Poem For Wife in Hindi: नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फिर से एक नए पोस्ट Poem For Wife in Hindi के साथ हाजिर है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आएगी और आप इसे आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
तुम्हारी मुस्कान मेरी जीवन की रौशनी,
तुम्हारी बातें मेरे दिल की सुनाई।
तुम्हारी हंसी से मिलती है मुझे खुशियाँ,
तुम्हारी आँखों में बसा है मेरा प्यार।
तुम मेरी जिंदगी की सबसे खास हो,
तुम्हारे बिना यह जीवन है बेहाल।
तुम्हारे साथ हर पल है स्वर्ग सा,
तुम्हारी बाहों में है सुकून की बहार।
तुम मेरी साथी, तुम मेरी जीवन की सहेली,
तुम्हारे बिना यह दुनिया है सुनसान।
तुम्हारे साथ है मेरी हर खुशी,
तुम्हारे बिना यह जीवन है अधूरा।
तुम्हारे साथ है मेरा पूरा हक,
तुम्हारे बिना है यह जीवन
इजहार कर जाएंगे
वैसे प्यार बहुत करते हैं आपसे,
बस हमें जताने की आदत नहीं,
रूह भी कांप जाती है आपके बिना,
बस हमें बताने की आदत नहीं।
एक बार कह जाएंगे सुन लेना,
क्योंकि हमें दोहराने की आदत नहीं,
ना जाने कब इजहार कर जाएंगे,
क्योंकि हमें छुपाने की आदत नहीं।
दिल नहीं तोड़ सकते आपका,
आपको रुलाने की हमें आदत नहीं,
तकरार नहीं कर सकते आपसे,
आपको सताने कि हमें आदत नहीं।
अधूरे प्यार की सजावट,
आपके बिना सजाने की हमें आदत नहीं
जिंदगी है आपके नाम,
आपके बिना गुजारने की हमें आदत नहीं।
तुम ही मेरे दुनिया हो
आजकल तुम्हारे बिना मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता है,
जिधर भी देखु एकलौता मुझे तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है।
तू न दुनिया सी बन गयी हो मेरी,
बस गुजारिस है तुमसे की तुम दुनिया की तरह न हो जाना।
ठहरी हुयी सी मेरी एक शाम हो गए हो तुम,
बस गुजारिस है तुमसे की तुम कहि ढल मत जाना,
क्योकि तुमसे आगे मैंने देखना अब छोड़ दिया है,
तुम तक ही है मेरा अब जो भी है,
बिन तुम्हारे भी चलना मैंने अब छोड़ दिया है।
तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है
तुम्हारे साथ ही ये सफर अब जिधर भी है,
तुमसे प्यार किया नहीं है,
यार तुम बने ही हो मोहब्बत के लिए,
क्यों न हो जाए फिर इश्क़ तुमसे,
तुम हो ही इधर इश्क़ के रिवायत के लिए,
सच में तुम्हारे बिना आजकल मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता,
जिधर भी देखु एकलौता मुझे तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है।
Poem for Wife in Hindi
जब सिर्फ मैं तुम्हारा बनके रहना चाहा
जब सिर्फ मैं तुम्हारा बनके रहना चाहा,
वो हर कोशिश किया मैंने तुम्हे अपना बनाने का,
जितना हो पाया मुझसे वो सबकुछ किया मैंने,
मुझसे बात करना भी तुम्हे इरिटेटिंग लगता था,
मेरा केयर करना भी तुम्हे अच्छा नहीं लगता था,
तुम्हारा वक्त मांगते मांगते हार चुका था,
मैं तुम्हारा इन्तजार करते करते थक चुका था,
मैं पूरी तरह से अब टूट चूका था।
मैं तुमसे दूर होने के बाद भी दूर नहीं हो पाया,
मैं तुम्हे दिल से निकालना चाहा पर निकाल नहीं पाया,
मैं गलतियां चाहे तुम्हारी हो या मेरी माफ़ी मैं ही मांगता था,
क्योकि मैं तुमसे दूर नहीं होना चाहता था।
हाथ रखना
वो प्रेम करती है तुम्हें उसे सदा अपने साथ रखना,
उदास दिखे कभी तो हौले से हाथ पर हाथ रखना।
उसके दुःख में उसके लोगों के हाथ बंध जाएं अगर,
तो उसके लिये तुम खुले अपने दोनों हाथ रखना।
यूँ तो वो मुसीबत में कमजोर नहीं पड़ती है,
पर दिखें आंसू कभी तो आँखों पर अपने हाथ रखना।
वो तन्हा न महसूस करे खुद को भीड़ में भी कभी,
निडर रहेगी बस उसके हाथों में अपना हाथ रखना।
कहती रहती है हर बार एक यही बात मुझसे वो,
मेरी मांग पर सिंदूर लिये तुम ही अपना हाथ रखना।
ये हवाएं भी कोशिश में हैं तेरी उम्मीद बुझाने को,
तू भी दिये के चारों ओर जमाए हाथ रखना।
काश तुम चाहो मुझे
काश तुम चाहो मुझे मेरी तरह और मैं बन जाऊं तेरी तरह।
काश तुम इंतजार करो मेरा मेरी तरह और मैं ना आऊ तेरी तरह।
काश तुझे भी तकलीफ हो मेरी तरह और मैं पत्थर बन जाऊं तेरी तरह।
काश तुम भी तरसो मेरी तरह और मैं खामोश हो जाऊं तेरी तरह।
काश तू भी जागे रातों को मेरी तरह और मैं सो जाऊं तेरी तरह।
काश तू मेरे साथ को तरसे मेरी तरह और मैं तन्हा तुझे कर जाऊं तेरी तरह।
काश तु मुझसे लिपट कर रोना चाहे मेरी तरह और तुझे वक्त ही ना दूं मैं तेरी तरह।
देखना एक दिन मैं खामोश हो जाऊं तेरी तरह और तू अकेली रह जाएगी मेरी तरह।
तुम्हारी बिना सब कुछ अधूरा
चाँदनी रातों में, तुम्हारी मुस्कान चमकती है,
तुम्हारी बातों में, जीवन की कहानी बनती है।
तुम्हारी आँखों में बजता है सपनों का साज,
तुम्हारी हर मुस्कान में, है प्यार का इज़हार।
तुम्हारी हंसी में छुपा है सुख-शान्ति का आभास,
तुम्हारी बिना सब कुछ अधूरा, तुम हो मेरी आस.
तुम्हारी बाहों में है सुरक्षा की छाया,
तुम्हारी साथ है, हर मुश्किल को दूर भगाने का रास्ता।
तुम्हारी मुस्कान से है, जीवन की सबसे हसीं सुबह,
तुम्हारे साथ होकर, मिलती है जीवन को सही मंजिल का पता।
तुम्हारे साथ बिताएं हर पल, है मेरी ख्वाहिश,
तुम्हारे बिना यह जीवन है नीला आसमान बेरंग।
आज की ये पोस्ट Poem For Wife in Hindi आपको कैसी लगी ये आप कमेन्ट करके जरूर बताइएगा। हम आगे भी आपके लिए ऐसे ही मजेदार पोस्ट आपके लिए लेकर आते रहेंगे।
यह भी पढे: