नमस्कार दोस्तों, हमेशा की तरह आज फिर से हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल दिल टूटा शायरी (Dil Tuta Shayari) है। हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आपको पसंद आयेगा और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।
आज उसने रुलाया है
जिसके साथ मुस्कुराना सिखा था
अल्फ़ाज़ चुराने की जरूरत ही न पड़ी कभी,
तेरे बेहिसाब ख्यालों ने बेतहाशा लफ्ज़ दिये।
शिकवे शिकायत में उलझ कर रह गई मोहब्बत अपनी,
समझ नहीं आता इश्क किया था या कोई मुकदमा लङ रहे थे।
हमको एक फूल तक नसीब नहीं,
हमसे पूछो बहार की असल कीमत।
कुछ तो उधार बाकी है आपका मुझ पर,
वरना यूँ ही नहीं जुड़ते शब्दों के धागे।
जो दर्द मेरी जान पे रहता था रात-दिन,
वो दर्द मेरी ज़िन्दगी के काम आ गया।
कभी फुर्सत में बैठ कर पढ़िये मेरे अल्फाजों को,
तुम पर ही शुरू और तुम पर ही खत्म होंगे।
नसीब अच्छा ना हो तो खूबसूरती का कोई फायदा नहीं,
दिलों के बादशाह अक्सर फकीर हुआ करते हैं।
Dil Tuta Hai Shayari
कहानी अज़ीब है लेकिन यही हक़ीक़त है,
वो बहुत बदल गया है वादे हज़ार करके।
तब तक कमाओ जब तक महंगी चीज़ सस्ती ना लगने लगे चाहे वो सम्मान हो या सामान।
जिंदगी मे चुनौतियाँ हर किसी के हिस्से नहीं आती,
क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही आज़माती है।
ज़रा भी नही देखेंगे किसी ओर को,
तुझे पा कर खुदगर्ज रहेंगे हम
फूल है गुलाब का कोई असला तो नहीं,
चुम्मी सुम्मी ले लूं कोई मसला तो नहीं।
आज बड़ी रौनक है इस शहर में,
शायद वो अपने मायके आई होगी।
दर्द के बाज़ार मे खूब तरक्की कमा रहा हूं,
पहले छोटी दुकान थी अब शोरूम चला रहा हूं।
बदन की कैद से बाहर ठीकाना चाहता है,
अजीब दिल है फिर उस बेवफा के पास जाना चाहता है।
Tuta Hua Dil ki Shayari
अब ना कोई शिकवा ना गिला ना कोई मलाल रहा,
सितम तेरे भी बे-हिसाब रहे सब्र मेरा भी कमाल रहा।
ये मिलावट का दौर हैं साहब यहाँ,
इल्जाम लगायें जाते हैं तारिफों के लिबास में।
करते हैं वादे लोग तसल्लियां देने के लिए,
मतलब निकल जाए तो तोड़ते बड़े शौक से हैं।
ज़ुबान और दिमाग तेज़ चलाने से,
रिश्तों की रफ़्तार धीमी पड़ जाती है।
हाथ का मजहब नहीं देखते परिंदे!
जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है।
कोई घूंघट में तो कोई मुखौटा नकाब में है,
सच कहूं तो यहा कांटा हर गुलाब में है।
हाए रे मजबूरियाँ महरूमियाँ नाकामियाँ,
इश्क़ आख़िर इश्क़ है तुम क्या करो हम क्या करें ।
तोड़ के तमाम वादे उसने पापा की इज्जत रख ली,
फिर उसने साड़ी पहन ली और हमने दाड़ी रख ली।
Tuta Dil Shayari 2 Line
शांत रहने का मन कर रहा है,
आज कुछ कहना जायज़ सा नहीं लग रहा।
अलविदा कह चुके है तुम्हे,
जाओ आँखो पर ध्यान मत दो।
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत,
वरना मै बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे।
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल में दूसरा कोई और नही।
कैद खाने है बिन सलाखों के,
कुछ यूं चर्चे है तुम्हारी आंखों के।
इश्क के बाजार में ना बिकने वाला एक पहलू था मैं,
वो लबों पर मुस्कान लेकर आया और मेरा खरीदार बन गया।
ना किसी से मोहब्बत ना किसी का इंतजार करेगे,
हम पहले भी तन्हा थे हम अब भी तन्हा रहेगें।
जिसकी मोहब्बत मैं हम यहां तड़प रहे है,
उनका भी हाल देखो बिस्तर पर करवट बदल रहे है।
Dil Tuta Aashiq Shayari
जाना तेरी फिकर मुझे इस कदर है,
जैसे अधूरा मेरी जिंदगी का सफर है।
चाहत चाँदनी की चाँद को चमकने पर मजबूर करती है,
मौत आदमी की आदमी को जीने पर मजबूर करती है।
लुटा कर उम्र की दौलत वह खाली हाथ बैठी है,
किसी ज़ालिम की जन्नत यूं सरे बाजार बैठी है।
तुम्हारा नाम ना लिखता तो और क्या करता,
सवाल आया था पर्चे में के ज़िन्दगी क्या है ?
मैं खुद इकरार कर लूंगा मैंने जान खुद दी थी,
पन्डतायन मैं तुमको हाले-परिशां देख नहीं पाऊंगा।
आप सोचते है, कि हम आपको भूल जाएंगे,
मगर हम भूल कर आपको कहां जाएंगे।
बुलंदियों पे यक़ीनन यक़ीन रखता हूं,
मगर में पैर के नीचे ज़मीन रखता हूं।
मोहब्बत के शोले भड़क रहे थे दोनो तरफ,
यहां हम जल रहे थे वहा वो पिघल रहे थे।
Dil Tuta Hua Shayari Image
उसकी मोहब्बत इबादत की तरह थी,
हाथ उसने उठाए था दुआ मेरी कबूल होती थी।
मोहब्बत मैं उसने वो मुकाम हासिल किया है,
रोजे रखे उसने और सवाब को मेरी झोली मैं डाला है।
बस यही दो मसले जिंदगीभर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।
वह हंसी बहुत कुछ कहती थी,
पर अपने में ही रहती थी।
मकड़ी भी नहीं फँसती अपने बनाये जालों में,
जितना आदमी उलझा है अपने बुने ख़यालों में।
उसकी मोहब्बत का मेरे पास कोई जवाब नही है,
एक वफा के अलावा मेरे पास और कुछ नही है।
बहुत रोई होगी वो खाली कागज देखकर,
खत मे उसने पूछा था जिन्दगी कैसे बीत रही है।
सबके कर्ज़े चुका दूँ मरने से पहले ऐसी मेरी नीयत है,
मौत से पहले तू भी बता दे ज़िंदगी तेरी क्या कीमत है।
Dil Tuta Shayari Hindi
मुझे यकीन है अपने लफ्जो के हुनर पर,
कि लोग मेरा चेहरा भूला सकते है पर बाते नही।
दुश्मनों की महफ़िल में चल रही थी मेरे कत्ल की साजिश,
मैं पहुंचा तो बोलेंयार तेरी उम्र बहुत लम्बी है।
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
नाकाम मोहबत्त भी बड़े काम की होती है,
दिल मिले ना मिले इलज़ाम जरुर मिल जाता है।
अकेले होना और अकेले
रोना कई बार इंसान को बहुत मजबूत बना देता है।
एक और क्यामत टूटेगी उस पर,
देख कर उसे जब चुप चाप गुजर जायेंगे हम।
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं वे तुम्हारे,
दुख दर्द रो रो कर पूछेंगेऔर हँस हँस कर सारी दुनिया को बतायेंगें।
हर भूल तेरी माफ़ की तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया।
Dard Dil Tuta Shayari
तेरी यादों का जहर पिए बैठा हूं,
मेरी जान मै तेरा इंतजार किए बैठा हूं।
समस्या का अंतिम हल माफी ही है कर दो या मांग लो।
अपना बचपन भूल बैठा हूं मगर,
अब भी तेरा रोल नंबर याद है।
तेरे इंतजार मैं ये लम्हात भी गुजरते नही,
गुजर जाते है लम्हत लेकिन तेरे इंतजार का वक्त जाता नही।
सांप बेरोजगार हो गए अब आदमी काटने लगे,
कुत्ते क्या करें तलवे अब आदमी चाटने लगे।
वो मुझे इस तरह महसूस करती है,
तकलीफ मैं होता हूं मैं वो रो देती है।
उसकी मोहब्बत का तकाजा मैं नही लगा सकता,
मोहब्बत कैसे होती है उसने मुझे सिखाया।
कभी सिगरेट पीता हूं कभी शराब पीता हूं,
जब जब तेरी याद आती है बेहिसाब पीता हूं।
Shayari Dil Tuta
वो मुझसे पूछती है ख्वाब किस किस के देखते हो,
बेखबर जानती ही नही यादें उसकी सोने कहाँ देती हैं।
मोहब्बत भी ईतनी शीद्दत से करो कि वो,
धोखा दे कर भी सोचे के वापस जाऊ तो किस मुंह से जाऊ।
मौसमो का ख़याल रखा करो कुछ लहू मैं उबाल रखा करो,
लाख सूरज से दोस्ताना हो चंद जुगनू भी पाल रखा करो।
इधर मैं घरवालों को मना रहा था,
उधर वो घरवालों की मान गयीं थी।
मैं जी भर जिया मैं मन से मरूँ,
लौटकर आऊँगा कूच से क्यों डरूँ।
रूठने का हक है तुझे पर वजह बताया कर,
खफा होना गलत नहीँ तू खता बताया कर ।
खबर नहीं है आगे क्या-क्या होने वाला है साथ मेरे
अच्छे खासे नाटक का कितना घटिया किरदार हूं मैं
हर बात में मुंह फूला लेते हो,
पिछले जन्म में गुब्बारा थी क्या।
Dil Tuta Shayari in Hindi
ये नहीं कि दिल की ख़लिश पिघल गई,
रोने से तबियत ज़रूर थोड़ी संभल गई।
राख होने लगीं जल जल के तमन्नाएँ मगर,
हसरतें कहती हैं कुछ और भी अरमाँ होंगे।
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सुकून से सोया करते थे।
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
ज़ुबान और दिमाग तेज़ चलाने से,
रिश्तों की रफ़्तार धीमी पड़ जाती है।
वो सिगरेट पीने से डाटती थी मुझे,
उससे कहना अब हम गांजा फूंकते है।
तस्वीरों की मोहताज हमारी फितरत नही है,
हम तो आँखे बन्द करके उसका दीदार कर लेते है।
रात गहरी है फिर भी सवेरा सा है,
एक उसका चेहरा है कि आंखो में ठहरा सा है।
Dil Tuta Hua Shayari
उसे कहना मुझे उसके बिना रहना नहीं आता,
बहुत कुछ दिल में आता है मगर कहना नहीं आता।
मत सोच मरेंगे तेरे शहर आकर हम कोई देवदास नहीं,
तू चला गया तो भी रौशनी है जिंदगी अब भी उदास नहीं।
तूने अच्छा ही किया हमसे किनारा करके,
अब ना देखेंगे कभी इश्क़ दोबारा कर के.
उठ उठ के किसी का इन्तज़ार करके देखना,
कभी तुम भी किसी से प्यार करके देखना।
जहर भी देने लायक नहीं थे कुछ लोग,
हम जिंदगी भर उन्हें अपना राज बताते रहे।
एक जानी पहचानी सी दस्तक हुई दरवाज़े पर,
हम जान गए कि तेरी याद ही आयी होगी।
अपनी आंखों में बसाकर कोई इकरार करूॅ,
जी में आता है के जी भर के तुझे प्यार करूँ।
मोहब्बत एक खूबसूरत एहसास हैं जो हर किसी से नहीं होता,
और हर किसी के लिए नहीं होता।
Dil Tuta Shayari
बादलों से टूटकर भी लिपटे हैं पत्तों के दामन से,
ज़मीन पर गिरने से डरती हैं शायद कुछ बूंदे।
तुझे क्या लगा बद्दुआएँ देंगे तुम्हें,
तुझे तुझसा मिले यह दुआ देते हैं।
नजर हो नजरिया हो या हो इबादत सब कुछ बदल जाता है,
जब आता है पैसा तो इंसान बदल जाता है।
बहुत दर्द देते है वो ज़ख्म,
जो बिना कसूर के मिलते है।
हमें कबूल नही उनका किसी और से रिश्ता,
वो नफरत भी करें तो बस मुझसे करें।
अब मैं भी थोड़ी सी मक्कारी सिख रहा हूँ,
नही तो उम्र निकली जा रही है ईमानदारी में।
रात बिती तो ये यकीन आया,
जिस को आना था वो नहीं आया।
टूटा हुआ दिल शायरी
जब थक जाओ दुनिया की महफ़िल से तुम,
आवाज़ देना हम अक्सर अकेले ही रहते है।
उसी को जीने का हक है जो इस ज़माने में,
इधर का लगता रहे और उधर का हो जाए।
हर सिग्नल तेरी याद दिलाता है,
तूने भी रंग कुछ इसी तरह बदला था।
उसकी यादें कहती है की खुदकुशी कर ले,
पर दिल कहता है की मां बहुत रोएगी।
कोई एक शख्स तो युं मिले,
कि वो मिले तो सुकून मिले।
इन्हे भी पढे: