नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल Suvichar in Hindi Images है। हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट की suvichar in hindi images hd आपको पसंद आयेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
यदि किसी भूल के कारण कल का दिन दुख में निकला है,
तो उसे याद करके आज का दिन व्यर्थ ना करें।
खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी और सफलता दोनों ही मिलेगी।
मान और सम्मान की लड़ाई में कभी अकेले रह जाओ तो रह लेना,
पर किसी के सामने खुद को टूटने न देना खुद का सम्मान करोगे तभी दूसरों से सम्मान पाओगें।
किसी में कोई कमी दिखाई दे तो उससे बात करें,
लेकिन हर किसी मे कमी दिखाई दे तो खुद से बात करें।
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है
सीख उस समुंदर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूंढता है।
परेशानी में जो अनुभव और सीख मिलती है,
वो सीख दुनिया का कोई भी स्कूल नहीं दे सकता है।
एक दिन हम सब एक दूसरे को सिर्फ इसलिए खो देंगे,
कि वो मुझे याद नहीं करता तो मैं क्यों करूं।
याद रखना सपने तुम्हारे है तो पूरा भी तुम ही करोगे,
न ही हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे और न लोग।
जिंदगी में सब कुछ छोड़ देना,
मगर मुस्कुराना और उम्मीद कभी मत छोड़ना।
हर काम बहुत आसान होगा,
जब माँ बाप का आशीर्वाद आपके साथ होगा।
New Suvichar in Hindi Image
हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है,
और हंसकर किया हुआ काम आपकी पहचान बढ़ाता है।
आपको आपसे ज्यादा कोई और प्रेरित नहीं कर सकता इसलिये अपनी क्षमता को पहचाने।
अच्छी बातें सुनने की आदत हो तो अच्छी बातें करने की आदत अपने आप बन जाती है।
जब सर पे जिम्मेदारी बड़ी हो तो हिसाब से रहना पड़ता है,
बहुत कुछ सुनना पड़ता है और बहुत कुछ सहना पड़ता है।
सफल और अमीर हुए बिना
किसी से इज्जत पाने की उम्मीद मत कर करना
ना ही अपनों से और ना ही गैरों से।
अच्छे लोगों की भगवान परीक्षा बहुत लेता है,
परंतु साथ नहीं छोड़ता और बुरे लोगों को भगवान बहुत कुछ देता है परंतु साथ नहीं देता।
यकीन रखीए ऊपरवाले के फैसले हमारे फैसलों से ज्यादा बेहतर होते है।
पछतावा अतीत नहीं बदल सकता और चिंता भविष्य नहीं सुधर सकती,
इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही जीवन को सच्चा सुख है।
रिश्ते चाहे कितनी भी दूर क्यो ना हो,
उन्हें अपनेपन का एहसास दिलाते रहना चाहिए।
वक्त बुरा हो तो मेहनत करना,
वक्त अच्छा हो तो किसी की मदद करना।
Suvichar in Hindi Images
गलती उसी से होती है जो काम करता है,
निकम्मो की जिंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही खत्म हो जाती है।
इंसान को ये 6 चीज़े बर्बाद कर देती है,
नींद, गुस्सा, डर, थकान, आलस्य और काम टालने की आदत।
कर्म एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां आर्डर देने की जरूरत नहीं है,
हमें वही मिलता है जो हमने पकाया है।
ठुकरा दो अगर दे कोई जिल्लत से समंदर,
इज्जत से जो मिल जाये वो कतरा ही बहुत है।
अकेले चलने वाले घमंडी नही होते
वो दरअसल हर काम में अकेले ही काफी होते है।
जीतूंगा मैं खुद से ये वादा करो,
जितना सोचते हो कोशिश उससे ज्यादा करो।
अच्छे के साथ अच्छे बने पर बुरे के साथ बुरे नहीं क्योकिं,
हीरे से हीरा तो तराशा जा सकता है लेकिन कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं किया जा सकता।
कोई मेरा बुरा करे वो कर्म उसका,
मैं किसी का बुरा न करूं यह धर्म मेरा।
इज्जत सबको ही चाहिए,
लेकिन लोग वापस देना भूल जाते है ।।
सुबह केवल तीन लोग ही जल्दी उठते है,
मां मेहनत और मजबोरियाँ।
Suvichar in Hindi Images Hd
इतने कामयाब तो अवश्य बनो कि
जो आज मज़ाक उड़ा रहे है वो कल शर्मिंदा हो जाए।
अजीब दस्तूर है जमाने का अच्छी यादें पेनड्राइव में,
और बुरी यादें दिल में रखते है।
हिम्मत कर सब्र कर बिखर कर भी संवर जाएगा,
यकीन कर शुक्र कर वक़्त है ये गुजर जाएगा।
कंधे पर बैग आज भी है बस फर्क इतना है कि
पहले किताबें लेकर घूमता था और आज जिम्मेदारियां लेकर घूमता हूँ।
समझदार व्यक्ति जब संबंध निभाना बंद कर दे
तो समझ लो उसके आत्मसम्मान को कही न कही
ठेस पहुंची है।
इस हारती हुई जंग को जीतते हुए आगे बढ़ना है,
गैरों से नहीं मुझे खुद से लड़ना है।
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो फोकस
अपने काम पर करो लोगों की बातों पर नहीं।
किसी को फर्क नहीं पड़ता कि आप किस हालात में है,
आपको खुद ही अपने हालात बदलने होंगे।
बचपन और बुढ़ापे एक जैसे होते है,
दोनों को जवानी के सहारे की सख्त जरूरत होती है।
अकेले रहने से मत डरना क्योकिं ,
बाज़ हमेशा अकेले उड़ता है और कबूतर झुंड में।
Morning Suvichar in Hindi Images
लोग कहते है माफ कर देना चाहिए मगर इंसान की
गलतियां माफ की जाती है साहब चालाकियां नही।
आदि तुम्ही अनादि तुम्ही, तुम ही अनंत का सार हो,
साज तुम्ही श्रृंगार तुम्ही, तुम ही जीवन का आधार हो।
Status मोबाइल का हो या जिंदगी का,
पर ऐसा रखना की लोगों को Copy करना ही पड़े।
बिना प्रयास के कुछ नही मिलता दोस्तों,
प्रकृति चिड़िया को भोजन अवश्य देती है लेकिन घोसलें में नहीं।
अपनी उम्र और पैसों पर कभी घमंड मत करना,
क्योकि जो चीजे गिना जा सकता है वो यकीनन खत्म हो जाती है।
खुद लड़नी पड़ती है जिंदगी की लड़ाई,
लोग साथ कम, ज्ञान ज्यादा देते है।
सौभाग्य से जो प्राप्त होता है उसे सात पीढ़ी भोगती है
जो छीन कर हासिल किया जाता है उसे सात पीढ़ी भुगतती है।
उम्र थका नही सकती ठोकरे गिरा नही सकती.
अगर जीतने की ललक हो तो परिस्थितियाँ हरा नही सकती।
हाथ से किया हुआ दान और
मुख से लिया ईश्वर का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता।
किसी भी व्यक्ति को ज्यादा सुधारने की कोशिश करोगे,
तो वो आपका दुश्मन बन जायेगा।
Good Morning Images Suvichar in Hindi
यदि भगवान आप से ज्यादा इंतज़ार करवा रहे है तो तैयार रहना,
वह उससे कई ज्यादा देने वाले हैं जितना तुमने उनसे मांगा है।
खुद को अकेला महसूस न करें
क्योकिं भगवान हमेशा आपके साथ है।
अक्सर लोग महान बनने के चक्कर में शायद इंसान बनना ही भूल जाते हैं।
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते है,
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते है।
अपनी तारीफ खुद ही कर लिया करें,
बुराई करने के लिए तो पूरे रिश्तेदार बैठे है।
याद रखना अगर बुरे लोग सिर्फ समझाने से समझ जाते तो,
बांसुरी बजाने वाला कभी महाभारत होने नहीं देता।
जब आप खुद को तराशते है,
तब दुनिया आपको तलाशती है।
संसार को अपने संस्कार से
जीता जा सकता है अहंकार से नहीं।
संतान को पालना किसी साधना से कम नहीं है ।
इसलिए माता पिता की सेवा किसी आराधना से कम नही हैं।
चिंता ऐसी डाकिनी काट कलेजा खाए,
वैद्य बेचारा क्या करें कहाँ तक दवा लगाए।
Suvichar in Hindi Images
जँहा तक रास्ता दिख रहा है वहां तक चलिए,
आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लगेगा।
कुछ साथ यकीन दिलाते है,
की दोस्ती वाकई खूबसूरत है।
शेरों के साथ संगत बनाओ अगर कुत्तो के साथ बैठोगे तो सिर्फ लोगों के पीछे भौकना ही सीखोगे।
किसी एक जगह बहुत सुंदर सुविचार लिखा था,
दुनिया में अगर कुछ छोड़ना ही है तो दूसरों से उम्मीद छोड़ दो।
दुनिया मे केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है,
जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो।
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद ,
दूसरा सपना देखने के हौसले को जिंदगी कहते है।
ना शिकवा तकदीर से ना शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी।
मन मैला तन उजला बगुला कपटी अंग
तासो कौआ ही भला तन मन एक ही रंग।
सत्य अपने लिए रखना प्रेम दूसरों के लिएऔर
दया सबके लिए यही जीवन का व्याकरण हैं।
छोड़ना चाहो तो कमियां बहुत है मुझमें,
साथ निभाना चाहो तो खूबियाँ भी कम नही है।
New Suvichar in Hindi Image
आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो,
आप हमेशा किसी की कहानी में बुरे जरूर होते है।
बेईमान व्यक्ति में ईमानदार आदमी को परखने का गजब का सेंस होता है।
तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा,
मैं भला हूं या बुरा हूं महादेव मुझे अपनाना पड़ेगा।
आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो,
आप हमेशा किसी की कहानी में बुरे जरूर होते है।
जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखें,
मक्खन लगाने वाले के हाथ में हमेशा चाकू होता है।
कॉम्पिटिशन के चक्कर मे डिप्रेशन में न जाये क्योकि .. बाजार में,
नई मूंगफली के आने पर बादाम के दाम नही गिरा करते है।
बुरे वक्त में अच्छे अच्छे लोग रंग बदल देते हैं,
लेकिन श्री कृष्ण वक्त को ही बदल देता है।
अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही ना हो
लेकिन अच्छा व्यवहार करोड़ों दिलों को खरीदने की शक्ति रखता है।
क्रोध आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नहीं चाहिए,
मगर क्रोध आने पर चुप रहने के लिए बहुत ताकत चाहिए।
नहीं बदल सकते हम खुद को औरों के हिसाब से
एक लिबास मुझे भी दिया है महादेव ने अपने हिसाब से।
मेहनत करो तो धन बने सब्र करो तो काम,
मीठा बोलो तो पहचान बने और इज्जत करो तो नाम ।
Motivational Suvichar in Hindi Images
जिनके होठो पे हँसी पांव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंजिल को पाने वाले होंगे।
कर्म तेरे अच्छे है तो किस्मत तेरी दासी है,
नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा काशी है।
जो आपके साथ दिल से बात करता हो,
उसे कभी दिमाग से जवाब मत देना।
ऑफिस की टेंशन हो या फिर घर की टेंशन
हर टेंशन में काम करें वो है अदरक वाली चाय।
कोई भी काम तब तक ही असंभव लगता है,
जब तक की उसको किया नहीं जाता।
इतिहास गवाह है कि जिसकी बराबरी नहीं की जा सकती,
उसकी बदनामी शुरू कर दी जाती है।
सफलता की खुशी मनाना अच्छा है
पर उससे भी जरूरी है असफलता से सीख लेना।
जिंदगी भी उसी के साथ खेलती है,
जो खिलाड़ी टक्कर का हो।
सोच का ही तो फर्क है वरना समस्याएं आपको कमज़ोर करने के लिए नहीं मजबूत बनाने के लिए आती है।
घर जाकर जब बच्चों को खाना खिलाया होगा,
बच्चों को क्या पता पापा ने किस हाल में कमाया होगा।
Suvichar in Hindi Images Hd
घर से बाहर दिमाग लेकर जाओ क्योकि दुनिया एक बाजार है,
लेकिन घर के अंदर सिर्फ दिल लेकर जाओ क्योकि वहां एक परिवार है।
जो सभी को खुश करने के प्रयास में लगे हुए हैं,
वह अंत में अपने आप को एकदम अकेला ही पाते है।
परवाह मत करो कि लोग क्या कहते हैं,
तुम्हारे घर का खर्चे लोग नहीं तुम खुद उठाते हो।
किसी को समझ पाओ तो एक पल ही काफी है,
और ना समझो तो पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाती है।
किसी ने सच ही कहा है समय तो समय पर बदलता है,
पर इंसान तो किसी भी समय बदल जाता है।
मकड़ी जैसे मत उलझो तुम गम के ताने बाने में,
तितली जैसे रंग बिखेरो हंस कर इस जमाने में।
बड़े बुजुर्ग कहते है गरीब व्यक्ति की हाय और
दोगले व्यक्ति की राय कभी नहीं लेनी चाहिए।
इंसान बातें वहीं clear करता है जहां उसे रिश्ता निभाना हो,
वरना लोग तो कहते है अच्छा हुआ जान छुटी।
कितनी भी शिद्दत से तुम निभालो रिश्तें,
बदलने वाले तो एक दिन में ही बदल जाते है।
ना हथियार से मिलती है ना अधिकार से मिलती है,
दिलों में जगह अपने व्यवहार से मिलती है।
Morning Suvichar in Hindi Images
गुस्सा आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नहीं लगती,
गुस्सा आने पर शांत बैठने में ताकत ज़रूर लगती है।
जो बनना है अपने दम पर बनो
दुसरो के दम पर तुम शेर तो बन जाओगे लेकिन सर्कस वाले।
ईमानदारी से कर्म करने वालों के शौक भले ही पूरे न ही पर नींद जरूर पूरी होती हैं।
संसार का सबसे सुरक्षित बीमा है परमात्मा पर भरोसा,
बस याद रखे और अच्छे कर्मों की किश्त समय से भरते रहे।
जिंदगी वह हिसाब है जिसे पीछे जाकर सही नहीं किया जा सकता,
इसलिए आज मैं सुधार करें और पुरानी बातों को अनुभव की तरह इस्तेमाल करें।
भाग्य बदल जाता है जब इरादे मजबूत हो
वरना,
जीवन बीत जाता है किस्मत को दोष देने में।
कुछ बातों से अनजान रहना ही अच्छा है,
कभी कभी सब कुछ जान लेना भी बहुत तकलीफ देता है।
केवल दो चीजों से इंसान सारे रिश्ते खो देता है,
एक गलतफहमी और दूसरा इंसान का अभिमान।
किसी की संगत से यदि आपके विचार बदलने लगे तो
समझ जाना वो कोई साधारण व्यक्ति नहीं है।
तुम्हारी जिंदगी के आर्टिस्ट तुम खुद ही हो,
इसलिए ये हक़ किसी और को ना दे कि वो आपकी
जिंदगी को चलायें।
Suvichar in Hindi Images
अगर अपनी काबिलियत पर शक के बजाय यकीन किया जाए,
तो उंगलियां उठाने वाले भी तालियां बजाना शुरू कर देंगे।
ठीक हूँ मैं ये तो हम किसी से भी कह सकते है लेकिन परेशान हूँ,
ये कहने के लिए कोई बहुत खास चाहिए।
अगर आप किसी को छोटा देख रहे हो तो,
आप उसे या तो दूर से देख रहे हो या अपने गुरुर से देख रहे हो।
घमंड किस बात क़ा करना यारों,
एक रात ऐसी भी आएगी जिसके बाद सवेरा ही नहीं होगा।
प्रत्येक कर्म बीज समान होता है
जो आप बोयेंगे वैसा ही फल पाएंगे।
जो अपना न हो उस पर कभी हक ना जताना
और जो समझ ना सके उसे कभी दुख ना बताना।
तू सिर्फ अपना किरदार निभा रहा है,
ऐ इंसान खेल तो सारा वक़्त रहा है।
जब कोई बार बार कील बन के चुभने लगे,
तो एक बार हथौड़ा बन कर ठोक देना ही एकमात्र उपाय रहता है।
रिश्तों में समझदार बनें वफादार बने,
असरदार बनें किंतु दुकानदार कभी न बने।
इन्हे भी पढ़े:-