहा के है तनहा भी बेमिसाल है।

मेरी आँखो ने पकड़ा है उन्हे कई बार रंगे हाथ,
वो इश्क करना तो चाहते है मगर घबराते बहुत है।

फरमान अपनी हदों में रहने का आ गया है,
वक्त अलविदा कहने का आ गया हैं।

तकलीफ़ ये नहीं कि किस्मत ने धोखा दिया हमको,
तकलीफ़ तो ये है कि मेरा ऐतबार तुमपे था किस्मत पे नहीं।

हल्की सी हो चुकी है नाजुक पलके मेरी,
मुद्दतो बाद इन नजरो से गिरा है कोई।

आ जाओ फिर से मेरे खयालो में कुछ बातें करतें है,
कल जहाँ ख़तम हुई थी वहीं से शुरुआत करते हैं।

हा होगया सबकुच खतम हमारे बीच जब जब तुमने कहा बस पर जो भी था बडा खुबसुरत था।

ना जाने कितने रिश्ते,
बिना फेरों के भी एक दूसरे के होते हैं।

2 Line Shayari in Hindi

कोहरे वाली ठण्ड में जैसे चाय का कुल्हड़ पकड़ा दिया हो किसी ने,हां तुम मेरे लिए बिल्कुल वैसे हो।

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

सुनो मैं रहूंगा हमेशा तेरे साथ ही,
चाहतों में ना ही नफरतों में ही सही।

हम तेरे बाद गिरेंगे जर्जर मक़ानो की तरह,
कहीं खिड़की,कही कुण्डी कही दर छोड़ जाएंगे।

डिप्रेशन और टेंशन में रहने से अच्छा है
आकर मेरे DM में ही रह लो।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।

बहुत से रिश्ते इसलिए ख़त्म हो जाते है,
क्योंकि एक सही,बोल नहीँ पाता दूसरा सही समझ नहीँ पाता।

तुम भी मेरा हाल पूछते हो,
यार तुम्हे मालूम होना चाहिए था।

हाथ पकड़ा और सीने से लगाया,
इतना काफ़ी है या, पूरा सुनाऊँ।

मेरी शायरी करने की अदा पर फिदा मत हुआं करो,
मेरे दिल के हर अल्फ़ाज़ पर मेरे महबूब का हक़ है।

तेरी बाहों को छोड़ कर,
पूरा शहर ठण्डा है आजकल।

दो लाइन शायरी

चलो वक़्त को खुशनुमा बनाते हैं,
आइए आपको चाय पिलाते हैं।

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

मेरी ज़िंदगी का हर वो पल अधूरा है,
जिस पल में तुम मेरे साथ नही हो।

मेरी जिंदगी की किताब में हर अध्याय तुम्हारा है,
कहानी तो मेरी है पर हर पन्ने पर नाम तुम्हारा है।

बस वो मुस्कुराहट ही कहीं खो गई है,
बाकी तो मैं बहुत खुश हूँ आजकल।

अपनी खुद्दारी बर्बाद तो नहीं कर सकते,
उसका नंबर तो है, पर बात नहीं कर सकते।

प्यार कैसे करते हैं ये राधा कृष्ण ने सिखाया है,
दोनों ने खुद को खोकर एक-दूसरे को पाया है।

खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती।

कोई मुझे अपने दिल में छुपा लो बाहर बहुत ठंड हैं,
बितानी तो एक उम्र है तेरे बिना और गुज़रता एक लम्हा भी नहीं।

ज़िंदगी एक आईने की तरह है,
ये तभी मुस्कुराएगी जब आप मुस्कुराएंगे।

2 Line Shayari Image

एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही ज़िंदगी है,
इसलिए वक्त उन्हें देना चाहिए जो तुम्हें दिल से अपना मानते हैं।

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

जो व्यक्ति आपकी कद्र नहीं करता,
उसके साथ रहने से अच्छा है कि आप अकेले रहें।

सुना है उन्होंने इरादा किया है खामोश रहने का,
हम भी तो देखें हमारी मोहब्बत में असर कितना है।

हो सकता है कोई हमें भी ढूँडे इन बंजारों मे,
जाने किस की खोज में कब से फिरते हैं बाज़ारों में।

माना कि औरों के जितना मैंने पाया नहीं,
मगर खुश हूँ, कि खुद को गिरा कर कुछ उठाया नहीं।

जब सब कुछ मिल जाएगा ज़िन्दगी में तो तमन्ना किसकी करोगे,
कुछ अधूरी ख्वाहिश ही तो जीने का मज़ा देती हैं।

इन अँधेरों से हिसाब पूरा लूँगा,
एक रोज मैं चाँद चुरा लूँगा।

सुनो ना तुम मुझे चाय पर बुलाना ताकि घर जैसा माहौल बने,
ये कॉफी पर बुलाना ऑफिस जैसा लगता है।

घनी ज़ुल्फों के साये में चमकता चाँद सा चेहरा,
तुझे देखूं तो कुछ रातें सुहानी याद आती हैं।

और जाने से पहले उसे जोर से गले लगा लिया मैने, मैं उसकी गर्मी अपने अंदर समेट कर रख लेना चाहता था।

खूबसूरत दो लाइन शायरी

जिस्मों के मिलने को ही लोग इश्क़ समझ बैठे हैं
कभी दिल में उतर कर देखो
जुदा होकर भी इश्क़ का नशा रहेगा

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

बात ना भी हो तो चलता हैं,
मगर कोई भूल जाए तो खलता हैं।

सुनो बाबू पोस्ट पर मत आना वरना लोग शक करेंगे
DM में आना किसीको पता नही चलेगा बाबू।

सबको इश्क करवाओ,
सब बर्बाद होने चाहिए।

हमारे हालातो पर ही सह फ़क़त आप बस हस्ते रहिये।

नींद बहुत कीमती चीज़ है,
तभी तो लोग इसे सोना कहते है।

इस क़दर मेरे वजूद में वो समाया है,
धूप मुझ पर है और जमीन पर तेरा साया है।

जिस परिस्थिति को मन,
स्वीकार कर ले वही सुख है।

तू डालता जा साक़ी शराब मेरे प्याले में,
वो फिर से आने लगी है मेरे ख्यालों में।

तोड़ के तमाम वादे उसने पापा की इज्जत रख ली,
फिर उसने साड़ी पहन ली और हमने दाड़ी रख ली।

Two Line Shayari

खूबियां जानकर चाहना आकर्षण है,
कमियां जानकर चाहना प्रेम है।

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

उम्मीद कम रखिए खुशी बेहिसाब होगी।

होने वाले खुद ही अपने हो जाते है,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।

सौ दर्द छुपे हैं सीने में,
मगर अलग ही मज़ा है हँस के जीने में।

महंगाई का दौर है जनाब,
अब रिश्ते सिर्फ मुनाफा देखते हैं।

ताल्लुकात बढ़ाने है तो कुछ आदतें बुरी भी सिख लो,
ऐब ना हो तो लोग महफिलों में नहीं बुलाते।❜❜

ना समझ ही रहते तो अच्छा था,
समझदार बनते गए, उलझने बढ़ती गई।

मैं आदी हूँ ग़म का सब सह जाऊगा,
तुम चले जाओगे, मैं रह जाऊंगा।

जो हमें समझ नहीं सका,
उसे हक है कि वह हमें बुरा ही समझे।

बड़ी हिम्मत का काम है साहब,
खुद को ख़ुद ही की गिरफ्त से छुड़ा ले आना।

दो लाइन शायरी फोटो

अजीब शर्त रख दी दिलरुबा ने मिलने की,
सूखे पत्तों पर चल कर आना और आवाज़ भी न हो।

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

सुलगती रेत में पानी की अब तलाश नहीं,
मगर ये मैंने कब कहा के मुझे प्यास नहीं।

सुलगती रेत में पानी की अब तलाश नहीं,
मगर ये मैंने कब कहा के मुझे प्यास नहीं।

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा।

रूठ जाने के बाद गलती किसी की भी हो,
बात शुरू वहीं करता हैं जो बेपनाह मोहब्बत करता हैं।

इतना तो यकीन है मुझे अपने पर,
कि लोग हमें छोड़ तो सकते हैं लेकिन भूल नहीं सकते।

फ़कीरी ये कि तुझसे मिल नहीं सकते,
रईसी ये कि तुझसे इश्क़ करते हैं।

झांकने की सब से बेहतरीन जगह गिरेबान है,
रहने की बेहतरीन जगह अपनी औकात है।

सुनो गुलाल मत खरीदना इस साल की होली पर,
तुम्हारे होंठ गुलाबी है गालों पर मेरे वही लगा देना।

हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।

Two Line Shayari Image

कोई तेरे साथ नहीं तो भी गम ना कर,
खुद से बढ़कर दुनियां में कोई हमसफर नहीं होता।

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

कर्ज़ होता तो उतार भी देते,
कमबख़्त इश्क़ था चढ़ता रहा।

ना पा सकूं ना भुला सकूं तु मेरी मजबूरी – सा हैं,
तेरे बिना जी रहे हैं और जी भी लेंगे फिर भी तु जरूरी – सा हैं।

तोड़ेंगे गुरूर इश्क़ का और इस क़दर सुधर जाएंगे,
खड़ी रहेगी मुहब्बत रास्ते पर, हम सामने से गुज़र जाएंगे।

उल्टी पड़ी है कश्तीयाँ रेत पर मेरी,
कोई ले गया है दिल से समंदर निकाल कर।

इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है।

राहों का ख़्याल है मुझे, मंज़िल का हिसाब नहीं रखता,
अल्फ़ाज़ दिल से निकलते है, मैं कोई किताब नहीं रखता।

नज़र झुकाना तो समझ में आता है,
नज़र मिला के,झुकाना गजब की बात है।

ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है,
तो हकीकत ने सिखाया चुप रहकर जीना कैसे है।

दूरी हुई तो उनसे,करीब और हम हुए,
ये कैसे फासले थे जो, बढ़ने से कम हुए।

2 Line Shayari

किसी एक की चाहत बनो हर किसी की तमन्ना नहीं,
जो मज़ा उस एक के इश्क़ में हैं, वो नशा किसी और में नहीं।

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

नादान है दिल मेरा कैसे समझाऊँ की
तु जिसे खोना नहीं चाहता वो तेरा होना नहीं चाहता।

तहज़ीब में भी उसकी,क्या खूब अदा थी.!
‘नमक’ भी अदा किया,तो ज़ख्मों पे छिड़क कर।

वफ़ा और मोहब्बतों के ज़माने गये जनाब,
अब तो दिल को बहलाने का सामान है मोहब्बत।

मिली है ज़िन्दगी तो कोई मकसद भी रखिये,
सिर्फ साँस लेकर वक़्त गवाना ही ज़िन्दगी तो नहीं।

एकतर्फी मोहब्बत मे खुश थे हम,
आपने हमारा हाल पूछकर गलती कर दी l

चलो फ़िर से हौले से मुस्कुराते हैं,
बिना माचिस के ही लोगों को जलाते हैं ।

सब जान के अनजान बन रहा हू मै,
कुछ इस तरह इस दिल पर मेहरबान हो रहा हु में।

रंग और नूर से रंगीन कायनात सारी है,
पर मेरी ज़िंदगी का रंग तो मुस्कान तुम्हारी हैं।

बस ये कहकर टाँके लगा दिये उस हकीम ने,
कि जो अंदर बिखरा है उसे खुदा भी नहीं समेट सकता।

2 Line Shayari in Hindi

कुछ ज्यादा नही जानते मोहब्बत के बारे में,
बस उन्हें सामने देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती है।

2 Line Shayari in Hindi
2 Line Shayari in Hindi

तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता,
पता नहीं वजह तेरी खूबी है या मेरी कमी।

दुरियां भी क्या क्या करा देती हैं,
कोई याद बन गया, कोई ख्वाब बन गया।

कह दूंगा हुई थी मोहब्बत,
और जिस से हुई थी वो मोहब्बत के काबिल नही थी।

बिना गलती के मिली हुई सजा,
मौत से भी बदत्तर लगती है।

तुमने मोहब्बत देखी है वफा नहीँ देखी,
पिँजरे खोल भी दो तो कुछ पंछी उड़ा नहीँ करते।

सियासतों की तरह है मुहब्बतों का मिज़ाज़,
जिसे भी सौंपी हुकूमत उसी ने लूट लिया।

आँख बंद करके चलाना खंजर मुझ पे,
कही मैं मुस्कुराया तो तुम पहले मर जाओगे।

तूफान ज्यादा हो तो कशतियां भी डूब जाती है और
अहंकार ज्यादा हो तो हस्तियां भी डूब जाती है।

सादगी मशहूर है हमारी खुशमिजाजी भी कमाल है,
हम शरारती भी इंतेहा के है तनहा भी बेमिसाल है।

आज की ये पोस्ट 2 Line Shayari in Hindi आपको कैसी लगी ये आप हमें कमेन्ट करके जरूर बताइएगा। हम आगे भी ऐसे ही मजेदार पोस्ट आपके लिए लेकर आते रहेंगे।

यह भी पढे:

Leave a Comment